Tuesday, March 18, 2025

शिवरीनारायण - नगर का प्रसिद्ध मवेशी बाजार लगभग पंद्रह साल के लम्बे अंतराल के बाद आगामी गुरुवार से फिर प्रारम्भ होने जा रहा है

 गुरुवार शिवरीनारायण के साप्ताहिक बाजार का दिन है.ज्ञातव्य है कि अविभाजित बिलासपुर जिले में सक्ति और शिवरीनारायण के मवेशी बाजार सबसे प्रमुख थे.



 गुरुवार के साप्ताहिक बाजार के दिन आम बगीचे में मवेशी बाजार लगता था. जहाँ दूर दूर से व्यापारी और खरीदार आते थे. जमके खरीदारी होने के कारण नगर पंचायत के राजस्व में भी वृद्धि होती थी. यही नहीं इस बाजार के चलते शिवरीनारायण के अन्य व्यापारियों को भी फायदा मिलता था. कई लोग सप्ताह में केवल एक दिन चाय, नाश्ता और पान के ठेले लगाकर इतना कमा लेते थे कि आगामी गुरुवार तक निश्चिन्त हो जाते थे. यही हाल गोबर इकट्ठा करने वाली महिलाओं का होता था क्योंकि बड़ी संख्या में मवेशी आने के कारण उन्हें बड़ी मात्रा में गोबर मिल जाता था जिसके छेने कंडे थापकर वे जीवनयापन करती थीं. लेकिन पंद्रह साल पहले नगर पंचायत और तत्कालीन ठेकेदार के विवाद के चलते यह प्रसिद्ध बाजार महानदी के उस पार गिधौरी में लगने लगा. इससे शिवरीनारायण के व्यापारिक छवि को भी नुकसान पहुंचा और मवेशी बाजार के सहारे रोजगार कर रहे लोगों को भी बड़ा नुकसान हुआ. अब लम्बे अंतराल के बाद नगर पंचायत ने इस बाजार को पुनः शिवरीनारायण में लगाने के लिए निर्णायक पहल की है और इसके लिए नगर के धान मंडी परिसर को चिन्हित कर बड़े पैमाने पर साफ सफाई की जा रही है. इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष राहूल थवाईत ने बताया कि मवेशी बाजार शिवरीनारायण के व्यापारिक पहचान का बड़ा प्रतीक था और इसे दुबारा नगर में लगाना और स्थापित करना हमारी प्राथमिकताओं में से है जिसे हम जन सहयोग से पूरा करेंगे. नागरिकों ने भी मवेशी बाजार के संबंध में नगर पंचायत की पहल का स्वागत किया है.

बस रोड में पलटी बाल बाल बचे लोग

 जिला जांजगीर चांपा के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत लोहर्सी के मुख्य मार्ग बिलासपुर रोड में विद्यालय के सामने बस पलटी



 बाल बाल बचे लोग चोटे तो आई मगर किसी की मौत नहीं हुई अच्छा हुआ कि आज विद्यालय में परीक्षा चल रहा है वहां पर पुलिस ड्यूटी लगी हुई थी बस के पलटते ही गांव के लोग तुरंत वहां पहुंचे और लकड़ी के डंडे जो भी हाथ में मिला बस के सीसे को तोड़कर यात्रियों को बाहर निकालने में जुट गए तत्काल शिवरीनारायण थाना की टीम मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ केंद्र खरौद रिफर किया गया इस दुर्घटना में पुलिस थाना शिवरीनारायण एवं ग्राम वासियों का बहुत योगदान रहा


ड्राइवर हुआ फरार

Monday, March 17, 2025

साइकलिस्ट यश सोनी ने गांव-गांव में पैदल प्रचार कर दिलाई ऐतिहासिक जीत, जनता ने माना भविष्य का विधायक

2025 नगरीय निकाय चुनाव में साइकिलिस्ट यश सोनी ने पैदल घर-घर जाकर प्रचार किया और 150 से अधिक सरपंचों को ऐतिहासिक जीत दिलाई। 



बीते महीने उन्होंने अयोध्या से 4000 किमी की यात्रा पूर्ण की और फिर चुनाव प्रचार में जुट गए। अपने अलग अंदाज में उन्होंने गांव-गांव जाकर कहानी कही भाभी तो कहीं चाची- बहनों के समर्थन में प्रचार किया और जनता के लिए समर्थन मांगा, जिससे उन्होंने न सिर्फ दिल जीता बल्कि इतिहास भी रच दिया। पिछले 8 वर्षों से लगातार जीतते आते रहे हैं सोनी जी गांव वासियो का दिल ।


यश सोनी ने अपने प्रचार अभियान के दौरान स्वच्छता, नशा मुक्ति, और बच्चों को समय से पहले मोबाइल-वाहन न देने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी जागरूकता फैलाई। उनकी मेहनत रंग लाई और सरपंचों ने भी विश्वास दिलाया कि वे जनता के हित में काम करेंगे।इस चुनावी अभियान में उन्होंने भूतपूर्व सांसद और वर्तमान में भारी मतों से विजयी महापौर, श्री मधुसूदन यादव जी का भी प्रचार किया और जनता का भरपूर समर्थन हासिल किया।


यश सोनी की छवि अब दर्जे के विधायक जैसी बन चुकी है, और ग्रामीण उन्हें "साइकिल वाले विधायक बाबू" कहकर पुकारने लगे हैं। लेकिन सोनी जी कहते हैं, "मुझे राजनीति से कोई लेना-देना नहीं, मेरा लक्ष्य केवल देश की सेवा करना है। हर गांव सुरक्षित रहे, सही दिशा में आगे बढ़े – यही मेरा संकल्प है।"

शिवरीनारायण - आनंदम धाम पीठ वृन्दावन के पीठाधीश्वर संत रितेश्वर जी के सानिध्य में

शिवरीनारायण में पांच दिवसीय फागुन महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान बताशे, बेर, टमाटर, गन्ने और पा रम्परिक रंग ग़ुलाल की होली खेली गई



