Thursday, November 28, 2024

श्री शिवरीनारायण धाम जैसे तीर्थ में कथा का महत्व और भी बढ़ जाता है- रत्नेश प्रपन्नाचार्य जी

श्री रामचरितमानस भव रोग की एकमात्र ऐसी औषधि है जिसे सुनने मात्र से सभी रोग समाप्त हो जाते हैं



अवधपुरी से पधारे हुए अनंत श्री विभूषित श्री स्वामी रत्नेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने त्रिवेणी संगम के पावन तट पर युग युगांतर से विराजित भगवान शिवरीनारायण की पावन धारा में श्री शिवरीनारायण मठ महोत्सव में उपस्थित श्रोताओं को श्री रामचरित मानस की कथा का रसपान कराते हुए अभिव्यक्त किया कि- यह हम सभी का परम सौभाग्य है कि भक्ति मति माता शबरी की पावन धारा में कथा कहने और सुनने का सौभाग्य मिला है। भगवान की कथा परम पवित्र है। *गंगा जी तीनों लोक को पवित्र करती है लेकिन जब यही गंगा संयोग से हरिद्वार, काशी या प्रयागराज को स्पर्श करती है तब इसकी महत्ता और अधिक बढ़ जाती है, वैसे ही भगवान की कथा अपने आप में परम पवित्र तो है लेकिन शिवरीनारायण जैसे तीर्थ स्थान को प्राप्त कर उसकी महत्ता और भी अनंत गुनी बढ़ जाती है।* यहां कथा कहने और सुनने का आनंद ही कुछ और है। उन्होंने कहा कि *किसी भी जीव में इतनी पात्रता नहीं है कि वह अपने प्रयत्न से मानव शरीर को प्राप्त कर सके।* यह भगवान की करुणा का प्रतिफल है कि हमें मनुष्य का तन प्राप्त हुआ है। मानव जीवन प्राप्त करने का परम लाभ यह है कि हम इस शरीर से ईश्वर को प्राप्त कर लें! अन्यथा मानव का जीवन प्राप्त करना व्यर्थ ही चला जाएगा। ईश्वर को प्राप्त करने के अनेक साधन है लेकिन भक्ति से बढ़कर कोई सरल साधन नहीं है। यहां भक्ति की अविरल धारा अपने आप प्रवाहित हो रही है। श्री रामचरितमानस में गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज ने लिखा है कि -प्रथम भगति संतन कर संगा, दूसर रति मम् कथा प्रसंगा।। यह दोनों ही बहुत आसानी से इस स्थान पर आप सभी को सुलभ हो गया है। *संसार की औषधि को खाना पड़ता है, पीना पड़ता है या इंजेक्शन के रूप में लगाना पड़ता है लेकिन रामचरितमानस भव रोग की एकमात्र ऐसी औषधि है जिसे सुनने मात्र से सभी रोग समाप्त हो जाते हैं।* मुझे पूरा विश्वास है जो भी व्यक्ति श्रद्धा भक्ति पूर्वक श्री रामचरितमानस रूपी कल्पवृक्ष के नीचे बैठकर इसका श्रवण करेंगे उनके लौकिक और पारलौकिक कामनाएं पूर्ण हो जायेगी। हिरण्यकश्यप ने भगवान को सर्वत्र खोजा भगवान उन्हें कहीं नहीं मिले। नारद जी ने भगवान से पूछा आप कहां छिपे थे ? भगवान ने कहा मैं उसके हृदय में बैठा हुआ था। *अहंकारी व्यक्ति भगवान को संसार में सर्वत्र ढूंढता है अपने हृदय में कभी नहीं ढूंढता।* शिवरीनारायण मठ में संगीतमय श्री राम कथा के शुभारंभ के अवसर पर ही लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे, प्रथम सत्र की समाप्ति के पश्चात महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने सभी श्रद्धालु भक्तों को आग्रह किया कि आप सभी भगवान जगन्नाथ जी का भोजन प्रसाद इसी पंडाल के नीचे प्राप्त करें।कथा का समय प्रत्येक दिन सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तथा अपराह्न 3:00 से शाम 6:00 बजे निर्धारित है। कथा श्री शिवरीनारायण मठ में हर वर्ष की तरह आयोजित किया गया है।

Wednesday, November 27, 2024

शिवरीनारायण ॐ अलौकिक आश्रम बोरसी में अब महा औघड़ रौद्र बाबा जी से प्रत्यक्ष रूप से बात करना आसान नहीं रहा

उनके दर्शन से ही सभी समस्याओं का समाधान एवं मनोकामनाओं की पूर्ति हो जाएगी ।प्राप्त समाचार के अनुसार ॐ अलौकिक आश्रम बोरसी में महा औघड़ रौद्र बाबा जी का दिव्य दरबार प्रत्येक रविवार को लगता है



 जहां सैकड़ो की संख्या में भक्तजन पहुंचकर अपनी-अपनी समस्याओं से निजात पाते हैं तथा उनके मनोकामनाओं की पूर्ति अवश्य रूप से होती है। लोगों के जीवन में हुए तरक्की ,उन्नति एवं चमत्कारों की लंबी चौड़ी फेहरिस्त है जिसे यू ट्यूब पर ओम अलौकिक आश्रम बोरसी सर्च करने पर विस्तृत जानकारियां मिल जाती हैं।बाबा जी के दर्शन एवम आशीर्वाद के लिए देश विदेश से लोग पहुंचते हैं।

       लोगों की मान्यता है कि बाबा जी के दरबार  में आए कोई भी भक्त आज तक खाली हाथ वापस नहीं आया। यहां कुछ भी चीज असंभव नहीं है।


    आश्रम के सूत्रों के मुताबिक बाबा जी के दरबार में पहुंचे व्यक्ति अपनी समस्याओं या मनोकामनाओ को मन में बोल देने से ही उन पर बाबा जी की कृपा हो जाती है ।बाबा जी से प्रत्यक्ष रूप से बात करने  की आवश्यकता नहीं है ,परंतु यदि कोई श्रद्धालु या व्यक्ति बाबा जी से प्रत्यक्ष रूप से बात करना चाहता है तो अब वह आसान नहीं रहा।

   यहां बाबा जी का दर्शन एवम आशीर्वाद निशुल्क है।परंतु यदि कोई व्यक्ति बाबा जी से प्रत्यक्ष रूप से मिलकर बाते करना चाहता है,तो उनके लिए  01 मिनट का 20 करोड़ रूपये निर्धारित है, सुनने में यह बहुत ही असहज लगता है,लेकिन कहने का तात्पर्य यह है कि बाबा जी से मिलकर  बाते करने की आवश्यकता नहीं है यहां आश्रम आकर उनके दर्शन मात्र से ही समस्त संतापो, दुखों एवं समस्याओं का समाधान एवं मनोकामनाओं के पूर्ति अवश्य रूप से हो जायेगी ।

संगीतमय श्री राम कथा महोत्सव मठ मंदिर शिवरीनारायण में 28 नवंबर से 6 दिसंबर तक

टेंपल सिटी शिवरीनारायण में स्वामी रत्नेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज का हुआ आगमन 



संगीतमय श्री राम कथा एवं भव्य संत सम्मेलन में व्यास पीठ पर विराजित होंगे

आज  बुधवार को कलश यात्रा में नगर के सभी वर्ग की महिलाएं बढ़ चढ़कर शामिल हुई 

ज्ञात हो कि अयोध्या धाम से चलकर अनंत श्री विभूषित श्री स्वामी रत्नेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज अपने सहयोगियों सहित शिवरीनारायण मठ पहुंचे‌। यहां वे संगीतमय श्री राम कथा एवं भव्य संत सम्मेलन कार्यक्रम में व्यास पीठ पर विराजित होंगे। शिवरीनारायण आगमन पर मठ मंदिर प्रशासन की ओर से उनका स्वागत किया गया। उन्होंने मंच की बनावट एवं साज सज्जा पर प्रसन्नता व्यक्त की ।महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज के साथ भगवान शिवरीनारायण के दरबार में उपस्थित होकर दर्शन पूजन करके उन्होंने नवीं शताब्दी से विराजित भगवान चंद्रचूड़ महादेव का भी दर्शन पूजन किया ।उल्लेखनीय है कि श्री शिवरीनारायण मठ में दिनांक 28 नवंबर से 6 दिसंबर तक संगीतमय में श्री राम कथा एवं भव्य संत सम्मेलन का आयोजन प्रत्येक वर्ष की तरह किया गया है, *6 दिसंबर को श्री सीताराम विवाह महोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया जावेगा।* कथा का समय प्रत्येक दिन सुबह नौ बजे से दोपहर बारह बजे तथा अपराह्न तीन बजे से शाम छः बजे तक निर्धारित है। यहां पहुंचने वाले सभी श्रद्धालु भक्तों के लिए निःशुल्क भोजन प्रसाद की व्यवस्था किया गया है

Tuesday, November 26, 2024

संविधान दिवस पर संविधान निर्माताओं को याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई

तहसील कार्यालय शिवरीनारायण में संविधान दिवस के अवसर पर संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ भीमराव अंबेडकर जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया



तहसीलदार अविनाश चौहान भारत के संविधान के सिद्धांतों और आदर्शों से प्रेरणा लेने कि बात कही। तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी द्वारा भारत के संविधान के उद्देशिका का वाचन कर शपथ दिलाया गया। तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि संविधान दिवस के इस पावन अवसर पर हम सभी को चाहिए कि अपने स्वतंत्रता आंदोलन के आदर्शों और संविधान निर्माताओं की आशाओं और अपेक्षाओं का श्रद्धापूर्वक याद करें और पूरा करने का संकल्प लें।________ इस अवसर प्रमुख रूप से तहसीलदार अविनाश चौहान, नायब तहसीलदार संजय बरेठ, तहसील अधिवक्ता संघ शिवरीनारायण के अध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी, रामनिवास शुक्ला, गजेन्द्र बंजारे, एम.आर. कश्यप, देव प्रसाद साहू, सुभाष मिरी, कुमार निराला, धनेश खांडेकर, इतवारी यादव, जीवन कश्यप, अरविंद चौधरी, भुनेश्वर बंजारे, रामकुमार बर्मन, रथ राम टंडन, देवनारायण मांडले, श्याम सुन्दर कश्यप, शिव गोपाल यादव, कन्हैया लहरे, रीडर लतीफ़ निराला, पंकज खूंटले, शिव बालक निषाद, हेमलता जांगड़े, रमाशंकर नोनिया राकेश साहू कोटवार लीला राम कश्यप, शिव कुमार चौहान, प्रकाश सहिस सहित पक्षकार गण उपस्थित रहे।

Saturday, November 23, 2024

जनकपुर शिवरीनारायण के युवाओं ने अपने हाथ में वार्ड सफाई का बीड़ा उठाया

नगर पंचायत शिवरीनारायण के वार्ड नंबर 1 जनकपुर के युवकों ने वार्ड की साफ-सफाई का बीड़ा उठाकर मिसाल पेश कर रहे हैं।



 वार्ड के युवक रोजाना सुबह उठकर वार्ड की गली मोहल्ला सड़कों में साफ-सफाई कर स्वच्छता की अलख जगा रहे हैं। वार्ड नंबर 1 के युवकों की टोली वार्ड की साफ सफाई के साथ महानदी के घाटों की सफाई भी कर रहे हैं ताकि महानदी घाटों में घूमने आने वाले पर्यटकों को गन्दगी का सामना न करना पड़े। विदित हो कि वार्ड नंबर 1 जनकपुर में फैली गंदगी को लेकर वार्ड के युवकों ने कई बार नगर पंचायत शिवरीनारायण के जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों को अपनी

समस्या बताई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाता देख युवकों ने खुद ही साफ-सफाई की ठानी और सभी युवक सुबह उठकर वार्ड के गली सड़को में सफाई कर वार्ड को स्वच्छ बनाने में जुट गए। वार्ड के युवकों को द्वारा की जा रही नेक पहल की सभी प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं। युवकों ने बताया कि वार्ड की साफ-सफाई के साथ लोगों को अपने आस पास स्वच्छ रखनव सार्वजनिक स्थानों में कचरा नहीं फेंकने की अपील की जा रही है। युवकों में विमल सारथी, मोहन सारथी, विक्रम सारथी, वीरू, किशोर, रोहन, बलराज, अरुण, समीर आदि शामिल हैं।

विमल सारथी ने बताया कि आगे भी सफाई की क्रम चलता रहेगा

जनकपुर वार्ड के सभी युवा साथी बखूबी साथ निभा रहे है

इस कार्य को लेकर  नगर में गणमान्य नागरिक प्रशंसा कर रहे है

शिवरीनारायण विश्व मत्स्यकी दिवस पर छत्तीसगढ़ मछुआ महासंघ के तत्वावधान बिलासपुर में

21 नवंबर गुरुवार को बाजपेयी मैदान प्रताप टाकीज चौक तिलक नगर राम मंदिर बिलासपुर के सामने विशाल मछुआरा सम्मेलन का आयोजन किया गया है



 महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति आरक्षण पर चर्चा परिचर्चा कर भारत शासन ने 7 जनवरी 1950 को जारी मांझी जनजाति अंतर्गत केंवट, ढीमर, मल्लाह, भोई को शामिल किया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बाद राजनीतिक षड़यंत्र के तहत इसे विलुप्त कर दिया गया। अपने हक और अधिकार की लड़ाई के लिए संगठित शक्ति का अधिक से अधिक प्रदर्शन करना नितांत आवश्यक है। सभा समापन के बाद एक विशाल रैली निकालकर कलेक्टर के माध्यम से छग के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मछुआ महासंघ प्रदेश अध्यक्ष एम आर निषाद, छग केंवट निषाद समाज प्रदेश अध्यक्ष कुंवर सिंह निषाद व विधायक गुंडरदेही विधानसभा, राकेश कुमार धीवर, भुवन लाल औसरिया, संतोष कुमार मल्लाह, मुकेश कुमार राकेश, बी। एस निषाद, दीप कैवर्त, नवीन धीवर, दीपक आदित्य, सतीश धीवर, ज्योति निषाद, अमृता निषाद, पूजा निषाद, शत्रुधन इसके अलावा दुर्ग, बस्तर, रायपुर, सरगुजा संभाग व बिलासपुर संभाग के कई जिलों के लोग इसमें शामिल हुए।

Monday, November 18, 2024

ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कॉन्फ्रेंस 2024 के लिए माननीय मुख्यमंत्री को किया गया आमंत्रित

 छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी से पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया के रायपुर चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. शाहिद अली एवं सर्प विशेषज्ञ/पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. अजय शर्मा ने सौजन्य भेंट कर छत्तीसगढ़ में आयोजित हो रहे “ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कॉन्फ्रेंस 2024” के लिए उन्हें आमंत्रित किया। 




इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री को कार्यक्रम की विवरणिका भेंट की गई और पीआरएसआई का उपवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही डॉ. शाहिद अली द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को आगामी कार्यक्रम एवं सोसायटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई‌। 


माननीय मुख्यमंत्री ने समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए छत्तीसगढ़ में प्रथम बार आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम के लिए पीआरएसआई रायपुर चैप्टर को शुभकामनाएं दी‌। इस अवसर पर Retd. ED(Civil CSPTCL, Raipur) श्री जे.एस. भाटिया, SE (Civil CSPGCL, Raipur) श्री ए.के. शर्मा एवं श्री अभिषेक मिश्रा उपस्थित रहे।


ओम शांति भवन खरौद में राष्ट्रीय प्रेस दिवस समारोह संपन्न पत्रकारों का किया गया सम्मान

 ज्ञात हो कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ओम शांति भवन खरौद सेंटर में दिनांक 17 नवम्बर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस



 समारोह सफलता पूर्वक मनाया गया। सभी सम्माननीय पत्रकार साथियों को  शाल और श्रीफल भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया। इसके साथ ही समाचार पत्र का वर्तमान समाज में क्या प्रभाव पड़ता है इसके ऊपर विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने अपने विचारों से अवगत कराया। माउंट आबू से पधारे मीडिया प्रभाग के सदस्य भ्राता बी.के .चक्रधर ने सभी मीडिया बंधुओं को बताया कि हर वर्ष मुख्यालय माउंट आबू में वृहद रूप से कार्यक्रम आयोजित किया जाता हैं उसमें भाग लेने के लिए सभी पत्रकारों को आमंत्रित किया गया ब्रह्माकुमार डॉ. के के तिवारी ने अपने विचारों एवं संस्था में अपने 46 साल के अनुभवों से सबको लाभान्वित किया। खरौद संस्था प्रभारी बीके मंजू दीदी ने सभी पत्रकारों की सराहना करते हुए बताया कि हर आत्मा की मन की शक्ति घट रही है, इसलिए मीडिया कर्मी स्वयं की आत्मा की शक्ति को जागृत कर सुख शांति और समृद्धि की राह समाज को दिखाए, इसके लिए रोज सुबह पहला आधा घंटा स्वयं को सकारात्मक ऊर्जा से चार्ज करें। सभी को मेडिटेशन द्वारा गहन शांति की अनुभूति कराई। मंजु दीदी ने परमात्मा शिव को भोग की मधुर गीतों के साथ ब्रह्मा भोजन का भोग स्वीकार कराया। कार्यक्रम का कुशल संचालन बीके ममता बहन ने किया सभी पत्रकारों ने मीडिया प्रोग्राम की सराहना करते हुए हर वर्ष इसी प्रकार से कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह किया। कार्यक्रम के अंत में सभी पत्रकारों को ब्रह्माभोजन कराया गया राष्ट्रीय प्रेस दिवस कार्यक्रम रखा गया जिसमें आई बी सी 24 न्यूज के संवाददाता राजकुमार साहू, टी वी इंडिया 18 व दैनिक भास्कर संवाददाता मेलाराम कश्यप, नवभारत संवाददाता सुबोध शुक्ला, हरिभूमि संवाददाता मुकेश सोनी, पत्रिका न्यूज संवाददाता चक्रधर , राजस्थान लोक किरण संवाददाता विकास साहू, विस्तार न्यूज संवाददाता हिमांशु साहू, सी एन 24 संवाददाता उग्रेश्वर गोपाल केवट, न्यूज हवर संवाददाता अटल कश्यप, अमृत संदेश संवाददाता अजय केवट, पुष्पराज सिंह दैनिक भास्कर, सुरेश साहू हरिभूमि, बीके डॉ. कृष्णा भाई एवं बड़ी संख्या में भाई बहनें उपस्थित रहें, सभी का श्रीफल व शाल से सम्मानित किया गया

Wednesday, November 13, 2024

ग्राम पंचायत तुस्मा में गंदगी का पसरा आलम सरपंच सचिव नहीं दे रहे ध्यान

जनपद पंचायत नवागढ के ग्राम तुस्मा के हृदय स्थल में गंदा पानी गली में बह रहा है 



जिसे गांव के जनप्रतिनिधि भी देख रहे है लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है जो इस गंदगियों को सफाई करवा सके आपको बता दे कि ग्राम तुस्मा के बाडा चौक का रास्ता बेहद ही खराब है इस रास्ते से छोटे बच्चे स्कूल को जाते है वहीं ,युवा बुजुर्ग और महिलाओं भी इसी गली से होकर गुजर बसर कर रहे है गांव के सभी लोगों को इस मार्ग से आवागमन करने में इसी गंदे कीचड़ गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता हैं यह गली तुस्मा के प्रमुख मार्गों की जोड़ती है इसी गली में गांव के लोग इसी रास्ते से होकर रोजाना बाजार जाते है और सब्जी खरीदने इसी रास्ते से होकर मजबूरन गुजरना पड़ता है गांव के सरपंच सचिव भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है जिससे स्कूली बच्चे बेहद तकलीफ में है और लोग भी काफी परेशान है।

Tuesday, November 12, 2024

शिवरीनारायण/मंदिरो की नगरी गुप्त तीर्थ धाम भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी जी का मूल

स्थान माता शबरी जी की पावन जन्मभूमि शिवरीनारायण में श्री गोपाष्टमी का महापर्व धूमधाम के साथ भक्तिमय वातावरण मे श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया



 इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ का प्रमुख धार्मिक तीर्थ नगरी शिवरीनारायण के मुख्य मंदिर श्री शिवरीनारायण भगवान मंदिर में गोपाष्टमी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का जत्था दर्शन पूजन करने के लिए उमड़ा। दिनभर श्रद्धालुओ ने श्री शिवरीनारायण भगवान जी का दर्शन पूजन कर आशिर्वाद प्राप्त किया। गोपाष्टमी के महत्व और उपयोगिता के संदर्भ में जानकारी देते हुए 

श्री शिवरीनारायण भगवान मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित हरीश तिवारी भोगहा ने बताया कि गायों को हिंदू धर्म में धर्म और संस्कृति की आत्मा माना जाता है धार्मिक मान्यता है कि गौ माता के अंदर 33कोटि देवी देवताओं का निवास रहता है इसीलिए गाय को हिंदू धर्म में गौ माता कहा जाता है।

भगवान श्री कृष्ण जी लगभग दस वर्षों तक नंगे पांव रहकर गो चरण का कार्य किया था क्योंकि गौ माता नंगे पर ही चलती है इसीलिए श्री कृष्ण भगवान जी भी नंगे पांव रहकर गौ चरण का कार्य करते थे श्री धाम वृंदावन में भगवान श्री कृष्ण जी के नंगे पैरचलने के कारण वृंदावन की रज पावन हो गया श्रद्धालु भक्त जनश्री धाम वृंदावन के रज को अपने मस्तक पर लगाकर स्वयं को धन्य समझते हैं।

कार्तिक माह शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्री कृष्ण जी गायों को चराने के लिए सर्वप्रथम वन में गए  इसीलिए कार्तिक माह शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि गोपाष्टमी के नाम से विख्यात हुआ था श्री गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर नगर के मुख्य मंदिर श्री शिवरीनारायण भगवान मंदिर में विराजित श्री शिवरीनारायण भगवान जी का नवीन वस्त्रों से मनमोहक आकर्षक श्रृंगार किया गया भगवान श्री को रंग बिरंगे फूलों की माला पहनाया गया सुबह और रात्रि में श्री शिवरीनारायण भगवान जी की महाआरती किया गया श्रद्धालुओ को प्रसाद वितरण किया गया।

गोपाष्टमी पर्व के मौके पर श्री शिवरीनारायण भगवान मंदिर में  पहली बार शनिवार 9/11/2024 को विशाल भोग प्रसाद और महाभंडारा का आयोजन दोपहर 12बजे से शाम 4 बजे तक किया गया।

लेकिन श्रद्धालुओ की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए महा भंडारा रात्रि 8.30बजे तकचलता रहा।भोग प्रसाद महा भंडारा में प्रसाद पाने के लिए नगर के श्रद्धालुओ के साथ ही दूर दूर से भगवान श्री शिवरीनारायण जी के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं ने भी बड़ी संख्या में श्री शिवरीनारायण भगवान मंदिर प्रांगण में बैठकर भोजन भोग प्रसाद ग्रहण किया। श्री शिवरीनारायण भगवान जी का महाप्रसाद पाने मंदिर के बाहर श्रद्धालुओ की लंबी कतार लगी रही।

सुबह से ही मंदिर में श्री शिवरीनारायण भगवान जी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी रही। श्री शिवरीनारायण भगवान मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित हरीश तिवारी ने बताया की गोपाष्टमी के अवसर पर भोग प्रसाद महा भंडारा के पहले गौ माता को स्नान,  तिलक लगाकर आरती पूजन कर हरा घास, गुड  हरी सब्जियां और मिष्ठान खिलाया गया तथा गौ माता को प्रणाम कर नगर के नागरिकों के साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी नागरिकों की जनकल्याण की मंगल कामना का आशिर्वाद लिया इसके उपरांत श्री शिवरीनारायण भगवान मंदिर परिसर में  श्री कृष्ण जी की बाल लीलाओं की विभिन्न आकर्षक झांकी लगाया गया है श्री कृष्ण जी की झाकियों का दोपहर ठीक 11बजे महाआरती किया गया श्री कृष्ण जी के साथ ही श्री शिवरीनारायण भगवान जी को भोग प्रसाद महा भंडारा मे बने हुए विभिन्न मिष्ठानों और पकवानो का भोग लगाया गया। शिवरीनारायण भगवान जी आरती पूजन करने के बाद श्रद्धालुओं के लिए  भोग प्रसाद महा भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने मंदिर में बैठकर बड़ी संख्या में प्रसाद ग्रहण किया लगभग तीन से चार हजार श्रद्धालुओं ने भोग प्रसाद महा भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए बार-बार मुख्य मंदिर का प्रवेश द्वार का दरवाजा बंद करना पड़ा। दोपहर 12बजे से भोग प्रसाद महा भंडारा का कार्यक्रम  आरंभ हुआ जो रात्रि 8.304बजे तक निर्बाध गति से चलता रहा। मंदिर में दिनभर भजन कीर्तन भी श्रद्धालुओ के द्वारा किया गया। श्री राम जय राम जय जय राम का संकीर्तन भजन चलता रहा 

श्री शिवरीनारायण भगवान मंदिर में आयोजित भोग प्रसाद महाभंडारा के अयोजन को सफल बनाने में श्री शिवरीनारायण भगवान मंदिर के मुख्य पुजारी पं.श्री वीरेंद्र तिवारी भोगहा,पं.हरीश तिवारी भोगहा, पं. हर्षवर्धन तिवारी,शशांक तिवारी, अंकित तिवारी, अभिनव तिवारी, दिनेश शर्मा, प्रतीक शुक्ला,अभिषेक तिवारी,सचिन मिश्रा, उत्तम उपाध्याय,गौतम शर्मा, राजेश गुप्ता, सन्नी गुप्ता, हरि केशरवानी,अश्वनी  केशरवानी, , राजेंद्र सुल्तानिया, मनोज शर्मा, मनमोहन सुल्तानिया, विवेक अग्रवाल, रमेश केशरवानी, संतोष आदित्य, श्रवण अग्रवाल, राजेंद्र केशरवानी, सुखनंदन आदित्य, राघवेंद्र केशरवानी,  रजनीकांत यादव,अक्षय यादव, आकाश, गौरव, आंनद केशरवानी, मिथेस प्रहलाद केशरवानी, आयु केशरवानी, रक्षवीर तिवारी, बुद्धेश्वर केशरवानी, मनोझिया केशरवानी राष्ट्रीय सेवा योजना वंदे मातरम् स्कूल के विद्यार्थियों के साथ ही नगर के सभी नागरिकों,श्री शिवरीनारायण भगवान मंदिर प्रबंधन समिति तथा भोग प्रसाद महाभंडारा के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Monday, November 11, 2024

अक्षय नवमी का त्यौहार संपन्न श्री शिवरीनारायण मठ में

महानदी के त्रिवेणी संगम तट पर युग- युगांतर से विराजित भगवान श्री शिवरीनारायण की पावन धारा में आंवला नवमी का त्यौहार श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया 



 रात्रि 8:00 बजे श्रद्धालु भक्तजन श्री शिवरीनारायण मठ पहुंचे यहां  आंवला वृक्ष के नीचे भगवान लक्ष्मी नारायण जी की विधिवत पूजा अर्चना की गई, "ओम जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे। भक्त जनों के संकट क्षण में दूर करे  ।। आरती संपन्न होने के पश्चात सभी श्रद्धालु भक्तों ने भगवान का भोग प्रसाद प्राप्त किया। आंवला नवमी के संदर्भ में महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने बताया कि- आंवला नवमी को अक्षय नवमी के नाम से भी जाना जाता है। धर्म शास्त्रों के अनुसार इस दिन माता लक्ष्मी ने भगवान श्री हरि एवं भगवान शिव की आराधना पूजन की थी इसलिए इस व्रत का बहुत महत्व है। श्रद्धा भक्ति एवं  विश्वास पूर्वक इस व्रत को करने से श्री हरि एवं हर दोनों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। माता लक्ष्मी भी प्रसन्न हो जाती है।  इस वर्ष  यह पर्व हर वर्ष की तरह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया श्रद्धालु भक्तों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर भोजन प्रसाद प्राप्त कर अपना जीवन धन्य बनाया। राजेश्री महन्त जी महाराज ने समस्त प्राणी जगत के कल्याण की कामना की। इस अवसर पर विशेष रूप से मठ मंदिर के ट्रस्ट कमेटी के सदस्य बृजेश केसरवानी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, हेमंत दुबे श्रीमती पल्लवी दुबे, मुख्तियार सुखराम दास जी, श्रीमती रीना तिवारी, जगदीश मंदिर के पुजारी श्री त्यागी जी महाराज, राम जानकी मंदिर के पुजारी श्री नागा जी महाराज, वीरेंद्र तिवारी, पूर्णेन्द्र तिवारी, निरंजन अग्रवाल, योगेश शर्मा, कमलेश सिंह, देवालाल सोनी, अशोक शर्मा, श्रीमती भारती शर्मा, शरद पांडे, राजेश भट्ट, पिंटू भट्ट, ज्ञानेश शर्मा,राजू महाराज, प्रतीक शुक्ला,केशव नारायण सोनी ,देव केसरवानी, बुद्धेश्वर केसरवानी, पुरेंद्र सोनी, धन्नू साहू, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।

शिवरीनारायण में धार्मिक अनुष्ठान सप्ताह अमृता नंद सरस्वती भरत महराज के सानिध्य में

 सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग की अभिषेक, श्रीमद भागवत पारायण सहित विविध धार्मिक  आयोजन ज्ञात हो की धर्म एवं आध्यात्म की नगरी शिवरीनारायण में  पराशक्ति पीठ के पूज्य महामंडलेश्वर अमृता नंद सरस्वती भरत महराज के सानिध्य में 



सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण अभिषेक,अष्टोत्तर शत 108 तुलसी शालिग्राम विवाह एवं एकादशी उद्यापन, अष्टादश पुराण,10 महाविद्या का विशिष्ट प्रयोग विशेष कामना कल्याण के लिए ,अष्टोत्तर सहस्त्र 1008 श्रीमद भागवत पारायण सामूहिक ये सभी धार्मिक अनुष्ठान मेला ग्राउंड में आयोजित है जिसे देखने सुनने श्रद्धालु भक्त बढ़ चढ़कर शामिल हो रहे है 

ज्ञात हो कि महानदी किनारे नगर पंचायत के समीप मेला ग्राउंड में  8 से 14 नवंबर तक  सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग की पूजा अर्चना  अभिषेक ,श्रीमद भागवत कथा पारायण,तुलसी विवाह सहित विभिन्न प्रकार पूजा अर्चना पूरे विधि विधान से  भक्ति मय पूर्वक श्रद्धालुओं के सुख शांति समृद्धि के लिए किया जा रहा है  जिसमें सभी श्रद्धालु  बढ़-चढ़कर  हिस्सा ले रहे है वैसे तो यहां नित  निरंतर धार्मिक आयोजन होता ही रहता है और लेकिन वृहद स्तर की  महायज्ञ अपने आप में बड़ा आयोजन  है जहां  280 फिट लंबाई  84 फीट चौड़ाई 40 फिट हाइट की भव्य पंडाल में धार्मिक अनुष्ठान आयोजित है जहां अनेक ज्योतिर्लिंग स्थापित कर प्रत्येक दिन 21 लाख पार्थिव 

 शिवलिंग की दूध दही जल नैवेद्य पुष्प घी सहित अनेक प्रकार की सामाग्री बड़े ही भक्ति भाव के साथ श्रद्धालु सामूहिक रूप से भगवान भोले को समर्पित कर रहे है  अनुष्ठान के लाभ उठा कर अपने जीवन को कृतार्थ कर रहे है

धार्मिक आयोजन के प्रमुख प्रकाश बिल्लू बंसल ने बताया कि इस आयोजन को लेकर पूरे शिवरीनारायण नगरवासी सहित पूरे भारत वर्ष के हमारे छत्तीसगढ़ राज्य सहित अन्य राज्य के यजमान इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए है और महायज्ञ को सफल बना रहे है

जिला अध्यक्ष की उपस्थिति में पूर्व मंडल अध्यक्ष कि घर वापसी

खरौद/भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रवादी राजनीतिक दल है जो भारत को सुदृढ़ समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए कृत संकल्पित है



 इसी विचारधारा से प्रभावित राष्ट्र सर्वोपरि की भावना को लेकर जांजगीर-चांपा  के यशस्वी अध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल की उपस्थिति में मंडल अध्यक्ष ब्यास वर्मा के नेतृत्व में पूर्व मंडल अध्यक्ष राम प्रसाद कुर्मी की लंबे अंतराल के पश्चात पुनः घर वापसी होने पर जिला के अध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल एवं मंडल अध्यक्ष ब्यास वर्मा द्वारा साल भगवा गमछा के साथ प्राथमिक सदस्य बनाया गया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि जिस तरह भारतीय जनता पार्टी विधानसभा लोकसभा में विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अच्छा प्रदर्शन किया था ठीक उसी तरहआने वाले आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत में विजय प्राप्त होगी इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल ,किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह ठाकुर, जिला महामंत्री यशवंत साहू, जिला मंत्री गुरुदयाल पाटले,मंडल अध्यक्ष ब्यास वर्मा, मंडल महामंत्री सम्मे लाल साहू, महामंत्री शरद चंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष रामकृष्ण सोनी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद यादव,मंत्री अश्विनी देवांगन उपस्थित रहे

श्रीमद भागवत कथा मुक्ति की द्वार है कथा व्यास ओम प्रकाश शर्मा

धर्म एवं आध्यात्म की नगरी शबरी नारायण धाम  के केशरवानी भवन में चल रहे कथा के दौरान हनुमंत कृपा प्राप्त कांशी नगर खरौद लक्ष्मणेश्वर धाम के व्यास आचार्य पंडित ओम प्रकाश शर्मा ने कहा



 कि  गुलाल साव परिवार द्वारा संगीतमय भागवत कथा कराया जा रहा है गुलाल साव परिवार बधाई के पात्र है कार्तिक का पुण्य पर्व है आंवला नवमी तुलसी विवाह है भागवत कथा से जीवन में मुक्ति मिलती है मानव जीवन सभी जीवों में सर्वश्रेष्ठ जीवन है 

जिनके मन में ज्ञान भक्ति वैराग्य आ गया वही श्री राधा माधव के शरण में जाते है  शुभ आशीष प्रदान करते हुए ओम प्रकाश शर्मा ने कहा  कि भगवान  शिवरीनारायण की आशीर्वाद से सबकी जीवन  खुशहाल  हो सबको  सत्य के मार्ग पर चलने की शक्ति दे भक्ति दे और सबके  जीवन में भक्ति आए संस्कार वान बने  कथा के प्रचार के लिए जिन लोगो ने  तन मन धन लगा कर कार्य किया है यही पुनीत कार्य है  महाराज ने कहा मानव तन ही मुक्ति का साधन है सोचने समझने की कला सिर्फ मनुष्य  जीवन को मिला है कथा के दौरान मुख्य रूप से आयोजक परिवार के सुरेंद्र केसरवानी, रत्ना केसरवानी,खगेंद्र केसरवानी,अर्चना केसरवानी,घनश्याम केसरवानी, ललिता केसरवानी,अर्जुन केसरवानी ,अरुणा केसरवानी,सुखदेव केसरवानी,मनीषा केसरवानी सहित समस्त गुलाल परिवार मौजूद रहे

Saturday, November 9, 2024

कलशयात्रा के साथ हुआ श्रीमद्भागवत पाठ का शुभारंभ

 जांजगीर चाम्पा - समीपस्थ नवागढ़ विकासखंड के अन्तर्गत आने वाले मां शंवरीन दाई की पावन धरा अमोरा (महन्त) में आज भव्य कलशयात्रा के साथ श्रीमद्भागवत पाठ का शुभारंभ हुआ



यह कलशयात्रा धार्मिक संकीर्तन के साथ पाठ स्थल से शुरू हुई और गांव के देवरहा मैया तालाब में पानी भरकर गुड़ीपारा होते हुये गांव भ्रमण कर पुन: पाठ स्थल पहुंची। बताते चलें कि अखिल ब्रह्माण्ड नायक श्रीकृष्णचंद्र एवं राधा रानी की महती कृपा और पूर्वजों के पावन आशीर्वाद से अमोरा निवासी पं० मनोहर लाल पाण्डेय के सुपौत्र देवलोकवासी कपिलदेव पाण्डेय की स्मृति में श्रीमद्भागवत ज्ञानयज्ञ पाठ का आयोजन किया गया है।‌ पाठ विश्राम 13 नवम्बर बुधवार को , हवन एवं सहस्त्रधारा 14 नवम्बर गुरूवार को और वार्षिक श्राद्ध 15 नवम्बर शुक्रवार को होगा।‌ इस ज्ञानयज्ञ पाठ के आचार्य पं० सजीवन पाण्डेय , पं० बसंत तिवारी और पं० प्रवीण शर्मा हैं।

कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने किया गिरदावरी सत्यापन किया

 जांजगीर चांपा 9 नवंबर 2024/ धान खरीदी 14 नवंबर से शुरू होगी। कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने धान खरीदी की सभी तैयारी समय रहते पूरा करने कहा है



धान फसल की वास्तविक गिरदावरी संबंधित पटवारियों के माध्यम से किया गया। जिले में अधिकारी गिरदावरी सत्यापन कर रहे है । कलेक्टर श्री छिकारा ने चांपा तहसील अंतर्गत खेत में लगी धान फसल का गिरदावरी का सत्यापन किया।

        उल्लेखनीय है कि गिरदावरी कार्य में पारदर्शिता लाने जिले में अधिकारी गिरदावरी सत्यापन कर रहे है । पटवारियों के वास्तविक गिरदावरी कार्यों को शत-प्रतिशत शुद्ध करने विभिन्न विभागों के अधिकारी- कर्मचारियों को अधिकृत किया गया है। ताकि किसी प्रकार की त्रुटि की गुंजाइश ना रहे। गिरदावरी व सत्यापन का कार्य जीपीएस आधारित मोबाइल एप्लीकेशन से किया जा रहा है। सत्यापन प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य फसल की स्थिति का वास्तविक आकलन करना है, ताकि किसानों को उचित समर्थन मिले । इस मौके पर एसडीएम चांपा श्री नीरनिधि नंदेहा सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

आचार्य शर्मा जी जन-जन तक सनातन धर्म को पहुंचाने के कार्य में लगे हैं- राजेश्री महन्त जी

महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर  दास जी महाराज शिवरीनारायण में केसरवानी परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ में हुए 



आयोजक परिवार के द्वारा उनका स्वागत किया गया राजेश्री महन्त जी महाराज ने व्यास पीठ पर आचार्य ओम प्रकाश शर्मा जी का शाल श्रीफल से सम्मान किया आचार्य जी ने भी पुष्पमाला एवं शाल भेंट करके महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर श्रोताओं को संबोधित करते हुए राजेश्री महन्त जी महाराज ने कहा आचार्य श्री शर्मा जी भगवान भोलेनाथ की नगरी खरौद के निवासी हैं ये मानस मर्मज्ञ और भागवताचार्य हैं इन्होंने सुंदरकांड की पाठ से अपनी आध्यात्मिक यात्रा को प्रारंभ किया था अब ये न केवल छत्तीसगढ़ में बल्कि भारतवर्ष के कोने-कोने में सनातन धर्म की ध्वजा को फहराने का कार्य कर रहे हैं। भगवान शिवरीनारायण जी से प्रार्थना है कि ये इसी तरह से भगवत भक्ति के कार्य में लगे रहें और हम सभी को भगवान की कथा सुनने का अवसर प्राप्त होता रहे। उन्होंने कहा कि यह संयोग की बात है कि आचार्य जी आज हम सभी को भगवान के गौचारण की कथा सुन रहे हैं आज गोपाष्टमी भी है आज ही के दिन भगवान कृष्ण चंद्र जी ने गौचारण का कार्य प्रारंभ किया था। आचार्य शर्मा जी ने इस अवसर पर कहा कि- यह भगवान की साक्षात कृपा है कि महाराज जी का आगमन श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ में हुआ संत महात्मा परमात्मा के स्वरूप होते हैं इन्होंने यहां पहुंच कर हम सभी पर बड़ी कृपा की है। इस अवसर पर श्री सुखराम दास जी, सुरेश थवाईत जी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव तथा आयोजक परिवार से पुनीराम केसरवानी, सुरेंद्र केसरवानी, खगेंद्र केसरवानी, घनश्याम केसरवानी, अर्जुन केसरवानी, सुखदेव केसरवानी सहित लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Thursday, November 7, 2024

शिवरीनारायण में सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग की अभिषेक श्रीमद भागवत कथा पारायण का भव्य आयोजन साथ ही विविध धार्मिक आयोजन 8 से 14 नवंबर

 पराशक्ति ज्योतिष पीठम परिवार शक्ति के महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती भरत जी महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम


शिवरीनारायण माता शबरी की नगरी शिवरीनारायण में महानदी के तट पर 8 नवंबर से 14 नवंबर तक भव्य धार्मिक आयोजन परम पूज्य महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती (भरत जी महाराज) के सानिध्य में संपन्न होगा। 



सक्ती की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था पराशक्ति ज्योतिष पीठम परिवार द्वारा जन सहयोग से आयोजित सामूहिक कार्यक्रम में बड़े भव्य धार्मिक आयोजन एक साथ संपन्न होंगे, जिसकी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है।


महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा सभी श्रद्धालु भक्तों से इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया गया है। 4 नवंबर को नांदी श्राद्ध का भी कार्यक्रम संपन्न हुआ है वही 8 नवंबर से प्रारंभ होने वाले इस आयोजन में जहां 12 एवं 13 नवंबर को तुलसी शालिगराम विवाह एवं एकादशी उद्यापन का कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम के लिए 21000/-रुपये की सहयोग राशि रखी गई है। आयोजक संस्था द्वारा तुलसी शालिग्राम एकादशी उद्यापन एवं एक भागवत पारायण कथा में संयुक्त रूप से शामिल होने पर इसके लिए 31000/-रुपए की राशि रखी गई है तथा श्रद्धालु दोनों ही धार्मिक कार्यक्रमों की पूजा में संयुक्त व्यवस्था का भी लाभ ले सकते हैं।


8 नवंबर से 15 नवंबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से 11000 शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक के लिए सहयोग राशि 11000/-रुपये रखी गई है, जिसमें प्रति शिवलिंग एक रुपए के अनुसार निर्माण शुल्क तथा न्यूनतम 11000 शिवलिंग का निर्माण प्रति श्रद्धालु द्वारा पूजा के रूप में किया जा सकेगा, वहीं अष्टोत्तर श्रीमद् भागवत कथा भक्ति महोत्सव के लिए 21000/-रुपये सहयोग शुल्क निर्धारित किया गया है, जिसमें प्रधान यजमान बनने हेतु आचार्य जी से संपर्क किया जा सकता है।


पुराणों के पारायण हेतु 51000/-रुपये प्रति पुराण सहयोग शुल्क निर्धारित है तथा पुराणों के यजमान बनने पर एक पुराण का परायण एवं एक भागवत पारायण यजमान के नाम पर होगा। उपरोक्त आयोजन में तुलसी शालिगराम विवाह एवं एकादशी उद्यापन में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दो दिन की आवास की संपूर्ण व्यवस्था की जाएगी तथा श्रीमद् भागवत कथा में शामिल होने वाले यजमानों के लिए 8 नवंबर से 14 नवंबर तक आवास की संपूर्ण व्यवस्था रहेगी।

शिवलिंग का निर्माण प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा,1100 शालिग्राम का प्रतिदिन अभिषेक का कार्यक्रम होगा एवं अभिषेक किया हुआ श्री शालिग्राम जी सभी यजमानों को प्रसाद के रूप में निशुल्क दिया जाएगा एवं प्रतिदिन पूजा सुबह 9 से 11 बजे तक होगी तथा श्रीमद् भागवत कथा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। उपरोक्त समस्त कार्यक्रमों का आयोजन पराशक्ति ज्योतिष पीठम परिवार द्वारा सामूहिक रूप से किया जाएगा। इस आयोजन के दौरान पांच भागवत परायण एवं एक पुराण के लिए 1,01,000 एक लाख एक हजार रुपए सहयोग शुल्क रखा गया है। 11 भागवत एवं एक पुराण पारायण के लिए 2,01,000 दो लाख एक हजार रुपये का सहयोग शुल्क निर्धारित है। धर्म की पावन नगरी शिवरीनारायण में होने जा रहे इस भव्य धार्मिक आयोजन को लेकर जहां सामूहिक रूप से विभिन्न समितियो का गठन किया जाएगा तो वहीं शिवरीनारायण सहित अन्य शहरों के धर्म प्रेमियों के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न होगा।


उपरोक्त आयोजन में जहां होने जा रहे 10 महाविद्या के प्रयोग संबंध में परम पूज्य महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती जी भरत महाराज ने बताया कि इस 10 महाविद्या का प्रयोग अपने आप में एक महत्वपूर्ण है, जिसमें 10 महाविद्याओं में काली प्रयोग-संकटों के निवारण हेतु, तारा देवी प्रयोग- शत्रुओं पर विजय प्राप्ति हेतु, भैरवी प्रयोग- बाधाओं से मुक्ति हेतु,भुवनेश्वरी देवी प्रयोग-पारिवारिक सुख शांति हेतु,मां छिन्नमस्ता प्रयोग, मां त्रिपुर सुंदरी महालक्ष्मी प्रयोग- व्यापार दृष्टि एवं लक्ष्मी प्राप्ति हेतु, मां बगलामुखी प्रयोग- सर्वत्र यश- लाभ- विजय प्राप्ति हेतु, मातरंगी प्रयोग- गृहस्थ जीवन को सुखमय बनाने हेतु, कमला प्रयोग- अष्ट लक्ष्मी की प्रसन्नता हेतु एवं दुर्गा देवी प्रयोग- सभी प्रकार के कल्याण हेतु किया जाता है, महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती जी महाराज ने बताया कि 18 पुराणों का पारायण भी इस श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान भक्ति महोत्सव कार्यक्रम में होगा जिसमें 18 पुराणों में प्रमुख रूप से ब्रह्म पुराण, विष्णु पुराण,वराह पुराण, ब्रह्मवईव्रत पुराण,ब्रह्मांड पुराण, भागवत पुराण, देवी भागवत पुराण, भविष्य पुराण,वायु पुराण, मार्कंडेय पुराण, पद्म पुराण, अग्नि पुराण, स्कंद पुराण, वामन पुराण,मत्स्य पुराण गरुड़ पुराण, नारद पुराण,लिंग पुराण एवं वामन पुराण प्रमुख रूप से शामिल है, तथा उपरोक्त आयोजन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती (भरत जी महाराज) के मोबाइल नंबर-9300108901,पराशक्ति ज्योतिष पीठम परिवार शक्ति के आचार्य बसंत दुबे मोबाइल नंबर- 9691337878, आचार्य उमाशंकर शास्त्री- 9300515 555 पर प्राप्त की जा सकती है। 8 नवंबर से प्रारंभ होने वाले इस बड़े धार्मिक आयोजन में छत्तीसगढ़ प्रदेश की जहां दिग्गज हस्तियां इस कार्यक्रम में पहुंचेंगी तो वही पूरे कार्यक्रम को लेकर धर्म की नगरी शिवरीनारायण में भव्य पंडाल का भी निर्माण किया गया है

Wednesday, November 6, 2024

महाविद्यालय में हुई फ्रेशर पार्टी छात्रा छात्राओं का दिखा भरी उत्साह

शासकीय नवीन महाविद्यालय कालेज बिर्रा मेंधूमधाम से मनाया गया फ्रेशर पार्टी 



आज महाविद्यालय में पूरा स्टाफ द्वारा माता सरस्वती की पुष्पा माला अर्पित किया गया उसके बाद मां सरस्वती वंदना की गया है जिसमें सभी छात्रा छात्राओं द्वारा गाया गया है!बी ए और बीएसी  फास्ट ईयर और बी कॉम और फाइनल एयर के पाठ्यक्रम में प्रवेश ले चुके नए विद्यार्थियों के स्वागत व नववर्ष की शुरुआत के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया है समारोह की शुरुआत डांस चुटकीला, डायलाग,  मैजिकल बलून मिनट गेम जैसे दिलचस्प गेम्स से हुई है उसके बाद नए विद्यार्थियों ने टैलेंट हुए है प्रतियोगिता में विभिन्न गीतों पर नृत्य पर प्रस्तुति दी गई और गायन भी प्रस्तुत किया गया है इस दौरान कार्यक्रम के मंच संचालक पुष्पेंद्र चंद्रा द्वारा और लक्ष्मी कहर किया गया है  जिसमें पहले मिस  होलेश्वरीचंद्रा प्रथम विजेता रहा है दूसरा इनाम   जयदीप आदित्य, तीसरा इनाम कृष्ण कश्यप चौथा इनाम गिरधर केवट, 

कार्यक्रम उपस्थित रहे प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार, प्रोफेसर मोतीचंद अनंत   प्रोफेसर शौरभ शर्मा, प्रोफेसर समीर जांगड़े, प्रोफेसर बाबू लाल कुर्रे ,प्रोफेसर डॉ सरोजनी कोशले मैडम रत्नेश भारती सर, और छात्र छात्राओं उपस्थित रहे शिल्पी कश्यप, दिव्य सारथी , ममता मनहर, दुर्गेश साहू, अमित बंजारे हिमांशु खूंटे, आदि  उपस्तिथि रहे है

शिवरीनारायण वेल्डिंग वर्क शॉप व्यवसाई संगठन ने की आवश्यक बैठक

 संगठन से जुड़े हुए पदाधिकारी और सदस्यों ने एक राय से सबकी उन्नति की चर्चाएं की



शबरी नारायण धाम ,धर्म एवं आध्यात्म की नगरी जिसे  व्यावसायिक नगरी के नाम से भी जाना जाता है जहां वेल्डिंग वर्क शॉप व्यवसाई संगठन ने 5 नवंबर को सातवां बैठक लिया केरा मार्ग स्थित जगह में बैठक संपन्न हुवा  संगठन के मुख्या अध्यक्ष अरविंद यादव  ने बताया कि प्रत्येक माह की  5 तारीख को संस्थान बंद रखने की अपील की अध्यक्ष ने बताया कि यह संगठन जांजगीर चांपा जिला, सक्ती जिला ,सारंगढ़ बिलाईगढ़,बलौदाबाजार भाटापारा सहित चार जिलों में गठित है आगे भी यह संगठन विस्तृत रूप से पूरे राज्य में बनेगा संगठन का मुख्य उद्देश्य इस व्यवसाय से जुड़े सब लोगों की उत्तरोत्तर विकास हो और एक दूसरे सभी व्यवसाई का सहयोग करे ऐसा निवेदन किया

बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष अरविन्द यादव, केराक्षेत्र उपाध्यक्ष उत्तरा कुमार कैवर्त्य, पामगढ़ क्षेत्र उपाध्यक्ष सुरेंद्र कश्यप , गिधौरी क्षेत्र उपाध्यक्ष भरतलाल साहू ,नवागढ़ क्षेत्र उपाध्यक्ष चीकू गोड ,बिलाईगढ़ क्षेत्र उपाध्यक्ष राजेश साहू,सचिव सत्यनारायण साहू ,सहसचिव उत्तरा देवांगन, कोषाध्यक्ष समारु केवट,उप कोषाध्यक्ष नीलकंठ कश्यप,संरक्षक मनहरण यादव  ,सहित  अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे ...