Tuesday, August 6, 2024

संकुल स्तरीय पालक शिक्षक सम्मेलन स्वर्गीय श्रीमती चंद्रकिरण शर्मा शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला शिवरीनारायण

पालक-शिक्षक मेगा बैठक में पालकों से निम्नलिखित मुद्दो पर अनिवार्य रूप से चर्चा की गई




1/ मेरा कोना बच्चों की पढ़ाई के लिए उचित बातावरण हेतु टीवीघर में ही पढ़ाईफोन एक निहित स्थान तय करनी है इसमें घर के ऐसे स्थान का चुनाव किया जा सकता उचित प्रकताए देशनी ही फिरली बच्चों पढ़ाई के प्रति रुचि विकरित की जा सके। संभवतया रात्र के प्रवेश द्वार दूर हो ताकि घर में आने-जाने वाले व्यक्तियों से बच्चों को पढ़ाई के समय कोई बाधा हो। जहां छात्र सढ़ता है वहा पर समय सारणी चस्पा करें ताकि बच्चा पढ़ाई के लिए अनुशासित हो।


2/छात्र दिनचर्या पालक को अपने बच्चों की दिनचर्या सुनिश्चित करने हेतु प्रतिक्रिया जान


एवं इसके साथ ही पालकों को ध्यान रखना होगा की दिनचर्या का पालन कर रहे है या नहीं।


3/ बच्चे ने आज क्या सीखा बच्चे जब विद्यालय से घर पहुंचे अभिभावक उनसे जकरब


पूमि उन्होने आज विद्यालय में क्या पढ़ा और आज क्या सीखा इसकी जानकारी से अनिवार्य से अप्त करें। इस अभिभावक की बच्चों की शिक्षा में सहभागिता बगीचों के साथ बेहराद स्थापित हो पाएगा।


4/ बच्चा बोलेगा बेझिझक राज्य के प्रत्येक प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय प्रतिदिन सराओं की प्रार्थना के समय आगे आकर उन्हें बोलने का अवसर प्राप्त किया जाना है इससे अपने विचारों को व्यक्त करने का असर प्राप्त होगा है. और उनकी सक्रोध को दूर


5/ बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा समय-समय पर छात्रों के अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा के समय अभिभावक बच्चों से वचर्चा करें ताकि उनका परीक्षा संबंधी हादूर कर अच्छे अंक लाने के लिए प्रोत्साहि सहित करें। सकेसम नींद लेने व परीक्षा का तनाव न लेने के लिए उनसे संवाद करें

6/ पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना प्रद्यपि राज्य शासन द्वारा छात्रों की नि शुल्क पुस्तक वितरण किया जाता है तथावि पुस्तक दान महाअभियान के माध्यम से पालकी को आवगत कराना कि पुसाक की जधानि कमी छाभ नहीं होती है. वह पुस्तक अन्य लोगों के लिए उपयोगी हो सकती है। इस अभिधाम के तहत जन प्रतिनिधियों एवं आम नागरिक सहित अधिकारी-कर्मचारी से अपने पास रखे प रायक विभिन्न प्रकार किताबों को भी दान करने की अपील की जा सकती है।


7/ बस्ता रहित शनिवार शनिवार को बच्चों को शाला में बिना बरता के उपस्थित होना है तथा


इस दिन विभिन्न गतिविधियो यथा कबाड़ से जुमाठ, पानी बचाओ मरती बचाओ उर्जा सखाण, एकल एमस्टिक कोना पेड पौधों का सरंक्षण, प्राकृतिक सपदाओं का साइउपयोग करना नैतिक शिक्षा की जानकारी धोना एवं शारीरिक क्रियाएं, स्वच्छता पर विशेष ध्यान व्यक्तिगत साफ-सफाई किचन गार्डन, खेलकुद सास्कृतिक कार्यक्रम आदि विभिन्न आधीजन दिना प्रक्षा के स्कूल दिवस में किया जाना है। अविनायकों को इससे अवगत कराना है। उल्लेखनीय है कि इस समन में एससीईआरटी द्वारा एक आशंका भी पारी ही गई है।


8/ विद्यार्थियों के आयु/कक्षा अनुरूप त्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी विभिन्न कक्षाओं के छात्रों का चमय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनुशार दाई उपलमा कराई जाती है और आवश्यक निर्देश दिये जाते हैं। इस शंका ने पालको को पूर्ण रूपेण जानकारी देना ताकि पालक जागरूक हो और सभी छात्रओं को इसका लाभ मिल पाए।


9/ जाति/आय/निवास प्रमाण पत्र सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए जा / आय/ निवास प्रमाण पत्र आदि बनाने हेतु शिविर लगाये जा रहे है जिसमे विद्यालय में पढ़ रहे सनी अनु जाति/अनु जनजाति/पिछडा वर्ग के समस्त विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र एवं सभी वर्गो का निवाश एवं आय प्रमाण पत्र बनाया जाता है। ताकि संबधित वर्गों की सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सह इस कार्य हेतु अभिभावकों को अवगत कराना एवं प्रोत्साहित करना।


10/ न्योता भोज की अवधारणा एक सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है। यह कार्यकम दिनिन्न महत्वपूर्ण अवसरा पर जैसे-जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगाठ राष्ट्रीय पर्ने आदि अवसरों पर गाला के बच्चों को पौष्टिक व रूचिकर भोजन उपलब्ध कराने की एक अच्छी पहल है। जिसे किसी भी व्यक्ति/समुदाय द्वारा अपनी इच्छा से संस्था प्रमुख के अनुमति के बाद किया जा सकता है। 11/ विकिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं/छात्रवृत्ति एवं विभागीय


सवध अवगत करानाकि छात्रों को उसका लाभ मिल सके।


योजनाओं की जानकारी पर पाली को छात्रों की कक्षावार योग्यता अनुरूप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं एवं करित मोजता


12/ विभिन्न डिजिटल


प्लैटफॉर्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों एवं छात्रों को गत कराना • पीक्षा एप (डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर फोर नॉलेज शेयरिंग) यह जिटल पूर्व स्टोर में भी उपलब्ध है। जो ई-विद्या के तहत लांच किया गया है। इस मोबाइल ऐप केवल विशालों बल्कि छात्रों और अभिभावकों के लिए भी पर्याप्त मात्राकार आकर्षक एवं नारी शिक्षण सामग्री उपलब्ध है। जिसे आसानी से समझा जा सकता है। ई जादुई पिटारा यह भी एक डिजिटल ऐप है पारुल स्टोर उपलब्ध है। जादुई पिटारा एनीमेन्ट्री लेवल के बच्चों में पढ़ाई के प्रति दिनास्पी एवं रूझान बढ़ाने के लिए है। जिसमें साचों के लिये एनीमेशन एवं कार्टून चलचित्र माध्यम शिक्षाप्रद कहानियां दिखाई


जाती है। डिजिटल लाइब्रेरी ईबुक के रूप में उपलब्ध है. जिसे ऑनलाइन पढ़ाया जा सकता है।