नगर में पहली बार सार्वजनिक रूप से होलिका दहन का कर्यक्रम नगर पंचायत कार्यालय के सामने मेला ग्राउंड में नगर पंचायत द्वारा किया गया और आने वाले वर्षो में सार्वजनिक होलिका दहन का कार्यक्रम प्रतिवर्ष मनाने की घोषणा की गई. इस अवसर पर संत रितेश्वर जी ने कहा कि यह बड़े दुर्भाग्य का विषय है कि लोग त्यौहार के असली मर्म को समझ नहीं पा रहे और केवल इवेंट के चक्कर में पड़े हैं. होली का उत्सव होलिका, प्रहलाद और भगवान नरसिंह को स्मरण करने का दिन है. हिरणकश्यपु जैसे दैत्य को भी स्मरण करना चाहिए कि बड़ी से बड़ी शक्ति प्रभु के आगे छोटी है.उन्होंने कहा कि भक्त प्रहलाद का कोई दुश्मन था तो वह था उसका पिता हिरणयकश्यपु जिसके भाई हिरण्याक्ष का वध भगवान विष्णु ने किया था. प्रतिशोध में जल रहे हिरणयकश्यपु ने पता किया कि भगवान विष्णु तो दैवीय शक्ति हैं और उस मूर्ख ने प्रभु को भौतिक शक्ति से पराजित करना चाहा लेकिन असफल रहा. स्मरण रहे कि जगत में दो ही शक्तियां हैं दैवीय और भौतिक और भौतिक शक्ति हमेशा दैवीय शक्ति से पराजित होगी.

संत रितेश्वर जी ने कहा कि बड़भागी हैं वे लोग जो शिवरीनारायण की धरा पर जन्मे हैं.भारत में काशी, अयोध्या और वृन्दावन तीन ही स्थान हैं जहाँ अध्यात्म की अविरल धारा बहती है.क्योंकि काशी शब्द, अयोध्या भाव और वृन्दावन रस की भूमि हैं और शिवरीनारायण ऐसा अनूठा स्थान है जहाँ ये तीनों एक साथ मिल जाते हैं.

उन्होंने कहा कि होली उल्लास का प्रतीक है. यह त्यौहार इस बात को भी बताता है कि जीवन में हर तरह के रंग हैं. प्रेम, द्वेष, घृणा, परहित लेकिन गुरु के प्रति भक्ति इन तमाम रंगों के व्यामोह से हमें उबारती है.होली इस बात का भी संदेश लेकर आता है कि जीवन में निराशा, दुःख, नैराश्य और मलीनता का कोई रंग नहीं होना चाहिए.

संत रितेश्वर जी ने कहा कि शास्त्र मनुष्य को देवत्व तक की यात्रा करा सकते हैं लेकिन शास्त्र की पहचान तो गुरु ही करा सकते हैं. उन्होंने नालंदा का उदाहरण देते हुए कहा कि शास्त्र स्वयं अपनी सुरक्षा नहीं कर सकते लेकिन जीवन में कोई ऐसा गुरु मिल जाए जो तुम्हे शास्त्र के मर्म तक ले जाए तो वह सबसे बड़ी सुरक्षा है.

उन्होंने बुरा न मानो होली है की निंदा करते हुए कहा कि होली है इसलिए हर किस्म की फुहड़ता का बुरा मानना है. होली का अर्थ शराब पीकर नशे में बदतमीजी करना नहीं है, यह हमारी कलुषता और कुंठा को दूर करने का पर्व है.उन्होंने आह्वान किया कि होली का पर्व मदिरा से मुक्त हो.

और यह गुरूजी के ही आह्वान का असर था कि नगर में इस बार अत्यंत शांतिपूर्ण ढंग से होली का त्योहार मनाया गया. कहीं से कोई विवाद या उपद्रव की खबर नहीं आई.

पांच दिवसीय रंगोंत्सव में शिवरीनारायण तथा आसपास के गाँवो के नागरिकों के अतिरिक्त रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, दिल्ली, कनाडा से भी लोग पहुंचे. जिनमें दिल्ली की विधायक शिखा राय, आशीष तिवारी,अरुण यादव पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल,कनाडा से सांद्रा हालेंड, मेजर अरोड़ा हरजीत सिंह दिल्ली, संघमित्रा वालिया, उषा राय मुंबई

बिलासपुर से अनिल टाह, अनिल खंडेलवाल, रायगढ़ से सुरेश अग्रवाल, पूनम अग्रवाल रायपुर से राकेश अग्रवाल, मनोज गुप्ता आदि उपस्थित थे.








Sunday, March 16, 2025

कराते एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ की वार्षिक बैठक सम्पन

आज दिनांक o9/03/2025 दिन रविवार को कराते एसोसिएसन ऑफ छत्तीसगढ़ की वार्षिक बैठक डीपी. विप्र कालेज बिलासपुर में हुआ। 



इस बैठक में कराते एसोसिएसन ऑफछत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री सुशील चन्द्रा,कार्यकारी अध्यक्ष तापस बोस, महासचिवअविनाश प्रसाद, कोषध्यक्ष शिवमंगल सिंहएवं विभिन्न जिलों से आये हुए पदाधिकारीयोंकी मौजूद्गी में सम्पन्न हुआ।


इस बैठक में बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, गौरेला पेण्ड्रा-मरवाही, रायपुर, दुर्ग, बलौदाबाजार, सारंगढ़, बेमेतरा, सक्ती, सरगुजा एवंबालोद जिले के पदाधिकारी मौजूद थे। इसबैठक का प्रमुख ऐजेण्डा बीते वर्ष में राज्यसंघ में क्या-क्या कार्य किए है इसकीजानकारी /। राज्य संघ से जड़े सभी जिलों कीकार्य योजना पर चर्चा/सभी जिलों की संबंधतापत्रों एवं स्टाइल का नवीनीकरण । नयेपदाधिकारीयों की नियुक्ति, रेफरी एवं जजों केउन्नयन पर चर्चा, एथलीटो, प्रशिक्षको एवंअधिकारियों के लिए विकास कार्यक्रम परचर्चा, राज्य संघ के गतिविधियों पर वार्षिककर्लेंडर पर चर्चा, राज्य स्तरीय राष्ट्र स्तरीयआयोजनों पर चर्चा एवं नये समिति का गठनआदि था। अन्य कार्यों एवं पदाधिकारियों कीनियुक्ति से संबंधित विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है

  

1. अध्यक्ष - सुशील चन्द्रा - कोरबा


2 कार्यकारी अध्यक्ष - तापस बोस - रायपुर


3. उपाध्यक्ष - 1. दीपक घाडगे - बिलासपुर3. कौशल जांगडे - सारंगढ़-बिलाईगढ़सचिव - अविनाश प्रसाद - बिलासपुर


s सहसचिव - 1. रामूलाल भैना


5.


चांपा


6. टेक्निकल डायरेक्टर - नितिन सिंह - दुर्ग


संजय कुमार - बलौदा बाजार


7. रैफरी कमिशनन - 1. अनिल बर्नवालसरगुजा - चेयरमेन


रामूलाल भैना जांजगीर-


ह, प्रतिक सोनी - बिलासपुर - सदस्य


6.


रंजन डे - दुर्ग - सचिव


s. संजुक्ता दास - बिलासपुर - सदस्य


8.


पवन कश्यप - जी.पी.एम. - सदस्य


ও नीतु सिंह - सरगुजा - सदस्य


৪. स्पोर्ट्स कमीशन - 1 नीतु सिंह- सरः


अध्यक्ष


৪ काजी


हसनुर - बिलासपुर - सचिव


9. एथैलिट्स कमीशन - 1 प्रतीक सोनीबिलासपुर- अध्यक्ष


2 फिजा बानो - बिलासपुर - सचिव


10 बुमैन कमीशनबिलासपुर - चेयरमैन


3. प्रेरणामुनि - कोरबा - सचिव


1l. डिसप्युट कमीशन - 1 तापस बोस - रायपुर


a सुशील चन्द्रा - कोरबा


2.


- 1. संजुक्ता दास


3 दिपक घाडगे बिलासपुर


12.


दुर्ग - अध्यक्ष


मेडिकल कमीशन - 1. दिव्या नितिन सिंह


४ कविता कश्यप - जांजगीर - चांपा - सदस्य-


3.


. रविन्द्र कुमार राठौर सक्ति - सदस्य


ै. अनित्या सोनी - दुर्ग - सदस्य


1s. मिड़िया प्रभारी - मुरली नायर - जांजगीर-चांपा - अध्यक्ष


14. लिगल एडवाइजर - 1. रोहित शर्माबिलासपुर


2 मनीष मिश्रा - बिलासपुर


1s मेम्बर ऑफ कोच - 1. कमलेश यादव रायपुर


-


कमीशन पुरूष, 


3.


तोकेश साहू - दुर्ग


. काजी हसनुर - बिलासपुर


4. अमन नामदेव - जांजगीर-चांपा


जांजगीर-चांपा


16. मेम्बर ऑफ कोच - 1. ममता कश्यप


कमीशन (महिला) 2 यशु गवेल- सक्ति


इसके अलावा जल्द ही कराते एसोसिसनऑफ छत्तीसगढ़ का सालाना खेल कलेन्डरजारी की जायेगी।

Wednesday, March 12, 2025

मोटी सेठानी फिल्म देखने पहुंची मारवाड़ी समाज की महिलाएं

धर्म एवं आध्यात्म की नगरी शिवरीनारायण में मारवाड़ी समाज पर आधारित हिंदी फिल्म मोटी सेठानी देखने पहुंचे मारवाड़ी समाज की नारी शक्ति




 सबने फिल्म देखकर अपने अधिष्ठात्री रानी सती दादी की जयकारा लगाया 


ज्ञात हो कि राजस्थान के कुल देवी रानी सती दादी मारवाड़ी समाज की अधिष्ठात्री देवी है जिंनका महिमा अपार है 

पहली बार हिंदी फिल्म मोटी सेठानी के नाम से रिलीज हुआ है जिसे देखने मारवाड़ी समाज की सैकड़ों महिला एक साथ तक्ष मल्टीप्लेक्स सिनेमा पहुंचे सबने फिल्म का आनंद लिया 

नारायण खंडेलिया ने बताया कि यह फिल्म धार्मिक सामाजिक है आम जनमानस को बेहतर जीवन जीने की संदेश फिल्म में दिखाया गया है

Tuesday, March 11, 2025

उप सरपंच बनी इंद्रा राहुल कांत, सुलौनी के विकास कार्य मे रहे गा विशेष योगदान

मस्तुरी -ग्राम पंचायत सुलौनी में इंद्र राहुल कांत ने 11 वोट पाकर जीत हासिल की है। ग्राम के विकास कार्यो के लिए रहे गा विशेष योगदान। इंद्रा राहुल कांत ने गांव के विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए लिया  संकल्प



जीत के बाद इंद्रा राहुल कांत के समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला। जीत की घोषणा होते ही जम कर अतिशबाजी की और  डीजे बजा कर जश्न मनाया। इंद्रा युवा महिला है। साथ ही गांव में शिक्षित सुशील मिलनसार महिला होने का भरपूर फायदा मिला। 11 पंचो ने अपना बहुमत देकर जीत दिलाई।


 *सरपंच से ज्यादा उप सरपंच पर लोगो का भरोसा*


ग्राम पंचायत सुलौनी की जनता उप सरपंच पर ज्यादा भरोसा जता रहे है। उन्हें उम्मीद है कि अब गांव का विकास इंद्रा के द्वारा किया जाए गा। इस बात को अमल करने के लिए इंद्रा ने गांव की जनता को विश्वास दिलाया है कि गांव के रुके विकास कार्य अब तेजी से होंगी। गांव के योजना के पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाने में विषेस ध्यान दिया जाए गा। शासन की मिलने वाली सभी योजनाओं का फायदा अब सुलौनी की जनता को मिलेंगी।

सुलौनी के रिंकू दिवाकर,रबिन कुर्रे,जसपाल बावरे,धनेश,प्रेम सागर,अनिल,सरजू,गजपाल, शिला,नेहरू दिवाकर,विजय,बावरे,मोहित,राजेंद्र बावरे,शशि कांत,राजेश मरावी,रामशनि,अशोक,गोरेलाल,छोटेलाल पाटले,योगेश गंधर्व,समरतन,श्रवण बंजारे,मुकेश,नरेश,लखन,बाबूराम,रामायण,किरण दिवाकर काजु पाटले का विशेष योगदान रहा।

Monday, March 10, 2025

नगर पंचायत खरौद में अध्यक्ष सहित पार्षदगणों ने ली शपथ

जांजगीर चांपा जिले के नगर पंचायत खरौद में   नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत नव निर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों ने आज  वरिष्ठ भाजपा नेता गुलाब सिंह चंदेल और चुन्नीलाल साहू के मुख्य आतिथ्य में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ली



नगर पंचायत खरौद में जिला अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सुमित बघेल    ने नव निर्वाचित अध्यक्ष गोविंद यादव   और पार्षदगणों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वंही खरौद नगर पंचायत उपाध्यक्ष के लिए सभी पार्षदों ने वार्ड 12 के भाजपा समर्थित महेश्वर यादव को चुना   आए अधिकारी और  अतिथियों ने सभी नवनिर्वाचित अध्यक्षों और पार्षदों को बधाई तथा शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक  चुन्नी लाल साहू, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल शिवरीनारायण थाना प्रभारी सागर पाठक  सहित  जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, पत्रकार, कर्मचारी , आम नागरिक उपस्थित रहे।

