Sunday, July 7, 2024

कर्मचारीयों अधिकारियो को कर्मचारी हित के साथ साथ राष्ट्रहित के भाव के साथ आगे बढ़ना होगा - बोधी राम निषाद

कबीरधाम - कर्मचारी भवन कवर्धा मे राज्य कर्मचारी संघ की बैठक की शुरुवात भगवान विश्वकर्मा की पुजा अर्चना से प्रारम्भ हुवा



 रवि कुमार आमदे जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ बैठीक की अध्यक्षता और मुख्य अतिथि बोधी राम निषाद प्रांतीय संगठन मंत्री राज्य कर्मचारी संघ की उपस्थिति मे सम्पन्न हुवा। बोधी राम निषाद ने संगठन को कबीरधाम जिला मे अधिक से अधिक कर्मचारी अधिकारी को सदस्यता ग्रहण कराकर कर्मचारी अधिकारी के हितो के साथ साथ प्रत्येक कर्मचारी अधिकारी मे राष्ट्र के प्रति अपनी देशभक्ति भाव को हमेशा बनाये रखना है, राज्य कर्मचारी संघ राष्ट्रीय स्तर मे राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ एवं भारतीय मजदूर संघ से संबधता रखता हो विश्व का सबसे बड़ा मजदूर संगठन है, राज्य कर्मचारी संघ की स्थापना अक्टूबर 1978 मे भोपाल मे हुई, भारतीय मजदूर संघ स्थापना दिवस 23 जुलाई को 70 वां मनाने जा रहा है जिन्हे राज्य कर्मचारी संघ धूम धाम से समस्त इकाई मे मनाया जायेगा। उपस्थित कर्मचारी अधिकारियो से राज्य कर्मचारी संघ से चतुर्थ श्रेणी से प्रथम श्रेणी तक अधिकारी - कर्मचारी को अधिक से अधिक सदस्यता के माध्यम से जोड़ने के लिए अपील किया गया। जिलाध्यक्ष रवि कुमार आमदे द्वारा जिला संगठन के विस्तार हेतू कार्यकारिणी की घोषणा किया गया जिसमे उपाध्यक्ष सुरीत कुमार ध्रुवे, प्रफुल तिवारी, केशलाल साहू, सचिव मिलन सिंह यादव , सह सचिव नितेश यदु, कोषाध्यक्ष भोपाल सिंह ठाकुर, प्रचार सचिव दीपक कुमार चन्द्रवंशी, रामेश्वर प्रसाद पात्रे, कार्यकारिणी सदस्य लोकचंद बंजारे, सुनीति कौशिक, धरमेश्वर सिंह राय, कोमल कुमार साहू ब्लॉक अध्यक्ष बोड़ला -नागेंद्र पटेल, पंडरिया - ललित चंद्राकर। प्रमुख रूप सतीश चंद्राकर प्रदेश संयोजक राजस्व प्रकोष्ठ, अभिषेक माली, संजय ध्रुव उपस्थित रहे।

Friday, July 5, 2024

नगर पंचायत राहौद में जल्द होगा फिर से नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव

हाईकोर्ट ने दिया आदेश पूर्व अध्यक्ष सत्या राजेन्द्र ने लगाई थी याचिका छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुरWPC क्रमांक 1585 वर्ष 2024 श्रीमती सत्या गुप्ता पति श्री राजेंद्र गुप्ता, आयु लगभग 48 वर्ष, अध्यक्ष नगर पंचायत राहौद, निवासी वार्ड क्रमांक 01 राहौद, तहसील - पामगढ़, जिला - जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़।



याचिकाकर्ता


बनाम


1. छत्तीसगढ़ राज्य सचिव नगरीय प्रशासन विभाग महानदी भवन कैपिटल कॉम्प्लेक्स, अटल नगर, नया रायपुर, जिला छत्तीसगढ़। रायपुर,


2. राज्य चुनाव आयोग अपने सचिव, सेक्टर-19 कोटरा भांठा, अटल नगर, नया रायपुर, जिला रायपुर, छत्तीसगढ़ के माध्यम से।


वेब कलेक्टर जांजगीर-चांपा/जिला निर्वाचन अधिकारी जिला जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़।


मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत राहौद, जिला उच्च न्यायालय छःहम्पा, छत्तीसगढ़।


 प्रतिवादी


बिलासपुर


याचिकाकर्ता के लिए


प्रतिवादी-राज्य के लिए


प्रतिवादी संख्या 2 के लिए


श्री सुनील साहू, अधिवक्ता


श्री पी. दास, उप अधिवक्ता। जनरल श्री रणबीर सिंह मरहास, अधिवक्ता श्री एस.एस. मरहास, अधिवक्ता श्री पंकज अग्रवाल, अधिवक्ता द्वारा सहायता प्राप्त


प्रतिवादी संख्या 4 के लिए हस्तक्षेपकर्ता के लिए:


श्री अतुल केशरवानी, अधिवक्ता


एसबी: माननीय न्यायमूर्ति पार्थ प्रतिम साहू


बोर्ड पर आदेश


02/07/2024


1. याचिकाकर्ता ने निम्नलिखित राहत की मांग करते हुए यह रिट याचिका दायर की है:-


"10.1. यह माननीय न्यायालय प्रतिवादी संख्या 2 और 3 को नगर पंचायत राहौद के अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव की तिथि निर्धारित करने का आदेश और निर्देश देकर उचित रिट जारी करने की कृपा करे।


10.2. यह माननीय न्यायालय प्रतिवादी संख्या 2 और 3 को विचार करने का निर्देश देने की कृपा करे।

 और याचिकाकर्ता के प्रतिनिधित्व पर निर्णय लें।


10.3. कोई अन्य राहत, जो मामले के तथ्यों और परिस्थितियों में उपयुक्त हो।"


2. याचिकाकर्ता के विद्वान वकील ने प्रस्तुत किया कि नगर पंचायत राहौद के अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के कारण 29.2.2024 को नगर पंचायत राहौद के अध्यक्ष का पद रिक्त हो गया था। प्रत्यर्थी क्रमांक 3 ने पत्र दिनांक 5.03.2024 के माध्यम से प्रत्यर्थी क्रमांक 2 को सूचित किया कि नगर पंचायत राहौद के अध्यक्ष का पद रिक्त हो गया है। प्रत्यर्थी क्रमांक 3 ने अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए बैठक की अध्यक्षता करने के लिए पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति भी की है। हालाँकि, अचानक प्रत्यर्थी क्रमांक 3 ने दिनांक 6.3.2024 के आदेश के तहत चुनाव कराने के लिए पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति के दिनांक 5.32024 के आदेश को रद्द कर दिया और चुनाव की तारीख 11.3.2024 तय की। उन्होंने छत्तीसगढ़ न्यायालय में कहा कि छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम, 1961 की धारा 37 के अनुसार (इसके बाद 'नगर पालिका अधिनियम 1961') के अनुसार, बिलासपुर राज्य सरकार को रिक्त पद को भरने के लिए राज्य चुनाव आयोग को तत्काल सूचित करना आवश्यक है, लेकिन प्रतिवादियों को ही ज्ञात कारणों से वे अध्यक्ष के आकस्मिक रिक्त पद को भरने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। नगर पालिकाओं में रिक्त पद को भरने के लिए कट-ऑफ तिथि कानून के तहत प्रदान की गई है और इसके बाद आकस्मिक रिक्त पद को भरने के लिए कोई चुनाव नहीं कराया जा सकता है, इसलिए प्रतिवादियों को नगर पंचायत राहौद के अध्यक्ष पद को भरने के लिए शीघ्रता से चुनाव कराने की कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया जाए अन्यथा याचिका और याचिकाकर्ता के हित भी निराश होंगे।


