पालक-शिक्षक मेगा बैठक में पालकों से निम्नलिखित मुद्दो पर अनिवार्य रूप से चर्चा की गई
1/ मेरा कोना बच्चों की पढ़ाई के लिए उचित बातावरण हेतु टीवीघर में ही पढ़ाईफोन एक निहित स्थान तय करनी है इसमें घर के ऐसे स्थान का चुनाव किया जा सकता उचित प्रकताए देशनी ही फिरली बच्चों पढ़ाई के प्रति रुचि विकरित की जा सके। संभवतया रात्र के प्रवेश द्वार दूर हो ताकि घर में आने-जाने वाले व्यक्तियों से बच्चों को पढ़ाई के समय कोई बाधा हो। जहां छात्र सढ़ता है वहा पर समय सारणी चस्पा करें ताकि बच्चा पढ़ाई के लिए अनुशासित हो।
2/छात्र दिनचर्या पालक को अपने बच्चों की दिनचर्या सुनिश्चित करने हेतु प्रतिक्रिया जान
एवं इसके साथ ही पालकों को ध्यान रखना होगा की दिनचर्या का पालन कर रहे है या नहीं।
3/ बच्चे ने आज क्या सीखा बच्चे जब विद्यालय से घर पहुंचे अभिभावक उनसे जकरब
पूमि उन्होने आज विद्यालय में क्या पढ़ा और आज क्या सीखा इसकी जानकारी से अनिवार्य से अप्त करें। इस अभिभावक की बच्चों की शिक्षा में सहभागिता बगीचों के साथ बेहराद स्थापित हो पाएगा।
4/ बच्चा बोलेगा बेझिझक राज्य के प्रत्येक प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय प्रतिदिन सराओं की प्रार्थना के समय आगे आकर उन्हें बोलने का अवसर प्राप्त किया जाना है इससे अपने विचारों को व्यक्त करने का असर प्राप्त होगा है. और उनकी सक्रोध को दूर
5/ बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा समय-समय पर छात्रों के अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा के समय अभिभावक बच्चों से वचर्चा करें ताकि उनका परीक्षा संबंधी हादूर कर अच्छे अंक लाने के लिए प्रोत्साहि सहित करें। सकेसम नींद लेने व परीक्षा का तनाव न लेने के लिए उनसे संवाद करें
6/ पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना प्रद्यपि राज्य शासन द्वारा छात्रों की नि शुल्क पुस्तक वितरण किया जाता है तथावि पुस्तक दान महाअभियान के माध्यम से पालकी को आवगत कराना कि पुसाक की जधानि कमी छाभ नहीं होती है. वह पुस्तक अन्य लोगों के लिए उपयोगी हो सकती है। इस अभिधाम के तहत जन प्रतिनिधियों एवं आम नागरिक सहित अधिकारी-कर्मचारी से अपने पास रखे प रायक विभिन्न प्रकार किताबों को भी दान करने की अपील की जा सकती है।
7/ बस्ता रहित शनिवार शनिवार को बच्चों को शाला में बिना बरता के उपस्थित होना है तथा
इस दिन विभिन्न गतिविधियो यथा कबाड़ से जुमाठ, पानी बचाओ मरती बचाओ उर्जा सखाण, एकल एमस्टिक कोना पेड पौधों का सरंक्षण, प्राकृतिक सपदाओं का साइउपयोग करना नैतिक शिक्षा की जानकारी धोना एवं शारीरिक क्रियाएं, स्वच्छता पर विशेष ध्यान व्यक्तिगत साफ-सफाई किचन गार्डन, खेलकुद सास्कृतिक कार्यक्रम आदि विभिन्न आधीजन दिना प्रक्षा के स्कूल दिवस में किया जाना है। अविनायकों को इससे अवगत कराना है। उल्लेखनीय है कि इस समन में एससीईआरटी द्वारा एक आशंका भी पारी ही गई है।
8/ विद्यार्थियों के आयु/कक्षा अनुरूप त्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी विभिन्न कक्षाओं के छात्रों का चमय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनुशार दाई उपलमा कराई जाती है और आवश्यक निर्देश दिये जाते हैं। इस शंका ने पालको को पूर्ण रूपेण जानकारी देना ताकि पालक जागरूक हो और सभी छात्रओं को इसका लाभ मिल पाए।
9/ जाति/आय/निवास प्रमाण पत्र सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए जा / आय/ निवास प्रमाण पत्र आदि बनाने हेतु शिविर लगाये जा रहे है जिसमे विद्यालय में पढ़ रहे सनी अनु जाति/अनु जनजाति/पिछडा वर्ग के समस्त विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र एवं सभी वर्गो का निवाश एवं आय प्रमाण पत्र बनाया जाता है। ताकि संबधित वर्गों की सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सह इस कार्य हेतु अभिभावकों को अवगत कराना एवं प्रोत्साहित करना।
10/ न्योता भोज की अवधारणा एक सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है। यह कार्यकम दिनिन्न महत्वपूर्ण अवसरा पर जैसे-जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगाठ राष्ट्रीय पर्ने आदि अवसरों पर गाला के बच्चों को पौष्टिक व रूचिकर भोजन उपलब्ध कराने की एक अच्छी पहल है। जिसे किसी भी व्यक्ति/समुदाय द्वारा अपनी इच्छा से संस्था प्रमुख के अनुमति के बाद किया जा सकता है। 11/ विकिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं/छात्रवृत्ति एवं विभागीय
सवध अवगत करानाकि छात्रों को उसका लाभ मिल सके।
योजनाओं की जानकारी पर पाली को छात्रों की कक्षावार योग्यता अनुरूप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं एवं करित मोजता
12/ विभिन्न डिजिटल
प्लैटफॉर्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों एवं छात्रों को गत कराना • पीक्षा एप (डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर फोर नॉलेज शेयरिंग) यह जिटल पूर्व स्टोर में भी उपलब्ध है। जो ई-विद्या के तहत लांच किया गया है। इस मोबाइल ऐप केवल विशालों बल्कि छात्रों और अभिभावकों के लिए भी पर्याप्त मात्राकार आकर्षक एवं नारी शिक्षण सामग्री उपलब्ध है। जिसे आसानी से समझा जा सकता है। ई जादुई पिटारा यह भी एक डिजिटल ऐप है पारुल स्टोर उपलब्ध है। जादुई पिटारा एनीमेन्ट्री लेवल के बच्चों में पढ़ाई के प्रति दिनास्पी एवं रूझान बढ़ाने के लिए है। जिसमें साचों के लिये एनीमेशन एवं कार्टून चलचित्र माध्यम शिक्षाप्रद कहानियां दिखाई
जाती है। डिजिटल लाइब्रेरी ईबुक के रूप में उपलब्ध है. जिसे ऑनलाइन पढ़ाया जा सकता है।
पालक शिक्षक मेगा बैठक में उपस्थित अतिथिगण श्री अविनाश चौहान तहसीलदार शिवरीनारायण बसंत कुमार देवांगन संकुल प्राचार्य एरावत साहू संकुल सम्यक ओम प्रकाश शर्मा प्रधान पाठक सरवन कुमार लकड़ा प्रधान पाठक विनोद कुमार सिदार राजकुमार कश्यप संतोष कुमार टांडे कमलेश कुमार देवांगन मनीराम कश्यप रमेश भारद्वाज जनक राम चौहान श्रीमती अनुपमा सोनी मंजू तिवारी श्री प्रभाकर कश्यप एवं पालक गणमौजूद रहे