Saturday, March 8, 2025

ग्राम पंचायत जोंधरा के सरपंच समारु राम केवट सहित कुल 20 पंच ने ली शपथ

प्रथम सम्मिलन का आयोजन हुआ ग्राम सचिव रहे उपस्थित ज्ञात हो को ग्राम पंचायत जोंधरा की चुनाव  23 फरवरी को संपन्न हुआ था सरपंच पद के  कुल 5 प्रत्याशी मैदान में थे दावेदार थे अपने  करीबी प्रत्याशी  मुरारी यादव को  67 वोट से पराजित कर सरपंच निर्वाचित हुए 



बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत जोंधरा के वार्ड नंबर 14 कुदरी पारा निवासी समारू केवट पूर्व में  2 बार पंच के रूप में सेवा प्रदान  कर चुके थे  पहली बार ही सरपंच चुनाव फाइट किए और  चुनाव में जीत का परचम लहराया सरपंच बने 

जिसे लेकर पूरे गांव में खुशी का माहौल है

ग्राम पंचायत में कुल 12 महिला पंच 8 पुरुष पंच निर्वाचित हुए है 

ग्राम पंचायत में में कुल 4760 मतदाता है और मस्तूरी ब्लॉक का बड़ा ग्राम पंचायत है सोमवार को सबने पद की शपथ ली प्रथम सम्मेलन आयोजित हुआ 

नव निर्वाचित सरपंच समारु केवट ने कहा कि सबके आशीर्वाद सहयोग से चुनाव जीत पाया हु  सबका आभार है पूरे 5 वर्ष विकास की गंगा बहाएंगे सबके सलाह सम्मत से 

ग्राम पंचायत जोंधरा  के सर्वांगीण विकास के लिए पूरे टीम के साथ प्रतिबद्ध रहेंगे ग्राम पंचायत ने  साफ सफाई ,रोड , नाली मंच,पेयजल, पीएम आवास ,या आम जनमानस के सुविधा के लिए जो जरूरी आवश्यक काम होंगे  हम सब तत्पर रहेंगे

वही सरपंच के सुपुत्र युवा नेता विष्णु विराट केवट ने भी सबका आभार जताया और कहा कि सब मिलजुलकर

गांव का बेहतर विकास करेंगे  इसके लिए संकल्पित है

Tuesday, March 4, 2025

शिवरीनारायण में ऑनलाइन परीक्षा में भाग लिए 7 बच्चो का सम्मान किया गया

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ निषाद केवट समाज सहारा व्यवस्था परिवार द्वारा शिक्षा की क्षेत्र में ऑनलाइन परीक्षा की आयोजन किया गया था 



इसी कड़ी में शिवरीनारायण सेंटर में कुल 7 बच्चे 9वी 10 वी 11/वी 12 के सिलेक्टेड छात्र छात्रा शामिल हुए सबने प्रथम लेवल में परीक्षा पास की 

जिसे शिवरीनारायण नगर केवट निषाद समाज द्वारा सभी बच्चों को प्रमाण पत्र ,मोमेंटो, पारितोषक राशि प्रदान कर सबका सम्मान किया गया 

कार्यक्रम के अतिथि नव निर्वाचित पार्षद विनोद शर्मा, पार्षद सत्येंद्र केवट,पार्षद ओमप्रकाश साहू,पार्षद चेतन विक्की सोनी ,पार्षद प्रतिनिधि गौरव के .वा.,पार्षद प्रतिनिधि प्रकाश सोनी,पार्षद योगेश आदित्य,समाज के नवनिर्वाचित  सरपंच गिधौरी गोलू केवट, प्रधान आरक्षक शिवनंदन जलतारे थे सबने सभी बच्चों का सम्मान किया इस अवसर पर मुख्य परीक्षा प्रभारी युवा समाजसेवी उग्रेश्वर गोपाल केवट,डॉक्टर मनहरण केवट,अजय कुमार केवट,श्रीमती चंद्रानी केवट,जेठूराम केवट ,रमेश चंद्र केवट ,जितेंद्र केवट,सहित अनेक लोग उपस्थित थे 

सभी अतिथि का सम्मान साल श्रीफल ,पुष्पहार , बुके भेंट कर कर सम्मान किया सबने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना प्रदान किया...

मीडिया के माध्यम से उग्रेश्वर गोपाल केवट ने कहा कि यह आयोजन प्रदेश नेतृत्व में तीसरा वर्ष था ,चतुर्थ वर्ष दिसंबर 2025 में पुनः आयोजन होगा अच्छे संख्या में बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे जितने भी बच्चे भाग लिए थे शिवरीनारायण के आसपास के गांव के थे 

मंच संचालन उग्रेश्वर गोपाल केवट एवं आभार प्रकट डॉक्टर मनहरण केवट ने की

Monday, March 3, 2025

बजट से आमजनता, पेंशनर्स, पटवारियों सहित समस्त कर्मचारियों, में उत्साह का माहौल

 बेमेतरा - राज्य कर्मचारी  संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के संगठन मंत्री एवं जिलाध्यक्ष राजस्व पटवारी संघ जिला बेमेतरा  ने आज वित्त मंत्री  माननीय ओ.पी. चौधरी जी द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा में प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए

 इस बजट को राज्य के  कर्मचारियों के लिए आशाजनक बताया है और पेंशनरों को डीआर देने सहमति हेतु मध्यप्रदेश सरकार को तुरंत पत्र लिखे जाने की मांग की है।




मोदी की गारंटी के अनुसार केंद्र के समान केंद्र द्वारा देय तिथि जुलाई  24 से बकाया 3% डीए को मार्च पेड अप्रेल 25 होने से 8 माह का एरियर देने मामले में बजट में प्रावधान  होने से आम कर्मचारियों,राजस्व विभाग के महत्वपूर्ण कड़ी पटवारियों के लिए संसाधन भत्ता का प्रावधान,पेंशनरों और परिवार में खुशी दुगुनी हो जाती पेंशनरों के मामले में तत्काल मध्यप्रदेश को डीआर देने तत्काल पत्र लिखने की मांग की है।


पदाधिकारी क्रमशःश्री अरुण तिवारी प्रदेश अध्यक्ष, रमऊ लाल सर्वा,रिखी साहू,अरविंद ओझा,हरिसिंह राणा,अश्वनी चेलक , टी  आर देवांगन,धर्मेंद पटनायक, डॉ विनोद वर्मा,राजेश पांडे,प्रकाश सिंह,पी एस धुरिया,गजेंद्र साहू,ओ पी पाल,खुमान सिंह ठाकुर डी एन साहू,शशि भूषण शर्मा ज्ञान सिंह राजपूत,वायल रॉबर्ट,सऊद अंसारी संतोष ध्रुव,रंजिता मिश्रा,सुनीता नामदेव,रंजना ठाकुर,सरोज खोबरागड़े,कशिश मानिकपुरी, खुमान देशमुख, लता दीक्षित, प्रेमप्रकाश तिवारी,अभिषेक माली, निर्जल डिंडोरे,फागू राम साहू, नालेश्वर साहू, कमलेश चेलक, गुरुवचन डिंडोरे, स्वेता मिश्रा, दिनेश ठाकुर, दीपक ठाकुर, विष्णु वर्मा, सुंदर लाल घृतलहरे, रोशन वर्मा, गुरुवचन डेहरे, ऋषि निर्मलकर, नेहराम खुटे, अंकित गुप्ता, शैलेन्द्र जयसवाल, दिलीप रात्रे, धर्मेन्द्र शर्मा सहित समस्त कर्मचारियों ने बजट में कर्मचारी जगत के लिए महंगाई भत्ता 3% प्रतिशत बढ़ाने पर आभार जताते हुये

खुशी जाहिर किए है निश्चित यह बजट  आम जनता सहित कर्मचारियों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।

Thursday, February 20, 2025

वार्ड नंबर 1 जनकपुर शिवरीनारायण से पार्षद निर्वाचित हुए ओम प्रकाश साहू

 385 वोट से जीत दर्ज कर सबका आभार जताया ज्ञात हो कि 30 वर्षीय 



युवा  ओमप्रकाश साहू को कांग्रेस ने टिकट दिया वही भाजपा से पूर्व पार्षद  गोपाल दास मानिकपुरी थे वहीं निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश मानिकपुरी थे 

जहां एक तरफ बीजेपी की तूफान लहर में पूरे नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ने एकतरफा जीत दर्ज की कांग्रेस पार्टी के शिवशंकर सोनी सहित 3 निर्दलीय को हराकर 

नगर पंचायत शिवरीनारायण के अध्यक्ष भाजपा के राहुल थवाईत निर्वाचित हुए वही 10 बीजेपी से  पार्षद निर्वाचित हुए 2 निर्दलीय और कुल 3 कांग्रेस पार्टी से पार्षद निर्वाचित हुए 

वार्ड नंबर 1 जनकपुर  में रिकॉर्ड 630 मत पड़ा जिसमें रिकॉर्ड  501 वोट ओम  प्रकाश साहू को वही गोपाल दास मानिकपुरी को 116 वोट , निर्दलीय मुकेश मानिकपुरी को 8 वोट मिला 

नगर पंचायत शिवरीनारायण में रिकॉर्ड मत से जीतने का रिकॉर्ड ओम प्रकाश साहू ने 385 वोट से बनाया 

जहां नगर पंचायत शिवरीनारायण के वार्ड नंबर 1से पार्षद निर्वाचित होने पर ओम प्रकाश साहू  अपने जीत का श्रेय अपने वार्ड वासी को दिया सभी कार्यकर्ताओं को दिया और  कहा कि वार्ड नंबर 1जनकपुर  के सर्वांगीण विकास कार्य के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा मेरे साथ पूरा युवा टीम है बुजुर्ग की आशीर्वाद नारी शक्ति की आशीर्वाद है सबके सहयोग से वार्ड की समस्या का समाधान करेंगे सुंदर वार्ड बनाएंगे

Monday, February 17, 2025

धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में सफाई अभियान जोरो पर

शिवरीनारायण नगर में मेला का शुभारंभ माघ पूर्णिमा से शुरू हो चुका है 



लाखों श्रद्धालु चित्रोतपल्ला गंगा महानदी में स्नान कर शिवरीनारायण भगवान का दर्शन पाकर खुशी का अनुभव करते है वैसे तो इस वर्ष पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में चुनाव का माहौल चल रहा है उसी तारतम्य में हमारे नगर शिवरीनारायण सफाई के लिए चौक चौराहा मोहल्ला वासी परेशान थे जैसे ही राहुल थवाईत नगर पंचायत शिवरीनारायण के अध्यक्ष बनने के तुरंत बाद अपने साफ सफाई को लेकर एक्शन में  आए और तत्काल आज से ही सबसे पहले माता सबरी की भूमि सबरी चौक से सफाई अभियान शुरू कर दिए राहुल थवाईत सुबह से ही शिवरीनारायण के सभी जगहों का मुआयना कर सफाई करवाने में भीड़ गए राहुल थवाईत से बात करने पर उन्होंने बताया अभी सफाई कर्मी कम है और जितना भी हो सके बाहर से सफाई कर्मी आ रहे है जितना जल्दी हो सके सफाई से निदान मिले और शिवरीनारायण को स्वच्छ सुंदर बनाया जा सके

मेले में मिल रही है निःशुल्क कानूनी जानकारियां....

 2200 लोगों को दी गई है विभिन्न कानूनी जानकारियां....   नगर में 12 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले माघी पूर्णिमा मेले में 



जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह राजपूत के निर्देशन में विधिक सहायता एवं सलाह केंद्र का स्टॉल लगाया गया है। मेले के तीसरे दिवस  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती रविंदर कौर द्वारा स्टॉल पहुंच कर निरीक्षण किया गया । श्रीमती रविन्दर कौर द्वारा बताया गया कि दोपहर 12 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक कोई भी व्यक्ति निःशुल्क विभिन्न कानूनी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण पामगढ़ श्रीमती शीलू केशरी, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण नवागढ़ आरती ठाकुर के दिशा निर्देश पर विभिन्न कानूनी संबंधित पंपलेट उपलब्ध कराया गया है, जिसका निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।

वरिष्ठ अधिवक्ता एवं तहसील अधिवक्ता संघ शिवरीनारायण के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी द्वारा स्टॉल में आने वाले लोगों को गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान, तकनीकी लिंग चयन प्रतिषेध, मध्यस्थता, लोक अदालत, टोनही प्रताड़ना,घरेलू हिंसा, बालश्रम, अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989, दहेज प्रथा प्रतिषेध अधिनियम 1961, टोल फ्री नंबर 15100, मौलिक अधिकार का पम्पलेट वितरण किया जा रहा है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर के सचिव एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती रविन्दर कौर, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी एवं तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण पामगढ़ के अध्यक्ष श्रीमती शीलू केशरी, वरिष्ठ अधिवक्ता जितेन्द्र तिवारी, पैनल अधिवक्ता रविन्द्र कुमार अजय, बृजलाल प्रधान, विनोद कुमार कश्यप, देव प्रसाद साहू, एम. आर. कश्यप, बलराम मधुकर, कुंदन श्रीवास, आर. के. काटले, केशव कुमार दिव्य, लकेश कुमार साहू, सहायक उपनिरीक्षक आर पी यादव, के.के.कोसले,फ़िरत राम यादव,पैरालीगल वालंटियर लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल, राजेश कुमार कश्यप, गजानंद प्रसाद कश्यय, सहदेव दास महंत, नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, रजनी भावे, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Wednesday, January 15, 2025

तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बने श्याम सुन्दर कश्यप अध्यक्ष उपाध्यक्ष बने अरविंद कुमार चौधरी

शिवरीनारायण:-तहसील अधिवक्ता संघ शिवरीनारायण का निर्वाचन दिनांक 15/01/2025 को संपन्न हुआ है। 



अध्यक्ष पद हेतु तीन प्रत्याशी मैदान में थे, जिसमें संघ के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी, श्याम सुन्दर कश्यप एवं सुभाष कुमार मिरी शामिल थे, निर्वाचन में सुभाष कुमार मिरी को 02 वोट, जितेन्द्र तिवारी को 13 वोट, श्याम सुन्दर कश्यप, को 14 वोट प्राप्त हुये। 01 वोट से श्याम सुन्दर कश्यप विजयी हुये। उपाध्यक्ष पद हेतु अरविन्द कुमार चौधरी, सचिव पद हेतु गजेन्द्र प्रसाद बंजारे, कोषाध्यक्ष पद हेतु देवनारायण माण्डले, सांस्कृतिक एवं कीड़ा सचिव पद हेतु ओमनारायण कश्यप, सहसचिव पद हेतु घनेश कुमार खाण्डेकर, ग्रंथालय सचिव-गजपाल जाहिरे तथा कार्यकारिणी सदस्य हेतु सुरेन्द्र कुमार कश्यप व इतवारी प्रसाद यादव निर्वाचित हुये। अध्यक्ष पद को छोड़कर सभी पद निर्विरोध निर्वाचित हुये हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री भुवनेश्वर प्रसाद बंजारे, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री जीवन लाल कश्यप व श्री रथराम टण्डन ने चुनाव परिणाम की घोषणा किया तथा विजयी हुये नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी तथा सभी अधिवक्ता सदस्यों को निर्वाचन कार्य में सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।

Friday, December 13, 2024

छत्तीसगढ़ के शिवरीनारायण में कपड़ों की विशाल रेंज श्याम होलसेल का शुभारंभ

डॉक्टर राजेश्री महंत राम सुंदर दास महराज के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ



छत्तीसगढ़:- जांजगीर चांपा जिला के टेंपल सिटी शिवरीनारायण में श्याम होलसेल कपड़ों की थोक दुकान का शुभारंभ महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर  दास जी महाराज ने केरा रोड शिवरीनारायण में श्याम होलसेल का शुभारंभ किया, प्रबंधक पंडित वीरेंद्र तिवारी एवं उनके परिवार को भगवान शिवरीनारायण का तैल चित्र भेंट करके शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस दौरान  हर्षवर्धन तिवारी,शशांक तिवारी,अंकित तिवारी,अभिनव तिवारी सबने आगवानी की अतिथि का स्वागत सम्मान  किया इस अवसर पर विशेष रूप से योगेश शर्मा, पवन सुल्तानिया, देबू अग्रवाल, सिसोदिया जी, सुखराम दास महराज, त्यागी महाराज, सुबोध शुक्ला, रामखिलावन तिवारी, जगदीश यादव, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव ,प्रतीक शुक्ला ,अजय केवट,उग्रेश्वर गोपाल केवट ,सुदर्शन मानिकपुरी सहित अनेक गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।

इस अवसर राजेश्री महंत राम सुंदर दास महराज ने बधाई देते कहा कि 5 वर्ष पूर्व श्याम कलेक्शन की शुभारंभ हुवा था भगवान शिवरीनारायण मंदिर के ही प्रमुख पुजारी  पंडित वीरेंद्र तिवारी के चारों बच्चों ने अथक कड़ी परिश्रम कर एक नया शॉप खोला है जिसका आज श्याम होलसेल के नाम से शुभारंभ हुआ

Saturday, November 30, 2024

नव दायित्व की घोषणा: विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल की जिला स्तरीय बैठक रामामेट्रो टॉकीज में हुई संपन्न

शिवरीनारायण:-विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की जिला बैठक शिवरीनारायण के रामा मेट्रो सिनेमा में हुई। जहां नव दायित्व की घोषणा की गई। जहां आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई



 विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सीताराम कुंभकार ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से हिंदू समाज की संस्कृति को बनाए रखने के लिए बजरंगी युवाओं को आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि सनातन धर्म से चली आ रही हमारी संस्कृति परंपरा को बनाए रखने के लिए हमेशा तत्पर रहें। उन्होंने बताया कि धर्म व संस्कृति के खिलाफ छेड़छाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा उन्हें हिंदू समाज कड़ा सबक सिखाएगा। बैठक में आज हिंदूजन भारी संख्या में उपस्थित रहे और उपस्थित बजरंगियों ने मातृभूमि, हिंदू बहनों के साथ-साथ धर्म के तीन आधार स्तंभ गौ-गंगा और गीता की रक्षा करने और त्रिशुल दीक्षा को सफल बनाने संकल्प लिया। प्रखंडों के जिले के ओर नगर के कई दायित्वों की घोषणा की गई।


कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

जांजगीर जिला गौ रक्षा प्रमुख सयोजक सूरज यादव, जिला मीडिया प्रमुख आशीष कश्यप, अखाड़ा प्रमुख अंकित तिवारी, जिला सेवा प्रमुख रमेश साहू, जिला सह सेवा प्रमुख शिव प्रसाद साहू, सह संयोजक प्रखंड नवागढ़ से भानु कश्यप, शिवरीनारायण नगर में संयोजक अमन कुंभकार, सह संयोजक अभिषेक यादव गौ रक्षक प्रमुख सूरज केसरवानी, सुरक्षा प्रमुख विवेक यादव, अखाड़ा प्रमुख मनीष गुप्ता महिला शक्ति अन्नू श्रीवास मातृ शक्ति सह संयोजक रोशनी आदित्य को बनाया गया।

शिवरीनारायण - माता शबरी और भगवान नारायण के नगरी शबरीनारायण नगर के मठ मंदिर परिसर में संगीतमय श्री राम कथा

मोबाइल मिल जाती अगर गोकुल से मथुरा तक, कान्हा का वियोग राधा को बिलखाते क्यों



छोटी सी टूटी चारपाई मिल जाती अगर विष्णु को, तो शेषशय्या पर सेज सजाते क्यों - स्वामी प्रपन्नाचार्य

शिवरीनारायण - माता शबरी और भगवान नारायण के नगरी शबरीनारायण नगर के मठ मंदिर परिसर में संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नगर सहित आसपास के श्रद्धालु भक्तजन भगवान श्री राम सीता कथा श्रवण करने पहॅच रहे हैं। साथ ही साथ साधुसंत भी बहुत अधिक संख्या में पहुॅच रहे हैं। चित्रोत्पला महानदी त्रिवेणी संगम के पावन तट पर श्री शिवरीनारायण मठ महोत्सव में उपस्थित श्रोताओं को श्री रामचरित मानस की कथा का रसपान कराते हुए स्वामी रत्नेश प्रपन्नाचार्य जी ने कहा कि यह हम सभी का परम सौभाग्य है कि भक्तिमयी माता शबरी की पावन धरा में भगवान श्री राम कथा कहने और सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। पुराने समय के अपेक्षाकृत वर्तमान समय में बहुत ही ज्यादा बदलाव आ गया है अर्थात समय हमेशा परिवर्तनशील है। आज दूर दूराज स्थान पर रहने वाले व्यक्ति से कभी भी वार्तालाप किया जा सकता है। पुराने समय में अगर मोबाईल रहती तो श्याम सॉवरे कान्हा का वियोग राधारानी को ईतना बिलखाती क्यो। अगर एक छोटी सी टूटी हुई चारपाई मिल जाती भगवान विष्णु को तो वे शेषनाग पर अपनी सेज क्यों बनाते। अगर अग्निशमन (फायर ब्रिगेड) मिल जाते लंकाअधिपति रावण को तो क्या एक वानर से पूरी लंका में आग लग पाता क्या। पुराने समय और आज के वर्तमान समय में बहुत बदलाव आ गया हैं। आचार्य ने आगे कहा कि जीवन में संघर्ष से भागना नहीं अपितु जागना सीखें जो जागना सीख जाते हैं उनका जीवन सफल हो जाता है। भगवान श्री राम जी और कृष्णा जी के जीवन में कितनी समस्याएं आई है, उतना कष्ट किसी के जीवन में नहीं आयोगा। उन्होंने आगे कहा कि यदि किसी धर्मस्थल, मंदिर, देवालय, धार्मिक स्थल पर भगवत कथा हो रही हो तब निमंत्रण की प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए वहां पहुंचना ही सौभाग्य की बात है। मंच पर महामंडलेश्वर राजेश्री डॉक्टर महंत रामसुन्दरदास जी महाराज उपस्थित रहे।

साथ ही साथ मठ मंदिर के मुख्तियार सुखराम दास,मठ मंदिर के पुजारी रामेश्वर दास त्यागी,मीडिया प्रभारी निर्मलदास वैष्णव एवं आसपास के क्षेत्र वासी आमजन मानस राम कथा का आनंद लेते हुए नजर आए

Friday, November 29, 2024

शिवरीनारायण में आज हुई धान की बोहनी

 शिवरीनारायण-सम्पूर्ण भारतवर्ष में छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है। क्योंकि धान की सबसे अधिक पैदावार छत्तीसगढ़ में होती है। प्रदेश की सभी खरीदी केंद्र में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत 14 नवंबर 2024 से हो गई है



 जो 31 जनवरी 2025 तक चलेगी। कुछ.कुछ खरीदी केंद्रों में धान की आवक तो शुरू भी हो गई थी मगर कुछ.कुछ खरीदी केंद्रों में धान की आवक अभी अभी शुरू हो रही है। इसी कड़ी में शिवरीनारायण खरीदी केंद्र में आज धान खरीदी की शुरुआत हुई है। शिवरीनारायण धान मंडी प्रभारी कांशीराम कश्यप से मिली जानकारी के अनुसार आज पहले दिन शैल कुमारी पटेल दुरपा व रथराम कर्ष तुस्मा कुल 2 किसानों ने अपना धान बेचा। शैल कुमारी पटेल व रथराम कर्ष से धान की खरीदी की गई। राज्य की सभी खरीदी केंद्र में पिछले वर्ष एक एकड़ में 21 क्विटंल धान की खरीदी की जा रही थी। इस बार भी राज्य सरकार ने किसानों से 21 क्विंटल धान खरीदने करने का फैसला किया है। धान बेचने के लिए या तो किसान स्वयं भी आ सकता है या किसी कारणवश स्वयं आने में असमर्थ हैं तो किसी भी एक व्यक्ति को नामिनी बनाकर भेज सकता है। उसके लिए नामिनी बनने वाले व्यक्ति की आधार कार्डए मोबाईल नंबर सहित आवेदन प्रस्तुत करने होंगें।

धान बिक्री के लिए टोकन अनिवार्य

इस सीजन में पिछले वर्ष की तरह किसानों को धान बेचने के लिए भगदड़ की स्थिति ना बने इसके लिए किसानों को ऑफलाइन टोकन के अलावा ऑनलाइन टोकन भी जारी किया जाएगा। शासन ने स्पष्ट किया है कि इस वर्ष छ.ग. के सभी जिलों में टोकन पद्धति से धान खरीदी करना अनिवार्य है अर्थात् सभी किसानों से जो भी धान खरीदी की जायेगी उसके लिए टोकन अनिवार्य है। बिना टोकन के किसी भी किसानों से धान खरीदी नही की जायेगी। किसान मोबाईल में ऐप डाउनलोड कर घर बैठे ही टोकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। शासन ने किसानों को टोकन के लिए धान खरीदी केन्द्रों में जाकर भटकना न पड़ेए इसके लिए व्यवस्था इस साल भी रहेगी। इस एप से किसान अपने बेचने वाले धान का टोकन खुद काट सकेगा। उसे सहकारी समिति में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नए किसानो को एप में रजिस्ट्रेशन के समय समिति के द्वारा जारी किसान पंजीयन क्रमांकए मोबाइल नंबर व किसानों को अपनी भूमि संबंधी जानकारी को एप में डालना होगा। सभी आवश्यक जानकारियॉ प्रविष्ट करने पर धान बिक्री करने दिनांक सहित टोकन क्रमांक प्रदान की जायेगी। इस बार लघु सीमांत कृषक अधिकतम दो बार तथा दीर्घ कृषक अधिकतम तीन बार ही टोकन काट सकेगा।

नए किसान को एक बार करना होगा रजिस्ट्रेशन

इस सीजन में धान बेचने वाले नए किसानो को धान बेचने से पहले टोकन तुहर हाथ एक में एक बार रजिस्ट्रेशन करना होगा। उन्हें पहले से इस एप को मोबाइल के प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। उसके बाद रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन में जाकर किसान पहले पंजीयन नंबर और मोबाइल नंबर डालेगा। फिर उस मोबाईल नंबर पर वेरीफिकेशन के लिए एक ओटीपी आयेगा। इस ओटीपी को डालकर पंजीयन करना होगा। फिर चार अंक का पिन या पासवर्ड बनाना होगा। जो किसान विगत् वर्ष धान बिक्री किये थे उन्हे रजिस्ट्रेशन जरूरी नही है।

बायोमेट्रिक पहचान जरूरी

पंजीकृत पर्चीधारी किसान या नामित व्यक्ति को धान बेचने बायोमेट्रिक मशीन में अंगूठे का निशान देना अनिवार्य किया गया है।

1) किसान को टोकन में निर्धारित मात्रा के बराबर धान खरीदी केंद्र तक लाना होगा, धान की मात्रा 0.40 क्विंटल प्रति बोरा के अनुपात में होगा।

2) पंजीकृत किसान या नामित व्यक्ति के अलावा किसी से भी धान खरीदी नही की जा सकती।

3) पंजीकृत किसान या नामित व्यक्ति की बायोमेट्रिक मशीन में अंगूठे का निशान मिलान नही होने पर धान खरीदी नही की जा सकती।

इस बीच श्रीमति अंजनी मनोज तिवारी,सागर केशरवानी,संतोष अग्रवाल,राहुल थवाईत,अंकुर गोयल,बुद्धेश्वर केशरवानी,विष्णु हरि गुप्ता,कोमल पटेल एवं समस्त नगर वासी मौजूद रहे

Thursday, November 28, 2024

श्री शिवरीनारायण धाम जैसे तीर्थ में कथा का महत्व और भी बढ़ जाता है- रत्नेश प्रपन्नाचार्य जी

श्री रामचरितमानस भव रोग की एकमात्र ऐसी औषधि है जिसे सुनने मात्र से सभी रोग समाप्त हो जाते हैं



अवधपुरी से पधारे हुए अनंत श्री विभूषित श्री स्वामी रत्नेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने त्रिवेणी संगम के पावन तट पर युग युगांतर से विराजित भगवान शिवरीनारायण की पावन धारा में श्री शिवरीनारायण मठ महोत्सव में उपस्थित श्रोताओं को श्री रामचरित मानस की कथा का रसपान कराते हुए अभिव्यक्त किया कि- यह हम सभी का परम सौभाग्य है कि भक्ति मति माता शबरी की पावन धारा में कथा कहने और सुनने का सौभाग्य मिला है। भगवान की कथा परम पवित्र है। *गंगा जी तीनों लोक को पवित्र करती है लेकिन जब यही गंगा संयोग से हरिद्वार, काशी या प्रयागराज को स्पर्श करती है तब इसकी महत्ता और अधिक बढ़ जाती है, वैसे ही भगवान की कथा अपने आप में परम पवित्र तो है लेकिन शिवरीनारायण जैसे तीर्थ स्थान को प्राप्त कर उसकी महत्ता और भी अनंत गुनी बढ़ जाती है।* यहां कथा कहने और सुनने का आनंद ही कुछ और है। उन्होंने कहा कि *किसी भी जीव में इतनी पात्रता नहीं है कि वह अपने प्रयत्न से मानव शरीर को प्राप्त कर सके।* यह भगवान की करुणा का प्रतिफल है कि हमें मनुष्य का तन प्राप्त हुआ है। मानव जीवन प्राप्त करने का परम लाभ यह है कि हम इस शरीर से ईश्वर को प्राप्त कर लें! अन्यथा मानव का जीवन प्राप्त करना व्यर्थ ही चला जाएगा। ईश्वर को प्राप्त करने के अनेक साधन है लेकिन भक्ति से बढ़कर कोई सरल साधन नहीं है। यहां भक्ति की अविरल धारा अपने आप प्रवाहित हो रही है। श्री रामचरितमानस में गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज ने लिखा है कि -प्रथम भगति संतन कर संगा, दूसर रति मम् कथा प्रसंगा।। यह दोनों ही बहुत आसानी से इस स्थान पर आप सभी को सुलभ हो गया है। *संसार की औषधि को खाना पड़ता है, पीना पड़ता है या इंजेक्शन के रूप में लगाना पड़ता है लेकिन रामचरितमानस भव रोग की एकमात्र ऐसी औषधि है जिसे सुनने मात्र से सभी रोग समाप्त हो जाते हैं।* मुझे पूरा विश्वास है जो भी व्यक्ति श्रद्धा भक्ति पूर्वक श्री रामचरितमानस रूपी कल्पवृक्ष के नीचे बैठकर इसका श्रवण करेंगे उनके लौकिक और पारलौकिक कामनाएं पूर्ण हो जायेगी। हिरण्यकश्यप ने भगवान को सर्वत्र खोजा भगवान उन्हें कहीं नहीं मिले। नारद जी ने भगवान से पूछा आप कहां छिपे थे ? भगवान ने कहा मैं उसके हृदय में बैठा हुआ था। *अहंकारी व्यक्ति भगवान को संसार में सर्वत्र ढूंढता है अपने हृदय में कभी नहीं ढूंढता।* शिवरीनारायण मठ में संगीतमय श्री राम कथा के शुभारंभ के अवसर पर ही लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे, प्रथम सत्र की समाप्ति के पश्चात महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने सभी श्रद्धालु भक्तों को आग्रह किया कि आप सभी भगवान जगन्नाथ जी का भोजन प्रसाद इसी पंडाल के नीचे प्राप्त करें।कथा का समय प्रत्येक दिन सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तथा अपराह्न 3:00 से शाम 6:00 बजे निर्धारित है। कथा श्री शिवरीनारायण मठ में हर वर्ष की तरह आयोजित किया गया है।