3. राज्य की ओर से उपस्थित विद्वान वकील ने प्रस्तुत किया कि

 राज्य निर्वाचन आयुक्त का पद रिक्त होने के कारण अधिसूचना जारी नहीं की जा सकी, इसलिए चुनाव नहीं कराया जा सका। हालांकि, अब राज्य निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति हो चुकी है, इसलिए नगर पंचायत राहौद के अध्यक्ष के रिक्त पद को भरने के लिए विधि अनुसार उचित कदम उठाए जाएंगे।


4. प्रतिवादी क्रमांक 2 की ओर से उपस्थित विद्वान अधिवक्ता ने प्रस्तुत किया कि प्रतिवादी क्रमांक 2 को नगर पंचायत राहौद में अध्यक्ष के आकस्मिक रिक्त पद को भरने के लिए कोई सूचना या अधियाचना प्राप्त नहीं हुई है, इसलिए अधिनियम 1961 के तहत अपेक्षित अधिसूचना जारी नहीं की गई है। उन्होंने यह भी प्रस्तुत किया कि निर्वाचन आयोग की नियुक्ति 21.6.2024 को ही की गई है और आकस्मिक रिक्त पद को भरने के लिए अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए आवश्यक कदम यथाशीघ्र उठाए जाएंगे। बिलासपुर


5. इस स्तर पर याचिकाकर्ता के विद्वान अधिवक्ता ने दिनांक 05.03.2024 का दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए प्रस्तुत किया कि कलेक्टर-सह-जिला निर्वाचन अधिकारी के लिए उप निर्वाचन अधिकारी ने नगर पंचायत राहौद के अध्यक्ष का पद रिक्त होने की सूचना भेजी है। यह सूचना रद्द, वापस नहीं ली जाती है या अलग नहीं रखी जाती है।


6. मैंने पक्षकारों के विद्वान अधिवक्ता को सुना है तथा रिट याचिका के अभिलेख में उपलब्ध दस्तावेजों का अवलोकन किया है।


7. मामले के तथ्यों एवं परिस्थितियों, संबंधित पक्षों के विद्वान अधिवक्ताओं के प्रस्तुतीकरण पर विचार करते हुए, तथ्य यह है कि नगर पंचायत राहौद के अध्यक्ष का पद तत्कालीन अध्यक्ष के विरुद्ध पारित अविश्वास प्रस्ताव के कारण रिक्त हुआ है।

तथा यह भी विचार करते हुए कि राज्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति हो चुकी है, इस रिट याचिका का निपटारा प्रतिवादियों को निर्देश देते हुए किया जाता है कि वे नगर पंचायत राहौद के अध्यक्ष के आकस्मिक रिक्त पद को भरने के लिए एक सप्ताह के भीतर विधि के अनुसार कार्यवाही शुरू करें।


8. नियमानुसार प्रमाणित प्रतिलिपि।


Sd/- (पार्थ प्रतिम साहू) न्यायाधीश


roshan/-


वेब प्रतिलिपि


छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय


बिलासपुर









Wednesday, July 3, 2024

आज टुण्ड्रा मंडल के ग्राम पंचायत गिधौरी में राहुल गांधी का पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया

दिल्ली केंद्र की लोकसभा के संसद में राहुल गांधी के द्वारा हिंदू को लेकर अमर्यादित बयान  को लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कांग्रेस पार्टी के सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी की पुतला जलाया गया और विरोध किया गया

हिंदू समाज को हिंसक कहना बहुत गंभीर है ऐसा पीएम मोदी ने विरोध किया राहुल गांधी द्वारा के  हिंदू समाज को हिंसक कहना सभी हिन्दुओं का अपमान है 



भाजपा के नेता सभी राज्य में जिला में अनेक गांव नगर शहर में विरोध प्रदर्शन कर रहे है और अपने बयान को लेकर राहुल गांधी माफी मांगे ऐसा सभी जमकर नारे बाजी कर रहे है पुतला दहन कर कड़ा विरोध बीजेपी द्वारा हिन्दुओं द्वारा किया जा रहा है

पुतला दहन के अवसर में छत राम साहू मंडल अध्यक्ष संतराम पटेल महामंत्री दुर्गेश साहू महामंत्री रामप्रसाद जिला मंत्री अश्विनी श्रीवास मंत्री राजा वर्मा मंडल अध्यक्ष साध राम प्रजापति शशांक शर्मा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सूरज पटेल उपाध्यक्ष जिला मोर्चा राजेश्वर वर्मा युवा मोर्चा अध्यक्ष अजय सांडे युवा नेता गुलशन पटेल सत्यनारायण पटेल,सत्यभामा साहू महिला मोर्चा जिला महामंत्री,योगेंद्र साहू , हेमंत साहू , दिलू सोनी,धनीराम साहू,धनीराम पटेल, सूर्या वर्मा , गोलू केंवट,कमल कर्ष,

नरेंद्र साहू मीडिया प्रभारी मौजूद रहे

Monday, July 1, 2024

आज पुलिस थाना शिवरीनारायण में लोगों को कानून के बारे में बताया गया

1 जुलाई से नया कानून लागू किया गया है जिसमे पुराने आई पी सी सी सी आर पी सी सी एविडेंस की जगह पर भारतीय न्याय संहिता भारतीय नागरिकता सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य नियम का समावेश किया गया है



 आज से जो भी  एफ आई आर  या फिर करवाई पुलिस द्वारा की जाएगी वह नवीन धाराओं के अनुसार की जाएगी इस संबंध में नगर के सभी वरिष्ठ जन व्यापारियों जनप्रतिनिधि एवं पत्रकारों को सभी को आमंत्रित कर पुलिस थाना शिवरीनारायण में कानून के बारे में बताया गया इनकी रूपरेखा एवं धारा में संशोधन विस्तृत रूप में जानकारी दी गई  आज से नए कानून लागू हो रहे हैं थाना प्रभारी  सागर पाठक ने बताया कि वे धारा के बारे में कई बार प्रशिक्षण में भी गए थे  अब नई धाराओं के नियम का पालन करके उसको निरंतर जारी रखेंगे


बहुत सारे धाराएं चेंज हो गई है आईपीसी में जो पुलिस वाले धारा लगाते हैं आईपीसी 302 लगा देते थे वह अभी वह धारा 103 में आ गया है


इस प्रकार सभी धाराओं में चेंज किया गया है

इस दौरान तहसीलदार के के थवाईत,सागर पाठक थाना प्रभारी, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंजनी मनोज तिवारी,राजेंद्र यादव, बृजेश केसरवानी शिव सोनी निरंजन अग्रवाल नारायण खंडेलिया निरंजन कश्यप मोनू अग्रवाल राहुल थवाईत ईश्वरी केसरवानी विष्णु हरी गुप्ता चिराग केसरवानी चिराग केसरवानी सहित शिवरीनारायण नगर वासी मौजूद रहे

देवरहा परिक्षेत्र के नए अध्यक्ष मधु कुमार केवट सहित सभी 36 पदाधिकारियों ने ली शपथ

देवरहा परिक्षेत्र केवट निषाद समाज के नए अध्यक्ष मधुकुमार केवट,सचिव सुकदेव केवट,कोषाध्यक्ष राधेश्याम केवट सहित सभी 36 पदाधिकारियों ने सामाजिक रीती रिवाज के साथ ली शपथ सर्वांगीण विकास की बात कही 



ज्ञात हो की केंद्रीय समिति शिवरीनारायण अंर्तगत 9 जिले के 33 परिक्षेत्र आते है इसी कड़ी में देवरहा परिक्षेत्र के सामाजिक पदाधिकारीयों ने बताया की देवरहा में कुल 28 गांव आते है और 112 पंच है सभी गांव में 



सर्वसम्मति से सभी 36 पदाधिकारी बनाए गए जहा केंद्रीय समिति द्वारा मुख्य समाजसेवियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर समाज की उत्तरोत्तर विकास की बधाई प्रदान किया गया रविवार को गांव के ही रंगमंच में के समीप कार्यक्रम आयोजित था लगातार 3 घंटे की बारिश के बीच मंच अंदर बारी बारी से सबने शपथ ली 

मंच संचालन अलग राम केवट 

आभार प्रदर्शन केंद्रीय समिति के प्रवक्ता जय प्रकाश केवट ने की 

इस अवसर पर 



केंद्रीय समिति शिवरीनारायण के अध्यक्ष रामेश्वर केवट एवं प्रवक्ता जयप्रकाश कैवर्त्य,पुरुषोत्तम केवट,तुलसीराम केवट, प्रकाश केवट, रमेश केवट,सुशील केवट,अजय केवट, उग्रेश्वर केवट गोपाल सहित अनेक पदाधिकारि की उपस्थिती रहा 

अध्यक्ष मधु केवट मिर्चिद वाले

सचिव सुकदेव केवट देवरहा वाले

कोषाध्यक्ष राधेश्याम केवट डूरूंगढ वाले उपाध्यक्ष बहादुर केवट अमलडीहा सहित 36 पदाधिकारियों ने ली शपथ

वही सभी पदाधिकारियों का सम्मान तिलक लगाकर,माला पहनाकर ,गमछा भेंट कर किया गया नए अध्यक्ष मधु केवट ने कहा की समाज की सर्वांगीण विकास हम सब मिल जुलकर करेंगे सभी पंच सियान ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौपा है सबका आभार जताया

केंद्रीय समिति के अध्यक्ष रामेश्वर केवट ने बताया की यह अपने आप बहुत सुंदर संदेश है की देवरहा में सभी पदाधिकारी उपस्थिति रहे 

बहुत जगह देखने को मिलता है की कुछ चुनाव से जीत कर और कुछ मनोनित चयन होकर समाजसेवा आते है लेकिन देवरहा परिक्षेत्र 2024 पहला छेत्र बना है

Saturday, June 29, 2024

शिवरीनारायण रामघाट स्थित सत्संग भवन में आयोजित श्रीमद भागवत कथा महोत्सव संपन्न

शबरी की जन्मभूमि शबरी नारायण धाम के महानदी तट पर सत्संग भवन में बंसल परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा महोत्सव यज्ञ सम्पन्न हुवा 

ज्ञात हो की धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में नीत निरंतर धार्मिक आयोजन की क्रम चलता रहता है 



इसी कड़ी में प्रकाश बिल्लू बंसल एंड बंसल परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा के प्रख्यात कथा व्यास सरवानी के पंडित राजकुमार शर्मा ने अपने मुखार बिंद से श्री राधा माधव की श्रीमद भागवत कथा का रसास्वादन कराया

प्रतिदिन शाम को चौपाटी सत्संग भवन में श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण किया श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण किया 

वही कथा के समापन पर श्री प्रकाश बिल्लू बंसल ने सबका आभार जताया और ऐसे धार्मिक आयोजन निरंतर शिवरीनारायण भगवान की कृपा से हुवा

मीडिया को संबोधित करते हुए कथा व्यास राजकुमार शर्मा ने कहा कि

सबको धार्मिक यज्ञ से जुड़कर रहना चाहिए यह शबरी नारायण धाम है महानदी का उदगम स्थल है ऐसे पवित्र स्थान में श्रीमद भागवत कथा की संगीत मय आयोजन अपने आप हजार पुण्य के बराबर है ,सबको भागवत सेवा में लगी रहनी चाहिए आत्मिक शांति मिलती है पुण्य की प्राप्ति होती है 

भगवान की भक्ति से शबरी ने राम का दर्शन पाया ,केवट ने राम का चरण पखार कर कुल परिवार को तारा ऐसे ही श्रीमद भागवत कथा पारिवारिक सुख शांति समृद्धि की मार्ग प्रशस्त करता है सबको धार्मिक आयोजन से जुड़ कर रहना चाहिए भगवान की भक्ति से बढ़कर संसार में कोई मुक्ति की साधन नही है

Friday, June 28, 2024

कृष्ण सुदामा की प्रसंग ने भक्तो को किया भाव विभोर कथा व्यास ओम प्रकाश शर्मा

धार्मिक नगरी शिवरीनारायण के वार्ड नंबर 7  महानदी किनारे  डोंगाघाट में मुख्य यजमान गीता अशोक यादव,मंटोरी गोपाल यादव,पद्मिनी उमेश गोपाल,यशोदा रमाकांत,कमलेश्वरी यादव परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का  संगीत मय आयोजन किया गया है जिसके सातवें दिन



कृष्ण सुदामा की प्रसंग ने श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया धर्म एवं अध्यात्म की नगरी शबरीनारायण धाम में 

गुप्त तीर्थ कांशी लक्ष्मेश्वर धाम खरौद के कथाव्यास पंडित ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि आज के समय में सभी मां बाप संतान सुख की कामना में बेटा सुपुत्र की कामना करते है  वही इस यादव परिवार के  बेटियों के द्वारा यह श्रीमद् भागवत कथा का  आयोजन अपने आप में अनूठा है सभी पांचों बेटी एवं दामाद ने मिलकर श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ को सफल बनाने की ठानी और आयोजन कराकर अपने कुल परिवार पितर सबको तारने की काम किया है 

वही कथा के सातवे दिन कथा व्यास राजकुमार शर्मा ने भी सबको अपने आशीर्वचन दिए 

केवट ने राम जी की चरण धोया 

कृष्ण ने सुदामा का चरण धोया यह शबरी की प्रेम भूमि है यह कथा श्रवण करना या कराना सौभाग्य की बात है 

पूजा पाठ करने से आगे बढ़ने की शक्ति मिलती है 

हम सबको परमात्मा से जुड़ना चाहिए सब लोग सोच कर देखो भगवान बहुत देंगे 

हमे जीवन की भागदौड़ से समय निकाल कर भागवत भक्ति हेतु समय जरूर निकालना चाहिए

इस दौरान मुख्य रूप से 

बसंत यादव, जनक यादव,योगेश यादव,संदीप यादव,

अर्चना केशरवानी ,सुभाष के वा,कोमल यादव ,नरेश केशरवानी,सनत केशरवानी,दिलेश्वर केशरवानी,जितेंद्र केवट,अजय केवट,गोपाल केवट,मुरारी यादव , फुलसिह केवट,संतोष श्रीवास,छेदीलाल केवट सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित है

Tuesday, June 25, 2024

जर्जर हाईस्कूल टुण्डरा में शाला प्रवेश उत्सव का होगा विरोध

टुण्डरा/गिधौरी - नगर पंचायत टुण्डरा का शासकीय हाईस्कूल विगत 10 वर्षों से जर्जर अवस्था में होने से पढाई कार्य बाधित हो रहा है



 बच्चे कमरे अंदर बैठ नहीं पा रहे है क्योकि छत प्लाष्टर गिर रहा है। स्कूल को अनुपयोगी घोषित भी किया जा चुका है।पूर्व विधायक बिलाईगढ चंदद्रदेव प्रसाद राय की पहल से एक करोड बीस लाख की स्वीकृति जारी हो गयी थी किन्तु टेंडर नहीं लग पाया और चुनाव आचार संहिता में फाईल दब गयी ।अब नये सरकार गठन होने 6 माह बित जाने बाद भी टेंडर नहीं हो सका है इससे नगरवाशी बेहद नाराज हैं अपने बच्चे स्कूल भेजने कतरा रहे हैं चूंकि अब नया सत्र कल 26 जून को प्रारंभ हो रहा है अतः स्कुली बच्चों की सुरक्षा एवं शासन की अनदेखी के चलते नगर के प्रबुद्ध जन एवं पालक गण शाला प्रवेश उत्सव का विरोध करते हुये मुख्य गेट में ताला बंदी करेंगे ,इस आशय की पूर्व सूचना नगर अध्यक्ष मोती साहू द्वारा शासन प्रशासन को दे दी गयी है। प्रशासन से अपेक्षा की जाती है कि कल समय पूर्व टेंडर कराने की आश्वासन देवें ।उक्त निर्णय जन हित एवं बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिये विवशता के कारण लिया गया है।









Monday, June 24, 2024

शिवरीनारायण जांजगीर के खिलाड़ियों ने जीता नेशनल कराते चेम्पियनशिप में गोल्ड मैडल

कराटे एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के स्पोर्ट् में हो रहे दो दिवसीय  22 और 23 जून को सोतोकान कराते ढू इंडियन एसोसिएशन के तत्वावधान में ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2024 का आयोजन



 बिलासपुर के कोनी में स्थित स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल हाल में  समापन हुआ इस खेल में पूरे भारत वर्ष के कई राज्यो से   खिलाड़ी हिस्सा लिया था  और खेल में अपना जौहर दिखाए है इसी कड़ी में जांजगीर-चांपा जिले के कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष रामू भैना और उपाध्यक्ष मुरली नायर के  कुसल मार्गदर्शन में जांजगीर   शिवरीनारायण कोसमन्दा   की बेटियों और बेटों ने भी भाग लिया था जिसमे जांजगीर से अमन नामदेव ने काता में सिल्वर मैडल जीत कर दूसरा स्थान और फाइट में गोल्ड मैडल जीत कर प्रथम स्थान हासिल किया भुवन भैना ने काता में गोल्ड  मैडल जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया  और फाइट में सिल्वर  मैडल जीत कर दूसरा स्थान प्राप्त किया कोसमन्दा से  कविता कस्यप  ने काता में सिल्वर मैडल जीत कर दूसरा स्थान प्राप्त किया और फाइट में भी सिल्वर मैडल जीत कर दूसरे स्थान पर रही ममता कौशिक ने काता में सिल्वर मेडल जीतकर दूसरा स्थान प्राप्त किया और फाइट में गोल्ड मेडल जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया छाया कौशिक ने काता में गोल्ड मेडल जीत का प्रथम स्थान प्राप्त किया और फीट में भी गोल्ड मेडल जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया शिवरीनारायण श्री नायर ने फाइट में गोल्ड मेडल जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और काता में कांस्य पदक जीता अंजलि कर्ष ने फाइट में गोल्ड मेडल जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और काता में कांस्य पदक जीत कर सभी खिलाड़ियों ने एक बार फिर से जांजगीर जिले और अपने नगर का नाम रौशन कर  अपने माता पिता का  सर गर्व से ऊंचा कर दिया है    इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में  भारत सरकार  के केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और अध्यक्षता के रूप में बेलतरा विधायक सुशांत सुक्ला अमर अग्रवाल  की गरिमामय उपस्थित रही उन्होंने सभी बच्चो को मैडल और सर्टिफिकेट देकर उन्हें बधाई दी व  उनके उज्वल भविष्य की मंगल कामना की  कराते संघ की तरफ से टूर्नामेंट के चेयरमैन विनोद वर्मा छत्तीसगढ़ के जनरल सेक्रेटरी अविनाश सेठी काई के इंडिया प्रिसिडेंट डॉ सईद मसूद मुजफ्फर और टूर्नामेंट के सेक्रेटरी दीपक घाडगे सहित सभी कोच ऑफिसियल ने आए हुए अतिथियों का आतिशबाजी के साथ फूलमाला पहना कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और मंच पर उन्हें साल और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें कार्यक्रम में आने की बधाई दी और उनका ह्रदय से आभार व्यक्त किया








Sunday, June 23, 2024

NEWS ON आकाशीय बिजली (तड़ित) एक प्राकृतिक आपदा के खतरे के प्रति वैज्ञानिक सतर्कता एवं जागरूकता By Dr. C.S. Khare

कृपया कृषक जनहित में प्रकाशित एवं प्रसारित करने की कृपा करेंगे.आकाशीय बिजली (तड़ित) एक प्राकृतिक आपदा के खतरे के प्रति वैज्ञानिक सतर्कता एवं जागरूकता



--::लेखक एवं संपादक::-- 

1. डा.चंद्रशेखर खरे, 2. जितेंद्र कुमार खरे, 3. धर्मेंद्र कुमार खरे

1. वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक, प्रक्षेत्र प्रबंधक (शस्य विज्ञान),कृषि विज्ञान केंद्र, जांजगीर 

कृषक वैज्ञानिक सलाहकार, कैरियर मार्गदर्शक, संयुक्त जन जागरूकता अभियान, पामगढ़

2. प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी, कृषि महा. एवं अनु.केंद्र, जांजगीर 

3. निदेशक एवं प्रमुख,संयुक्त जन जागरूकता अभियान, पामगढ़, शक्ति,(मुनूंद)जांजगीर 

--------------------------------xxx-----------------------------

आकाशीय बिजली एक ऐसी घटना है, जिसने इंसानों के दिलो-दिमाग़ को प्रभावितकरने के साथ-साथ भयभीत भी किया है। बिजली आसमान से हर सेकेंड में 50 से 100 बार धरती पर गिरती है। पूरी दुनिया में हर साल 20,000 से अधिक लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आते हैं और बिजली गिरने से हज़ारों लोगों की मौत भी हो जाती है। किसी भी इलाके में बिजली गिरने से होने वाली मौतों में उस इलाके के जनसंख्या घनत्व, साक्षरता दर और शहरीकरण के साथ-साथ तड़ित घनत्व तथा पर्वत-विज्ञान की अहम भूमिका होती है। भारत में हर साल बिजली गिरने से 2000 से अधिक लोगों की मौत होती है। भारत में बिजली गिरने से सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में दर्ज की गई हैं। खास तौर पर, महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्र में भारत में बिजली गिरने से सर्वाधिक मौतें होती हैं। विद्युत आपूर्ति में बाधा तथा जंगल में आग की घटनाओं के प्रमुख कारणों में आकाशीय बिजली भी शामिल है। इससे संचार एवं कंप्यूटर उपकरणों के साथ-साथ विमान भी क्षतिग्रस्त हो सकते हैं।


    भारत के ज़्यादातर हिस्सों में वर्ष भर किसी न किसी समय तड़ित-वृष्टि (आंधी-तूफ़ान और बिजली के साथ तेज़ बारिश) होती है। भारतीय इलाकों में तड़ित-वृष्टि के जलवायु-विज्ञान से पता चलता है कि मानसून से पहले के महीनों में दक्षिण भारत में आंधी-तूफ़ान और बिजली के साथ तेज़ बारिश की घटनाएँ सबसे अधिक होती हैं, जबकि उत्तर भारत की ओर ऐसी घटनाएँ काफी कम होती हैं। दूसरी ओर, मानसून के दौरान उत्तर भारत में आंधी-तूफ़ान और बिजली के साथ तेज़ बारिश की घटनाएँ अधिकतम होती है और इस मौसम में दक्षिण भारत में ऐसी घटनाएँ काफी कम होती हैं। 30 वर्षों (1950-1980) के IMD डेटा की मदद से त्यागी (2007) द्वारा भारतीय इलाकों में तड़ित-वृष्टि के जलवायु-विज्ञान पर किए गए अध्ययन से पता चलता है कि, भारत के उत्तर-पूर्वी भाग, केरल के कुछ हिस्से तथा जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में वार्षिक तड़ित-वृष्टि की आवृत्ति सबसे अधिक है, जहाँ हर साल 80 से अधिक बार तड़ित-वृष्टि की घटनाएँ होती हैं। जबकि छत्तीसगढ़  दक्षिण पश्चिममानसून से प्रभावित होती हैI


आकाशीय बिजली से होने वाली क्षति एवं इसे कम करने के उपाय:


अक्सर लोग तड़ित-वृष्टि के जोखिम को कम करके आंकते हैं तथा निकट आने वाले तूफ़ान से बचाव के लिए जल्दी से उपयुक्त आश्रय की तलाश नहीं करते हैं, जिसके परिणाम स्वरूप लोगों को चोट लगने और मौत की घटनाएँ होती हैं। आकाशीय बिजली से होने वाली क्षति को न्यूनतम करने के लिए, बिजली गिरने के खतरों से निपटने से संबंधित शैक्षिक कार्यक्रम बेहद ज़रूरी हैं। ग्रामीण इलाकों को लक्षित करते हुए ऐसे कार्यक्रम तैयार किए जाने चाहिए, जहाँ अक्सर लोग खेतों में काम करते हैं। हालाँकि कोई भी जगह आकाशीय बिजली से पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है, फिर भी बड़ी, चारों ओर से बंद इमारतें या कार, ट्रक, बस, वैन तथा कृषि वाहन सहित चारों ओर से बंद धातु के वाहन बिजली गिरने के मौसम में शरण लेने के लिए अच्छे विकल्प हैं। भारत में ज़्यादातर खेतों में काम करने वाले लोग ही आसमान से गिरने वाली बिजली की चपेट में आते हैं।

किसी जंगल में:-


निचले इलाके में छोटे और सघन पेड़ों के बीच आश्रय की तलाश करें।


खुले स्थान पर :-


किसी नीची जगह, जैसे कि किसी खोह या गड्ढे अथवा घाटी में शरण लें। अचानक आने वाली बाढ़ से सावधान रहें।


पानी से घिरे स्थान पर :-


जमीन की तरफ जाएँ और तुरंत कोई आश्रय ढूंढें।


अगर बिजली गिर जाए


अगर आप पर या आपके किसी परिचित पर बिजली गिर जाए, तो तुरंत चिकित्सा सहायता के लिए कॉल करें। बिजली गिरने की चपेट में आने वाले लोगों को सहायता देने का प्रयास करते समय आपको निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना चाहिए:


साँस लेना - -


अगर साँसें थम गई हैं, तो मुँह में फूँक मारकर घायल व्यक्ति को होश में लाने की कोशिश करें।


दिल की धड़कन - -


अगर दिल की धड़कन थम गई है, तो सीपीआर दें।


नब्ज- -


अगर पीड़ित की नब्ज चल रही है और वह साँस ले रहा है, तो उसके शरीर के दूसरे हिस्से में संभावित चोटों को देखें। जलने की जाँच करें, जहाँ से बिजली ने शरीर में प्रवेश किया और बाहर निकल गई। इसके अलावा तंत्रिका तंत्र को हुए नुकसान, हड्डियों के टूटने तथा सुनाई कम देने एवं आँखों की रोशनी कम होने के प्रति भी सतर्क रहें।


आँधी-तूफ़ान एवं बिजली के साथ तेज़ बारिश के दौरान क्या करें और क्या न करें


क्या करें


1. अगर आप घर से बाहर हैं, तो बिजली गिरने से बचने के लिए किसी सुरक्षित स्थान पर जाएँ! इमारतें सबसे सुरक्षित स्थान हैं, लेकिन अगर आस-पास कोई इमारत नहीं हो, तो आप किसी गुफा, खाई या घाटी में सुरक्षित रह सकते हैं। पेड़ शरण लेने के लिए अच्छी जगह नहीं हैं! ऊँचे-ऊँचे पेड़ बिजली को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।


2. अगर आपको बचाव के लिए कोई सुरक्षित स्थान नहीं मिल रहा है, तो उस इलाके की सबसे ऊँची वस्तुओं से बचें। अगर आपके आस-पास अलग-थलग पेड़ हैं, तो खुली जगह पर अलग-थलग पड़े पेड़ों से दुगनी दूरी पर दुबक के बैठना अपनी सुरक्षा के लिए सबसे अच्छा तरीका है।


3. घर के अंदर रहें या जाएँ! अगर आपको बिजली की कड़क सुनाई दे, तो जब तक बेहद आवश्यक नहीं हो हो, तब तक बाहर न जाएँ। याद रखें, बिजली की चमक और गड़गड़ाहट के बीच के सेकंड को गिनकर उसे 3 से विभाजित करके, आप बिजली गिरने के स्थान से अपनी दूरी (किमी में) का अनुमान लगा सकते हैं।


4. बिजली की सुचालक चीज़ों से दूर रहें इसमें फायरप्लेस, रेडिएटर, स्टोव, धातु की पाइप, सिंक और फ़ोन शामिल हैं। तड़ित-वृष्टि अधिकतम स्तर पर है।


5. पानी से बाहर निकलें। इसमें पानी पर तैरने वाली छोटी नावों से उतरना भी शामिल है।


6. जब आपको विद्युत आवेश (इलेक्ट्रिक चार्ज) महसूस हो- अगर आपके बाल खड़े हो जाते हैं या आपकी त्वचा में सिहरन होने लगती है, तो बिजली आप पर आ सकती है। तुरंत जमीन पर लेट जाएँ।


क्या नहीं करें


1. हेयर ड्रायर, इलेक्ट्रिक टूथब्रश या इलेक्ट्रिक रेजर जैसे बिजली के प्लग वाले किसी उपकरण का उपयोग न करें। अगर आपके घर पर बिजली गिर जाए, वे आप भी उस आवेश से जुड़ सकते हैं।


2. तूफ़ान के दौरान टेलीफ़ोन का इस्तेमाल न करें। बाहर की टेलीफ़ोन लाइनों पर बिजली गिर सकती है।


3. घर के बाहर धातु की वस्तुओं का प्रयोग न करें।


आसमानी बिजली से सुरक्षा की कुछ विस्तृत युक्तियाँ


1. आसमान से बिजली गिरने के दौरान पिकनिक शेल्टर या शेड के बजाय बड़ी एवं चारों ओर से बंद इमारत सबसे सुरक्षित है। चारों ओर से बंद धातु के वाहन, कार, ट्रक, वैन, इत्यादि दूसरे सबसे सुरक्षित स्थान हैं है; लेकिन कन्वर्टिबल वाहन, बाइक या खुले अथवा कमजोर छत वाले वाहन सुरक्षित नहीं हैं। एक सुरक्षित इमारत वही है जो चारों ओर तथा ऊपर से दीवारों एवं फर्श से घिरा हो, जैसे कि घर, स्कूल, कार्यालय भवन या शॉपिंग सेंटर।


2. मजबूत छत वाली कार, एसयूवी, मिनीवैन, बस, ट्रैक्टर, आदि सुरक्षित वाहन है। {कमजोर छत वाले कन्वर्टिबल वाहन सुरक्षित नहीं हैं)। अगर आप अपने वाहन में शरण लेना चाहते हैं, तो सुनिश्चित करें कि सभी दरवाजे अच्छी तरह बंद हैं, और खिड़कियाँ भी ऊपर की ओर स्क्रॉल हैं। किसी भी धातु की सतह को न छुएँ।


3. जब आप पहली बार बिजली कड़कने की आवाज सुनते हैं, या सिर के ऊपर काले, ख़तरनाक बादल मंडराते हुए देखते हैं, या बिजली की चमक दिखाई देती है तो किसी सुरक्षित जगह की तलाश करें।


4. ऊँचे-ऊँचे अलग-थलग पड़े पेड़ों के नीचे शरण नहीं लें। हालाँकि पेड़ से आपको सूखा देने में मदद मिल सकती है, लेकिन बिजली गिरने का खतरा काफी बढ़ जाता है। बारिश से आपकी जान को खतरा नहीं है, लेकिन आसमानी बिजली आपकी जान ले सकती है!


5. आंशिक रूप से बंद इमारतों में शरण नहीं लें।


अगर आप किसी सुरक्षित इमारत या वाहन तक नहीं पहुँच पाते हैं, तो उसी स्थिति के लिए यहाँ कुछ अंतिम उपाय दिए गए हैं:या सिर के ऊपर काले, ख़तरनाक बादल मंडराते हुए देखते हैं, या बिजली की चमक दिखाई देती है तो किसी सुरक्षित जगह की तलाश करें।


1. किसी ओवरपास के नीचे तूफ़ान के थमने का इंतज़ार करें। स्टील के गर्डरों को न छुएँ। अपनी बाइक से दूर हट जाएँ। हो सके तो सूखी सतहों पर रहें। ओवरपास इंजीनियरों द्वारा तैयार की गई संरचना होती है, जिनके जमीन पर अच्छी तरह टिके रहने की संभावना है। हालाँकि आसपास के इलाके की तुलना में ओवरपास के अधिक ऊँचे होने की संभावना है, फिर भी अगर यह बिजली की चपेट में आ जाता है तो विद्युत धारा सुरक्षित रूप से जमीन में प्रवाहित हो जाएगी।


2. किसी पुल की तलाश करें। पानी से दूर रहें। धातु की किसी भी सतह से दूर रहें। अगर आप किसी पुल के नीचे खड़े हैं, तो तेजी से बढ़ते पानी के प्रति सतर्क रहें।


3. हाई टेंशन वायर: अगर उच्च वोल्टेज वाले बिजली के तार सड़क को पार कर रहे हैं, तो आप सीधे इन तारों के नीचे आश्रय लेने की नासोंचें । इन तारों को पकड़ने वाले धातु के बड़े टावरों के बहुत ज़्यादा नज़दीक नहीं जाएँ। इससे कम-से-कम 50 फीट दूर रहें। बिजली कंपनियाँ इन हाई टेंशन तारों को बिजली गिरने की बात को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन करती हैं। इन्हें आसमानी बिजली के इन तारों या टावरों से टकराने की स्थिति में बिजली के करंट को सुरक्षित रूप से जमीन में गहराई तक जाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

4. अत्यधिक गरज चमक बिजली गिरने की संभावना हो और आपको ठहरने का कोई उचित स्थान नही मिल रहा हो,तो अपने घुटनों को जोड़ते हुए तथा कानों मे हाथ रखते हुए खुली जगहों पर ही बैठ जाएँ.  


5. अत्यधिक गरज चमक बिजली गिरने की संभावना हो तब की स्थिति में पेड़ पौधों झाड़ियों में शरण ना लें.

6. दामिनी एप को गूगल प्ले स्टोर से डॉउनलोड करके बिजली वज्रपात वर्षा की सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते है साथ ही अपने तथा पालतू जानवरों को आकाशीय बिजली गिरने से बचाव कर सकते है. 

कृषक जनहित,समाजहित मे प्रसारित ...

कृपया आप अपना बहुत ख्याल रखें...

--::लेखक एवं संपादक::-- 

1. डा.चंद्रशेखर खरे, 2. जितेंद्र कुमार खरे, 3. धर्मेंद्र कुमार खरे


1. वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक, प्रक्षेत्र प्रबंधक (शस्य विज्ञान),कृषि विज्ञान केंद्र, जांजगीर 

कृषक वैज्ञानिक सलाहकार, कैरियर मार्गदर्शक, संयुक्त जन जागरूकता अभियान, पामगढ़

8770414150,7410139918

2. प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी, कृषि महा. एवं अनु.केंद्र, जांजगीर 

3. निदेशक एवं प्रमुख,संयुक्त जन जागरूकता अभियान, पामगढ़, शक्ति,(मुनूंद)जांजगीर 

🌹🎄🌲🌹🎄🌲🌹🎄🌲🌹

शुभेच्छुक...

डा.चंद्रशेखर खरे, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक

प्रक्षेत्र प्रबंधक (शस्य विज्ञान)

कृषि विज्ञान केंद्र, जांजगीर 

कृषक वैज्ञानिक सलाहकार, कैरियर मार्गदर्शक,

संयुक्त जन जागरूकता अभियान, पामगढ़

8770414150,7410139918

धर्मेंद्र कुमार खरे, निदेशक एवं प्रमुख,

संयुक्त जन जागरूकता अभियान, पामगढ़

जितेंद्र कुमार खरे, प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी 

सुमन खरे,वरिष्ट समाज सेविका.

छत्तीसगढ़ कनौजिया कुर्मी समाज शिवरीनारायण के अध्य्क्ष बने दरसराम वर्मा

शिवरीनारायण:-कनौजिया कुर्मी समाज शिवरीनारायण के नवीन कार्यकारणी का निर्वाचन विश्रामवट परिसर में  किया गया



 जहाँ कुर्मी समाज के चारो मेड़ो के जनता विशाल संख्या उपस्थित हुए और सर्वसम्मति से अध्य्क्ष पद के लिए सेल निवासी दरस राम वर्मा का चुनाव किया गया एवं उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार कश्यप व लवकुमार कौशिक, सचिव शैलेन्द्र कुमार कौशिक, कोषाध्यक्ष दशरथ प्रसाद कश्यप, सहसचिव श्यामस्वरूप रायसगर ,कार्यकारणी सदस्य सुखीराम वर्मा, खम्हन वर्मा, किरीत राम कश्यप, नकादाउ कश्यप, रामेश्वर कश्यप, सियाराम रायसगर, गुहाराम कश्यप, लव कुमार कश्यप, दीपक कुमार। नवनिर्वाचित अध्य्क्ष दरस वर्मा ने बताया कि उनका उद्देश्य समाज को एक नई दिशा देना होगा समाज के हित  के लिए उनके द्वारा उचित कदम उठाए जांएगे। समाज के नये अध्य्क्ष बनने से कनौजिया कुर्मी समाज मे हर्ष ब्याप्त है।

Saturday, June 22, 2024

दो दिवसीय ऑल इंडिया कराते चेम्पियनशिप का हुआ सुभारम्भ केंद्रीय मंत्री हुए सामिल

कराटे एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के स्पोर्ट् में आज दो दिवसीय 22 और 23 जून को सोतोकान कराते ढू इंडियन एसोसिएशन के तत्वावधान में



 ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2024 का आयोजन बिलासपुर के कोनी में स्थित स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल हाल में सुभारम्भ हुआ इस खेल में पूरे भारत वर्ष के कई राज्यो से खिलाड़ी हिस्सा लिये हैं और खेल में अपना जौहर दिखा रहे हैं इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और अध्यक्षता के रूप में बेलतरा विधायक सुशांत सुक्ला की गरिमामय उपस्थित रही सभी अतिथियों ने मा सारदा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दिप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का विधिवत सुरुवात की कराते संघ की तरफ से टूर्नामेंट के चेयरमैन विनोद वर्मा छत्तीसगढ़ के जनरल सेक्रेटरी अविनाश सेठी काई के इंडिया प्रिसिडेंट डॉ सईद मसूद मुजफ्फर और टूर्नामेंट के सेक्रेटरी दीपक घाडगे कराते एसोसिएशन के जांजगीर जिला अध्यक्ष रामु भैना एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी मुरली नायर सहित सभी कोच ऑफिसियल ने आए हुए अतिथियों का आतिशबाजी के साथ फूलमाला पहना कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और मंच पर उन्हें साल और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें कार्यक्रम में आने की बधाई दी और उनका ह्रदय से आभार व्यक्त किया

बरेकेल कला परिक्षेत्र के नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो ने शपथ ली

इस अवसर पर सैकड़ो समाज सेवी उपस्थित रहे केंद्रीय समिति शिवरीनारायण  अंतर्गत 9 जिले के 33 परिक्षेत्र  आते



 इसी कड़ी में  सक्ति जिला के जैजेपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत बरेकेल कला में मां परमेश्वरी दाई के पावन धाम महानदी किनारे सामाजिक रीती रिवाज के साथ  केवट निषाद समाज बरे केलकला परिक्षेत्र की शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुवा 

जहा मुख्य अतिथि के रूप केंद्रीय महासचिव रमेश चन्द्र केवट ने नवनिर्वाचित  अध्यक्ष महेत्तर केवट,सचिव कार्तिक राम केवट, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल केवट  को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाया इससे पूर्व भगवान श्री राम जानकी जी की पूजा अर्चना की गई इसके बाद सभी सामाजिक अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया 

इस अवसर पर केंद्रीय समिति के कोषाध्यक्ष डॉक्टर सनत केवट,संरक्षक बहरता केवट,मीडिया प्रभारी अजय कुमार केवट ,उग्रेश्वर गोपाल केवट,  सुखीराम केवट,सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित थे 

वही नवनिर्वाचित पदाधिकारी,अध्यक्ष महेत्तर केवट, सचिव कार्तिक राम केवट, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल केवट ने समाज की सर्वांगीण विकास की बात कही सबको साथ लेकर चलने की बात कही और समाज में पदाधिकारी के रूप में सेवा की अवसर मिलने पर सभी पंच सियान की आभार जताया 

मंच संचालन डॉक्टर नवधा केवट ने की वही आभार प्रदर्शन पूर्व अध्यक्ष दुर्गालाल केवट ने की और  आय व्यय का लेखा जोखा रजिस्टर शील कॉपी को नए अध्यक्ष महेत्तर केवट को सुपुर्द कर बेहतर कार्यकाल उत्तरोत्तर विकास  की शुभ कामनाएं दी और कहा की समाजसेवा में सबको अवसर मिलना चाहिए तीन वर्ष मुझे  समाजसेवा का अवसर आप सब ने दिया था सबका आभार जताया

Friday, June 21, 2024

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शिवरीनारायण नगर पंचायत के महानदी किनारे सत्संग भवन में किया गया योगाभ्यास का आयोजन

ज्ञात हो की प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है इसी कड़ी में टेंपल सिटी में महानदी किनारे रामघाट स्थित सत्संग भवन में योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया 



गया इसमें योग गुरु के द्वारा योगाभ्यास कराया गया स्वस्थ रहने के गुरु मंत्र दिए गए योग करने से हम निरोग हो सकते हैं ऐसा सभी योग गुरु ने गुरुमंत्र दिया

इस अवसर पर नगर पंचायत के अधिकारी सीएमओ ,इंजीनियर,कर्मचारी ,तहसीलदार, पटवारी, नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे 

इस अवसर पर नगर पंचायत के अध्यक्ष अंजनी मनोज तिवारी,पार्षद शिवशंकर सोनी,पिंटू भट्ट, तक्षशिला इंटरनेशनल विद्यालय शिवरीनारायण के प्राचार्य, शिक्षक स्टॉप सहित पुरुषोत्तम गप्पू शर्मा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे,

Wednesday, June 19, 2024

जिलाधीश महोदय बेमेतरा को सौपा ज्ञापन जिलाध्यक्ष राजस्व पटवारी संघ, बेमेतरा

बेमेतरा :- राजस्व पटवारी संघ छतीसगढ़ समय समय पर किसान एवं आम जनता के राजस्व से जुड़े समस्याओ के समाधान हेतू सरकार को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते आ रहे है 



जिससे सरकार उनके महत्वपूर्ण राजस्व विभाग के उच्च अधिकारियो द्वारा आज पर्यन्त तक किसी भी समस्याओं के समाधान का प्रयास नही किया गया है। पटवारी सहित कर्मचारीयों की मांग चाहे वह महगाई भत्ता हो, चाहे गृह भाड़ा भत्ता जो लंबित है ही जबकि राजस्व विभाग की कड़ी पटवारी अपनी पदोन्नति सहित विभिन्न समस्याओं के साथ कार्य का सम्पादन करते हुए अनेको समस्याओ से जूझ रहा है पटवारियों को न ही कोई कार्यलय, न ही कुर्सी टेबल, न ही कोई संसाधन उपलब्ध कराये है इतना ही नही वर्तमान समय मे पटवारी केवल प्रतिवेदन तक ही सिमित है उन्हें राजस्व विभाग मे किसी भी प्रकार का कोई संसोधन का अधिकार बिना सक्षम अधिकारी के आदेश का संभव ही नही है किन्तु सारंगढ जिला मे पदस्थ पटवारी श्री उमेश कुमार पटेल को बिना कोई सही कारण के निलंबन किया गया है, जबकि पटवारी अपने id से न ही dsc को हटाया जा सकता है, न ही विलोपन संकलन किया जा सकता है, न ही किसी प्रकार का त्रुटि सुधार कर सकता है जबकि धारा 115 के तहत अनुभागीय अधिकारी (राजस्व ) को यह अधिकार शासन से प्राप्त है। निलंबन बहाल हेतू राजस्व पटवारी संघ जिला सारंगढ़ 12/06/2024 से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है, जिनके समर्थन मे राजस्व पटवारी संघ छतीसगढ़ 19 /06/2024 से विरोध मे काली पट्टी लगाकर राजस्व संबंधी कार्यों का संचालन कर रहे है इसी समर्थन मे जिलाध्यक्ष बोधी राम निषाद एवं जिला सचिव अभिषेक माली ने जिलाधीश महोदय बेमेतरा को ज्ञापन सौपा गया है साथ ही बेमेतरा जिला के समस्त पटवारी साथी काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे साथ प्रान्त के निर्देशानुसार आंदोलन पर जाने पर बाध्य होंगे उक्त जानकारी राजस्व पटवारी संघ जिलाध्यक्ष बोधी राम निषाद के द्वारा दिया गया।

Monday, June 10, 2024

बरेकेल परिक्षेत्र के ग्राम बरेकेल कला केवट (निषाद) भवन में परिक्षेत्र का सामाजिक चुनाव विधिवत संपन्न हुआ

अध्यक्ष पद हेतु 02, सचिव पद हेतु 02, और कोषाध्यक्ष पद हेतु 04 प्रत्याशी मिलाकर कुल 08 लोगों ने नामांकन फार्म लिया था



 जिस पर अध्यक्ष एंव सचिव पद के प्रत्याशियों के बीच आपसी सहमति से दोंनो पद क्रमशः *अध्यक्ष– श्री महेत्तर सिंह केवट ग्राम डोटमा, सचिव –श्री कार्तिक राम निषाद ग्राम डोंगरीडीह निर्विरोध* चुने गए। तथा अधिक प्रत्याशी होने के कोषाध्यक्ष पद पर सहमति नहीं बना जिससे निर्वाचन अधिकारियों ने पुरे उमंग और उत्साह के साथ कोषाध्यक्ष पद का चुनाव कराया। परिक्षेत्र के निर्वाचित पंच एंव सियान– 116 मतदाताओं में से 99 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर कोषाध्यक्ष पद हेतु मतदान किया जिसमें *श्री मनोहर लाल केवट ग्राम– गतवा* ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 04 मतों से विजय हुए। 

        *मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ सनत कुमार केवट* ने निर्वाचन टीम में शामिल पीठासीन अधिकारी श्री राम लाल केवट (शिक्षक) सहायक निर्वाचन अधिकारी– श्री बहरता राम केवट, श्री जय प्रकाश कैवर्त्य, अजय कुमार कैवर्त्य, उग्रेश्वर गोपाल कैवर्त्य,जितेंद्र कैवर्त्य का शांति पूर्वक चुनाव कराने में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एंव परिक्षेत्र के जनता और केंद्रीय समिति से आये हुए पदाधिकारी *अध्यक्ष श्री रामेश्वर प्रसाद कैवर्त्य, सर्वराकर श्री खोलबहरा राम कैवर्त्य , श्री संतराम केवट , श्री तुलसी राम कैवर्त्य, श्री सुखीराम केवट* और अन्य सभी सहयोगी का आभार व्यक्त कर नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनायें देकर कार्यक्रम का समापन किया।

Friday, June 7, 2024

ऑल इंडिया कराते चेम्पियनशिप का आयोजन 22 जून से बिलासपुर में

कराटे एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के प्रेसिडेंट सुशील चंद्र ने बताया














 कि आने वाले 22 और 23 जून को सोतोकान कराते ढू इंडियन एसोसिएशन के तत्वावधान में ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2024 का आयोजन बिलासपुर के कोनी में स्थित स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल हाल में  आयोजित होगा इस खेल में पूरे भारत वर्ष के कई राज्यो से हजारों  खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और अपना जौहर दिखाएंगे इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री अरुण साव होंगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के खेल मंत्री टंक राम वर्मा व बेलतरा विधायक सुशांत सुक्ला की गरिमामय उपस्थित रहेगी

Wednesday, June 5, 2024

शिवरीनारायण प्रेस क्लब स्थल पर पौधा रोपण किया गया

आज 5 जून वृक्षारोपण दिवस के अवसर पर महानदी बैराज मोड़ पर शिवरीनारायण प्रेस भवन के पास क्लब के सदस्यों द्वारा पौधा रोपित किया गया 



शिवरीनारायण प्रेस क्लब का मानना है प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा लगाना जरूरी है पौधो से हमे अक्सीजन प्राप्त होती है पर्यावरण को बचाने के लिए पौधा जरूर लगाए पौधे हैं तो जीवन है और हमारा कल है पौधे नहीं होंगे तो तापमान बहुत बढ़ जाएगा वातावरण खराब हो जाएगा सभी लोग गर्मी से परेशान हो जाएंगेइस दौरान प्रेस क्लब के संरक्षक सरोज सारथी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुरली नायर क्लब के कोषाध्यक्ष अजय केवट धनवीर जाहिरे शिव शर्मा जी उपस्थित रहे

Monday, May 27, 2024

निःशुल्क कोचिंग सुविधा प्रारंभ करने हेतु मुख्यमंत्री को भेजा गया पत्र

शिवरीनारायण-विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग सुविधा प्रारंभ करने हेतु छ.ग. के मुख्यमंत्री माननीय विष्णदेव साय के नाम 

शिवरीनारायण के तहसीलदार जायसवाल को शिवरीनारायण निवासी भरत आदित्य के द्वारा पत्र सौपा गया है। ज्ञात हो कि वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा एवं हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2024 का परीक्षा परिणाम जारी हो चुका है तथा उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसेे पीईटी पीएमटी पीपीटी एसएससी पीएससी यूपीएससी जेईई, नीट तथा व्यवसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) के द्वारा आयोजित होने वाले तमाम सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट़ चुके हैं। इन सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग में अपेक्षाकृत खर्च भी अधिक आता है, तथा बिलासपुर या रायपुर जैसे बड़े शहरों में रहकर ही उनकी कोचिंग की जा सकती है। ग्रामीण अंचल में इस तरह की किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं होती। जिसके कारण कई गरीब प्रतिभावान छात्र एवं छात्राएं इन सभी क्षेत्रों में अपना कैरियर नहीं बना पाते। जिनसे उनका सपना अधूरा रह जाता है।



 जिला जांजगीर चांपा अंतर्गत नगर पंचायत शिवरीनारायण स्थित है जो एक धार्मिक व व्यापारिक नगरी है। जहां आसपास के ग्रामवासीयों का शिवरीनारायण नगर आना जान होता रहता है। यह आसपास की क्षेत्र का केंद्र बिंदु है। कुछ वर्ष पूर्व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी भेंट मुलाकात के दौरान उनका आगमन शिवरीनारायण नगर हुआ था। तब उन्होंने प्रसिद्ध उपन्यासकार के साथ ही साथ शिवरीनारायण के तहसीलदार भी रह चुके श्री ठाकुर जगमोहन सिंह के नाम पर शिवरीनारायण नगर में पुस्तकालय खोलने की घोषणा किए थे। उन्हीं के परिणाम स्वरूप आज शिवरीनारायण में ठाकुर जगमोहन सिंह पुस्तकालय संचालित है जहां आसपास के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सभी विद्यार्थीगण छात्र एवं छात्राएं आकर अपनी सुविधा अनुसार विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों का अध्ययन कर रहे हैं। तथा उनको तैयारी करने में इन सभी पुस्तकों से काफी अच्छा सहयोग भी मिल रहा और उनको आसानी भी हो रही है। मगर उनको केवल पढ़ने को पुस्तकें ही मिल रही हैं। किसी भी प्रकार की कोचिंग या अन्य उचित मार्गदर्शन नही मिल रही है। अगर शिवरीनारायण में उक्त सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग सुविधा छ.ग. शासन द्वारा उपलब्ध करा दी जाए दी जाती है, तो इन सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र एवं छात्राओं को अपनी तैयारी करने में तथा सफलता को प्राप्त करने में काफी सुविधा मिलेगी और इसका निश्चित अच्छा परिणाम सामने आएगा। तथा यह सभी बच्चे अपनें अपनें सपनों को एक नई ऊंचाई प्रदान कर सकते हैं। एक नई दिशा में अपनी उड़ान भर सकते हैं। एक सुनहरे भविष्य की सपना को साकार कर सकते हैं। आर्थिक स्थिती कमजोर होने के कारण या पैसे के अभाव में जो माता पिता अपने बच्चों को बाहर भेजकर इन सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग नही करा सकते उनके सभी पालको माता पिता भी अपने बच्चों को नजदीक में कोचिंग करा सकते हैं। सबसे विचारणीय बात यह होगी कि पैसे के अभाव के कारण जिन होनहार बच्चों के अंदर निहित प्रतिभा सिमटकर रह जाती थी उन सभी प्रतिभाओं को तराशा जा सकता है। तथा वे निखरकर सामने सामने आ सकते है।

नेशनल कराते प्रतियोगिता में बिलासपुर जिले के खिलाड़ीयो ने जीतें पदक

6thचैंपियनशिप ऑफ चैंपियंस कराते प्रतियोगिता का आयोजन केवलॉसिम बीच साउथ गोवा में 25 से 27 को किया गया था

 जिसमे हिस्सा लेने के लिया कराते एसोसिएशन ऑफ़ बिलासपुर के 4 खिलाड़ी साउथ गोवा के लिए रवाना हुए थे मैच शुरू होते ही छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा सहारनीय रहा वंश पाटले ने अपने वजन वर्ग - 84 किलोग्राम में अपने प्रतिद्वंद्वी को फाइनल राउंड में हराकर स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया उसके तत पश्चात काजी हास्नूर को बिहार के खिलाड़ी से फाइनल राउंड में हार का सामना करना पड़ा और रजत पदक अपने नाम किया एवम नमन कुमार व संशुभ पाटले ने अपने वजन वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। पदक प्राप्त खिलाड़ियों को कराते एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुशील कुमार चंद्रा,जनरल सेक्रेटरी श्री अविनाश शेट्टी,टेक्निकल डायरेक्टर श्री नितिन सिंह,जॉइन सेक्रेटरी श्री रामू भैना, ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। टीम कोच के रूप में फिजा बानो टीम का प्रतिनिधित्व किया जिसके  लिए कराते एसोसिएशन ऑफ बिलासपुर के पदाधिकारियो में से प्रतीक सोनी (सचिव) कराते एसोसिएशन ऑफ बिलासपुर ठाकुर कर्ण सिंह (सह सचिव) चोलेश्वर सोनी (सदस्य) संजुक्ता दास (अध्यक्ष वीमेन कमीशन छत्तीसगढ़) राजेश अहिरवार (कोषाध्यक्ष) आर किरण राव जोहन प्रसाद निषाद प्रार्थना खंडेलवाल आदित्य गड़ेवाल ने कोच को व खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने के लिए बधाई व शुभकामनाएं दिया।