Tuesday, November 5, 2024

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149 वीं जयंती एवं प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान रविवार को नेगुरडीह में धूमधाम से मनाई गई।

 रिगनी /  खरौद  कनौजिया कुर्मी  युवा संगठन  छत्तीसगढ़ में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती रविवार को कनौजिया कुर्मी युवा संगठन ने नेगुरडीह में छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह के साथ मनाया



 इस मौके पर जाजगीर विधायक ब्यास कश्यप ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने देश की सीमा का विस्तार अपने चंद दिनों के कार्यकाल में किया है। यह देशवासियों के लिए मिशाल है। सभी लोगों को उनके बताये मार्गों पर चलकर देश की एकता व अखंड को अक्षुण्य बनाये रखना चाहिए  लौह पुरुष की जयंती के मौके पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया। भारत की एकता और अखंडता के जनक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 149 वीं जयंती के अवसर पर  महेद्र कश्यप द्वारा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इसके बाद सरदार पटेल के जीवन मूल्यों एवं आदर्शों को अपने जीवनचरित्र में उतारने का संकल्प लिया गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं एवं उक्त सभी कनौजिया कुर्मी युवा संगठन छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई गयी। अंत में समाज को आम जनमानस को एकजुट एवं भाईचारे की भावना को बनाए रखने का संदेश भी दिया गया।

सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती व प्रतिभा सम्मान समारोह संस्कृत विद्यालय नेगुरडीह में सरदार वल्लभभाई पटेल की 149 वीं जयंती मनाई गई। ब्यास कश्यप विधायक जांजगीर, कपिल कश्यप मनवा कुर्मी युवा अध्यक्ष, कुर्मी इंजी.लक्ष्मी कुमार गहवाई  प्रदेश अध्यक्ष कुर्मी चेतना मंच, नरेंद्र कौशिक पूर्व जिला पंचायत सभापति, रामकृष्ण कश्यप सरपंच प्रतिनिधि सलखन, हीरामणि कश्यप सरपंच प्रतिनिधि नेगुरडीह, रानी रामनारायण कश्यप सरपंच कांसा के आतिथ्य में पटेल की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। वक्ताओं ने कहा कि विषम परिस्थितियों में सरदार पटेल ने अपनी दूरदर्शिता, दृढ़ निश्चय व राजनीतिक सूझबूझ के साथ 565 रियासतों को भारत गणराज्य में मिलाकर एक इतिहास रचा जो हर भारतीय को गौरवान्वित करता रहेगा।विधायक ब्यास कश्यप ने सरदार पटेल के महान त्याग व एकीकरण की भूमिका पर प्रकाश डाला। कपिल कश्यप ने सरदार पटेल के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। नरेंद्र कौशिक ने विद्यार्थियों को सफलता के सूत्र के साथ संघर्षों से मुकाबला करने की प्रेरणा दी। इस दौरान प्रतिभावान विद्यार्थियों व सरकारी नौकरी में चयनित युवक-युवतियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे महेंद्र कश्यप प्रदेश अध्यक्ष कनौजिया कुर्मी युवा संग़ठन ने अतिथियों का स्वागत सम्मान कर स्मृति चिह्न भेंट किए। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संग़ठन के डॉ हेमंत कश्यप ओमप्रकाश कश्यप सोमेंचंद कश्यप तुलाराम कौशिक श्याम कश्यप अंगद कश्यप घासीराम कश्यप विष्णु अवतार कश्यप मेलाराम कश्यप अटल कश्यप हरीश कश्यप जयप्रकाश कश्यप ज्योतिष कश्यप महेंद्र सागर नरेंद्र कश्यप जनक राम कश्यप मिथलेश कश्यप शंभू कश्यप रामेश्वर कश्यप कौशल कश्यप दिनेश कश्यप रिकी कश्यप मुकेश कश्यप हीरालाल कश्यप संतोष कश्यप ऋषि कश्यप विश्वनाथ कश्यप बुद्धेश्वर कश्यप मोहन कश्यप ओम नारायण कश्यप सनत कश्यप सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

शिवरीनारायण/श्री जगन्नाथ स्वामी जी का मूल स्थान, युगों युगों से विराजित गुप्त तीर्थ धाम धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में

गोपाष्टमी का महापर्व  श्रद्धा भक्ति के मध्य हर्षौल्लास के साथ मनाया जाएगा इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ का प्रमुख धार्मिक तीर्थ स्थल शिवरीनारायण के मुख्य मंदिर श्री शिवरीनारायण भगवान मंदिर बड़े मंदिर में गोपाष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा



श्री शिवरीनारायण भगवान मंदिर के मुख्य पुजारी पं. हरीश तिवारी भोगहा ने बताया कि कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्री कृष्ण जी ने गऊ माता की सेवा करने और गायों के संवर्धन के लिए सर्वप्रथम गाय चराने  की शुरुवात किया था भगवान के द्वारा किसी भी समय  जो भी कार्य शुरू करे वही समय शुभ मुहूर्त बन जाता है श्री कृष्ण जी ने जब गो चरण की शुरुवात किया वह शुभ तिथि था कार्तिक माह शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि जो गोपाष्टमी के नाम से प्रसिद्ध हुआ।

 श्रीमद् भागवत महापुराण में भी सुनने को मिलता है की भगवान श्रीकृष्ण जी गायों से आत्मिक लगाव रखते थे श्री कृष्ण जी गायों, बछड़ों के साथ खेला करते थे और उन्हें गायों से बड़ा प्रेम था।

धार्मिक मान्यता है कि गोपाष्टमी के दिन गायों की विधि विधान से पूजापाठ और सेवा करने से सभी देवी देवताओं का आशिर्वाद प्राप्त होता हैं साथ ही श्री कृष्ण जी गायों की सेवा करने से बहुत प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तो के ऊपर अपार कृपा  बरसाते है।

ऐसा भी कहा जाता है कि कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुक्ल पक्ष सप्तमी तक भगवान श्री कृष्ण जी अपनी उंगली पर गोवर्धन पर्वत को उठाए हुए थे आठवें दिन जब इंद्र का अहंकार टूटा तो और इंद्र भगवान श्रीकृष्ण जी से क्षमा मांगने आए तभी से कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को गोपाष्टमी का उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाता है। श्री शिवरीनारायण भगवान मंदिर के मुख्य पुजारी 

पं. हरीश तिवारी भोगहा ने बताया कि गोपाष्टमी के पावन अवसर पर 9/11/2024 दिन शनिवार को दोपहर ठीक 12बजे से श्री शिवरीनारायण भगवान मंदिर परिसर में भोग प्रसाद महाभंडारा का आयोजन किया गया है जिसमें नगर सहित बाहर से आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए महाभंडारा में प्रसाद की व्यव्स्था रखी गई है महाभंडारा में सभी श्रद्धालु भोग प्रसाद ग्रहण करेंगे।

गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर श्री शिवरीनारायण भगवान जी का नवीन वस्त्रों से मनमोहक श्रृंगार किया जाएगा। रंग बिरंगे फूलों की माला भगवान श्री को धारण कराया जाएगा 

श्री शिवरीनारायण भगवान मंदिर परिसर में भगवान श्री कृष्ण जी बाल लीलाओं की आकर्षक मनमोहक झांकी सजाई गई है ।

श्री कृष्ण जी की झाकियों की महाआरती दोपहर ठीक 11बजे घण्टे घड़ियाल और शंख की मधुर ध्वनि के मध्य महाआरती किया जाएगा  भगवान श्री कृष्ण जी को विभिन्न मिष्ठानो का भोग प्रसाद लगाया  जाएगा साथ ही गऊ माता की आरती कर घास हरी सब्जियां और मिष्ठान खिलाया जाएगा तदपश्चात नगर सहित बाहर से आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए महाभंडारा का आयोजन किया गया है श्री शिवरीनारायण भगवान मंदिर के प्रागढ़ में सभी श्रद्धालु भगवान श्री शिवरीनारायण जी और श्री कृष्ण जी का भोग प्रसाद ग्रहण करेंगे।

भोग प्रसाद महाभंडारा के अयोजन को सफल बनाने में श्री शिवरीनारायण भगवान मंदिर के मुख्य पुजारी पं. हरीश तिवारी भोगहा,पं. हर्षवर्धन तिवारी, शशांक तिवारी, अंकित तिवारी,अभिनव तिवारी, दिनेश शर्मा, प्रतिक शुक्ला, अभिषेक तिवारी छोटा, अभिजीत पांडेय, आशीष दुबे, चिंटू केशरवानी राजेश केशरवानी, अश्वनि केशरवानी, श्रवण अग्रवाल 

संतोष आदित्य, आशीष दुबे, राजेंद्र राजू, केशरवानी,सुखनंदन आदित्य, आनंद केशरवानी, गोतम शर्मा, अक्षय यादव, प्रहलाद केशरवानी,रक्षवीर तिवारी, आयु केशरवानी के साथ श्री शिवरीनारायण भगवान मंदिर प्रबंधन से जुड़े हुए लोग भोग प्रसाद महाभंडारा समिति के सभी सदस्यगण श्रद्धालु भक्तजन तत्परतापूर्वक जुटे हुए है।

Monday, October 21, 2024

जोंधरा गांव के बाजार चौक में केवट निषाद समाज द्वारा वीरांगना बिलासा देवी केवट की प्रतिमा का किया गया अनावरण

बिलासपुर संभाग के मस्तुरी विधानसभा अंतर्गत ग्राम जोंधरा के हृदय स्थल  बाजार चौक मे वीरांगना माता बिलासा देवी केवट की  प्रतिमा का अनावरण किया गया



  कार्यक्रम में स्थानीय  विधायक दिलीप लहरिया,साथ ही पामगढ़ विधायक शेष राज हरवंश , बेलतरा विधायक  सुशांत शुक्ला ,एवं पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति  बांधी सहित अनेक अतिथि और समाजसेवी उपस्थित हुए हुए  विधायक दिलीप लहरिया  ने बधाई देते हुए कहा की  केवट निषाद समाज  का पूरे देश भर मे  बहुत ही बड़ा योगदान रहा है, साथ ही कहा  की  तत्कालीन मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने माता बिलासा  देवी केवट एयरपोर्ट नाम दे कर समाज का मान सम्मान गौरव गाथा बढ़ाया हैं विदित हो कि माता बिलासा देवी केवटिन ने अरपा नदी किनारे बिलासपुर नगर बसाया है जिसे  बिलासपुर महानगर के नाम से जाना जाता है बिलासपुर आज विश्वपटल के मानचित्र पर है जो कि केवट निषाद समाज के लिए गौरव की विषय है 

केवंट समाज के लिए तीन लाख रूपये रंग मंच एवं दस लाख रूपये सामुदायिक भवन के लिए मस्तुरी विधायक द्वारा घोषणा किया गया इसी दौरान जोंधरा बाजार चौक मे वीरांगना बिलासा देवी केवट की  प्रतिमा का अनावरण किया गया इसी बीच  बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने केंद्रीय राज्य मंत्री के  प्रतिनिधी के रूप मे पांच लाख रुपये  की रंग मंच हेतु  घोषणा किया  वही मंच के माध्यम से पामगढ़ विधायक शेष राज हरवंश ने भी पामगढ़ विधानसभा अंतर्गत ग्राम ससहा केवट निषाद समाज मंदिर के लिए अहाता निर्माण एवं किचन सेट के लिए आगामी बजट सत्र के बाद अनुदान देने की बात कही

निश्चित ही इन सभी विकास कार्य के राशियों से समाज की उत्तरोत्तर विकास होगी 

मंच संचालन रमेश चंद्र केवट ने की वहीं ससहा भिलोनी के  अध्यक्ष  जयपाल केवट ने आभार प्रदर्शन किया

इस दौरान पूरे ससहा भिलौनी परिक्षेत्र के समस्त पदाधिकारी समाजसेवी उपस्थित रहे साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिले से सामाजिक पदाधिकारी मौजूद रहे...

Friday, October 18, 2024

शिवरीनारायण में लकी ड्रॉ संपन्न भव्य श्री दुर्गा महोत्सव नवरात्रि की उपहार प्रतिभागियों को प्रदान किया गया

ज्ञात हो कि धर्म एवं आध्यात्म की नगरी शबरी नारायण धाम के महानदी किनारे मेला ग्राउंड में नगर पंचायत के समीप मातारानी श्री दुर्गा जी का भव्य मनमोहक आकर्षक दरबार 



 वृंदावन की श्री प्रेम मंदिर में मां दुर्गा , मां लक्ष्मी, मां सरस्वती,श्री गणेशजी ,श्री कार्तिक जी सहित भारत देश के 12 बारह ज्योतिर्लिंग मानो स्वर्ग की आसमानी वादियों में  विराजित किया गया  था जिसे देखने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ा था पूरे नवरात्र में 10 दिवसीय मेला भी लगा था जहां प्रतिदिन श्रद्धालुओ की संख्या अपार थी

वहीं श्री दुर्गा महोत्सव समिति द्वारा अलग अलग आकर्षक उपहार रखे गए थे सभी श्रद्धालु भक्तों ने 301 रुपए में कूपन लेकर  भाग्य आजमाए थे  जिसका लकी ड्रा 16 अक्टूबर को मातारानी के प्रेम मंदिर की डिजाइन में बने भव्य द्वार के सामने  किया गया सभी मुख्य टॉप टेन ड्रा छोटे छोटे बालिकाओं  ने निकला और शेष 241 ड्रा अन्य बाहर के व्यक्तियों द्वारा निकाला गया  मंच संचालन संदीप सुल्तानिया ने की 

इस अवसर पर सागर केशरवानी ,श्रीमती अंजनी तिवारी ,मनोज तिवारी ,पुरुषोत्तम शर्मा,राजेंद्र यादव,नितेश केशरवानी .,पिंटू भट्ट,शिवशंकर सोनी,गुलजीत गांधी,बिल्लू बंसल, गुड्डू केशरवानी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे इस बीच हजारों की संख्या में आसपास के लोग जिन्होंने कूपन लिए थे सब शामिल हुए 

प्रथम इनाम शिवरीनारायण के राधेश्याम केशरवानी को चमचमाती नया  कार,द्वितीय पुरस्कार पचरी के  राकेश कुमार साहू को बजाज पल्सर बाइक,,तृतीय पुरस्कार शिवरीनारायण के तनिष्क यादव को होंडा एक्टिवा वही चौथे पुरस्कार  धमतरी के संजय कुमार साहू को हीरो एच एफ डीलक्स बाइक मिला इसके बाद क्रमशः  रियान को स्मार्ट टीवी,शत्रुघ्न पटेल को  फ्रिज,,भागवत साहू को कूलर,बलराम केशरवानी को वाशिंग मशीन, पिंकी अग्रवाल को कंप्यूटर,मुकेश अग्रवाल को एसी अन्य प्रतिभागियों को 10 को होम थियेटर, 30 को  मिक्सी,100 को स्मार्ट वाच ,101 को  टिफिन बॉक्स

 सबको प्रदान किया गया पुरस्कार , इनाम वितरण की कार्यक्रम को यूं ट्यूब में लाइव दिखाया गया  इस अवसर पर आसपास के ग्रामीणजन उपस्थित थे

मंच के माध्यम से श्री दुर्गा महोत्सव आयोजन समिति ने सबका आभार जताया  समस्त नगरवासी और सबके  सहयोग से यह नवरात्र महोत्सव सफल सानंद वृहद रूप में संपन्न हुआ

Thursday, October 17, 2024

मनीराम कैवर्त बने सहकारी समिति कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष

सहकारी समिति कर्मचारी संघ जिला बलौदाबाजार -भाटापारा का आमसभा व निर्वाचन निर्विवाद व निर्विरोध सम्पन्न हुआ



जिसमे सर्वसम्म्मति से पुनः आदरणीय श्री मनीराम कैवर्त जी को जिलाध्यक्ष, श्री रामकुमार साहू जी को उपाध्यक्ष, श्री सुकदेव सेन जी को सचिव, श्री लक्ष्मीनारायण वर्मा जी को कोषाध्यक्ष,व श्री द्वारका प्रसाद साहू को संरक्षक बनाया गया। साथ ही जिला कार्यकारिणी का गठन अतिशीघ्र किया जाएगा। जिसमें विभिन्न शाखाओं के सक्रिय कर्मचारियों को स्थान दिया जावेगा।आज के निर्वाचन में जिला बलौदा बाजार सहकारी समिति के समस्त कर्मचारी भाइयों का सहयोग एवं उपस्थिति रहा ।सभी ने एक स्वर में निर्विरोध निर्वाचन के पक्ष में विचार प्रस्तुत किया। इस संबंध में अपने उद्बोधन में सभी ने संघ की एकजुटता पर विचार दिया साथ ही सभी समस्याओं का एकजुट होकर के लड़ने एवं समस्याओं से निजात पाने का संकल्प लिया गया। समितियां में आने वाली छोटी-बड़ी समस्याओं को मिलजुलकर लड़ने व कर्मचारी एकता पर विचार दिया ।अध्यक्ष श्री मनीराम कैवर्त ने अपने उद्बोधन में सभी कर्मचारियों को पुनः सहयोग एवं आशीर्वाद के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी उपस्थित कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया ।आज का निर्वाचन प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार पर्यवेक्षक के रूप में प्रदेश संगठन  पं. क्र.6685 से आए हुए प्रदेशउपाध्यक्ष  श्री रामलाल साहू जी ,प्रमुख सलाहकार श्री प्रमोद कुमार यादव एवं गजेंद्र चक्रधारी के सानिध्य व मार्गनिर्देशन में निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ। सभी ने एक स्वर में श्री मनीराम कैवर्त के कार्यकाल को सराहना करते हुए पुनः विश्वास जताया ।अध्यक्ष ने अपनी उद्बोधन में कर्मचारियों को विश्वास के लिए आभार जताते हुए कहा की विभिन्न समस्याओं का मिलजुल कर समाधान करेंगे। आप सभी  समस्त साथी कर्मचारी इसी तरह सहयोग व आशीर्वाद बनाए रखें । आय व्यय का  पठन श्री रोहित कुमार यादव सहसचिव व कोषाध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण वर्मा जी द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन श्री सुखदेव सेन जिला सचिव ने किया व आभार व कार्यक्रम की समापन की घोषणा प्रवक्ता श्री श्री राम रजक ने किया। निर्वाचन  प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति कसडोल में संपन्न हुआ। जिसमें प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति  कसडोल व शाखा कसडोल एवं जिला के समस्त कर्मचारियों का सहयोग प्राप्त हुआ।

Sunday, October 13, 2024

श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया गद्दी महोत्सव का पर्व शिवरीनारायण मठ में

महानदी के त्रिवेणी संगम तट पर अनंत काल से विराजित भगवान श्री शिवरीनारायण जी की पावन धारा में गद्दी महोत्सव का पर्व परंपरागत रूप से मनाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवरीनारायण मठ में 



आश्विन शुक्ल पक्ष दशमी (दशहरा महोत्सव) के अवसर पर आयोजित किए जाने वाला गद्दी महोत्सव का पर्व बहुत ही गरिमामय रूप में श्रद्धा- भक्ति पूर्वक मनाया गया। शाम 6:00 बजे शिवरीनारायण मठ से शोभायात्रा मध्य नगरी चौक, हनुमान मंदिर, मेला ग्राउंड होते हुए जनकपुरी के लिए रवाना हुआ। यहां पहुंचकर शमी वृक्ष की पूजा अर्चना की गई, उनकी परिक्रमा करने के पश्चात सभी लोगों ने हनुमान जी का दर्शन पूजन किया और एक दूसरे को सोन पत्ती भेंट करके दशहरा उत्सव की शुभकामना एवं बधाई दी। शोभा यात्रा शाम 7:15 बजे शिवरीनारायण मठ पहुंचा यहां गद्दी स्थल पर होम, हवन, यज्ञ संपन्न होने के उपरांत महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज गद्दी पर विराजित हुए। सबसे पहले जगदीश मंदिर के पुजारी श्री त्यागी जी महाराज ने तिलक लगाकर आरती करके साल, श्रीफल, द्रव्य भेंट कर गुरुदेव महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया तत्पश्चात मठ मंदिर के मुख्तियार श्री सुखराम दास जी ने सपरिवार पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया, इसके बाद नगर एवं आस-पास तथा दूर दराज के क्षेत्र से आए हुए सभी श्रद्धालु भक्तों ने बारी-बारी से उनका दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। अंततः राजेश्री महन्त जी महाराज जगत नियंता भगवान श्री शिवरीनारायण जी के दरबार में हाजिर हुए। दर्शन पूजन बड़े मंदिर के पुजारी हरीश तिवारी जी ने संपन्न कराया। राजेश्री महन्त जी ने विश्व कल्याण की कामना की‌, फिर वे राम मंदिर, जगदीश मंदिर, पूर्वाचार्यों के चरण पादुका स्थल, तुलसी चौरा आदि सभी देवस्थानों का दर्शन पूजन करते हुए मठ में विराजित हुए। कार्यक्रम में विशेष रूप से वीरेंद्र तिवारी, पूर्णेन्द्र तिवारी, दिलीप तिवारी, योगेश शर्मा, ओम प्रकाश सुल्तानिया, पवन सुल्तानिया, बृजेश केसरवानी, पुरोहित राजू शर्मा जी, कमलेश सिंह, निरंजन लाल अग्रवाल, हरप्रसाद साहू, देवलाल सोनी, उदयराम कैवर्त, शंकर साहू, पुनीत राम केसरवानी, सीताराम शर्मा, सुबोध शुक्ला, अभिषेक शुक्ला, रामलाल यादव,राजेश अग्रवाल, नटवर अग्रवाल, राधेश्याम शर्मा, अशोक शर्मा, आदित्य जी, मनीराम यादव, ज्ञानेश शर्मा,भगत राम शर्मा, राजेश भठ्ठ,भुवनेश्वर दास वैष्णव, गजेंद्र दास वैष्णव, नारायण खंडेलिया, संदीप यादव, प्रतीक शुक्ला, बसंत यादव, पुनि राम साहू, दूजराम प्रधान, ओम प्रकाश शर्मा, बसंत देवांगन, पुरेंद्र सोनी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य नागरिक गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Friday, October 11, 2024

शिवरीनारायण में भजन गायिका शहनाज अख्तर की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया सबने किया खूब एंजॉय

धर्म एवं आध्यात्म की नगरी शबरीनारायण धाम में नवरात्र की पावन  पर्व की माहौल ही अलग है यहां की भव्यता देखते ही बन रही है




वृंदावन की प्रेम मंदिर की डिजाइन में भव्य और मनमोहक दरबार के अंदर मानो आकाशीय वादियों में मातारानी विराजमान है और भारत देश 12 बारह ज्योतिर्लिंग के दर्शन लाभ भी  मिल रहा है 

नवरात्र के सातवे दिन मध्यप्रदेश की सुप्रसिद्ध गायिका  शहनाज अख्तर की गीतों ने सबको झूमने पर किया मजबूर अपने एक से एक गीत ,भगवा रंग,मैया तेरे दरबार में दीवाने आए है,झूम झूम के ने, कूदे लंका में बजरंग बली, मच गई खलबली खलबली,राम जी की निकली सवारी,मैया पांव पैजनिया, सहित अनेक गीतों से शमा बांधे रखा ,अपनी गीत संगीत से सबका मन मोह लिया पूरे भारतवर्ष में नवरात्रि का पावन पर्व में सभी श्रद्धालु भक्त जो है अपने सुविधा अनुसार आसपास के मंदिरों देवालय,दुर्गा जी की दरबार में   माता रानी की चरणों में अपनी मन्नते लेकर जाते है  सुख शांति समृद्धि की कामना करते है एक अनुमान के मुताबिक शिवरीनारायण में पहली बार श्रद्धालुओं की दर्शन करने क्रम देखते ही बन रहा था शहनाज नाइट को देखने  दर्शकों की संख्या अपार थी एक अनुमान के मुताबिक कल बुधवार को नगर 1 लाख से भी ज्यादाश्रद्धालुओं का आवागमन होता रहा ,दिन भर नगर के प्रमुख गली चौक चौराहों में जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी नवरात्र में माता रानी श्री दुर्गा जी की महिमा अपार है  शहनाज अख्तर नाइट कार्यक्रम को लेकर   श्री दुर्गा महोत्सव समिति ने पूरे जी जान से मेहनत किया पुलिस प्रशासन ,नगर पंचायत प्रशासन,ने सेवाए प्रदान की वही नगर में 10 दिवसीय मेला भी लगा हुवा है 

12 अक्टूबर दशहरे के दिन छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम लहर गंगा की प्रस्तुति है  दशहरे के दिन भी  ऐसे माहौल रहेगा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है 

वही शिवरीनारायण नगर में लगभग 15 जगह दुर्गा जी प्रतिमा  विराजमान किया जाता था लेकिन इस बार 6 जगह जनकपुर,बाबा घाट,केरा चौक,रपटा मार्ग,शनि देव चौक,नाथ बाबा चौक में प्रतिमा विराजमान नही किया है जो की बेहतर संदेश है

भव्य आयोजन को लेकर प्रतिदिन श्रद्धालुओ की आगमन से बाजार में रौनकता दिखाई दे रहा है

Tuesday, October 1, 2024

मेला ग्राउंड शिवरीनारायण में दुर्गा पूजा नवरात्र महोत्सव इस बार होगा और भव्य और आकर्षक

10 दिवसीय मेला भी लगेगी धर्म एवं आध्यात्म की नगरी शबरी नारायण धाम में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष दूसरा वर्ष नवरात्र महोत्सव बड़ा भव्य और आकर्षक होगा 



जिसकी  शानदार तैयारी 1 माह पूर्व से चल रहा बंगाल से आए हुए कारीगर वृंदावन के श्री प्रेम मंदिर की तर्ज पर मनमोहक रूप से सुसज्जित कर रहे है  

छत्तीसगढ़ राज्य  के भटगांव के  ही मूर्तिकार मूर्ति प्रतिमा बनाने की कार्य कर रहे इस वर्ष बारह ज्योतिर्लिंग के दर्शन होंगे 

यह आयोजन समस्त नगरवासियों के सहयोग से नवरात्र महोत्सव सम्पन्न होगा 

सागर छोटू केशरवानी,एवं सोमेश  नितेश केशरवानी ने बताया कि  सुमधुर भजन गायिका शहनाज अख्तर नाइट की संगीत मय प्रस्तुति होगी साथ ही लोक कला मंच की प्रस्तुति होगी प्रतिदिन संगीत मय गरबा डांडिया नृत्य होगी 

वर्षा टेंट डेकोर के संचालक प्रियतम सोनी की निगरानी में भव्य आकर्षक पंडाल का निर्माण किया जा रहा है 

नवरात्र के दौरान इस बार फिर से हजारों लाखों  श्रद्धालु दर्शन करने आएंगे


वर्तमान समय में देखा जाए तो धर्म एवं आध्यात्म की नगरी की मेला ग्राउंड में नवरात्र की धूम स्पेशल होगा नगर सहित पुरे क्षेत्र में नवरात्र की चर्चा विशेष है सबको इंतजार है 

3 अक्टूबर से नवरात्र की पावन पर्व शुरू होगा

स्वच्छता पखवाड़ा अभियान में सहभागिता गुलाब सिंह

खरोद/विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा बड़े उत्साह के साथ  देश में सभी बढ़-चला करके भाग ले रहे हैं 



और साथ ही साथ जो महापुरुष पुरोधा अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित किया  उन वीर शहीदों चंद्रशेखर आजाद भगत सिंह खुदीराम बोस एवं लाल बाल पाल पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी को स्मरण करते हुए सार्वजनिक स्थल, धार्मिक स्थल, स्टेशन ,स्कूल, कॉलेज, बगीचा ,खेल मैदान, सरोवर से घर- घर ,गली-गली शौचालय तक मोदी के आवाहन पर पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में अभियान को आंदोलन के रूप में चलाया जा रहा है इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की काशी नगर पंचायत खरौद में भूत भावन भगवान लक्ष्मणेश्वर की पावन प्रांगण एवं कसौनदी तालाब पचरी एवं अन्य जगहों को गुलाब सिंह चंदेल एवं जिला पदाधिकारी ,मंडल पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं द्वारा साफ सफाई करते हुए चंदेल जी द्वारा विस्तार से स्वच्छता अभियान के बारे में बताए गया की हमारे जीवन का स्वच्छता एक महत्वपूर्ण पहलू है इससे हमारे जीवन में आने वाले अनेक परेशानियों एवं बीमारियों से मुक्ति मिलती है जहां शरीर स्वस्थ रहता है वही स्वच्छ तन मन दोनों दोनों प्रफुल्लित होते हैं इसलिए हमें दिनचर्या में योग के साथ साफ सफाई को शामिल करना चाहिए देश के प्रधानमंत्री कहते हैं कि स्वच्छता ही मानव जीवन की उत्कृष्ट सेवा है इस कारण हमें नियमित स्नान करना,दांत साफ करना, नाखून काटना, कपड़ा साफ सुथरा पहनने का संकल्प लें यह आपके और आपके आसपास के लोगों के प्रति सम्मान की प्रतिबिंब है,गंदगी हमारे आसपास के वातावरण और हमारे जीवन के दिनचर्या को प्रभावित करती है हमें व्यक्तिगत आसपास सफाई के साथ सबको जागरूकता लाने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए इस कारण घर से लेकर जहां तक हो सके स्वच्छ वातावरण के लिए  हमें खुद कचरा नहीं फैलाना चाहिए उसे एक निश्चित जगह या कूड़ेदान में डालते हुए पॉलिथीन का उपयोग नहीं करना चाहिए स्वच्छता में ईश्वर का वास होता इस कारण देश को आगे बढ़ाने एवं मोदी  के मिशन में जगह-जगह सेमिनार कार्यशाला आयोजित पूरे देश में किया जाता है इस कारण हमें भी व्यक्तिगत आसपास सफाई के साथ अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें और भारत को स्वस्थ स्वच्छ सभ्य सुंदर  सनातन  राष्ट्र बनाएं इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल,जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष धनंजय सिंह, ठाकुर, जिला महामंत्री यशवंत साहू,पामगढ़ मंडल अध्यक्ष व्यास वर्मा , मंडल महामंत्री शरद चंद्र शर्मा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद यादव ,जिला कार्य समिति उत्तम सोनी, गोपाल आदित्य, हृदय यादव , रामकृष्ण सोनी, अश्विनी देवांगन, चंद्रवती सोनी,सोशल मीडिया समीत साहू, कैलाश दुबे ईश्वरी यादव ,उग्रसेन साहू , स्वच्छता दीदी, महिला स्व सहायता समूह एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ नगर के मातृ शक्तियो की बड़ी संख्या में भागीदारी रही,

Monday, September 30, 2024

आज प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति अमोदी पं.क्र. 204 में प्राधिकृत श्री आर .के.साहू सर जी की अध्यक्षता में

शाखा प्रबंधक श्री जी. आर .यदु सर, शाखा पर्यवेक्षक श्री आर.के.साहू सर जी , श्री नरेश डड़सेना जी, श्री धनीराम कैवर्त्य जी, श्री रामचरण साहू जी, श्री शिवांश निषाद जी, श्री रामविलास कैवर्त्य जी पूर्व प्राधिकृत की गरिमामय सानिध्य में 



उपस्थित कृषकगण तथा समिति कर्मचारियों की उपस्थिति में  वार्षिक साधारण सम्मिलन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। आज की आम सभा में कृषकों को वर्ष 2023-24में हमारी समिति द्वारा किये गये कार्यों खाद , बीज , दवाई , धान खरीदी ,उपभोक्ता , KCC ऋण वितरण, फसल बीमा ,ब्याज अनुदान एवं अन्य सभी कार्यो का लेखा-जोखा , आय-व्यय , लाभ-हानि के विषय में व वर्ष 2024-25के विकास कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार के अनुमानित आय-व्यय अनुमोदन कर लक्ष्य रखा गया जिसका  विस्तार के वाचन एवं पाठन किया गया। साथ ही हमारी समिति के माध्यम से केसीसी लोन, CSC सर्विस ,मत्स्यपालन , पशुपालन , मध्यमकालीन ऋण तार-फेसिग , बोर खनन , कुंवा खनन , ट्रेक्टर ऋण , रिपर ऋण, स्वरोजगार ऋण , मोटरसायकल ऋण आदि विभिन्न योजनाओं सहित सभी के विषय में  विस्तार से बताया गया। तथा "बिन सहकार नहीं उद्धार" व" जय जवान,जय किसान "के नारा से सभा गूंज उठा।कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों को  गुलाल से तिलक लगाकर सम्मानित किया गया। साथ ही समिति के प्रति सदैव सहयोग की भावना व कर्मचारियों के ऊपर आशीर्वाद बनाए रखने हेतु निवेदन किया गया। तथा कार्यक्रम के सफल संपादन में सहयोग व उपस्थिति के लिए कृषकों का धन्यवाद ज्ञापन एवं आभार प्रदर्शन समिति प्रबंधक श्री एम.आर. कैवर्त द्वारा किया गया।प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने के लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद, आभार, साधुवाद।

Friday, September 27, 2024

छतीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने अपनी 4 सूत्रीय मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन

बेमेतरा - दिनांक 27/09/2024को छ.ग. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर जिला स्तरीय हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया



 जिसमे 4 सूत्रीय मांग निम्नानुसार है l                          (1) केंद्र के समान 4% डी ए जनवरी 2024 से एरियर्स सहित साथ 2019 से डी ए  / एच आर ए एरियर की राशि GPF खाता में समायोजन हो (2) समय मान वेतन मान (3)     मध्यप्रदेश की भांति 240 अवकाश नगदीकरण  300 दिन का हो। हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन मे मुख्य रूप से श्री अश्वनी बेनर्जी सयोजक कर्मचारी अधिकारी फ़ेडरेशन जिला बेमेतरा, श्री नानक साहू महासचिव, श्री बलदाऊ पटेल उपसयोजक, बोधी राम निषाद जिलाध्यक्ष पटवारी संघ, श्रीमती सविता ठाकुर श्री विनोद वैष्णव श्रीमती  राजपूत श्रीमती किरण सोनी श्री सिद्धार्थ चतवारे, योगेंद्र भार्गव, श्री मति सुषमा ठाकुर, लाकेश्वरी पदमाबाई के के तिवारी आर के वर्मा रोमन जायसवाल के एस परते कमलेश शर्मा सेउक राम साहू जी एल खुटियारे सुधीर हरि श्रीवास्तव सुरेंद्र पटेल मुरारी भुवाल हितेंद्र सिन्हा धर्मेंद्र शर्मा, राजेश ठाकुर शैलेन्द्र जायसवाल नलेश्वर साहू महेश्वर श्रीवास सनत वैष्णव बिरेन्द्र यादव सोहन साहू संजय मानिकपुरी अनिल जांगड़े रामकुमार डडसेना ईश्वरी घृतलहरे रामकुमार टंडन राजेश यादव तोप सिंह पटेल एवं समस्त विभाग के पदाधिकारी गण एवं कर्मचारी अधिकारी  सैकड़ो की संख्या मे उपस्थिति उपस्थित रहे l

कलेक्टर श्री आकाश छिकारा की पहल से 31 हजार 369 स्कूली छात्र-छात्राओं का स्कूल में ही बना निःशुल्क जाति प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र बनाने स्कूलों में चलाया जा रहा विशेष अभियानअध्ययन के दौरान ही विद्यार्थियों को मिल रहा स्थाई जाति प्रमाण पत्र 



जाजगीर-चांपा 27 सितंबर 2024/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा द्वारा उत्कृष्ट जांजगीर-चांपा कार्यक्रम के तहत जिले में शिक्षा स्तर में बढ़ोतरी और शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में जाति प्रमाण पत्र प्रदाय अभियान के तहत स्कूल के छात्र छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र प्रदान करने जिले में सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री आकाश छिकारा द्वारा स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु विशेष रूचि लेते हुए सभी स्कूलों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप विगत चार माह में 31 हजार 369 बच्चों का स्थाई जाति प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है। इस हेतु सभी स्कूलों में जाति प्रमाण पत्र हेतु एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया व संकुल स्तर पर कैंप आईडी दिया गया है। कैंप आईडी के माध्यम से आवेदन करने पर कोई शुल्क देय नहीं होता, जिससे छात्रों का जाति प्रमाण पत्र निशुल्क जारी हो रहा है। 



      शासकीय कामकाज और अन्य कार्यों मे जाति प्रमाण पत्र की जरूरत होती है। विद्याथियों के जाति प्रमाण पत्र बनने से पालकों को भटकना नहीं पड़ रहा है। जिले में स्कूली छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र हेतु 5 चरणों की कार्ययोजना बनाकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें ट्रेनिंग एण्ड टारगेट आईडेंटिफिकेशन करना है जिसके अंतर्गत जिले के सभी स्कूलों के एक शिक्षक को जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए नोडल बनाया गया है तथा उनको आवश्यक दस्तावेज तथा ऑनलाईन एंट्री के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया, साथ ही प्रत्येक स्कूल के पहली से 12 वीं तक के ऐसे छात्रो का चिन्हांकन किया गया जिनका जाति प्रमाण पत्र बनाया जाना है। स्कूलों में ब्लैंक फार्म उपलब्ध कराना और फॉर्म का सरलीकरण करना है जिसके अंतर्गत स्कूली छात्रो के जाति प्रमाण पत्र हेतु कलर कोडेड प्री-पिं्रटेड आवेदन फॉर्म तैयार किया गया तथा फॉर्म का सरलीकरण किया गया ताकि केवल आवश्यक जानकारी ही ली जाए। लक्ष्य के अनुसार प्रथम चरण में 50 हजार आवेदन फॉर्म प्रिंट कराकर स्कूलों को उपलब्ध कराया गया। ऑनलाईन एंट्री हेतु संकुल स्तर पर कैम्प आईडी बनाया गया है। रिक्यूर्ड डॉक्यूमेंट्स को स्कूलों में उपलब्ध कराना एवं अप्रुअल लेवल पर राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियो को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है ताकि समय सीमा में आवेदनों का निराकरण हो सके।


*विगत चार माह में बना 31 हजार 369 स्कूली बच्चों का स्थाई जाति प्रमाण पत्र*


      विगत चार माह में जिले के तहसील पामगढ़ में 10349, तहसील नवागढ़ में 2006, तहसील जांजगीर में 3575, तहसील अकलतरा 4298, तहसील चांपा में 1200, तहसील बलौदा में 4410, तहसील शिवरीनारायण में 827, तहसील बम्हनीडीह में 2043, तहसील सारागांव में 2661 स्कूली बच्चों का स्थाई जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया है।        

स/क्र

Thursday, September 26, 2024

श्री महन्त लाल दास जी महाराज को याद किया गया शिवरीनारायण मठ में

शिवरीनारायण मठ मंदिर के श्री महन्त लाल दास जी महाराज को आश्विन कृष्ण पक्ष दशमी पितर श्राद्ध के अवसर पर याद किया गया



सुबह 6:00 बजे श्री शिवरीनारायण मठ पीठाधीश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने महानदी के त्रिवेणी संगम में पितरों को तर्पण किया, तत्पश्चात मठ पहुंचकर उन्होंने हवन करके पितरों को श्रद्धा सुमन अर्पित की। दोपहर 1:00 बजे भगवान की आरती, पूजन संपन्न होने के पश्चात शिवरीनारायण नगर के ब्राह्मणों को ब्राह्मण भोजन कराया गया। साथ ही श्रद्धालु भक्तों ने भी भोजन प्रसाद प्राप्त किया। राजेश्री महन्त जी महाराज ने अपने संदेश में कहा है कि- भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म में पितर तर्पण का विधान है। हमें अपने पूर्वजों को तर्पण अवश्य करना चाहिए इससे वे प्रसन्न होकर अपने वंशजों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं। यह सनातन परंपरा है युग- युगों से चलते आ रहा है, इसका निर्वाह हम सभी को करना ही चाहिए। उल्लेखनीय है कि राजेश्री महन्त जी महाराज पितर पक्ष में प्रत्येक दिन उषा काल में रायपुर स्थित खारुन नदी के महादेव घाट पहुंचकर श्री दूधाधारी मठ एवं शिवरीनारायण मठ के पूर्वाचार्यों को तर्पण करते हैं तथा वे प्रत्येक वर्ष दशमी तिथि को श्री महन्त लाल दास जी महाराज के तिथि के अवसर पर तर्पण करने के लिए शिवरीनारायण में महानदी के संगम पर उपस्थित होते हैं। श्राद्ध के इस कार्यक्रम में विशेष रूप से संत श्री राम गोपाल दास जी महाराज, विधायक शेषराज हरबंस, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, बृजेश केसरवानी, हेमंत दुबे, सुखराम दास जी, त्यागी जी महाराज,पूर्णेन्द तिवारी, कमलेश सिंह, निरंजन लाल अग्रवाल,योगेश शर्मा, ज्ञानेश शर्मा अमर मिश्रा, अनिल शर्मा, शत्रुघ्न शर्मा, संजय शर्मा, देवा लाल सोनी, ओम प्रकाश सुल्तानिया, कल्याण सिंह बर्मन,जगदीश यादव,रामतीरथ दास जी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य जन सम्मिलित हुए।

कशडोल छरछेद हत्याकांड: निषाद समाज हुआ आक्रोशित, भारी बारिश के बीच कसडोल के बाजार चौक में धरना प्रदर्शन जारी

 रैली निकालकर एसडीएम को सौंपे ज्ञापन




बलौदाबाजार। विकासखंड कसडोल के ग्राम छरछेद हत्याकांड में निषाद समाज अब आक्रोशित नजर आ रहा है, गुरुवार को दोपहर 12 बजे से प्रारंभ हुई यह धरना प्रदर्शन भारी बारिश के बीच निषाद समाज द्वारा कसडोल नगर के बाजार चौक में धरना प्रदर्शन जारी है, समाज के द्वारा मृतक परिवार को 50 लाख मुआवजा सहित तीन परिवार को शासकीय नौकरी देने की मांग की जा रही है, धरना प्रदर्शन में निषाद समाज के प्रदेशाध्यक्ष एवं गुंडरदेही विधायक कुँवर सिंह निषाद सहित तमाम समाज के पदाधिकारी मौजूद है।

 12 सितंबर को अंधविश्वास जादू टोना के चलते 4 लोगों की हत्या कर दी गई थी, जिसमें लगातार कांग्रेस के अलावा भाजपा के तमाम नेता ने मुलाकात कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है, हालांकि इस मामले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 10 लाख मुआवजा देने के अलावा 2 लोगों को नौकरी देने की बात कहा है। लेकिन अभी तक समाज के मांग के अनुसार 50 लाख मुआवजा नही मिलने के अलावा शासकीय नौकरी नही मिलने पर समाज आक्रोशित है।

Tuesday, September 24, 2024

तहसील कार्यालय शिवरीनारायण में नकल शाखा का विधिवत उद्घाटन किया गया..

तहसील कार्यालय शिवरीनारायण में आज दिनांक 24 सितंबर को तहसीलदार अविनाश चौहान द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर मिष्ठान वितरण कर नकल शाखा का उद्घाटन किया गया



नकल शाखा के खुल जाने पर अब आम नागरिकों को नवागढ़ तहसील कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने कहा कि नकल शाखा खोलने के लिए समस्त अधिवक्ता गण काफ़ी लंबे समय से प्रयास रत थे, नकल शाखा खुलने पर  प्रकरणों की प्रमाणित प्रतिलिपि, अधिकार अभिलेख,नामांतरण पंजी, बी 1, खसरा पंचशाला, इत्यादि दस्तावेज आसानी से मिल सकेंगे। नकल शाखा प्रभारी मधुसूदन राठौर नियुक्त किए गए हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से तहसीलदार अविनाश चौहान, नायब तहसीलदार संजय बरेठ, तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी, एम.आर.कश्यप, गजेन्द्र बंजारे, देवप्रसाद साहू, रामनिवास शुक्ला, सुभाष मिरी, इतवारी यादव, श्याम सुन्दर कश्यप, देवनारायण मांडले, रामकुमार बर्मन, अरविंद यादव, लतीफ निराला, आर आई किशोर सिदार, पटवारी मोहन बनर्जी, पंकज खुंटले, भृत्य शिवबालक निषाद, हेमलता जांगड़े ईश्वर पटेल, गणेश पटेल, रमाशंकर नोनिया, देव नोनिया कोटवार लीलाराम कश्यप,शिव चौहान, प्रकाश सहिस नारायण कश्यप सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Saturday, September 21, 2024

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल पहुंचेंगे छरछेद

 कसडोल। विकासखंड के ग्राम छरछेद में गुरुवार को हुई अंधविश्वास और जादू टोना के शक में 4 लोगों नृसंश हत्या से पूरा परिवार सहित ग्रामवासी सदमें है



 ऐसे हालात में लगातार राजनीति भी गर्म है, लगातार केवट निषाद समाज, कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी और भाजपा के मंत्री, सांसद पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उचित कार्रवाई सहित मुआवजा की बात कही जा रही थी, लेकिन अभी तक पीड़ित परिवार की मांग के अनुसार घोषणा नही हुआ है, आपको बता दे कि 7 दिनों के बाद पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुँचे राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से वीडियो कॉल के दौरान पीड़ित परिवार से बात कराया था इस दौरान मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये देने की घोषणा किया गया था लेकिन पीड़ित परिवार 50 लाख मुआवजा सहित शासकीय नौकरी की मांग की जा रही है।



अब कल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पीड़ित परिवार से मिलने ग्राम छरछेद पहुँच रहें है, ऐसे में देखना होगा कि पीड़ित परिवार को मौजूदा सरकार के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल क्या सहयोग और सहायता दिला पाते है। फिलहाल इस हत्याकांड के बाद राजनीति हावी है। लगातार कांग्रेस के अलावा अन्य पार्टीयो के द्वारा प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया जा रहा है।

नगर पंचायत खरौद में अवैध शराब बिक्री एवं जुआ जोरो पर महिलाओं ने निकाला रैली

रिगनी  / खरौद  अवैध शराब बिक्री नगर पंचायत खरौद के महिलाएं परेशान हैं।  शराब की बिक्री दिनों दिन बढ़ती जा रही है



 घर में रोज-रोज के झगड़े से परेशान महिलाओं शराब की अवैध बिक्री रोकने का फैसला ले लिया है। नगर पंचायत खरौद के महिलाओं ने इसके खिलाफ अब मोर्चा खोल दिया है। महिलाओं ने नगर पंचायत खरौद में निगरानी समिति का गठन किया है, जो गांव में अवैध शराब की आवाजाही पर रोक लगाएंगी और इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक जाजगीर और कलेक्टर  में अध्यक्ष कन्ति केसरवानी और पार्षद के द्वारा दे दिया गया है नगर में कही भी शराब बिकने पर महिलाओं का दल वहां पहुंचेगा और अवैध दुकान को तहस-नहस कर देगा। यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक अंचल में अवैध शराब की बिक्री पर पुरी तरह से रोक न लगा दें क़्योकी नगर पंचायत खरौद ऐतिहासिक एवं धार्मिक नगरी है, यहां प्राचीन लक्ष्मणेश्वर मंदिर स्थित है। यहां प्रतिवर्ष बाहर से दर्शनार्थियों का आना-जाना लगा रहता है। विगत कई वर्षों से अवैध रूप से नगर के आम चौक चौराहो में महुआ कच्ची दारू, देशी/विदेशी शराब की बिक्री एवं जुआ  खुलेआम खेल हो रहा है और बिक रहा है मुख्यत इस स्थान पर बिक्री हो रहा है नगर के तिवारीपारा व मांझापारा में आये दिन शराब की बिक्री एवं जुआ खेलने के संबंध में  नगर में शाम होते ही आसमाजिक तत्वों द्वारा शराब पीकर लड़ाई झगड़ा एवं चौक चौराहों में गाली गलौच किया जाता है। जिससे नगर के महिलओं को घर से बाहर निकलना काफी दुरभर हो गया है। जिससे नगर के महिलाओं में काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है। नगर के विभिन्न स्थानों में जुआरियों द्वारा शाम होते ही जुआ सक्रिय हो जाता है, जिससे नगर खरौद का  महौल खराब हो रहा है उसको रोकने के लिए हजारों की संख्या में महिलाओं ने दारू बेचना बंद करो जुवा खेलना बंद करो के नारा से पुरा नगर पंचायत खरौद में विभिन्न चौक चौराहो में जा जा कर आदोंलन की चेतावनी दी गई है रैली में बडी़ संख्या में नगर पंचायत खरौद की महिला समिल रहे

तहसील कार्यालय शिवरीनारायण में 76 प्रकरणों का निराकरण किया गया

तहसील कार्यालय शिवरीनारायण में शनिवार 21सितंबर 2024 को नेशनल लोक अदालत की खंडपीठ का आयोजन किया गया।



 जिसमें पीठासीन अधिकारी अविनाश चौहान खंडपीठ के सुलहकर्ता सदस्य अधिवक्ता बृजलाल प्रधान, तहसील अधिवक्ता संघ शिवरीनारायण के अध्यक्ष - जितेंद्र तिवारी उपस्थित रहे। पीठासीन अधिकारी तहसीलदार अविनाश चौहान ने बताया कि खातेदारों के मध्य आपसी बंटवारे के मामले 01, विक्रय पत्र /दान पत्र /वसीयतनामा के आधार पर नामांतरण के मामले 01, आय प्रमाण पत्र 08, निवास प्रमाण पत्र 31, जाति प्रमाण पत्र 29, जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र 06 सहित कुल 76 प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत में किया गया। तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष - जितेंद्र तिवारी ने कहा कि लोक अदालत में लंबित सभी राजीनामा योग्य मामले, कब्जे के आधार पर बंटवारे के मामले, खातेदारों के मध्य आपसी बंटवारे के मामले, मुआवजा मामले, वारिसों के मध्य बंटवारे, नामान्तरण के मामले , राजस्व/दांडिक मामले सहित समझौते योग्य प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से, तहसीलदार अविनाश चौहान, नायब तहसीलदार संजय बरेठ, आर.आई.किशोर सिदार , सुलहकर्ता -अधिवक्ता बृजलाल प्रधान, तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष -जितेंद्र तिवारी, रीडर अरविंद यादव, मधुसूदन राठौर, लतीफ निराला, अधिवक्त-गजेंद्र बंजारे, एम.आर.कश्यप, देव प्रसाद साहू, रामकुमार बर्मन, इतवारी यादव, अरविंद कुमार चौधरी, पंकज खुंटले, राकेश साहू , कोटवार शिव चौहान, प्रकाश सहिस, रमाशंकर नोनिया, पूरन राही,देव नोनिया ,रमा बाई, संतोषी साहू, अन्नपूर्णा साहू, ममता सोन पक्षकार गण सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

तहसील अधिवक्ता संघ के चार बार के अध्यक्ष रहे टी आर घृतलहरे के आकस्मिक निधन पर तहसील में श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

शिवरीनारायण।तहसील अधिवक्ता संघ के चार बार के अध्यक्ष रह चुके टी आर घृतलहरे के आकस्मिक निधन पर अधिवक्ता संघ शिवरीनारायण द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 




तहसील परिसर में किया गया।श्रद्धांजलि सभा में अधिवक्ता संघ शिवरीनारायण के सभी सदस्यों सहित  तहसीलदार अविनाश चौहान शामिल हुए।श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी लोगो ने टी आर घृतलहरे को श्रद्धांजलि अर्पित किया।अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने श्री घृतलहरे को श्रद्धांजलि देते हुए कहा की वे हमेशा संघ के सदस्यों को साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति थे।उनके नेतृत्व में अधिवक्ता संघ ने अनेक उपलब्धि हासिल की है।आज श्री घृतलहरे हमारे बीच नही रहे।उनके परिवार के साथ अधिवक्ता संघ खड़ा है।श्रद्धांजलि सभा में तहसीलदार शिवरीनारायण अविनाश चौहान,नायब तहसीलदार संजय बरेठ,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी, अरविंद यादव रीडर, सचिव डी एन मंडले, एम एल कश्यप, डी के साहू,गजेंद्र बंजारे, सुभाष मीरी, भुनेश्वर बंजारे,रामनिवास शुक्ला,जीवन कश्यप, अरविंद चौधरी,इतवारी लाल, प्रकाश सहिस सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Friday, September 20, 2024

ग्राम छरछेद में टोना जादू के शक में केवट समाज के चार लोग की निर्मम हत्या की

जांच हेतु कांग्रेस कमेटी द्वारा  सात सदस्य टीम गठित किया गया था आज  पीड़ित परिवार से मिलकर हाल चाल जानकर उचित न्याय की बात कही और परिवार को ढांढस बंधाया आज शैलेश नितिन त्रिवेदी ने और पिछले दिन कुंवर सिंह निषाद ने परिवार को आर्थिक रूप से व्यक्तिगत सहयोग राशि प्रदान की 




रायपुर छत्तीसगढ़ केवट निषाद समाज के  प्रदेश अध्यक्ष गुण्डरदेही विधानसभा के विधायक ,ने कहा की छत्तीसगढ़ सरकार मामला को गंभीरता से ले 

इस परिवार के  3 वयस्क और  11 माह की दूध मुंही बच्चे यानी की  कुल  चार सदस्य ही नही  तीन परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है 

इस विषय को गंभीरता से लेते हुए शासन 50 लाख का  मुवावजा प्रदान करे और प्रमुख सदस्य को नौकरी दे जिससे परिवार की सहयोग हो जीविकोपार्जन में दिक्कत न हो  बच्चो की शिक्षा पढ़ाई लिखाई  देखरेख सबको ध्यान देते हुए सरकार उचित न्याय करे 

आज पूरे छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था लचर है 

2 दिन में अगर उचित न्याय मुआवजा नही मिलता है तब 

प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री से निवेदन ,और आगाह करता हु की  मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित न्याय करे नही तो सबसे बड़ा सामाजिक हड़ताल छरछेद कसडोल में करेंगे जिसके जिम्मेदार शासन प्रशासन होंगे

इस अवसर पर मुख्य रूप से

पामगढ़ विधायक श्रीमती शेषराज हरवंश, बिलाईगढ़ विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे,कसडोल विधायक संदीप साहू , पूर्व अध्यक्ष मत्स्य कल्याण बोर्ड के एम आर निषाद,शैलेश नितिन त्रिवेदी ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद ठाकुर,नगर पंचायत अध्यक्ष ,जनपद अध्यक्ष,ग्राम के सरपंच और मल्दा के सरपंच कुलेश्वर निषाद,

श्रीमती गायत्री निषाद,दीपक केवट,डॉक्टर मनहरण केवट,अजय कुमार केवट,उग्रेश्वर गोपाल केवट,प्रवेश निषाद,सहित अनेक जनप्रतिनिधि,गणमान्य उपस्थित थे