पालक शिक्षक मेगा बैठक में उपस्थित अतिथिगण श्री अविनाश चौहान तहसीलदार शिवरीनारायण बसंत कुमार देवांगन संकुल प्राचार्य एरावत साहू संकुल सम्यक ओम प्रकाश शर्मा प्रधान पाठक सरवन कुमार लकड़ा प्रधान पाठक विनोद कुमार सिदार राजकुमार कश्यप संतोष कुमार टांडे कमलेश कुमार देवांगन मनीराम कश्यप रमेश भारद्वाज जनक राम चौहान श्रीमती अनुपमा सोनी मंजू तिवारी श्री प्रभाकर कश्यप एवं पालक गणमौजूद रहे

Sunday, August 4, 2024

एक दिवसीय स्पेसल कराते ट्रेनिग डीपी कॉलेज बिलासपुर में सम्पन्न

कराते एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में  सभी जिलों से लगभग 100 खिलाड़ी हरियाणा पंचकूला के ओलम्पिक भवन में 16  से 18 अगस्त तक  होने वाले  नेशनल चेम्पियनशिप 2024 के लिए



 चयनित किये गए है जिसका तैयारी को लेकर आज बिलासपुर के डीपी विप्र महाविद्यालय में एसोसिएशन के अध्यक्ष शुसील चंद्रा ,सिहान तापेस बोस , रामु भैना,आदिल खान ,प्रतीक सोनी, संजय बंजारे,फिजा बनो, सहित कई अनुभवी कराते मास्टरों के द्वारा सभी खिलाड़ियों को स्पेसल ट्रेनिग दी गई जिसमें सभी बच्चो ने खेल के बारीकियों ध्यान से देखा और शिखा इस अनुभव से वे जीत को निश्चित ही हासिल कर सकते हैं और अपना और अपने राज्य का नाम पुरे भारत मे रौशन कर सकते हैं एसोसिएशन के अध्यक्ष शुसील चंद्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ से हरियाणा पंचकूला जाने वाले सभी महिला और पुरुष खिलाड़ियों को लाने ले जाने के लिए अनुभवी कोच और ऑफीसियल की टीम बनाई गई है जिसमे गर्ल्स कोच के लिए सब जूनियर गर्ल्स के लिए महिला कोच फिजा बानो जूनियर गर्ल्स के लिए पवन कश्यप सीनियर गर्ल्स के लिए रामु भैना को नियुक्त किया गया है वहीं बायस कोच  सब जूनियर के लिए काजी हसन जूनियर के लिए अनिल बर्नवाल और सीनियर के लिए मनोज यादव को जिम्मेदार दी गई है ये सभी मास्टर काफी अनुभवी है वंही टीम मेनेजर के लिए तपेश बोस को बनाया गया है और ऑफिसियल के लिए सुशील चंद्रा, अविनाश प्रसाद,आदिल खान,दीपक चौथा,रंजन डे, संजुक्ता दास, प्रतीक सोनी, मुरली नायर जैसे सीनियर और अनुभवी लोगो को महत्वपूर्ण जवाबदारी सौंपी गई है

अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षकों को दिया गया पांच दिवसीय प्रशिक्षण

जांजगीर-चांपा (शिवरीनारायण):- राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद रायपुर एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जांजगीर के निर्देशानुसार सभी प्राथमिक विद्यालयों के अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम स्व० चन्द्रकिरण शर्मा कन्या पूर्व माध्य शाला शिवरीनारायण में आयोजित किया गया। 30 जुलाई से 03 अगस्त तक




प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्मानिय ओमप्रकाश शर्मा (प्रधानपाठक) रोहीत कुमार पटेल एवं एरावत साहू सीएसी शिवरीनारायण के द्वारा मां सरस्वती की छायाचित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात प्रारंभ किया गया। प्रशिक्षण का उद्‌देश्य प्राथमिक स्तर के बच्चो में अंग्रेजी में बोलने हेतु कौशल सृजन करने तथा बोलने का अभ्यास को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मास्टर ट्रेनर्स धनेश्वर प्रसाद देवांगन एवं पिटर अगस्टिन पीटर के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के चतुर्थ दिवस डाइट जांजगीर से प्राध्यापक नेहरू प्रधान एवं पंचम दिवस विजयकुमार लहरे (बी इ ओ), इन्दुमणी सिंह, बसंत देवांगन संकुल प्राचार्य निरीक्षण हेतु उपस्थित हुए  उनके द्वारा परिक्षार्थी शिक्षकों को मोटिवेशनल स्पीच दिया गया साथ ही प्रशिक्षण उपरांत कक्षाओं में सफल क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया। सभी शिक्षक रुचि के साथ गतिविधियों


में शामिल हुए। प्रशिक्षण की विशेषता यह है कि सभी प्रशिक्षार्थी मास्टर ट्रेनर्स आपस में अंग्रेजी में ही वार्तालाप, फीड बैग, प्रस्तुतीकरुण दिया गया । निर्देशित किया गया कि कक्षा में अंग्रेजी विषय पढ़ाते समय अंग्रेजी मे ही बोलने का प्रयास किया जाना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित समय सारिणी के अनुसार संचालित किया गया। निरीक्षण कर्ताओं द्वारा शिक्षकों की गतिविधि में भागीदारी का अवलोकन किया तथा शिक्षकों की उपस्थिति, भोजन व्यवस्था आदि


का जायजा लिया। कार्यक्रम का समापन श्री विजय कुमार बहरे (बी ई ओ)नवागढ़, श्री बंसत कुमार देवांगन (संकुल प्राचार्य एवं श्री इन्दुमणी सिंह (ए बी ई ओ), एवं श्री ओमप्रकाश शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ साथ ही अजीम प्रेमजी फाउन्डेशन के सदस्य मो० अरशद रफी का विशेष सहयोग रहा

Thursday, July 25, 2024

थाना गिधौरी पुलिस द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित कर, आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

टुण्डरा गिधौरी।  टुण्डरा नगर में मृतक द्वारा उधारी की रकम वापस नहीं मिलने की बात का स्टाम्प में सुसाइड नोट लिखते हुए जहर सेवन कर लिया गया था।



 आत्महत्या स्टाम्प में दोनों आरोपियों को उधारी में रकम देने एवं उक्त रकम वापस नहीं मिलने के कारण मानसिक रूप से परेशान होना स्टाम्प में मृतक द्वारा किया गया था उल्लेख है कि 27 जून को मृतक जीवन उम्र 31 साल निवासी टुण्डरा द्वारा जहर सेवन करने पर परिजनों द्वारा आहत

 को उचित इलाज हेतु सीएचसी कसडोल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर द्वारा चेक करने पर उसे मृत होना घोषित किया गया। कि अस्पताल की तहरीर एवं सूचक की रिपोर्ट पर थाना कसडोल में मर्ग प्रकरण कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया। थाना कसडोल पुलिस द्वारा मर्ग जांच पंचनामा कार्यवाही एवं मृतक का पोस्टमार्टम प्रक्रिया पश्चात, प्रकरण थाना गिधौरी को स्थानांतरित किया गया। प्रकरण में *थाना गिधौरी पुलिस द्वारा मृतक जीवन द्वारा ₹20 के स्टाम्प पेपर में लिखा हुआ सुसाइड नोट, जिसमें मृतक का हस्ताक्षर भी था, जप्त किया गया, जिसे उचित परीक्षण हेतु हस्तलिपि विशेषज्ञ रायपुर भेजा गया था। उक्त सुसाइड नोट में मृतक द्वारा अपने आत्महत्या करने का कारण के रूप में आरोपी आशीष कुमार एवं कमलेश का नाम लिखा गया था। सुसाइड नोट में दोनों आरोपियों द्वारा क्रमशः ₹1,50,000 एवं ₹40,000 रकम मृतक से उधार लेकर वापस नहीं करने के कारण, मृतक जीवन द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित एवं परेशान होकर जहर सेवन कर, आत्महत्या करना पाया गया। कि प्रकरण में थाना गिधौरी में अपराध क्र. 151/2024 धारा 306,34 भादवि पंजीबद्ध कर, दोनों आरोपियों को गुरूवार 25 जुलाई  को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। आरोपियों के नाम 

1. आशीष कुमार उम्र 31 साल निवासी टुण्डरा थाना गिधौरी 

2. कमलेश उम्र 38 साल निवासी टुण्डरा थाना गिधौरी

शासकीय स्कूल में किया गया सायकल वितरण

 जाँजगीर -स्व.डा गुलाब सिंह राणा शासकीय स्कूल बुड़ेना में सरस्वती सायकल योजना के तहत कक्षा नवमी के बालिकाओं को निःशुल्क सायकल प्रदान किया गया



इस कार्यक्रम में मुख्यतिथि कमलेश सिंह बाबा सदस्य जनपद पंचायत जगमहंत ने बालिकाओं को सायकल वितरण करते हुए अच्छी शिक्षा व संस्कार ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि वर्तमान समय में बालिका हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है जोकि बहुत ही प्रशंसनीय है इस अवसर पर बृजभान सिंह,जी आर तम्रकार,व राजेश्वर कश्यप सरपंच ग्राम पंचायत बुड़ेना सहित संस्था के प्राचार्य मनहर जी व व्याख्यातागण हंसराज,श्रीमती किरण लता शर्मा,श्रीमती अनुशिखा कटकवार,श्रीमती पुष्पलता राठौर,श्रीमती सावित्री पाटले व अन्य शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित थे,स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया

नवपदस्थ तहसीलदार का अधिवक्ता संघ ने किया बुके भेंटकर स्वागत

शिवरीनारायण।नवपदस्थ तहसीलदार शिवरीनारायण अविनाश चौहान का 



अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में बुके भेंटकर स्वागत किया गया।अधिवक्ता संघ के स्वागत से अभिभूत नवपदस्थ तहसीलदार अविनाश चौहान ने कहा कि बार और बेंच का आपसी सहयोग जरूरी हैं दोनो मिलकर एक साथ काम करेंगे।सब के सहयोग से कार्यों का निष्पादन किया जाएगा।तहसील कार्यालय में आने वाले प्रत्येक फरियादी की समस्या का समय पर निराकरण करना हो इसका प्रयास किया जाएगा।तहसीलदार के स्वागत के दौरान प्रमुख रूप से अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी,सचिव देवनारायण मांडले, एम.आर.कश्यप,भुनेश्वर बंजारे,श्याम सुन्दर कश्यप, सुभाष मिरी,देवप्रसाद साहू, रामनिवास शुक्ला,जीवन कश्यप,अरविन्द चौधरी, शिवगोपाल यादव,धनेश खांडेकर,इतवारी यादव, गजेन्द्र बंजारे,कन्हैया लहरे, रथ राम टंडन,अजीत डहरिया,गजपाल, शुभम मिश्रा,गोपाल केंवट, कोटवार शिव कुमार चौहान, लीलाराम कश्यप सहित अन्य उपस्थित थे।

Monday, July 22, 2024

कालेज में अतिथी शिक्षको की होगी भर्ती 25 तक आवेदन कर सकता है अभ्यर्थी

बिर्रा  शासकीय नवीन माहविद्यालय बिर्रा में प्राणीशस्त्र 1पद  रसायन शास्त्र 1पद  हिंदी 1पद  राजनीति  विज्ञान 1पद  अर्थशास्त्र 1 पद पर अतिथि व्याख्याता के एक एक रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी



 आवेदक आपने समस्त प्रमाण पत्र और आवश्यक दस्तावेज के साथ 25 जुलाई तक आवेदन करे सकते हैं निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा  इस संबंध में विस्तृत जानकारी महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड व बेवसाइट  https:,//gncbirra.in पर जा कर सम्पर्क कर सकते हैं।

Friday, July 19, 2024

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय शिवरीनारायण में साईकिल वितरण किया गया

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय शिवरीनारायण में सरस्वती साईकिल वितरण योजना के अन्तर्गत विद्यालय के 46 पात्र छात्राओं को निःशुल्क साईकिल वितरण किया गया। 



इस कार्यकम के मुख्य अतिथि  चन्द्र‌कान्त तिवारी सदस्य, मा. शिक्षा मंडल रायपुर एवं उपाध्यक्ष भा.ज.पा. जिला ईकाई जांजगीर चाम्पा थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद रेवती रमण केशरवानी, पार्षद कृष्ण कुमार भट्ट, पार्षद शिव शंकर सोनी, प्रा. ओम प्रकाश शर्मा, मनहरण यादव मौजूद थे। विद्यालय के प्राचार्य बी के देवांगन जी सभी बच्चियों को शुभ कामना देते हुए आशीर्वाद दिए सभी अतिथियों के द्वारा भी उद्‌बोधन दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप  से कक्षा शिक्षक चन्द्रशेखर देवांगन, उत्तम शर्मा, के.पी साहू , टी. आर. कुर्रे, आर. के साहू,जी पी-साहू, आर-पी. कश्यप श्रीमती व्ही- एल- जलतारे, एच. सी. देवांगन, व्ही. पी- तिवारी, एस. साहू, एवं राशोदानंदन यादव का सहयोग सराहनीय रहा।

Tuesday, July 16, 2024

शिवरीनारायण नगर के चंद्रकिरण शर्मा शासकीय कन्या पूर्व उच्च माध्यमिक शाला में न्योता भोज का आयोजन हुवा

सभी बच्चो को परोसा गया स्वादिष्ट भोजन,वृक्षा रोपण जनप्रतिनिधि एवं शिक्षको द्वारा किया गया 



शिवरीनारायण:-नगर के श्रीमती चंद्रकिरण शर्मा शासकीय कन्या पूर्व उच्च माध्यमिक शाला में न्योता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

विद्यालय के शिक्षक जो समन्वयक है एरावत कुमार साहू ने बताया की यह न्योता भोज का आयोजन माननीय कलेक्टर महोदय का बेहतरीन कार्यक्रम में से एक है न्योता भोज की आयोजन नगर के वार्ड नंबर 15 के ऊर्जावान पार्षद सागर केशरवानी द्वारा कराया गया सभी बच्चो को स्वादिष्ट भोजन परोसा गया ,न्योता भोज में विद्यालय के कुल 83 बच्चों ने स्वादिष्ट भोजन ग्रहण किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पंचायत शिवरीनारायण के अध्यक्ष श्रीमती अंजनी मनोज तिवारी,उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव पार्षद मनोज तिवारी, सागर केशरवानी शिव शंकर सोनी निरंजन कश्यप, पिंटू भट्ट, विद्यालय से अजय सिंह खन्ना प्राचार्य, एरावत कुमार साहू समन्वयक, टूमन लाल साहू,कमलेश देवांगन,श्रीमती अनुपमा सोनी, सरवन कुमार लकड़ा, श्रीमती लक्ष्मीन मांझी, श्रीमती दिनेश्वरी मांझी प्रभाकर कश्यप आत्मानंद विद्यालय से बी के देवांगन प्राचार्य,कोमल साहू व्याख्याता सहित नगर के पत्रकार योगेश शर्मा धानवीर जाहिरे आशीष कश्यप अजय कैवर्त्य नागरिक जन शामिल हुए।

Monday, July 15, 2024

शिवरीनारायण में इमारती लकड़ी को काट कर बेजा कब्जा कर मकान बना रहा सचिव

शिवरीनारायण:-शासकीय जमीन की कब्जा को रोकने में प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों की पसीने छूट रहे हैं। 



जिसके चलते शिवरीनारायण क्षेत्र में शासकीय भूमि पर बेजा कब्जाधारियों की संख्या बढ़ते ही जा रहा है। इतना ही नहीं अतिक्रमण के कारण अब तो पेड़ो की भी बली दे दी जा रही हैं। नगर में वार्ड न 12 भोगहापारा में बेजा कब्जा रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है, सचिव शिव कश्यप जो की पामगढ़ क्षेत्र में पदस्थ है जिसके द्वारा खम्हार के लकड़ी को बिना अनुमति के काट दिया गया है। और वहां पर घर बनाने का योजना बना लिया है और धडल्ले से मकान बनाने के लिए काम करवा रहा है। अगर समय रहते कार्यवाही नही हुई तो उक्त बेशकीमती भूमि पर भी कब्जा हो जायेगा। 


नगर पंचायत शिवरीनारायण द्वारा नगर में नही कराई जाती मॉनिटरिंग जिससे नगर में बेजा क़ब्जा धारियों का हौसला काफी बुलंद होते जा रहा है अब तो नगर के वार्ड नंबर 12 में सचिव शिव कश्यप के द्वारा हरी भरी खम्हार के पेड़ तक को काट कर धड़ल्ले से बेजाकब्जा करवा जा रहा है, यही नहीं सचिव शिव कश्यप अभी जिस मकान पर निवासरत है वह मकान भी फर्जी पट्टे पर बना हुआ है। और प्रधानमंत्री आवास का लाभ भी उसे मिला गया है।  आपको बता दे की पूर्व में नगर पंचायत कार्यकाल में शिवरीनारायण में उक्त मकान को बनने पर रोक लगाई गई थी, लेकिन वर्तमान में नगर पंचायत के कार्यकाल में घोर लापरवाही के चलते सचिव के भाई राम गोपाल कश्यप के नाम पर आवास योजना की पूर्ण राशि जारी कर दी गई।  जबकि सचिव के भाई गोपाल कश्यप का गंगाजल गांव में भी तालाब के किनारे बेजाकब्जा में मकान बना है जिसे राजस्व विभाग को संज्ञान में लेकर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। वही बात करे नगर में तो बेजा कब्जा की भरमार सी आ गई है, इस और राजस्व विभाग और नगर पंचायत की उदासीनता के कारण आए दिन नगर में बेजा कब्जा लगातार होते जा रहे हैं।


नगर में खाली पड़े जमीनों की बना दी गई है पट्टा 


नगर में पूर्व में रहे तहसीलदार और पटवारियों के कारनामे के वजह से नगर के बेशकीमती जमीनों की पट्टे बनाये गए है। जिसे समय रहते अगर निरस्त नही किया गया तो वहां भी बनने लगेंगे मकान।


शिवरीनारायण में पट्टे की जमीन को खरीदकर कर बना रहा सचिव मकान 


शिवरीनारायण के वार्ड 12 में सब्जी मंडी से जुड़ी जमीन की पट्टे को एक व्यक्ति के द्वारा सचिव को पैसे की लालच में बेच दिया है जिसमे सचिव के द्वारा अपना मकान जिस में वह रह रहा है जिसका खसरा नंबर 7231/1 क पर काबिज है जिसके बगल में दूसरे व्यक्ति से पट्टे को खरीद कर उक्त भूमि पर लंबा चौड़ा बेजाकब्जा कर मकान बना रहा है। बात करे इस वार्ड की तो लगातार इस वार्ड में पट्टे की खरीदी बिक्री धडल्ले से हो रही है और मोटी रकम की लालच में लोग अपना मकान दूसरों को बेच कर अन्य जगहों पर बेजाकब्जा करना शुरू कर दिए हैं।


पटवारियों का हड़ताल चल रहा है और मैं अभी शिविर में हूं अगर वहां पर बेजाकब्जा हो रहा होगा तो शिविर में आने के बाद नियमानुशार कार्यवाही की जाएगी


वर्जन

कृष्णा कुमार जयसवाल

Wednesday, July 10, 2024

सरस्वती शिशु मंदिर के प्रतिभवान छात्रों का सम्मान सांसद के हाथों सम्मानित

शिवरीनारायण-सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रतिभावान छात्र एवं छात्राओं को जॉजगीर चॉपा के नवनिर्वाचित सांसद श्रीमती कमलेश जॉगड़े ने सम्मनित की



ज्ञात हो कि भगवान श्रीराम जी के महान भक्ता माता शबरी के पावन नगरी शिवरीनारायण में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं जिन्होने 90प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 07 जुलाई को जांजगीर के हॉटल ड्रीम प्वाइंट में सम्मानित किया गया। इस विद्यालय  के कक्षा दषम से 07 विद्यार्थियों कु. योगिता कहरा, कु. अमृता आदित्य, कु. प्राची साहू, कु. प्रिया श्रीवास, अनुराग, देषांक सोनी, अमन साहू, तथा कक्षा द्वादष से एक विद्यार्थी शिवम कैवर्त्य कुल 08 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती जॉगड़े ने कहा कि विद्यार्थी जितना अधिक परिश्रम करेंगे वे उतने ही सफलता की बुलंदी को छुकर अपने विद्यालय व अपने नगर का हैं। इनको मात्र निखारने व तरासने की आवश्यकता है। ये सभी ओ चलकर कोई डॉक्टर, इंजिनियर, कलेक्टर बनकर देष की सेवा करेंगें। जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू ने कहा कि विद्यार्थी नियमित परिश्रम करते हैं। और परीक्षा देते हैं और परीक्षा में अधिक अंक पाने के कारण खुशी मनाते हैं, मगर उनके शिक्षक व पालक गर्व महसूस करते है। प्राचार्य श्री चंद्रा जी समस्त विद्यार्थीयों को जॉजगीर स्थित सम्मान समारोह कार्यक्रम स्थान तक अपने साथ लेकर गये। और अंत तक स्वयं भी उपस्थित रहे। सभी विद्यार्थीयों को सम्मान पाकर प्राचार्य भी गर्व महसूस कर रहे हैं। सभी ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उक्त कार्यक्रम में जांजगीर विधायक व्यास कश्यप, गगन जयपुरीया, जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू, कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, अमर सुल्तानिया, पीयुश जायसवाल, प्रतीक शुक्ला, उपस्थित रहे।

शिवरीनारायण नगर के मिडिल स्कूल में किया गया न्योता भोज का आयोजन

शिवरीनारायण नगर के शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला में न्योता भोज कार्यक्रम का आयोजन नगर पंचायत शिवरीनारायण के अध्यक्ष अंजनी मनोज तिवारी के तत्वाधान में किया गया



 जहां विद्यालय के कुल 80 बच्चों ने स्वादिष्ट भोजन पाया  इस अवसर पर नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि  अधिकारी कर्मचारी विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं नगर के पत्रकार एवं गणमान्य  नागरिक उपस्थित रहे जिसमे

 मुख्य रूप से नवागढ़ बीईओ विजय लहरे,एपीसी हेमा शर्मा,एबीओ इंद्र मणि सिंह, लेखापाल बजरंग कटकवार , प्राचार्य बसंत देवांगन, कोमल साहू टी आर कुर्रे रमेश साहू, प्रधान पाठक ओपी शर्मा, रेशमा उंराव,सत्यनारायण यादव,मनमोहन महिलांगे,मीनाक्षी केशरवानी,अजय खन्ना, शिवरीनारायण नगर पंचायत सीएमओ आशीष तिवारी लेखापाल पूजा साहू ,  पार्षद मनोज तिवारी, निरंजन कश्यप, शिवशंकर सोनी, पिंटू भट्ट शिवरीनारायण प्रेस क्लब अध्यक्ष मुरली नायर, संरक्षक सरोज सारथी , सचिव उग्रेश्वर गोपाल केवट ,कोषाध्यक्ष अजय कुमार केवट सदस्य बंशी लाल केवट धनवीर जाहिरे सहित अनेक  गणमान्य  नागरिक उपस्थित रहे

इस अवसर पर प्रधानपाठक ओम प्रकाश शर्मा ने बताया की सन 2024 में प्रथम बार न्योता भोज का आयोजन,ओपी शर्मा द्वारा स्वयं,द्वितीय न्योता भोज आयोजन नगर पंचायत अध्यक्ष अंजनी मनोज तिवारी द्वारा संपन्न हुवा ,अग्रिम तीसरा  न्योता भोज प्राचार्य बसंत देवांगन द्वारा और और चतुर्थ न्योता भोज का आयोजन 4 सितंबर को पुनः अंजनी मनोज तिवारी द्वारा उनके बच्चे के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित है इस आयोजन में नगर के सभी सरकारी विद्यालय के छोटे बच्चे बालक बालिका शामिल होंगे 

मीडिया के माध्यम से उन्होंने कहा कि सुख दुख के कोई भी कार्यक्रम हम घर में कराते इसी कड़ी में बच्चो को स्वादिष्ट भोजन कराकर बच्चो से हम शुभ आशीष पा सकते है  कहते है बच्चे भगवान के रूप होते है

Monday, July 8, 2024

राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ विगत वर्षो की मांगो समस्याओ के निराकरण नही होने पर 8 जुलाई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर

बेमेतरा - ऑनलाइन भुंया मे हो रही गंभीर समस्याओं के निराकरण नही होने एवं विगत वर्षो की मांगो की ओर शासन प्रशासन द्वारा निराकरण नही करने की स्तिथि मे सम्पूर्ण छतीसगढ़ मे



 राजस्व पटवारी संघ के सदश्य अनिश्चित कालीन हड़ताल पर 8 जुलाई से जाने के लिए बाध्य होंगे जिनकी सम्पूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की रहेगी। इसी निमित्त सम्पूर्ण छतीसगढ़ मे प्रांतीय आव्हान पर जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक बेमेतरा को जिलाध्यक्ष बोधी राम निषाद प्रतिनिधि मंडल सहित ज्ञापन सौपा गया प्रतिनिधि मंडल मे प्रमुख रूप से जिला सचिव अभिषेक माली, दिलीप रात्रे, विजय पाल उपस्थित रहे। समस्त 9 तहसीलो मे तहसीलदार सहित चारो अनुभाग मे अनुभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौपा गया जिसमे प्रमुख पदाधिकारी सहित पटवारी साथी उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से शैलेन्द्र जायसवाल, सोनिया अनंत, रोहित लहरी, देवेंद्र राजपूत, दिनेश ठाकुर, टूकेश्वर भारती, निमेश ध्रुव, अनुराधा, महेंद्र, अंकित गुप्ता, परस साहू, गुरुवचन डेहरे, गौरव साहू, सनत मंडावी, ऋषि निर्मलकर, अनिल क्षत्रिय, जानकी कुर्रे, नेहराम खुटे,  सुंदर लाल घृतलहरे, विष्णु वर्मा, विनायक धर दिवान, रेखा दिवान, कमलेश चेलक, चंद्रप्रकाश साहू, मेघराज पटेल, लक्ष्मीकांत वर्मा, साकेत, रोशन वर्मा, धनेश्वर घृतलहरे , सेन कुमार घोष, दीपक, राजकुमार, राजन, नवरत्न, ज्योति, दिनेश नामदेव प्रमोद राजपूत, लोकेश ध्रुव, अभिषेक सोनी, ईश्वर ध्रुव, घनश्याम सेन, नरेंद्र राजपूत, अश्वनी भास्कर, लोकेश रात्रे, मुकेश,वैशाली गुप्ता, ओंकार सोनवानी, टोपु वर्मा,, भोमलता, स्वेता मिश्रा, भूमिका रानी, धर्मेंद्र इत्यादि।

Sunday, July 7, 2024

कर्मचारीयों अधिकारियो को कर्मचारी हित के साथ साथ राष्ट्रहित के भाव के साथ आगे बढ़ना होगा - बोधी राम निषाद

कबीरधाम - कर्मचारी भवन कवर्धा मे राज्य कर्मचारी संघ की बैठक की शुरुवात भगवान विश्वकर्मा की पुजा अर्चना से प्रारम्भ हुवा



 रवि कुमार आमदे जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ बैठीक की अध्यक्षता और मुख्य अतिथि बोधी राम निषाद प्रांतीय संगठन मंत्री राज्य कर्मचारी संघ की उपस्थिति मे सम्पन्न हुवा। बोधी राम निषाद ने संगठन को कबीरधाम जिला मे अधिक से अधिक कर्मचारी अधिकारी को सदस्यता ग्रहण कराकर कर्मचारी अधिकारी के हितो के साथ साथ प्रत्येक कर्मचारी अधिकारी मे राष्ट्र के प्रति अपनी देशभक्ति भाव को हमेशा बनाये रखना है, राज्य कर्मचारी संघ राष्ट्रीय स्तर मे राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ एवं भारतीय मजदूर संघ से संबधता रखता हो विश्व का सबसे बड़ा मजदूर संगठन है, राज्य कर्मचारी संघ की स्थापना अक्टूबर 1978 मे भोपाल मे हुई, भारतीय मजदूर संघ स्थापना दिवस 23 जुलाई को 70 वां मनाने जा रहा है जिन्हे राज्य कर्मचारी संघ धूम धाम से समस्त इकाई मे मनाया जायेगा। उपस्थित कर्मचारी अधिकारियो से राज्य कर्मचारी संघ से चतुर्थ श्रेणी से प्रथम श्रेणी तक अधिकारी - कर्मचारी को अधिक से अधिक सदस्यता के माध्यम से जोड़ने के लिए अपील किया गया। जिलाध्यक्ष रवि कुमार आमदे द्वारा जिला संगठन के विस्तार हेतू कार्यकारिणी की घोषणा किया गया जिसमे उपाध्यक्ष सुरीत कुमार ध्रुवे, प्रफुल तिवारी, केशलाल साहू, सचिव मिलन सिंह यादव , सह सचिव नितेश यदु, कोषाध्यक्ष भोपाल सिंह ठाकुर, प्रचार सचिव दीपक कुमार चन्द्रवंशी, रामेश्वर प्रसाद पात्रे, कार्यकारिणी सदस्य लोकचंद बंजारे, सुनीति कौशिक, धरमेश्वर सिंह राय, कोमल कुमार साहू ब्लॉक अध्यक्ष बोड़ला -नागेंद्र पटेल, पंडरिया - ललित चंद्राकर। प्रमुख रूप सतीश चंद्राकर प्रदेश संयोजक राजस्व प्रकोष्ठ, अभिषेक माली, संजय ध्रुव उपस्थित रहे।

Friday, July 5, 2024

नगर पंचायत राहौद में जल्द होगा फिर से नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव

हाईकोर्ट ने दिया आदेश पूर्व अध्यक्ष सत्या राजेन्द्र ने लगाई थी याचिका छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुरWPC क्रमांक 1585 वर्ष 2024 श्रीमती सत्या गुप्ता पति श्री राजेंद्र गुप्ता, आयु लगभग 48 वर्ष, अध्यक्ष नगर पंचायत राहौद, निवासी वार्ड क्रमांक 01 राहौद, तहसील - पामगढ़, जिला - जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़।



याचिकाकर्ता


बनाम


1. छत्तीसगढ़ राज्य सचिव नगरीय प्रशासन विभाग महानदी भवन कैपिटल कॉम्प्लेक्स, अटल नगर, नया रायपुर, जिला छत्तीसगढ़। रायपुर,


2. राज्य चुनाव आयोग अपने सचिव, सेक्टर-19 कोटरा भांठा, अटल नगर, नया रायपुर, जिला रायपुर, छत्तीसगढ़ के माध्यम से।


वेब कलेक्टर जांजगीर-चांपा/जिला निर्वाचन अधिकारी जिला जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़।


मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत राहौद, जिला उच्च न्यायालय छःहम्पा, छत्तीसगढ़।


 प्रतिवादी


बिलासपुर


याचिकाकर्ता के लिए


प्रतिवादी-राज्य के लिए


प्रतिवादी संख्या 2 के लिए


श्री सुनील साहू, अधिवक्ता


श्री पी. दास, उप अधिवक्ता। जनरल श्री रणबीर सिंह मरहास, अधिवक्ता श्री एस.एस. मरहास, अधिवक्ता श्री पंकज अग्रवाल, अधिवक्ता द्वारा सहायता प्राप्त


प्रतिवादी संख्या 4 के लिए हस्तक्षेपकर्ता के लिए:


श्री अतुल केशरवानी, अधिवक्ता


एसबी: माननीय न्यायमूर्ति पार्थ प्रतिम साहू


बोर्ड पर आदेश


02/07/2024


1. याचिकाकर्ता ने निम्नलिखित राहत की मांग करते हुए यह रिट याचिका दायर की है:-


"10.1. यह माननीय न्यायालय प्रतिवादी संख्या 2 और 3 को नगर पंचायत राहौद के अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव की तिथि निर्धारित करने का आदेश और निर्देश देकर उचित रिट जारी करने की कृपा करे।


10.2. यह माननीय न्यायालय प्रतिवादी संख्या 2 और 3 को विचार करने का निर्देश देने की कृपा करे।

 और याचिकाकर्ता के प्रतिनिधित्व पर निर्णय लें।


10.3. कोई अन्य राहत, जो मामले के तथ्यों और परिस्थितियों में उपयुक्त हो।"


2. याचिकाकर्ता के विद्वान वकील ने प्रस्तुत किया कि नगर पंचायत राहौद के अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के कारण 29.2.2024 को नगर पंचायत राहौद के अध्यक्ष का पद रिक्त हो गया था। प्रत्यर्थी क्रमांक 3 ने पत्र दिनांक 5.03.2024 के माध्यम से प्रत्यर्थी क्रमांक 2 को सूचित किया कि नगर पंचायत राहौद के अध्यक्ष का पद रिक्त हो गया है। प्रत्यर्थी क्रमांक 3 ने अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए बैठक की अध्यक्षता करने के लिए पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति भी की है। हालाँकि, अचानक प्रत्यर्थी क्रमांक 3 ने दिनांक 6.3.2024 के आदेश के तहत चुनाव कराने के लिए पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति के दिनांक 5.32024 के आदेश को रद्द कर दिया और चुनाव की तारीख 11.3.2024 तय की। उन्होंने छत्तीसगढ़ न्यायालय में कहा कि छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम, 1961 की धारा 37 के अनुसार (इसके बाद 'नगर पालिका अधिनियम 1961') के अनुसार, बिलासपुर राज्य सरकार को रिक्त पद को भरने के लिए राज्य चुनाव आयोग को तत्काल सूचित करना आवश्यक है, लेकिन प्रतिवादियों को ही ज्ञात कारणों से वे अध्यक्ष के आकस्मिक रिक्त पद को भरने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। नगर पालिकाओं में रिक्त पद को भरने के लिए कट-ऑफ तिथि कानून के तहत प्रदान की गई है और इसके बाद आकस्मिक रिक्त पद को भरने के लिए कोई चुनाव नहीं कराया जा सकता है, इसलिए प्रतिवादियों को नगर पंचायत राहौद के अध्यक्ष पद को भरने के लिए शीघ्रता से चुनाव कराने की कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया जाए अन्यथा याचिका और याचिकाकर्ता के हित भी निराश होंगे।


3. राज्य की ओर से उपस्थित विद्वान वकील ने प्रस्तुत किया कि

 राज्य निर्वाचन आयुक्त का पद रिक्त होने के कारण अधिसूचना जारी नहीं की जा सकी, इसलिए चुनाव नहीं कराया जा सका। हालांकि, अब राज्य निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति हो चुकी है, इसलिए नगर पंचायत राहौद के अध्यक्ष के रिक्त पद को भरने के लिए विधि अनुसार उचित कदम उठाए जाएंगे।


4. प्रतिवादी क्रमांक 2 की ओर से उपस्थित विद्वान अधिवक्ता ने प्रस्तुत किया कि प्रतिवादी क्रमांक 2 को नगर पंचायत राहौद में अध्यक्ष के आकस्मिक रिक्त पद को भरने के लिए कोई सूचना या अधियाचना प्राप्त नहीं हुई है, इसलिए अधिनियम 1961 के तहत अपेक्षित अधिसूचना जारी नहीं की गई है। उन्होंने यह भी प्रस्तुत किया कि निर्वाचन आयोग की नियुक्ति 21.6.2024 को ही की गई है और आकस्मिक रिक्त पद को भरने के लिए अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए आवश्यक कदम यथाशीघ्र उठाए जाएंगे। बिलासपुर


5. इस स्तर पर याचिकाकर्ता के विद्वान अधिवक्ता ने दिनांक 05.03.2024 का दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए प्रस्तुत किया कि कलेक्टर-सह-जिला निर्वाचन अधिकारी के लिए उप निर्वाचन अधिकारी ने नगर पंचायत राहौद के अध्यक्ष का पद रिक्त होने की सूचना भेजी है। यह सूचना रद्द, वापस नहीं ली जाती है या अलग नहीं रखी जाती है।


6. मैंने पक्षकारों के विद्वान अधिवक्ता को सुना है तथा रिट याचिका के अभिलेख में उपलब्ध दस्तावेजों का अवलोकन किया है।


7. मामले के तथ्यों एवं परिस्थितियों, संबंधित पक्षों के विद्वान अधिवक्ताओं के प्रस्तुतीकरण पर विचार करते हुए, तथ्य यह है कि नगर पंचायत राहौद के अध्यक्ष का पद तत्कालीन अध्यक्ष के विरुद्ध पारित अविश्वास प्रस्ताव के कारण रिक्त हुआ है।

तथा यह भी विचार करते हुए कि राज्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति हो चुकी है, इस रिट याचिका का निपटारा प्रतिवादियों को निर्देश देते हुए किया जाता है कि वे नगर पंचायत राहौद के अध्यक्ष के आकस्मिक रिक्त पद को भरने के लिए एक सप्ताह के भीतर विधि के अनुसार कार्यवाही शुरू करें।


8. नियमानुसार प्रमाणित प्रतिलिपि।


Sd/- (पार्थ प्रतिम साहू) न्यायाधीश


roshan/-


वेब प्रतिलिपि


छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय


बिलासपुर









Wednesday, July 3, 2024

आज टुण्ड्रा मंडल के ग्राम पंचायत गिधौरी में राहुल गांधी का पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया

दिल्ली केंद्र की लोकसभा के संसद में राहुल गांधी के द्वारा हिंदू को लेकर अमर्यादित बयान  को लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कांग्रेस पार्टी के सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी की पुतला जलाया गया और विरोध किया गया

हिंदू समाज को हिंसक कहना बहुत गंभीर है ऐसा पीएम मोदी ने विरोध किया राहुल गांधी द्वारा के  हिंदू समाज को हिंसक कहना सभी हिन्दुओं का अपमान है 



भाजपा के नेता सभी राज्य में जिला में अनेक गांव नगर शहर में विरोध प्रदर्शन कर रहे है और अपने बयान को लेकर राहुल गांधी माफी मांगे ऐसा सभी जमकर नारे बाजी कर रहे है पुतला दहन कर कड़ा विरोध बीजेपी द्वारा हिन्दुओं द्वारा किया जा रहा है

पुतला दहन के अवसर में छत राम साहू मंडल अध्यक्ष संतराम पटेल महामंत्री दुर्गेश साहू महामंत्री रामप्रसाद जिला मंत्री अश्विनी श्रीवास मंत्री राजा वर्मा मंडल अध्यक्ष साध राम प्रजापति शशांक शर्मा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सूरज पटेल उपाध्यक्ष जिला मोर्चा राजेश्वर वर्मा युवा मोर्चा अध्यक्ष अजय सांडे युवा नेता गुलशन पटेल सत्यनारायण पटेल,सत्यभामा साहू महिला मोर्चा जिला महामंत्री,योगेंद्र साहू , हेमंत साहू , दिलू सोनी,धनीराम साहू,धनीराम पटेल, सूर्या वर्मा , गोलू केंवट,कमल कर्ष,

नरेंद्र साहू मीडिया प्रभारी मौजूद रहे

Monday, July 1, 2024

आज पुलिस थाना शिवरीनारायण में लोगों को कानून के बारे में बताया गया

1 जुलाई से नया कानून लागू किया गया है जिसमे पुराने आई पी सी सी सी आर पी सी सी एविडेंस की जगह पर भारतीय न्याय संहिता भारतीय नागरिकता सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य नियम का समावेश किया गया है



 आज से जो भी  एफ आई आर  या फिर करवाई पुलिस द्वारा की जाएगी वह नवीन धाराओं के अनुसार की जाएगी इस संबंध में नगर के सभी वरिष्ठ जन व्यापारियों जनप्रतिनिधि एवं पत्रकारों को सभी को आमंत्रित कर पुलिस थाना शिवरीनारायण में कानून के बारे में बताया गया इनकी रूपरेखा एवं धारा में संशोधन विस्तृत रूप में जानकारी दी गई  आज से नए कानून लागू हो रहे हैं थाना प्रभारी  सागर पाठक ने बताया कि वे धारा के बारे में कई बार प्रशिक्षण में भी गए थे  अब नई धाराओं के नियम का पालन करके उसको निरंतर जारी रखेंगे


बहुत सारे धाराएं चेंज हो गई है आईपीसी में जो पुलिस वाले धारा लगाते हैं आईपीसी 302 लगा देते थे वह अभी वह धारा 103 में आ गया है


इस प्रकार सभी धाराओं में चेंज किया गया है

इस दौरान तहसीलदार के के थवाईत,सागर पाठक थाना प्रभारी, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंजनी मनोज तिवारी,राजेंद्र यादव, बृजेश केसरवानी शिव सोनी निरंजन अग्रवाल नारायण खंडेलिया निरंजन कश्यप मोनू अग्रवाल राहुल थवाईत ईश्वरी केसरवानी विष्णु हरी गुप्ता चिराग केसरवानी चिराग केसरवानी सहित शिवरीनारायण नगर वासी मौजूद रहे

देवरहा परिक्षेत्र के नए अध्यक्ष मधु कुमार केवट सहित सभी 36 पदाधिकारियों ने ली शपथ

देवरहा परिक्षेत्र केवट निषाद समाज के नए अध्यक्ष मधुकुमार केवट,सचिव सुकदेव केवट,कोषाध्यक्ष राधेश्याम केवट सहित सभी 36 पदाधिकारियों ने सामाजिक रीती रिवाज के साथ ली शपथ सर्वांगीण विकास की बात कही 



ज्ञात हो की केंद्रीय समिति शिवरीनारायण अंर्तगत 9 जिले के 33 परिक्षेत्र आते है इसी कड़ी में देवरहा परिक्षेत्र के सामाजिक पदाधिकारीयों ने बताया की देवरहा में कुल 28 गांव आते है और 112 पंच है सभी गांव में 



सर्वसम्मति से सभी 36 पदाधिकारी बनाए गए जहा केंद्रीय समिति द्वारा मुख्य समाजसेवियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर समाज की उत्तरोत्तर विकास की बधाई प्रदान किया गया रविवार को गांव के ही रंगमंच में के समीप कार्यक्रम आयोजित था लगातार 3 घंटे की बारिश के बीच मंच अंदर बारी बारी से सबने शपथ ली 

मंच संचालन अलग राम केवट 

आभार प्रदर्शन केंद्रीय समिति के प्रवक्ता जय प्रकाश केवट ने की 

इस अवसर पर 



केंद्रीय समिति शिवरीनारायण के अध्यक्ष रामेश्वर केवट एवं प्रवक्ता जयप्रकाश कैवर्त्य,पुरुषोत्तम केवट,तुलसीराम केवट, प्रकाश केवट, रमेश केवट,सुशील केवट,अजय केवट, उग्रेश्वर केवट गोपाल सहित अनेक पदाधिकारि की उपस्थिती रहा 

अध्यक्ष मधु केवट मिर्चिद वाले

सचिव सुकदेव केवट देवरहा वाले

कोषाध्यक्ष राधेश्याम केवट डूरूंगढ वाले उपाध्यक्ष बहादुर केवट अमलडीहा सहित 36 पदाधिकारियों ने ली शपथ

वही सभी पदाधिकारियों का सम्मान तिलक लगाकर,माला पहनाकर ,गमछा भेंट कर किया गया नए अध्यक्ष मधु केवट ने कहा की समाज की सर्वांगीण विकास हम सब मिल जुलकर करेंगे सभी पंच सियान ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौपा है सबका आभार जताया

केंद्रीय समिति के अध्यक्ष रामेश्वर केवट ने बताया की यह अपने आप बहुत सुंदर संदेश है की देवरहा में सभी पदाधिकारी उपस्थिति रहे 

बहुत जगह देखने को मिलता है की कुछ चुनाव से जीत कर और कुछ मनोनित चयन होकर समाजसेवा आते है लेकिन देवरहा परिक्षेत्र 2024 पहला छेत्र बना है

Saturday, June 29, 2024

शिवरीनारायण रामघाट स्थित सत्संग भवन में आयोजित श्रीमद भागवत कथा महोत्सव संपन्न

शबरी की जन्मभूमि शबरी नारायण धाम के महानदी तट पर सत्संग भवन में बंसल परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा महोत्सव यज्ञ सम्पन्न हुवा 

ज्ञात हो की धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में नीत निरंतर धार्मिक आयोजन की क्रम चलता रहता है 



इसी कड़ी में प्रकाश बिल्लू बंसल एंड बंसल परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा के प्रख्यात कथा व्यास सरवानी के पंडित राजकुमार शर्मा ने अपने मुखार बिंद से श्री राधा माधव की श्रीमद भागवत कथा का रसास्वादन कराया

प्रतिदिन शाम को चौपाटी सत्संग भवन में श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण किया श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण किया 

वही कथा के समापन पर श्री प्रकाश बिल्लू बंसल ने सबका आभार जताया और ऐसे धार्मिक आयोजन निरंतर शिवरीनारायण भगवान की कृपा से हुवा

मीडिया को संबोधित करते हुए कथा व्यास राजकुमार शर्मा ने कहा कि

सबको धार्मिक यज्ञ से जुड़कर रहना चाहिए यह शबरी नारायण धाम है महानदी का उदगम स्थल है ऐसे पवित्र स्थान में श्रीमद भागवत कथा की संगीत मय आयोजन अपने आप हजार पुण्य के बराबर है ,सबको भागवत सेवा में लगी रहनी चाहिए आत्मिक शांति मिलती है पुण्य की प्राप्ति होती है 

भगवान की भक्ति से शबरी ने राम का दर्शन पाया ,केवट ने राम का चरण पखार कर कुल परिवार को तारा ऐसे ही श्रीमद भागवत कथा पारिवारिक सुख शांति समृद्धि की मार्ग प्रशस्त करता है सबको धार्मिक आयोजन से जुड़ कर रहना चाहिए भगवान की भक्ति से बढ़कर संसार में कोई मुक्ति की साधन नही है

Friday, June 28, 2024

कृष्ण सुदामा की प्रसंग ने भक्तो को किया भाव विभोर कथा व्यास ओम प्रकाश शर्मा

धार्मिक नगरी शिवरीनारायण के वार्ड नंबर 7  महानदी किनारे  डोंगाघाट में मुख्य यजमान गीता अशोक यादव,मंटोरी गोपाल यादव,पद्मिनी उमेश गोपाल,यशोदा रमाकांत,कमलेश्वरी यादव परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का  संगीत मय आयोजन किया गया है जिसके सातवें दिन



कृष्ण सुदामा की प्रसंग ने श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया धर्म एवं अध्यात्म की नगरी शबरीनारायण धाम में 

गुप्त तीर्थ कांशी लक्ष्मेश्वर धाम खरौद के कथाव्यास पंडित ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि आज के समय में सभी मां बाप संतान सुख की कामना में बेटा सुपुत्र की कामना करते है  वही इस यादव परिवार के  बेटियों के द्वारा यह श्रीमद् भागवत कथा का  आयोजन अपने आप में अनूठा है सभी पांचों बेटी एवं दामाद ने मिलकर श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ को सफल बनाने की ठानी और आयोजन कराकर अपने कुल परिवार पितर सबको तारने की काम किया है 

वही कथा के सातवे दिन कथा व्यास राजकुमार शर्मा ने भी सबको अपने आशीर्वचन दिए 

केवट ने राम जी की चरण धोया 

कृष्ण ने सुदामा का चरण धोया यह शबरी की प्रेम भूमि है यह कथा श्रवण करना या कराना सौभाग्य की बात है 

पूजा पाठ करने से आगे बढ़ने की शक्ति मिलती है 

हम सबको परमात्मा से जुड़ना चाहिए सब लोग सोच कर देखो भगवान बहुत देंगे 

हमे जीवन की भागदौड़ से समय निकाल कर भागवत भक्ति हेतु समय जरूर निकालना चाहिए

इस दौरान मुख्य रूप से 

बसंत यादव, जनक यादव,योगेश यादव,संदीप यादव,

अर्चना केशरवानी ,सुभाष के वा,कोमल यादव ,नरेश केशरवानी,सनत केशरवानी,दिलेश्वर केशरवानी,जितेंद्र केवट,अजय केवट,गोपाल केवट,मुरारी यादव , फुलसिह केवट,संतोष श्रीवास,छेदीलाल केवट सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित है