Friday, September 27, 2024

छतीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने अपनी 4 सूत्रीय मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन

बेमेतरा - दिनांक 27/09/2024को छ.ग. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर जिला स्तरीय हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया



 जिसमे 4 सूत्रीय मांग निम्नानुसार है l                          (1) केंद्र के समान 4% डी ए जनवरी 2024 से एरियर्स सहित साथ 2019 से डी ए  / एच आर ए एरियर की राशि GPF खाता में समायोजन हो (2) समय मान वेतन मान (3)     मध्यप्रदेश की भांति 240 अवकाश नगदीकरण  300 दिन का हो। हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन मे मुख्य रूप से श्री अश्वनी बेनर्जी सयोजक कर्मचारी अधिकारी फ़ेडरेशन जिला बेमेतरा, श्री नानक साहू महासचिव, श्री बलदाऊ पटेल उपसयोजक, बोधी राम निषाद जिलाध्यक्ष पटवारी संघ, श्रीमती सविता ठाकुर श्री विनोद वैष्णव श्रीमती  राजपूत श्रीमती किरण सोनी श्री सिद्धार्थ चतवारे, योगेंद्र भार्गव, श्री मति सुषमा ठाकुर, लाकेश्वरी पदमाबाई के के तिवारी आर के वर्मा रोमन जायसवाल के एस परते कमलेश शर्मा सेउक राम साहू जी एल खुटियारे सुधीर हरि श्रीवास्तव सुरेंद्र पटेल मुरारी भुवाल हितेंद्र सिन्हा धर्मेंद्र शर्मा, राजेश ठाकुर शैलेन्द्र जायसवाल नलेश्वर साहू महेश्वर श्रीवास सनत वैष्णव बिरेन्द्र यादव सोहन साहू संजय मानिकपुरी अनिल जांगड़े रामकुमार डडसेना ईश्वरी घृतलहरे रामकुमार टंडन राजेश यादव तोप सिंह पटेल एवं समस्त विभाग के पदाधिकारी गण एवं कर्मचारी अधिकारी  सैकड़ो की संख्या मे उपस्थिति उपस्थित रहे l

कलेक्टर श्री आकाश छिकारा की पहल से 31 हजार 369 स्कूली छात्र-छात्राओं का स्कूल में ही बना निःशुल्क जाति प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र बनाने स्कूलों में चलाया जा रहा विशेष अभियानअध्ययन के दौरान ही विद्यार्थियों को मिल रहा स्थाई जाति प्रमाण पत्र 



जाजगीर-चांपा 27 सितंबर 2024/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा द्वारा उत्कृष्ट जांजगीर-चांपा कार्यक्रम के तहत जिले में शिक्षा स्तर में बढ़ोतरी और शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में जाति प्रमाण पत्र प्रदाय अभियान के तहत स्कूल के छात्र छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र प्रदान करने जिले में सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री आकाश छिकारा द्वारा स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु विशेष रूचि लेते हुए सभी स्कूलों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप विगत चार माह में 31 हजार 369 बच्चों का स्थाई जाति प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है। इस हेतु सभी स्कूलों में जाति प्रमाण पत्र हेतु एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया व संकुल स्तर पर कैंप आईडी दिया गया है। कैंप आईडी के माध्यम से आवेदन करने पर कोई शुल्क देय नहीं होता, जिससे छात्रों का जाति प्रमाण पत्र निशुल्क जारी हो रहा है। 



      शासकीय कामकाज और अन्य कार्यों मे जाति प्रमाण पत्र की जरूरत होती है। विद्याथियों के जाति प्रमाण पत्र बनने से पालकों को भटकना नहीं पड़ रहा है। जिले में स्कूली छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र हेतु 5 चरणों की कार्ययोजना बनाकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें ट्रेनिंग एण्ड टारगेट आईडेंटिफिकेशन करना है जिसके अंतर्गत जिले के सभी स्कूलों के एक शिक्षक को जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए नोडल बनाया गया है तथा उनको आवश्यक दस्तावेज तथा ऑनलाईन एंट्री के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया, साथ ही प्रत्येक स्कूल के पहली से 12 वीं तक के ऐसे छात्रो का चिन्हांकन किया गया जिनका जाति प्रमाण पत्र बनाया जाना है। स्कूलों में ब्लैंक फार्म उपलब्ध कराना और फॉर्म का सरलीकरण करना है जिसके अंतर्गत स्कूली छात्रो के जाति प्रमाण पत्र हेतु कलर कोडेड प्री-पिं्रटेड आवेदन फॉर्म तैयार किया गया तथा फॉर्म का सरलीकरण किया गया ताकि केवल आवश्यक जानकारी ही ली जाए। लक्ष्य के अनुसार प्रथम चरण में 50 हजार आवेदन फॉर्म प्रिंट कराकर स्कूलों को उपलब्ध कराया गया। ऑनलाईन एंट्री हेतु संकुल स्तर पर कैम्प आईडी बनाया गया है। रिक्यूर्ड डॉक्यूमेंट्स को स्कूलों में उपलब्ध कराना एवं अप्रुअल लेवल पर राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियो को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है ताकि समय सीमा में आवेदनों का निराकरण हो सके।


*विगत चार माह में बना 31 हजार 369 स्कूली बच्चों का स्थाई जाति प्रमाण पत्र*


      विगत चार माह में जिले के तहसील पामगढ़ में 10349, तहसील नवागढ़ में 2006, तहसील जांजगीर में 3575, तहसील अकलतरा 4298, तहसील चांपा में 1200, तहसील बलौदा में 4410, तहसील शिवरीनारायण में 827, तहसील बम्हनीडीह में 2043, तहसील सारागांव में 2661 स्कूली बच्चों का स्थाई जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया है।        

स/क्र

Thursday, September 26, 2024

श्री महन्त लाल दास जी महाराज को याद किया गया शिवरीनारायण मठ में

शिवरीनारायण मठ मंदिर के श्री महन्त लाल दास जी महाराज को आश्विन कृष्ण पक्ष दशमी पितर श्राद्ध के अवसर पर याद किया गया



सुबह 6:00 बजे श्री शिवरीनारायण मठ पीठाधीश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने महानदी के त्रिवेणी संगम में पितरों को तर्पण किया, तत्पश्चात मठ पहुंचकर उन्होंने हवन करके पितरों को श्रद्धा सुमन अर्पित की। दोपहर 1:00 बजे भगवान की आरती, पूजन संपन्न होने के पश्चात शिवरीनारायण नगर के ब्राह्मणों को ब्राह्मण भोजन कराया गया। साथ ही श्रद्धालु भक्तों ने भी भोजन प्रसाद प्राप्त किया। राजेश्री महन्त जी महाराज ने अपने संदेश में कहा है कि- भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म में पितर तर्पण का विधान है। हमें अपने पूर्वजों को तर्पण अवश्य करना चाहिए इससे वे प्रसन्न होकर अपने वंशजों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं। यह सनातन परंपरा है युग- युगों से चलते आ रहा है, इसका निर्वाह हम सभी को करना ही चाहिए। उल्लेखनीय है कि राजेश्री महन्त जी महाराज पितर पक्ष में प्रत्येक दिन उषा काल में रायपुर स्थित खारुन नदी के महादेव घाट पहुंचकर श्री दूधाधारी मठ एवं शिवरीनारायण मठ के पूर्वाचार्यों को तर्पण करते हैं तथा वे प्रत्येक वर्ष दशमी तिथि को श्री महन्त लाल दास जी महाराज के तिथि के अवसर पर तर्पण करने के लिए शिवरीनारायण में महानदी के संगम पर उपस्थित होते हैं। श्राद्ध के इस कार्यक्रम में विशेष रूप से संत श्री राम गोपाल दास जी महाराज, विधायक शेषराज हरबंस, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, बृजेश केसरवानी, हेमंत दुबे, सुखराम दास जी, त्यागी जी महाराज,पूर्णेन्द तिवारी, कमलेश सिंह, निरंजन लाल अग्रवाल,योगेश शर्मा, ज्ञानेश शर्मा अमर मिश्रा, अनिल शर्मा, शत्रुघ्न शर्मा, संजय शर्मा, देवा लाल सोनी, ओम प्रकाश सुल्तानिया, कल्याण सिंह बर्मन,जगदीश यादव,रामतीरथ दास जी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य जन सम्मिलित हुए।

कशडोल छरछेद हत्याकांड: निषाद समाज हुआ आक्रोशित, भारी बारिश के बीच कसडोल के बाजार चौक में धरना प्रदर्शन जारी

 रैली निकालकर एसडीएम को सौंपे ज्ञापन




बलौदाबाजार। विकासखंड कसडोल के ग्राम छरछेद हत्याकांड में निषाद समाज अब आक्रोशित नजर आ रहा है, गुरुवार को दोपहर 12 बजे से प्रारंभ हुई यह धरना प्रदर्शन भारी बारिश के बीच निषाद समाज द्वारा कसडोल नगर के बाजार चौक में धरना प्रदर्शन जारी है, समाज के द्वारा मृतक परिवार को 50 लाख मुआवजा सहित तीन परिवार को शासकीय नौकरी देने की मांग की जा रही है, धरना प्रदर्शन में निषाद समाज के प्रदेशाध्यक्ष एवं गुंडरदेही विधायक कुँवर सिंह निषाद सहित तमाम समाज के पदाधिकारी मौजूद है।

 12 सितंबर को अंधविश्वास जादू टोना के चलते 4 लोगों की हत्या कर दी गई थी, जिसमें लगातार कांग्रेस के अलावा भाजपा के तमाम नेता ने मुलाकात कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है, हालांकि इस मामले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 10 लाख मुआवजा देने के अलावा 2 लोगों को नौकरी देने की बात कहा है। लेकिन अभी तक समाज के मांग के अनुसार 50 लाख मुआवजा नही मिलने के अलावा शासकीय नौकरी नही मिलने पर समाज आक्रोशित है।

Tuesday, September 24, 2024

तहसील कार्यालय शिवरीनारायण में नकल शाखा का विधिवत उद्घाटन किया गया..

तहसील कार्यालय शिवरीनारायण में आज दिनांक 24 सितंबर को तहसीलदार अविनाश चौहान द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर मिष्ठान वितरण कर नकल शाखा का उद्घाटन किया गया



नकल शाखा के खुल जाने पर अब आम नागरिकों को नवागढ़ तहसील कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने कहा कि नकल शाखा खोलने के लिए समस्त अधिवक्ता गण काफ़ी लंबे समय से प्रयास रत थे, नकल शाखा खुलने पर  प्रकरणों की प्रमाणित प्रतिलिपि, अधिकार अभिलेख,नामांतरण पंजी, बी 1, खसरा पंचशाला, इत्यादि दस्तावेज आसानी से मिल सकेंगे। नकल शाखा प्रभारी मधुसूदन राठौर नियुक्त किए गए हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से तहसीलदार अविनाश चौहान, नायब तहसीलदार संजय बरेठ, तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी, एम.आर.कश्यप, गजेन्द्र बंजारे, देवप्रसाद साहू, रामनिवास शुक्ला, सुभाष मिरी, इतवारी यादव, श्याम सुन्दर कश्यप, देवनारायण मांडले, रामकुमार बर्मन, अरविंद यादव, लतीफ निराला, आर आई किशोर सिदार, पटवारी मोहन बनर्जी, पंकज खुंटले, भृत्य शिवबालक निषाद, हेमलता जांगड़े ईश्वर पटेल, गणेश पटेल, रमाशंकर नोनिया, देव नोनिया कोटवार लीलाराम कश्यप,शिव चौहान, प्रकाश सहिस नारायण कश्यप सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Saturday, September 21, 2024

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल पहुंचेंगे छरछेद

 कसडोल। विकासखंड के ग्राम छरछेद में गुरुवार को हुई अंधविश्वास और जादू टोना के शक में 4 लोगों नृसंश हत्या से पूरा परिवार सहित ग्रामवासी सदमें है



 ऐसे हालात में लगातार राजनीति भी गर्म है, लगातार केवट निषाद समाज, कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी और भाजपा के मंत्री, सांसद पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उचित कार्रवाई सहित मुआवजा की बात कही जा रही थी, लेकिन अभी तक पीड़ित परिवार की मांग के अनुसार घोषणा नही हुआ है, आपको बता दे कि 7 दिनों के बाद पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुँचे राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से वीडियो कॉल के दौरान पीड़ित परिवार से बात कराया था इस दौरान मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये देने की घोषणा किया गया था लेकिन पीड़ित परिवार 50 लाख मुआवजा सहित शासकीय नौकरी की मांग की जा रही है।



अब कल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पीड़ित परिवार से मिलने ग्राम छरछेद पहुँच रहें है, ऐसे में देखना होगा कि पीड़ित परिवार को मौजूदा सरकार के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल क्या सहयोग और सहायता दिला पाते है। फिलहाल इस हत्याकांड के बाद राजनीति हावी है। लगातार कांग्रेस के अलावा अन्य पार्टीयो के द्वारा प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया जा रहा है।

नगर पंचायत खरौद में अवैध शराब बिक्री एवं जुआ जोरो पर महिलाओं ने निकाला रैली

रिगनी  / खरौद  अवैध शराब बिक्री नगर पंचायत खरौद के महिलाएं परेशान हैं।  शराब की बिक्री दिनों दिन बढ़ती जा रही है



 घर में रोज-रोज के झगड़े से परेशान महिलाओं शराब की अवैध बिक्री रोकने का फैसला ले लिया है। नगर पंचायत खरौद के महिलाओं ने इसके खिलाफ अब मोर्चा खोल दिया है। महिलाओं ने नगर पंचायत खरौद में निगरानी समिति का गठन किया है, जो गांव में अवैध शराब की आवाजाही पर रोक लगाएंगी और इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक जाजगीर और कलेक्टर  में अध्यक्ष कन्ति केसरवानी और पार्षद के द्वारा दे दिया गया है नगर में कही भी शराब बिकने पर महिलाओं का दल वहां पहुंचेगा और अवैध दुकान को तहस-नहस कर देगा। यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक अंचल में अवैध शराब की बिक्री पर पुरी तरह से रोक न लगा दें क़्योकी नगर पंचायत खरौद ऐतिहासिक एवं धार्मिक नगरी है, यहां प्राचीन लक्ष्मणेश्वर मंदिर स्थित है। यहां प्रतिवर्ष बाहर से दर्शनार्थियों का आना-जाना लगा रहता है। विगत कई वर्षों से अवैध रूप से नगर के आम चौक चौराहो में महुआ कच्ची दारू, देशी/विदेशी शराब की बिक्री एवं जुआ  खुलेआम खेल हो रहा है और बिक रहा है मुख्यत इस स्थान पर बिक्री हो रहा है नगर के तिवारीपारा व मांझापारा में आये दिन शराब की बिक्री एवं जुआ खेलने के संबंध में  नगर में शाम होते ही आसमाजिक तत्वों द्वारा शराब पीकर लड़ाई झगड़ा एवं चौक चौराहों में गाली गलौच किया जाता है। जिससे नगर के महिलओं को घर से बाहर निकलना काफी दुरभर हो गया है। जिससे नगर के महिलाओं में काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है। नगर के विभिन्न स्थानों में जुआरियों द्वारा शाम होते ही जुआ सक्रिय हो जाता है, जिससे नगर खरौद का  महौल खराब हो रहा है उसको रोकने के लिए हजारों की संख्या में महिलाओं ने दारू बेचना बंद करो जुवा खेलना बंद करो के नारा से पुरा नगर पंचायत खरौद में विभिन्न चौक चौराहो में जा जा कर आदोंलन की चेतावनी दी गई है रैली में बडी़ संख्या में नगर पंचायत खरौद की महिला समिल रहे

तहसील कार्यालय शिवरीनारायण में 76 प्रकरणों का निराकरण किया गया

तहसील कार्यालय शिवरीनारायण में शनिवार 21सितंबर 2024 को नेशनल लोक अदालत की खंडपीठ का आयोजन किया गया।



 जिसमें पीठासीन अधिकारी अविनाश चौहान खंडपीठ के सुलहकर्ता सदस्य अधिवक्ता बृजलाल प्रधान, तहसील अधिवक्ता संघ शिवरीनारायण के अध्यक्ष - जितेंद्र तिवारी उपस्थित रहे। पीठासीन अधिकारी तहसीलदार अविनाश चौहान ने बताया कि खातेदारों के मध्य आपसी बंटवारे के मामले 01, विक्रय पत्र /दान पत्र /वसीयतनामा के आधार पर नामांतरण के मामले 01, आय प्रमाण पत्र 08, निवास प्रमाण पत्र 31, जाति प्रमाण पत्र 29, जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र 06 सहित कुल 76 प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत में किया गया। तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष - जितेंद्र तिवारी ने कहा कि लोक अदालत में लंबित सभी राजीनामा योग्य मामले, कब्जे के आधार पर बंटवारे के मामले, खातेदारों के मध्य आपसी बंटवारे के मामले, मुआवजा मामले, वारिसों के मध्य बंटवारे, नामान्तरण के मामले , राजस्व/दांडिक मामले सहित समझौते योग्य प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से, तहसीलदार अविनाश चौहान, नायब तहसीलदार संजय बरेठ, आर.आई.किशोर सिदार , सुलहकर्ता -अधिवक्ता बृजलाल प्रधान, तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष -जितेंद्र तिवारी, रीडर अरविंद यादव, मधुसूदन राठौर, लतीफ निराला, अधिवक्त-गजेंद्र बंजारे, एम.आर.कश्यप, देव प्रसाद साहू, रामकुमार बर्मन, इतवारी यादव, अरविंद कुमार चौधरी, पंकज खुंटले, राकेश साहू , कोटवार शिव चौहान, प्रकाश सहिस, रमाशंकर नोनिया, पूरन राही,देव नोनिया ,रमा बाई, संतोषी साहू, अन्नपूर्णा साहू, ममता सोन पक्षकार गण सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

तहसील अधिवक्ता संघ के चार बार के अध्यक्ष रहे टी आर घृतलहरे के आकस्मिक निधन पर तहसील में श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

शिवरीनारायण।तहसील अधिवक्ता संघ के चार बार के अध्यक्ष रह चुके टी आर घृतलहरे के आकस्मिक निधन पर अधिवक्ता संघ शिवरीनारायण द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 




तहसील परिसर में किया गया।श्रद्धांजलि सभा में अधिवक्ता संघ शिवरीनारायण के सभी सदस्यों सहित  तहसीलदार अविनाश चौहान शामिल हुए।श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी लोगो ने टी आर घृतलहरे को श्रद्धांजलि अर्पित किया।अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने श्री घृतलहरे को श्रद्धांजलि देते हुए कहा की वे हमेशा संघ के सदस्यों को साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति थे।उनके नेतृत्व में अधिवक्ता संघ ने अनेक उपलब्धि हासिल की है।आज श्री घृतलहरे हमारे बीच नही रहे।उनके परिवार के साथ अधिवक्ता संघ खड़ा है।श्रद्धांजलि सभा में तहसीलदार शिवरीनारायण अविनाश चौहान,नायब तहसीलदार संजय बरेठ,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी, अरविंद यादव रीडर, सचिव डी एन मंडले, एम एल कश्यप, डी के साहू,गजेंद्र बंजारे, सुभाष मीरी, भुनेश्वर बंजारे,रामनिवास शुक्ला,जीवन कश्यप, अरविंद चौधरी,इतवारी लाल, प्रकाश सहिस सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Friday, September 20, 2024

ग्राम छरछेद में टोना जादू के शक में केवट समाज के चार लोग की निर्मम हत्या की

जांच हेतु कांग्रेस कमेटी द्वारा  सात सदस्य टीम गठित किया गया था आज  पीड़ित परिवार से मिलकर हाल चाल जानकर उचित न्याय की बात कही और परिवार को ढांढस बंधाया आज शैलेश नितिन त्रिवेदी ने और पिछले दिन कुंवर सिंह निषाद ने परिवार को आर्थिक रूप से व्यक्तिगत सहयोग राशि प्रदान की 




रायपुर छत्तीसगढ़ केवट निषाद समाज के  प्रदेश अध्यक्ष गुण्डरदेही विधानसभा के विधायक ,ने कहा की छत्तीसगढ़ सरकार मामला को गंभीरता से ले 

इस परिवार के  3 वयस्क और  11 माह की दूध मुंही बच्चे यानी की  कुल  चार सदस्य ही नही  तीन परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है 

इस विषय को गंभीरता से लेते हुए शासन 50 लाख का  मुवावजा प्रदान करे और प्रमुख सदस्य को नौकरी दे जिससे परिवार की सहयोग हो जीविकोपार्जन में दिक्कत न हो  बच्चो की शिक्षा पढ़ाई लिखाई  देखरेख सबको ध्यान देते हुए सरकार उचित न्याय करे 

आज पूरे छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था लचर है 

2 दिन में अगर उचित न्याय मुआवजा नही मिलता है तब 

प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री से निवेदन ,और आगाह करता हु की  मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित न्याय करे नही तो सबसे बड़ा सामाजिक हड़ताल छरछेद कसडोल में करेंगे जिसके जिम्मेदार शासन प्रशासन होंगे

इस अवसर पर मुख्य रूप से

पामगढ़ विधायक श्रीमती शेषराज हरवंश, बिलाईगढ़ विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे,कसडोल विधायक संदीप साहू , पूर्व अध्यक्ष मत्स्य कल्याण बोर्ड के एम आर निषाद,शैलेश नितिन त्रिवेदी ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद ठाकुर,नगर पंचायत अध्यक्ष ,जनपद अध्यक्ष,ग्राम के सरपंच और मल्दा के सरपंच कुलेश्वर निषाद,

श्रीमती गायत्री निषाद,दीपक केवट,डॉक्टर मनहरण केवट,अजय कुमार केवट,उग्रेश्वर गोपाल केवट,प्रवेश निषाद,सहित अनेक जनप्रतिनिधि,गणमान्य उपस्थित थे

Wednesday, September 18, 2024

सदस्यता अभियान से संगठन होगा मजबूत गुलाब सिंह

 कोडाभाट/संगठन महापर्व 2024 को लेकर पूरे देश में जिला में उत्साह देखा जा रहा है इसी के तहत कोडाभाट में जन चौपाल लगाकर जिला जांजगीर चांपा के अध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल जी द्वारा सदस्य बनाते हुए बताया गया



 कि पूरे देश में 10 करोड़ से अधिक लोगों को सदस्य बनाने का लक्ष्य बनाकर तेजी से आगे सदस्य बनाया जा रहा है विश्व में भाजपा एक मात्र ऐसी पार्टी है जो संगठन संविधान के अनुसार एवं प्रजातांत्रिक ढंग से चलती है इस पार्टी के 18 करोड़ सदस्य होते हुए भी संविधान के अनुच्छेद 9 के तहत 6 साल में नवीनीकरण करना होता है ,यह ऐसे अकेली पार्टी है जिसमें राष्ट्र, प्रदेश ,जिला ,शक्ति केंद्र, बूथ से लेकर घर-घर तक यह अभियान चलाया जाता है, यह भारतीय जनता पार्टी पहले घोषित करती है किस चरण में और कैसे सदस्यता अभियान चलाए जाएगा यह संगठन महापर्व पूरी पारदर्शिता से होता है इस घर बैठकर नहीं किया जा सकता इसी कारण पूरे देश के साथ जांजगीर जिला के तीनों विधानसभा में कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारीयो द्वारा युद्ध स्तर पर सदस्य बनाया जा रहा है, यह सदस्यता अभियान जन चौपाल में जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल के साथ योगेश उपाध्याय, पूरन प्रसाद उपाध्याय, बालाजी सिंह ,हनुमान सिंह ,विपिन सिंह, राजेंद्र सिंह ,जगन्नाथ श्रीवास, सुमित सिंह ,निरंजन सिंह, नरसिंग सिंह ,नवीन सिंह, सोशल मीडिया ,आई टी सेल समीत साहू के साथ शक्ति केंद्र बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे,

Tuesday, September 17, 2024

जिला निषाद (केवट )समाज बेमेतरा के द्वारा बलौदाबाजार जिला के ग्राम छरछेद विकासखण्ड कसडोल मे

समाज के एक ही परिवार के चार सदस्यों की निर्मम हत्या किया गया है जिसके विरोध मे अतिशीघ्र कार्यवाही को लेकर कलेक्टर बेमेतरा को सौपा ज्ञापन 



बेमेतरा - माननीय श्री विष्णु देव साय जी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं महामहीम राज्यपालछ. ग. शासन के नाम जिला कलेक्टर बेमेतरा एवं पुलिस अधीक्षक बेमेतरा को ग्राम छरछेद तहसील कसडोल जिला बलौदा बाजार केवट (निषाद) परिवार के चार व्यक्तियों की हुई जघन्य हत्या के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने एवं पीड़ित परिवार को 50 लाख सहायता राशि प्रदान करने साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया ज्ञात हो की कुछ दिन पहले समाज के एक ही परिवार के दूध मुही बच्ची के साथ कुल चार केवट जाति के व्यक्तियों की हुई जघन्य एवं निर्मम हत्या की गई जिलाध्यक्ष दिलीप निषाद एवं पूर्व प्रांतीय महासचिव बोधी राम निषाद ने अपनी उदबोधन मे कहा की छत्तीसगढ़ निषाद (केवट) समाज जिला बेमेतरा सहित सम्पूर्ण निषाद (केवट) समाज घटना की कड़ी निंदा करता है, साथ ही कलेक्टर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय और माननीय राज्यपाल महोदय से इस अपराध में संलिप्त अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी कर भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं भारतीय दंड संहिता के तहत कठोर कार्यवाही किया जाए छत्तीसगढ़ के नदी एवं कछारों के किनारे बसे निषाद (केवट) जाति के लोग सरल एवं सीधे स्वभाव के हैं जो रोजमर्रा की जीवन जी रहे हैं साथ ही आज के परिवेश में जादू टोना जैसे दकियानूसी अन्धविश्वास सोच रखने वाले ऐसे अपराधियों को कठोर एवं कड़ी सजा दिलाया जाए, यदि एक सप्ताह के भीतर अपराधियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही नहीं किया जाता है तो जिला निषाद (केवट ) समाज बेमेतरा सहित सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ निषाद (केवट) समाज प्रदेश संगठन सामाजिक स्तर मे आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी। ज्ञापन देने वालों मे प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष निषाद समाज दिलीप निषाद, पूर्व प्रांतीय महासचिव बोधी राम निषाद, कोषाध्यक्ष कंश राम निषाद, संगठन सचिव रेवा राम निषाद, सचिव नरेंद्र कुमार निषाद, कार्यालय सचिव ज्ञान प्रसाद निषाद, ईश्वरी निषाद, राजेन्द्र निषाद, सुखनंदन निषाद, कलाराम निषाद, बुधुराम निषाद, बिमलेश निषाद, राजकुमार निषाद, बुधारू निषाद, भूखन निषाद, शिवबगस, लीला राम, नरेंद्र, भगवानी, संतोष, फुलेश, रामवतार, फागु निषाद पदाधिकारी सहित बहुतो की संख्या मे सामाजिक बंधु गण उपस्थित रहे।

Saturday, September 14, 2024

केवट निषाद समाज के लोग कलेक्टर एवं एस पी से मिले केंवट निषाद समाज कसडोल

 ग्राम छरछेद थाना कसडोल तहसील कसडोल जिला बलौदाबाजार के केंवट ( निषाद) परिवार के चार व्यक्तियो की हुई जघन्य हत्या के आरोपियो को



सजा दिलाने एवं पीड़ित परिवार को 50 लाख रूपये सहायता राशि प्रदान करने के लिए केंवट निषाद समाज केंद्रीय कमेटी शिवरीनारायण एवं जिला बलौदा बाजार क्षेत्र के वरिष्ठ जन कलेक्टर एसपी से मिले जिला बलौदा बाजार के एसपी विजय अग्रवाल ने छरछेद में जघन्य दो महिला,एक पुरुष और एक दूध मुहा बच्चे के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी ऐसा आश्वासन दिया 27 तारीख को चालान पेश कर देंगे बोले छान बीन के लिए एसपी साहब ने एक टीम बनाने के लिए किए आदेश

वही जिला के कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा मृतकों के परिवार के बच्चो की शिक्षा को लेकर कहा की जो भर्षक प्रयास हो करेंगे और जो नियम में होगा सहयोग राशि प्रदान करेंगे

वही जिला के कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा मृतकों के परिवार के बच्चो की शिक्षा को लेकर कहा की जो भर्षक प्रयास हो करेंगे और जो नियम में होगा सहयोग राशि प्रदान करेंगे

श्रीमती गायत्री केवट प्रांतीय उपाध्यक्ष निषाद समाज कुलेश्वर निषाद अध्यक्ष  काशडोल परिक्षेत्र डॉक्टर सनत केवट कोषाध्यक्ष केंद्रीय समिति शिवरीनारायण  मन्नू निषाद पूर्व जिला अध्यक्ष बलौदा बाजार धनेश कैवर्त्य उपाध्यक्ष केंद्रीय कमेटी बहरता कैवर्त्य संरक्षक ,शिवरीनारायण   धर्मेंद्र जलतारे भोला राम निषाद दीपचरण कैवर्त्य अजय कुमार कैवर्त्य  ,प्रवेश निषाद सभी समाज के आम जन मानस एवं वरिष्ठ जन मौजुद रहे

Saturday, September 7, 2024

राज्य कर्मचारी संघ प्रतिनिधि मंडल ने किया माननीय मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाक़ात

 राज्य में कर्मचारियों और पेंशनरों हेतु डीए /डीआर के आदेश जल्दी होंगे




रायपुर - शासन द्वारा मान्यता प्राप्त राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश महामंत्री ए के चेलक के  नेतृत्व में शुक्रवार 6 सितंबर को देर रात मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुख्यमंत्री निवास में प्रत्यक्ष भेंट कर ज्ञापन सौंपा तथा राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को जनवरी 24 से लम्बित डीए/डीआर देने हेतु शीघ्र निर्णय लेने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने इस पर संघ प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि राज्य में कर्मचारियों और पेंशनरों को डीए डीआर देने के आदेश बहुत जल्द जारी होंगे। राज्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल में राज्य कर्मचारी संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव, राज्य कर्मचारी संघ के प्रमुख कर्मचारी नेता टी आर देवांगन,जी आर बसोने, अरविंद ओझा, डा विनोद वर्मा, नागेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।

      इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री को राज्य में कैशलेश चिकित्सा योजना लागू करने और नियमित किए गए दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की भांति अवकाश नगदीकरण का लाभ देने,शिक्षा विभाग द्वारा जारी युक्तियुक्तकरण आदेश को पूर्ण रूप से निरस्त कर शिक्षा संवर्ग का पद्दोन्नती हेतु ज्ञापन दिया एवम् अनेक अन्य कर्मचारी हितैषी मुद्दो की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया और उन पर शीघ्र कार्यवाही करने हेतु आग्रह किया।

Friday, September 6, 2024

शिवरीनारायण नगर के लोगों की स्नेह ने मुझे 24 वर्ष तक बांधा-द्रोपत सिंग यादव

नगर के राजस्व निरीक्षक कार्यालय में लम्बे समय तक सेवा दे रहे। द्रोपत सिंग यादव की सेवा समाप्त होने पर राजस्व विभाग ने गुलदस्त,श्री फल और साल भेंट कर विदाई दी। 


इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार अविनाश कुमार चौहान रहे। विशिष्ट अतिथि सिद्धार्थ अनंत तहसीलदार अड़भार एवं नायब तहसीलदार संजय कुमार बरेठ,राजस्व निरीक्षक किशोर सिदार,बड़े बाबू अरविंद यादव,शिवरीनारायण पटवारी मोहन बनर्जी,तुस्मा पटवारी प्रमोद कुमार कश्यप रीडर बिहारी लाल रात्रे अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष _जितेंद्र तिवारी एवं समस्त अधिवक्ता गढ़ के साथ साथ कोटवार संघ मौजुद रहे। राजस्व निरीक्षक के चेयर मेन द्रोपत सिंग यादव ने बताया की उन्हे बड़ी खुशी हुई की जब 2/9/2024 तारीक को कलेक्टर साहब ने अपने कार्यालय में बुलाया तब मै काफी डरा हुआ था। की मुझसे ऐसा क्या गलती हो गया की मुझे साहब बुलाया है, तब कलेक्टर साहब ने मुझे श्री फल,साल और प्रमाण पत्र देकर सेवा समाप्त होने की बधाई दिया उस समय मुझे बड़ा गर्व हुआ। द्रोपत सिंग यादव गौ सेवक भी है उन्होंने अपनी सेवा के दौरान ना जाने कितनी गायों को रोटी बना कर गुड़ के साथ खिलाया यादव के अंदर समर्पण की भावना अटूट है उन्होंने नगर में 24 वर्ष तक सेवा दी है नगर की लोगों के प्रति उनका स्नेह की भावना अच्छा रहा इन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान अनेकों पौधा लगाएं है जिसका फल आज तहसील परिवार के आलावा नगर के लोग उसकी स्वाद चख रहे है। इसके अलावा तहसील कार्यालय में लगाएं गए आम के पेड़ो से एचआने वाले लोगों के लिए गर्मी के दिनों में शुद्ध हवाएं देती है।जो लोगों की जीवन में चार चांद लगा रही है।

Thursday, August 29, 2024

कोरबा बांकीमोंगरा में खेल दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कराते ट्रेनिग कैंप का हुआ आयोजन

आज दिनांक 29 अगस्त 2024 को खेल दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कराते ट्रेनिंग कैम्प एवं बेल्ट ग्रेडिंग एग्जाम विनायक पब्लिक स्कूल बाकी मोगरा कोरबा में सेंसई प्रेरणा मुनी के व्दारा रखा गया 



 इस ट्रेनिंग एवं बेल्ट ग्रेडिंग एग्जाम में बिलासपुर से प्रतीक सोनी, संजुक्ता दास एवं कोरबा से सुशील चन्द्रा एवं दिलसाद अली उपस्थित थे। स्कूल के प्रिंसिपल रंजीता गुप्ता मैडम एवं पूरा स्टाफ इस प्रोग्राम की सफल बनाने में तन मन से अपना योगदान दिया कराते ऐसोसिएशन ऑफ  कोरबा की तरफ से सभी का बहुत बहुत धन्यवाद

Wednesday, August 28, 2024

भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान कार्यशाला

खरौद/राष्ट्रीय प्रादेशिक एवं जिला संगठन के दिशा निर्देश पर पामगढ़ मंडल द्वारा नगर पंचायत खरौद विश्राम गृह में इक दिवसीय सदस्यता अभियान कार्यशाला शुभारंभ 



जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल एवं अतिथियों द्वारा भारत माता ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी ,छत्तीसगढ़ के निर्माता अटल बिहारी वाजपेई के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित माल्यार्पण कर किया गया इस विषय में पामगढ़ मंडल अध्यक्ष व्यास वर्मा द्वारा कार्यशाला की प्रस्तावना मूल भूमिका बताया गया , इस विषय में बृहत जानकारी देने हेतु विशेष रूप से जिला के अध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल ,पूर्व संसदीय सचिव अंबेश जांगड़े एवं जिला मंत्री एवं मंडल के प्रभारी गुरुदयाल पाटले द्वारा दिया गया जिसमें जिला अध्यक्ष चंदेल द्वारा विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि 1 सितंबर से यह सदस्यता अभियान प्रारंभ होगा 2 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रथम सदस्य के रूप में सदस्यता ग्रहण करेंगे तत्पश्चात सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री 3 तारीख को सदस्यता ग्रहण करेंगे उसके बाद 



 राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला मंडल पदाधिकारीयो का सदस्यता होगा, 6 सितंबर से शहर गांव गली घर-घर जाकर सदस्य बनाया जाएगा इसके लिए प्रदेश जिला मंडल शक्ति केंद्र तक  लगातार 31 तारीख तक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, इसके लिए प्रदेश संयोजक, जिला संयोजक, मंडल संयोजक,शक्ति केंद्र,बूथ प्रभारी नियुक्त किया जा रहा है, सोशल मीडिया, आईटी सेल का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, यह यह कार्यशाला संगठन को मजबूत करते हुए अधिक से अधिक सदस्य इस नंबर द्वारा 8800002024 ओटीपी चार अंक का प्राप्त कर अपने पूर्ण जानकारी देते हुए पार्टी से जोड़ना है, इस विषय में मंडल प्रभारी पाटले एवं पूर्व विधायक जांगड़े द्वारा जानकारी दिया गया, इस कार्यशाला में गुलाब सिंह चंदेल जिला अध्यक्ष पूर्व संसदीय सचिव अंबेश जांगड़े ,जिला मंत्री एवं मंडल के प्रभारी गुरु दयाल पाटले, जिला मंत्री शेष शंकर तिवारी मंडल अध्यक्ष व्यास वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष मिथलेश साव, जिला महिला मोर्चा महामंत्री नरेश्वरी रामकुमार श्रीवास,जिला समन्वयक प्रशांत दुबे महामंत्री शरद चंद्र शर्मा,सम्मेलाल साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष पामगढ़ तेरस यादव ,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद यादव, उपाध्यक्ष पामगढ़ तविंदर पाल गांधी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गया राम चंदेल,सरपंच प्रतिनिधि एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष डमरू मनहर, बसंत यादव ,उत्तम सोनी ,गोपाल आदित्य ,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष चंद्रवती सोनी ,महामंत्री नीमां तिवारी, मंजू लता टंडन, रामकृष्ण सोनी,मनोहर शास्त्री, राम हरि साहू, रामकली डडसेना, अश्वनी कुर्रे सरपंच, अश्वनी देवांगन, श्याम चरण कुर्रे,खेदनाथ साहू, मनोज घोष,फागू राम खरे, श्याम चंदेल, राजेश यादव पार्षद, इंद्र देवांगन पार्षद ,रुक्मणी पाठक पार्षद ,सुनील खूंटे उपसरपंच दिलीप दुबे, गणेश चौहान, त्रिभुवन पटेल, समीतसाहू गौरव तिवारी सोशल मीडिया ,सतीश जांगड़े, सीताराम उजीर,दूधनाथ प्रजापति, सुखसागर ओगरे,कन्हैया साहू, फिरत राम कुर्मी,पुरुषोत्तम साहू,नारायण केवट, लकेश लहरे,मोहन पटेल, रामेश्वर पटेल, सोनचरण प्रजापति, रामेश्वर साहू, देव नोनिया ,ईश्वरी यादव ,कैलाश दुबे, राजेंद्र आदित्य ,चौथ राम बघेल, ओमप्रकाश कश्यप, सरयू पूरे सरपंच प्रतिनिधि, रामेश्वर पटेल, होरिल सायतोंडे, के साथ बड़ी संख्या में मंडल, शक्ति केंद्र,बूथ पदाधिकारी की उपस्थिति रही साथ ही युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुकेश जायसवाल के अनुशंसा पर गया राम चंदेल युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष द्वारा राहुल यादव को मंडल उपाध्यक्ष एवं शुभम यादव को नगर अध्यक्ष जिला मंडल पदाधिकारी के समक्ष मनोनयन किया गया, कार्यशाला में मंच संचालन शरद चंद्र शर्मा महामंत्री एवं आभार प्रदर्शन सम्म लाल साहू द्वारा किया गया,

सांस हो रही है कम आओ पेड़ लगाए

तुस्मा (शिवरीनारायण) विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर एक पेड़ मां के नाम के तहत पूरे देश में वृक्षारोपण किया जा रहा है 




इसी थीम पर ग्राम पंचायत तुस्मा सरपंच कोमल प्रसाद पटेल एवं तहसील कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण का कार्यक्रम तहसील कार्यालय के आसपास किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल  द्वारा काजू,आम,आंवला, कर्ंच अमरूद ,नीम, बट वृक्ष, पौधारोपण करते हुए हमारे जीवन में वृक्ष के महत्व के बारे में बताया गया, पेड़ से हमें स्वच्छ हवा, लकड़ी, ईंधन, इमारती लकड़ी, रहने की जगह के साथ औषधिय ,आध्यात्मिक अनेक तरह के आवश्यकत्ताओ की पूर्ति होती है, वायु प्रदूषण ग्लोबल वार्मिंग और मानवीय कार्यों के कारण होने वाले जलवायु परिवर्तन जैसे चीजों के नाम से गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, इसी कारण हमें हमारे जीवन में वृक्ष लगाना हमारा कर्तव्य है, जिस तरह आज हमें स्वच्छ ऑक्सीजन की आवश्यकता है ,ठीक उसी तरह आने वाले अगली पीढ़ी के लिए एवं भविष्य के लिए भी अति आवश्यक होगा, पेड़ लगाना आने वाले लोगों के लिए भविष्य के लिए बेहतर जीवन में निवेश करने जैसा है, वृक्ष लंबे समय तक प्रदूषण मुक्त वातावरण की कुंजी है, अगर हम पेड़ों की देखभाल नहीं करेंगे तो हम अपनी देखभाल नहीं कर पाएंगे इसलिए हमें सब कुछ संतुलन में रखने के लिए पेड़ लगाकर के उनकी देखभाल करनी होगी इस तरह से विस्तार से जानकारी दी गई ,इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में  भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल जिला जांजगीर चांपा, जिला मंत्री गुरुदयाल पाटले,जिला शिक्षा विभाग समन्वयक प्रशांत दुबे,शिवरीनारायण मंडल के महामंत्री राहुल थवाईत, ईश्वरी केसरवानी, ग्राम के सरपंच कोमल प्रसाद पटेल, सचिव संतोष कुमार खूंटे,ताम्रध्वजपटेल पंच, विक्रम साहू पंच ,मुनीराम साहू, विश्वेश्वर पटेल, गणेश पटेल, गोपीचंद साहू समस्त पंच प्रतिनिधि के साथ ईश्वर पटेल परमानंद साहू मेला राम पटेल, रामजग साहू , जितेंद्र तिवारी अधिवक्ता, गजेंद्र बंजारे अधिवक्ता, आईटी सेल गौरव तिवारी,सुमित साहू सोशल नेटवर्किंग, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद यादव, रामकृष्ण सोनी, रामकली डडसेना,अश्वनी देवांगन, फिरत कुर्मी, शरद चंद्र शर्मा  व तहसील कार्यालय स्टाफ,अधिवक्ता गण के साथ  बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे,

Tuesday, August 20, 2024

नेशनल कराते चेम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने जीता 15 मैडल

कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया (KAI) के दवारा ओलंपिक भवन, ताऊ देवीलाल इनडोर स्टेडियम, पंचकुलाहरियाणा में ऑल इंडिया कराते चेम्पियनशिप दिनांक 16,17, एवं 18 अगस्त 2024 को आयोजित किया गयाथा। 



जिसका समापन 18 अगस्त को हुआ। इस चेम्पियनशिप में 15 राज्यो के लगभग 1800 खिलाड़ीयो नेभाग लिया। जिसमें छतीसगढ़ से भी 86 खिलाडी एवं 15 ऑफिशल की टीम ने भाग लिया । छत्तीसगढ़ कीटीम ने 03 गोल्ड मेडल, 01 सिल्वर मेडल एवं 11 ब्राउन्स मेडल प्राप्त किया ।
सब जूनियर बॉयज (12 and13 years) -45 kg अब्दुल कादिर जहाँ गोल्ड मेडल, सीनियर बॉयज +21 years(- 60 kg) कामिल खान गोल्ड मेडल, सीनियर बॉयज +21 years ( +84 kg) काजी हसानुर गोल्ड मेडल,अंडर 21 years गल्स (18,19 and20 Years ) -55 kg ममता कश्यप सिल्वर मेडल, सब जूनियर गल्स(10 and 11 Years ) - 30 kg तेजीका चटरजी ब्रोंज मेडल, सब जुनियर बॉयज (10 and 11 years) - 30 kgएन. सुरज कुमार ब्रोंज मेडल, सब जूनियर गल्स्स (12 and 13 years) -42 kg सृष्टि मिश्रा ब्रोंज मेडल,जूनियर गल्स (16 and17 years) -48 kg सोनिया चौहान ब्रोंज मेडल, जूनियर गल्स (16 and 17 years) -53 kg आस्था टैंडेकर ब्रोज मेडल, जूनियर बॉयज (16 and 17 years) -55 kg कौशलेन्द्र पाव ब्रोंज मेडल,अंडर 21 Years बाॉयज (18,19, and 20 Years) -৪4 kg आद्शे उपाध्याय ब्रोज मेडल, अंडर 21 Yearsबॉयज (18,19 and 20 Years) + 84 kg अमन कुमार नामदेव ब्रोंज मेडल, अंडर 21 Years बॉयज (18,19and 20 Years) -60 kg प्रिंस दता ब्रोंज मेडल, अंडर 21 Years गल्स (18, 19 and 20 Years) -68 kg रैनामौर्य ब्रोंज मेडल, सीनियर गत्स ( + 21 Years) -68 kg किताली धनलक्ष्मी ब्रोंज मेडल प्राप्त कर छत्तीसगढ़का मान बढ़ाया।
टीम कोच में :-
1/ सब जुनियर गल्त्स - फ़िजा बानो
ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप संपन्न हुआ
2 सब जूनियर बॉयज - काजी हसनुर3/ जूनियर गल्स्स - पवन कश्यप4/ जूनियर बॉयज - अनिल बर्नवाल5/ सींनियर गल्त्स - रामू मैना
6/ सीनियर बॉयज - मनोज यादव
1/ आदिल खान (रेफरी)
2/ रंजन डे (जज)
2/ संजुक्ता दास (जज/ ऑफिशल)
3 प्रतीक सोनी (जज)
टीम मैनेजर :- तापस बोस



















छतीसगढ़ टीम के साथ बच्चो का उत्साह बढ़ाने के लिए अध्यक्ष - सुशील चन्द्रा , सचिव - अविनाश प्रसाद,टेक्निकल डायरेक्टर - नितिन सिंह, एवं मिड़िया प्रभारी - मुरली नायर भी मौज़ूद थे।
कराते ऐसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ से सम्बंधित पदाधिकारी डॉ दिव्या नितिन सिंह, दीपक चौथा, संजयकुमार, कौशल जांगड़े, किशन चक्रधारी, संदीप सेन, प्रेम राजप्त, दिलसाद अली, प्रेरणा मुनी, विश्वध्वज सिंह,हलघर जांगडे, संतोष बधेल, अफसा अंजुम, चंदन चौहान, सरस्वती चौहान, भगवान प्रसाद,निरहरी दास,परमहंस मनिप्रसाद, पुप्पा दिवाकर, निखिल, सुभम साह, सुरज साह, अवधेश कुमार साह, बंशीलाल केवट,करण सिंह, राजेश अहिरवार, राज किरण राव, अशोक वॅर्मा, उमेन कॅमिशन से - नित् सिंह, लक्ष्मी अग्रवाल,वर्षा गुप्ता, नेहा यादव, सानिया चौहान, संगीता प्रजापति, मनीषा वर्मा, ने बच्चो को आरशवाद के साथ उनकेउज्जवल भविष्य की कामना की।

Saturday, August 17, 2024

राज्य कर्मचारी संघ छतीसगढ़ प्रांतीय प्रतिनिधि मंडल ने महिला बाल विकास विभाग मे...

पदस्थ प्रवेक्षकों की विभिन्न मांगो को संबंध मे केबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े से किया सार्थक चर्चा।



रायपुर - महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े जी से  राज्य कर्मचारी संघ प्रतिनिधि मंडल महिला बाल विकास विभाग की महिला प्रवेक्षक (सुपरवायजर) बहनो की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतू सौजन्य भेट कर सार्थक चर्चा कर ज्ञापन दिया गया, माननीया मंत्री महोदया जी ने शीघ्र निराकरण की बात कही। प्रमुख रूप से राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ उपाध्यक्ष एवं महिला प्रमुख भारतीय मजदूर संघ छ. ग. श्रीमती लता दीक्षित, प्रांतीय कोषाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ ओ. पी. पाल, राज्य कर्मचारी संघ छ. ग. प्रांतीय महामंत्री अश्वनी चेलक, प्रांतीय संगठन मंत्री बोधी राम निषाद, प्रांतीय उपाध्यक्ष रिखी राम साहू, प्रांतीय कोषाध्यक्ष टी. आर. देवांगन, प्रांतीय सचिव डॉ. विनोद वर्मा, महिला प्रकोष्ठ प्रमुख श्रीमती सरोज एवं श्रीमती शैल तिवारी सहित पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।