Friday, June 28, 2024

कृष्ण सुदामा की प्रसंग ने भक्तो को किया भाव विभोर कथा व्यास ओम प्रकाश शर्मा

धार्मिक नगरी शिवरीनारायण के वार्ड नंबर 7  महानदी किनारे  डोंगाघाट में मुख्य यजमान गीता अशोक यादव,मंटोरी गोपाल यादव,पद्मिनी उमेश गोपाल,यशोदा रमाकांत,कमलेश्वरी यादव परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का  संगीत मय आयोजन किया गया है जिसके सातवें दिन



कृष्ण सुदामा की प्रसंग ने श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया धर्म एवं अध्यात्म की नगरी शबरीनारायण धाम में 

गुप्त तीर्थ कांशी लक्ष्मेश्वर धाम खरौद के कथाव्यास पंडित ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि आज के समय में सभी मां बाप संतान सुख की कामना में बेटा सुपुत्र की कामना करते है  वही इस यादव परिवार के  बेटियों के द्वारा यह श्रीमद् भागवत कथा का  आयोजन अपने आप में अनूठा है सभी पांचों बेटी एवं दामाद ने मिलकर श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ को सफल बनाने की ठानी और आयोजन कराकर अपने कुल परिवार पितर सबको तारने की काम किया है 

वही कथा के सातवे दिन कथा व्यास राजकुमार शर्मा ने भी सबको अपने आशीर्वचन दिए 

केवट ने राम जी की चरण धोया 

कृष्ण ने सुदामा का चरण धोया यह शबरी की प्रेम भूमि है यह कथा श्रवण करना या कराना सौभाग्य की बात है 

पूजा पाठ करने से आगे बढ़ने की शक्ति मिलती है 

हम सबको परमात्मा से जुड़ना चाहिए सब लोग सोच कर देखो भगवान बहुत देंगे 

हमे जीवन की भागदौड़ से समय निकाल कर भागवत भक्ति हेतु समय जरूर निकालना चाहिए

इस दौरान मुख्य रूप से 

बसंत यादव, जनक यादव,योगेश यादव,संदीप यादव,

अर्चना केशरवानी ,सुभाष के वा,कोमल यादव ,नरेश केशरवानी,सनत केशरवानी,दिलेश्वर केशरवानी,जितेंद्र केवट,अजय केवट,गोपाल केवट,मुरारी यादव , फुलसिह केवट,संतोष श्रीवास,छेदीलाल केवट सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित है

Tuesday, June 25, 2024

जर्जर हाईस्कूल टुण्डरा में शाला प्रवेश उत्सव का होगा विरोध

टुण्डरा/गिधौरी - नगर पंचायत टुण्डरा का शासकीय हाईस्कूल विगत 10 वर्षों से जर्जर अवस्था में होने से पढाई कार्य बाधित हो रहा है



 बच्चे कमरे अंदर बैठ नहीं पा रहे है क्योकि छत प्लाष्टर गिर रहा है। स्कूल को अनुपयोगी घोषित भी किया जा चुका है।पूर्व विधायक बिलाईगढ चंदद्रदेव प्रसाद राय की पहल से एक करोड बीस लाख की स्वीकृति जारी हो गयी थी किन्तु टेंडर नहीं लग पाया और चुनाव आचार संहिता में फाईल दब गयी ।अब नये सरकार गठन होने 6 माह बित जाने बाद भी टेंडर नहीं हो सका है इससे नगरवाशी बेहद नाराज हैं अपने बच्चे स्कूल भेजने कतरा रहे हैं चूंकि अब नया सत्र कल 26 जून को प्रारंभ हो रहा है अतः स्कुली बच्चों की सुरक्षा एवं शासन की अनदेखी के चलते नगर के प्रबुद्ध जन एवं पालक गण शाला प्रवेश उत्सव का विरोध करते हुये मुख्य गेट में ताला बंदी करेंगे ,इस आशय की पूर्व सूचना नगर अध्यक्ष मोती साहू द्वारा शासन प्रशासन को दे दी गयी है। प्रशासन से अपेक्षा की जाती है कि कल समय पूर्व टेंडर कराने की आश्वासन देवें ।उक्त निर्णय जन हित एवं बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिये विवशता के कारण लिया गया है।









Monday, June 24, 2024

शिवरीनारायण जांजगीर के खिलाड़ियों ने जीता नेशनल कराते चेम्पियनशिप में गोल्ड मैडल

कराटे एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के स्पोर्ट् में हो रहे दो दिवसीय  22 और 23 जून को सोतोकान कराते ढू इंडियन एसोसिएशन के तत्वावधान में ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2024 का आयोजन



 बिलासपुर के कोनी में स्थित स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल हाल में  समापन हुआ इस खेल में पूरे भारत वर्ष के कई राज्यो से   खिलाड़ी हिस्सा लिया था  और खेल में अपना जौहर दिखाए है इसी कड़ी में जांजगीर-चांपा जिले के कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष रामू भैना और उपाध्यक्ष मुरली नायर के  कुसल मार्गदर्शन में जांजगीर   शिवरीनारायण कोसमन्दा   की बेटियों और बेटों ने भी भाग लिया था जिसमे जांजगीर से अमन नामदेव ने काता में सिल्वर मैडल जीत कर दूसरा स्थान और फाइट में गोल्ड मैडल जीत कर प्रथम स्थान हासिल किया भुवन भैना ने काता में गोल्ड  मैडल जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया  और फाइट में सिल्वर  मैडल जीत कर दूसरा स्थान प्राप्त किया कोसमन्दा से  कविता कस्यप  ने काता में सिल्वर मैडल जीत कर दूसरा स्थान प्राप्त किया और फाइट में भी सिल्वर मैडल जीत कर दूसरे स्थान पर रही ममता कौशिक ने काता में सिल्वर मेडल जीतकर दूसरा स्थान प्राप्त किया और फाइट में गोल्ड मेडल जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया छाया कौशिक ने काता में गोल्ड मेडल जीत का प्रथम स्थान प्राप्त किया और फीट में भी गोल्ड मेडल जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया शिवरीनारायण श्री नायर ने फाइट में गोल्ड मेडल जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और काता में कांस्य पदक जीता अंजलि कर्ष ने फाइट में गोल्ड मेडल जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और काता में कांस्य पदक जीत कर सभी खिलाड़ियों ने एक बार फिर से जांजगीर जिले और अपने नगर का नाम रौशन कर  अपने माता पिता का  सर गर्व से ऊंचा कर दिया है    इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में  भारत सरकार  के केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और अध्यक्षता के रूप में बेलतरा विधायक सुशांत सुक्ला अमर अग्रवाल  की गरिमामय उपस्थित रही उन्होंने सभी बच्चो को मैडल और सर्टिफिकेट देकर उन्हें बधाई दी व  उनके उज्वल भविष्य की मंगल कामना की  कराते संघ की तरफ से टूर्नामेंट के चेयरमैन विनोद वर्मा छत्तीसगढ़ के जनरल सेक्रेटरी अविनाश सेठी काई के इंडिया प्रिसिडेंट डॉ सईद मसूद मुजफ्फर और टूर्नामेंट के सेक्रेटरी दीपक घाडगे सहित सभी कोच ऑफिसियल ने आए हुए अतिथियों का आतिशबाजी के साथ फूलमाला पहना कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और मंच पर उन्हें साल और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें कार्यक्रम में आने की बधाई दी और उनका ह्रदय से आभार व्यक्त किया








Sunday, June 23, 2024

NEWS ON आकाशीय बिजली (तड़ित) एक प्राकृतिक आपदा के खतरे के प्रति वैज्ञानिक सतर्कता एवं जागरूकता By Dr. C.S. Khare

कृपया कृषक जनहित में प्रकाशित एवं प्रसारित करने की कृपा करेंगे.आकाशीय बिजली (तड़ित) एक प्राकृतिक आपदा के खतरे के प्रति वैज्ञानिक सतर्कता एवं जागरूकता



--::लेखक एवं संपादक::-- 

1. डा.चंद्रशेखर खरे, 2. जितेंद्र कुमार खरे, 3. धर्मेंद्र कुमार खरे

1. वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक, प्रक्षेत्र प्रबंधक (शस्य विज्ञान),कृषि विज्ञान केंद्र, जांजगीर 

कृषक वैज्ञानिक सलाहकार, कैरियर मार्गदर्शक, संयुक्त जन जागरूकता अभियान, पामगढ़

2. प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी, कृषि महा. एवं अनु.केंद्र, जांजगीर 

3. निदेशक एवं प्रमुख,संयुक्त जन जागरूकता अभियान, पामगढ़, शक्ति,(मुनूंद)जांजगीर 

--------------------------------xxx-----------------------------

आकाशीय बिजली एक ऐसी घटना है, जिसने इंसानों के दिलो-दिमाग़ को प्रभावितकरने के साथ-साथ भयभीत भी किया है। बिजली आसमान से हर सेकेंड में 50 से 100 बार धरती पर गिरती है। पूरी दुनिया में हर साल 20,000 से अधिक लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आते हैं और बिजली गिरने से हज़ारों लोगों की मौत भी हो जाती है। किसी भी इलाके में बिजली गिरने से होने वाली मौतों में उस इलाके के जनसंख्या घनत्व, साक्षरता दर और शहरीकरण के साथ-साथ तड़ित घनत्व तथा पर्वत-विज्ञान की अहम भूमिका होती है। भारत में हर साल बिजली गिरने से 2000 से अधिक लोगों की मौत होती है। भारत में बिजली गिरने से सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में दर्ज की गई हैं। खास तौर पर, महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्र में भारत में बिजली गिरने से सर्वाधिक मौतें होती हैं। विद्युत आपूर्ति में बाधा तथा जंगल में आग की घटनाओं के प्रमुख कारणों में आकाशीय बिजली भी शामिल है। इससे संचार एवं कंप्यूटर उपकरणों के साथ-साथ विमान भी क्षतिग्रस्त हो सकते हैं।


    भारत के ज़्यादातर हिस्सों में वर्ष भर किसी न किसी समय तड़ित-वृष्टि (आंधी-तूफ़ान और बिजली के साथ तेज़ बारिश) होती है। भारतीय इलाकों में तड़ित-वृष्टि के जलवायु-विज्ञान से पता चलता है कि मानसून से पहले के महीनों में दक्षिण भारत में आंधी-तूफ़ान और बिजली के साथ तेज़ बारिश की घटनाएँ सबसे अधिक होती हैं, जबकि उत्तर भारत की ओर ऐसी घटनाएँ काफी कम होती हैं। दूसरी ओर, मानसून के दौरान उत्तर भारत में आंधी-तूफ़ान और बिजली के साथ तेज़ बारिश की घटनाएँ अधिकतम होती है और इस मौसम में दक्षिण भारत में ऐसी घटनाएँ काफी कम होती हैं। 30 वर्षों (1950-1980) के IMD डेटा की मदद से त्यागी (2007) द्वारा भारतीय इलाकों में तड़ित-वृष्टि के जलवायु-विज्ञान पर किए गए अध्ययन से पता चलता है कि, भारत के उत्तर-पूर्वी भाग, केरल के कुछ हिस्से तथा जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में वार्षिक तड़ित-वृष्टि की आवृत्ति सबसे अधिक है, जहाँ हर साल 80 से अधिक बार तड़ित-वृष्टि की घटनाएँ होती हैं। जबकि छत्तीसगढ़  दक्षिण पश्चिममानसून से प्रभावित होती हैI


आकाशीय बिजली से होने वाली क्षति एवं इसे कम करने के उपाय:


अक्सर लोग तड़ित-वृष्टि के जोखिम को कम करके आंकते हैं तथा निकट आने वाले तूफ़ान से बचाव के लिए जल्दी से उपयुक्त आश्रय की तलाश नहीं करते हैं, जिसके परिणाम स्वरूप लोगों को चोट लगने और मौत की घटनाएँ होती हैं। आकाशीय बिजली से होने वाली क्षति को न्यूनतम करने के लिए, बिजली गिरने के खतरों से निपटने से संबंधित शैक्षिक कार्यक्रम बेहद ज़रूरी हैं। ग्रामीण इलाकों को लक्षित करते हुए ऐसे कार्यक्रम तैयार किए जाने चाहिए, जहाँ अक्सर लोग खेतों में काम करते हैं। हालाँकि कोई भी जगह आकाशीय बिजली से पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है, फिर भी बड़ी, चारों ओर से बंद इमारतें या कार, ट्रक, बस, वैन तथा कृषि वाहन सहित चारों ओर से बंद धातु के वाहन बिजली गिरने के मौसम में शरण लेने के लिए अच्छे विकल्प हैं। भारत में ज़्यादातर खेतों में काम करने वाले लोग ही आसमान से गिरने वाली बिजली की चपेट में आते हैं।

किसी जंगल में:-


निचले इलाके में छोटे और सघन पेड़ों के बीच आश्रय की तलाश करें।


खुले स्थान पर :-


किसी नीची जगह, जैसे कि किसी खोह या गड्ढे अथवा घाटी में शरण लें। अचानक आने वाली बाढ़ से सावधान रहें।


पानी से घिरे स्थान पर :-


जमीन की तरफ जाएँ और तुरंत कोई आश्रय ढूंढें।


अगर बिजली गिर जाए


अगर आप पर या आपके किसी परिचित पर बिजली गिर जाए, तो तुरंत चिकित्सा सहायता के लिए कॉल करें। बिजली गिरने की चपेट में आने वाले लोगों को सहायता देने का प्रयास करते समय आपको निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना चाहिए:


साँस लेना - -


अगर साँसें थम गई हैं, तो मुँह में फूँक मारकर घायल व्यक्ति को होश में लाने की कोशिश करें।


दिल की धड़कन - -


अगर दिल की धड़कन थम गई है, तो सीपीआर दें।


नब्ज- -


अगर पीड़ित की नब्ज चल रही है और वह साँस ले रहा है, तो उसके शरीर के दूसरे हिस्से में संभावित चोटों को देखें। जलने की जाँच करें, जहाँ से बिजली ने शरीर में प्रवेश किया और बाहर निकल गई। इसके अलावा तंत्रिका तंत्र को हुए नुकसान, हड्डियों के टूटने तथा सुनाई कम देने एवं आँखों की रोशनी कम होने के प्रति भी सतर्क रहें।


आँधी-तूफ़ान एवं बिजली के साथ तेज़ बारिश के दौरान क्या करें और क्या न करें


क्या करें


1. अगर आप घर से बाहर हैं, तो बिजली गिरने से बचने के लिए किसी सुरक्षित स्थान पर जाएँ! इमारतें सबसे सुरक्षित स्थान हैं, लेकिन अगर आस-पास कोई इमारत नहीं हो, तो आप किसी गुफा, खाई या घाटी में सुरक्षित रह सकते हैं। पेड़ शरण लेने के लिए अच्छी जगह नहीं हैं! ऊँचे-ऊँचे पेड़ बिजली को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।


2. अगर आपको बचाव के लिए कोई सुरक्षित स्थान नहीं मिल रहा है, तो उस इलाके की सबसे ऊँची वस्तुओं से बचें। अगर आपके आस-पास अलग-थलग पेड़ हैं, तो खुली जगह पर अलग-थलग पड़े पेड़ों से दुगनी दूरी पर दुबक के बैठना अपनी सुरक्षा के लिए सबसे अच्छा तरीका है।


3. घर के अंदर रहें या जाएँ! अगर आपको बिजली की कड़क सुनाई दे, तो जब तक बेहद आवश्यक नहीं हो हो, तब तक बाहर न जाएँ। याद रखें, बिजली की चमक और गड़गड़ाहट के बीच के सेकंड को गिनकर उसे 3 से विभाजित करके, आप बिजली गिरने के स्थान से अपनी दूरी (किमी में) का अनुमान लगा सकते हैं।


4. बिजली की सुचालक चीज़ों से दूर रहें इसमें फायरप्लेस, रेडिएटर, स्टोव, धातु की पाइप, सिंक और फ़ोन शामिल हैं। तड़ित-वृष्टि अधिकतम स्तर पर है।


5. पानी से बाहर निकलें। इसमें पानी पर तैरने वाली छोटी नावों से उतरना भी शामिल है।


6. जब आपको विद्युत आवेश (इलेक्ट्रिक चार्ज) महसूस हो- अगर आपके बाल खड़े हो जाते हैं या आपकी त्वचा में सिहरन होने लगती है, तो बिजली आप पर आ सकती है। तुरंत जमीन पर लेट जाएँ।


क्या नहीं करें


1. हेयर ड्रायर, इलेक्ट्रिक टूथब्रश या इलेक्ट्रिक रेजर जैसे बिजली के प्लग वाले किसी उपकरण का उपयोग न करें। अगर आपके घर पर बिजली गिर जाए, वे आप भी उस आवेश से जुड़ सकते हैं।


2. तूफ़ान के दौरान टेलीफ़ोन का इस्तेमाल न करें। बाहर की टेलीफ़ोन लाइनों पर बिजली गिर सकती है।


3. घर के बाहर धातु की वस्तुओं का प्रयोग न करें।


आसमानी बिजली से सुरक्षा की कुछ विस्तृत युक्तियाँ


1. आसमान से बिजली गिरने के दौरान पिकनिक शेल्टर या शेड के बजाय बड़ी एवं चारों ओर से बंद इमारत सबसे सुरक्षित है। चारों ओर से बंद धातु के वाहन, कार, ट्रक, वैन, इत्यादि दूसरे सबसे सुरक्षित स्थान हैं है; लेकिन कन्वर्टिबल वाहन, बाइक या खुले अथवा कमजोर छत वाले वाहन सुरक्षित नहीं हैं। एक सुरक्षित इमारत वही है जो चारों ओर तथा ऊपर से दीवारों एवं फर्श से घिरा हो, जैसे कि घर, स्कूल, कार्यालय भवन या शॉपिंग सेंटर।


2. मजबूत छत वाली कार, एसयूवी, मिनीवैन, बस, ट्रैक्टर, आदि सुरक्षित वाहन है। {कमजोर छत वाले कन्वर्टिबल वाहन सुरक्षित नहीं हैं)। अगर आप अपने वाहन में शरण लेना चाहते हैं, तो सुनिश्चित करें कि सभी दरवाजे अच्छी तरह बंद हैं, और खिड़कियाँ भी ऊपर की ओर स्क्रॉल हैं। किसी भी धातु की सतह को न छुएँ।


3. जब आप पहली बार बिजली कड़कने की आवाज सुनते हैं, या सिर के ऊपर काले, ख़तरनाक बादल मंडराते हुए देखते हैं, या बिजली की चमक दिखाई देती है तो किसी सुरक्षित जगह की तलाश करें।


4. ऊँचे-ऊँचे अलग-थलग पड़े पेड़ों के नीचे शरण नहीं लें। हालाँकि पेड़ से आपको सूखा देने में मदद मिल सकती है, लेकिन बिजली गिरने का खतरा काफी बढ़ जाता है। बारिश से आपकी जान को खतरा नहीं है, लेकिन आसमानी बिजली आपकी जान ले सकती है!


5. आंशिक रूप से बंद इमारतों में शरण नहीं लें।


अगर आप किसी सुरक्षित इमारत या वाहन तक नहीं पहुँच पाते हैं, तो उसी स्थिति के लिए यहाँ कुछ अंतिम उपाय दिए गए हैं:या सिर के ऊपर काले, ख़तरनाक बादल मंडराते हुए देखते हैं, या बिजली की चमक दिखाई देती है तो किसी सुरक्षित जगह की तलाश करें।


1. किसी ओवरपास के नीचे तूफ़ान के थमने का इंतज़ार करें। स्टील के गर्डरों को न छुएँ। अपनी बाइक से दूर हट जाएँ। हो सके तो सूखी सतहों पर रहें। ओवरपास इंजीनियरों द्वारा तैयार की गई संरचना होती है, जिनके जमीन पर अच्छी तरह टिके रहने की संभावना है। हालाँकि आसपास के इलाके की तुलना में ओवरपास के अधिक ऊँचे होने की संभावना है, फिर भी अगर यह बिजली की चपेट में आ जाता है तो विद्युत धारा सुरक्षित रूप से जमीन में प्रवाहित हो जाएगी।


2. किसी पुल की तलाश करें। पानी से दूर रहें। धातु की किसी भी सतह से दूर रहें। अगर आप किसी पुल के नीचे खड़े हैं, तो तेजी से बढ़ते पानी के प्रति सतर्क रहें।


3. हाई टेंशन वायर: अगर उच्च वोल्टेज वाले बिजली के तार सड़क को पार कर रहे हैं, तो आप सीधे इन तारों के नीचे आश्रय लेने की नासोंचें । इन तारों को पकड़ने वाले धातु के बड़े टावरों के बहुत ज़्यादा नज़दीक नहीं जाएँ। इससे कम-से-कम 50 फीट दूर रहें। बिजली कंपनियाँ इन हाई टेंशन तारों को बिजली गिरने की बात को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन करती हैं। इन्हें आसमानी बिजली के इन तारों या टावरों से टकराने की स्थिति में बिजली के करंट को सुरक्षित रूप से जमीन में गहराई तक जाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

4. अत्यधिक गरज चमक बिजली गिरने की संभावना हो और आपको ठहरने का कोई उचित स्थान नही मिल रहा हो,तो अपने घुटनों को जोड़ते हुए तथा कानों मे हाथ रखते हुए खुली जगहों पर ही बैठ जाएँ.  


5. अत्यधिक गरज चमक बिजली गिरने की संभावना हो तब की स्थिति में पेड़ पौधों झाड़ियों में शरण ना लें.

6. दामिनी एप को गूगल प्ले स्टोर से डॉउनलोड करके बिजली वज्रपात वर्षा की सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते है साथ ही अपने तथा पालतू जानवरों को आकाशीय बिजली गिरने से बचाव कर सकते है. 

कृषक जनहित,समाजहित मे प्रसारित ...

कृपया आप अपना बहुत ख्याल रखें...

--::लेखक एवं संपादक::-- 

1. डा.चंद्रशेखर खरे, 2. जितेंद्र कुमार खरे, 3. धर्मेंद्र कुमार खरे


1. वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक, प्रक्षेत्र प्रबंधक (शस्य विज्ञान),कृषि विज्ञान केंद्र, जांजगीर 

कृषक वैज्ञानिक सलाहकार, कैरियर मार्गदर्शक, संयुक्त जन जागरूकता अभियान, पामगढ़

8770414150,7410139918

2. प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी, कृषि महा. एवं अनु.केंद्र, जांजगीर 

3. निदेशक एवं प्रमुख,संयुक्त जन जागरूकता अभियान, पामगढ़, शक्ति,(मुनूंद)जांजगीर 

🌹🎄🌲🌹🎄🌲🌹🎄🌲🌹

शुभेच्छुक...

डा.चंद्रशेखर खरे, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक

प्रक्षेत्र प्रबंधक (शस्य विज्ञान)

कृषि विज्ञान केंद्र, जांजगीर 

कृषक वैज्ञानिक सलाहकार, कैरियर मार्गदर्शक,

संयुक्त जन जागरूकता अभियान, पामगढ़

8770414150,7410139918

धर्मेंद्र कुमार खरे, निदेशक एवं प्रमुख,

संयुक्त जन जागरूकता अभियान, पामगढ़

जितेंद्र कुमार खरे, प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी 

सुमन खरे,वरिष्ट समाज सेविका.

छत्तीसगढ़ कनौजिया कुर्मी समाज शिवरीनारायण के अध्य्क्ष बने दरसराम वर्मा

शिवरीनारायण:-कनौजिया कुर्मी समाज शिवरीनारायण के नवीन कार्यकारणी का निर्वाचन विश्रामवट परिसर में  किया गया



 जहाँ कुर्मी समाज के चारो मेड़ो के जनता विशाल संख्या उपस्थित हुए और सर्वसम्मति से अध्य्क्ष पद के लिए सेल निवासी दरस राम वर्मा का चुनाव किया गया एवं उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार कश्यप व लवकुमार कौशिक, सचिव शैलेन्द्र कुमार कौशिक, कोषाध्यक्ष दशरथ प्रसाद कश्यप, सहसचिव श्यामस्वरूप रायसगर ,कार्यकारणी सदस्य सुखीराम वर्मा, खम्हन वर्मा, किरीत राम कश्यप, नकादाउ कश्यप, रामेश्वर कश्यप, सियाराम रायसगर, गुहाराम कश्यप, लव कुमार कश्यप, दीपक कुमार। नवनिर्वाचित अध्य्क्ष दरस वर्मा ने बताया कि उनका उद्देश्य समाज को एक नई दिशा देना होगा समाज के हित  के लिए उनके द्वारा उचित कदम उठाए जांएगे। समाज के नये अध्य्क्ष बनने से कनौजिया कुर्मी समाज मे हर्ष ब्याप्त है।

Saturday, June 22, 2024

दो दिवसीय ऑल इंडिया कराते चेम्पियनशिप का हुआ सुभारम्भ केंद्रीय मंत्री हुए सामिल

कराटे एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के स्पोर्ट् में आज दो दिवसीय 22 और 23 जून को सोतोकान कराते ढू इंडियन एसोसिएशन के तत्वावधान में



 ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2024 का आयोजन बिलासपुर के कोनी में स्थित स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल हाल में सुभारम्भ हुआ इस खेल में पूरे भारत वर्ष के कई राज्यो से खिलाड़ी हिस्सा लिये हैं और खेल में अपना जौहर दिखा रहे हैं इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और अध्यक्षता के रूप में बेलतरा विधायक सुशांत सुक्ला की गरिमामय उपस्थित रही सभी अतिथियों ने मा सारदा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दिप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का विधिवत सुरुवात की कराते संघ की तरफ से टूर्नामेंट के चेयरमैन विनोद वर्मा छत्तीसगढ़ के जनरल सेक्रेटरी अविनाश सेठी काई के इंडिया प्रिसिडेंट डॉ सईद मसूद मुजफ्फर और टूर्नामेंट के सेक्रेटरी दीपक घाडगे कराते एसोसिएशन के जांजगीर जिला अध्यक्ष रामु भैना एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी मुरली नायर सहित सभी कोच ऑफिसियल ने आए हुए अतिथियों का आतिशबाजी के साथ फूलमाला पहना कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और मंच पर उन्हें साल और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें कार्यक्रम में आने की बधाई दी और उनका ह्रदय से आभार व्यक्त किया

बरेकेल कला परिक्षेत्र के नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो ने शपथ ली

इस अवसर पर सैकड़ो समाज सेवी उपस्थित रहे केंद्रीय समिति शिवरीनारायण  अंतर्गत 9 जिले के 33 परिक्षेत्र  आते



 इसी कड़ी में  सक्ति जिला के जैजेपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत बरेकेल कला में मां परमेश्वरी दाई के पावन धाम महानदी किनारे सामाजिक रीती रिवाज के साथ  केवट निषाद समाज बरे केलकला परिक्षेत्र की शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुवा 

जहा मुख्य अतिथि के रूप केंद्रीय महासचिव रमेश चन्द्र केवट ने नवनिर्वाचित  अध्यक्ष महेत्तर केवट,सचिव कार्तिक राम केवट, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल केवट  को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाया इससे पूर्व भगवान श्री राम जानकी जी की पूजा अर्चना की गई इसके बाद सभी सामाजिक अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया 

इस अवसर पर केंद्रीय समिति के कोषाध्यक्ष डॉक्टर सनत केवट,संरक्षक बहरता केवट,मीडिया प्रभारी अजय कुमार केवट ,उग्रेश्वर गोपाल केवट,  सुखीराम केवट,सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित थे 

वही नवनिर्वाचित पदाधिकारी,अध्यक्ष महेत्तर केवट, सचिव कार्तिक राम केवट, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल केवट ने समाज की सर्वांगीण विकास की बात कही सबको साथ लेकर चलने की बात कही और समाज में पदाधिकारी के रूप में सेवा की अवसर मिलने पर सभी पंच सियान की आभार जताया 

मंच संचालन डॉक्टर नवधा केवट ने की वही आभार प्रदर्शन पूर्व अध्यक्ष दुर्गालाल केवट ने की और  आय व्यय का लेखा जोखा रजिस्टर शील कॉपी को नए अध्यक्ष महेत्तर केवट को सुपुर्द कर बेहतर कार्यकाल उत्तरोत्तर विकास  की शुभ कामनाएं दी और कहा की समाजसेवा में सबको अवसर मिलना चाहिए तीन वर्ष मुझे  समाजसेवा का अवसर आप सब ने दिया था सबका आभार जताया

Friday, June 21, 2024

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शिवरीनारायण नगर पंचायत के महानदी किनारे सत्संग भवन में किया गया योगाभ्यास का आयोजन

ज्ञात हो की प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है इसी कड़ी में टेंपल सिटी में महानदी किनारे रामघाट स्थित सत्संग भवन में योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया 



गया इसमें योग गुरु के द्वारा योगाभ्यास कराया गया स्वस्थ रहने के गुरु मंत्र दिए गए योग करने से हम निरोग हो सकते हैं ऐसा सभी योग गुरु ने गुरुमंत्र दिया

इस अवसर पर नगर पंचायत के अधिकारी सीएमओ ,इंजीनियर,कर्मचारी ,तहसीलदार, पटवारी, नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे 

इस अवसर पर नगर पंचायत के अध्यक्ष अंजनी मनोज तिवारी,पार्षद शिवशंकर सोनी,पिंटू भट्ट, तक्षशिला इंटरनेशनल विद्यालय शिवरीनारायण के प्राचार्य, शिक्षक स्टॉप सहित पुरुषोत्तम गप्पू शर्मा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे,

Wednesday, June 19, 2024

जिलाधीश महोदय बेमेतरा को सौपा ज्ञापन जिलाध्यक्ष राजस्व पटवारी संघ, बेमेतरा

बेमेतरा :- राजस्व पटवारी संघ छतीसगढ़ समय समय पर किसान एवं आम जनता के राजस्व से जुड़े समस्याओ के समाधान हेतू सरकार को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते आ रहे है 



जिससे सरकार उनके महत्वपूर्ण राजस्व विभाग के उच्च अधिकारियो द्वारा आज पर्यन्त तक किसी भी समस्याओं के समाधान का प्रयास नही किया गया है। पटवारी सहित कर्मचारीयों की मांग चाहे वह महगाई भत्ता हो, चाहे गृह भाड़ा भत्ता जो लंबित है ही जबकि राजस्व विभाग की कड़ी पटवारी अपनी पदोन्नति सहित विभिन्न समस्याओं के साथ कार्य का सम्पादन करते हुए अनेको समस्याओ से जूझ रहा है पटवारियों को न ही कोई कार्यलय, न ही कुर्सी टेबल, न ही कोई संसाधन उपलब्ध कराये है इतना ही नही वर्तमान समय मे पटवारी केवल प्रतिवेदन तक ही सिमित है उन्हें राजस्व विभाग मे किसी भी प्रकार का कोई संसोधन का अधिकार बिना सक्षम अधिकारी के आदेश का संभव ही नही है किन्तु सारंगढ जिला मे पदस्थ पटवारी श्री उमेश कुमार पटेल को बिना कोई सही कारण के निलंबन किया गया है, जबकि पटवारी अपने id से न ही dsc को हटाया जा सकता है, न ही विलोपन संकलन किया जा सकता है, न ही किसी प्रकार का त्रुटि सुधार कर सकता है जबकि धारा 115 के तहत अनुभागीय अधिकारी (राजस्व ) को यह अधिकार शासन से प्राप्त है। निलंबन बहाल हेतू राजस्व पटवारी संघ जिला सारंगढ़ 12/06/2024 से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है, जिनके समर्थन मे राजस्व पटवारी संघ छतीसगढ़ 19 /06/2024 से विरोध मे काली पट्टी लगाकर राजस्व संबंधी कार्यों का संचालन कर रहे है इसी समर्थन मे जिलाध्यक्ष बोधी राम निषाद एवं जिला सचिव अभिषेक माली ने जिलाधीश महोदय बेमेतरा को ज्ञापन सौपा गया है साथ ही बेमेतरा जिला के समस्त पटवारी साथी काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे साथ प्रान्त के निर्देशानुसार आंदोलन पर जाने पर बाध्य होंगे उक्त जानकारी राजस्व पटवारी संघ जिलाध्यक्ष बोधी राम निषाद के द्वारा दिया गया।

Monday, June 10, 2024

बरेकेल परिक्षेत्र के ग्राम बरेकेल कला केवट (निषाद) भवन में परिक्षेत्र का सामाजिक चुनाव विधिवत संपन्न हुआ

अध्यक्ष पद हेतु 02, सचिव पद हेतु 02, और कोषाध्यक्ष पद हेतु 04 प्रत्याशी मिलाकर कुल 08 लोगों ने नामांकन फार्म लिया था



 जिस पर अध्यक्ष एंव सचिव पद के प्रत्याशियों के बीच आपसी सहमति से दोंनो पद क्रमशः *अध्यक्ष– श्री महेत्तर सिंह केवट ग्राम डोटमा, सचिव –श्री कार्तिक राम निषाद ग्राम डोंगरीडीह निर्विरोध* चुने गए। तथा अधिक प्रत्याशी होने के कोषाध्यक्ष पद पर सहमति नहीं बना जिससे निर्वाचन अधिकारियों ने पुरे उमंग और उत्साह के साथ कोषाध्यक्ष पद का चुनाव कराया। परिक्षेत्र के निर्वाचित पंच एंव सियान– 116 मतदाताओं में से 99 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर कोषाध्यक्ष पद हेतु मतदान किया जिसमें *श्री मनोहर लाल केवट ग्राम– गतवा* ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 04 मतों से विजय हुए। 

        *मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ सनत कुमार केवट* ने निर्वाचन टीम में शामिल पीठासीन अधिकारी श्री राम लाल केवट (शिक्षक) सहायक निर्वाचन अधिकारी– श्री बहरता राम केवट, श्री जय प्रकाश कैवर्त्य, अजय कुमार कैवर्त्य, उग्रेश्वर गोपाल कैवर्त्य,जितेंद्र कैवर्त्य का शांति पूर्वक चुनाव कराने में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एंव परिक्षेत्र के जनता और केंद्रीय समिति से आये हुए पदाधिकारी *अध्यक्ष श्री रामेश्वर प्रसाद कैवर्त्य, सर्वराकर श्री खोलबहरा राम कैवर्त्य , श्री संतराम केवट , श्री तुलसी राम कैवर्त्य, श्री सुखीराम केवट* और अन्य सभी सहयोगी का आभार व्यक्त कर नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनायें देकर कार्यक्रम का समापन किया।

Friday, June 7, 2024

ऑल इंडिया कराते चेम्पियनशिप का आयोजन 22 जून से बिलासपुर में

कराटे एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के प्रेसिडेंट सुशील चंद्र ने बताया














 कि आने वाले 22 और 23 जून को सोतोकान कराते ढू इंडियन एसोसिएशन के तत्वावधान में ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2024 का आयोजन बिलासपुर के कोनी में स्थित स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल हाल में  आयोजित होगा इस खेल में पूरे भारत वर्ष के कई राज्यो से हजारों  खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और अपना जौहर दिखाएंगे इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री अरुण साव होंगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के खेल मंत्री टंक राम वर्मा व बेलतरा विधायक सुशांत सुक्ला की गरिमामय उपस्थित रहेगी

Wednesday, June 5, 2024

शिवरीनारायण प्रेस क्लब स्थल पर पौधा रोपण किया गया

आज 5 जून वृक्षारोपण दिवस के अवसर पर महानदी बैराज मोड़ पर शिवरीनारायण प्रेस भवन के पास क्लब के सदस्यों द्वारा पौधा रोपित किया गया 



शिवरीनारायण प्रेस क्लब का मानना है प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा लगाना जरूरी है पौधो से हमे अक्सीजन प्राप्त होती है पर्यावरण को बचाने के लिए पौधा जरूर लगाए पौधे हैं तो जीवन है और हमारा कल है पौधे नहीं होंगे तो तापमान बहुत बढ़ जाएगा वातावरण खराब हो जाएगा सभी लोग गर्मी से परेशान हो जाएंगेइस दौरान प्रेस क्लब के संरक्षक सरोज सारथी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुरली नायर क्लब के कोषाध्यक्ष अजय केवट धनवीर जाहिरे शिव शर्मा जी उपस्थित रहे

Monday, May 27, 2024

निःशुल्क कोचिंग सुविधा प्रारंभ करने हेतु मुख्यमंत्री को भेजा गया पत्र

शिवरीनारायण-विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग सुविधा प्रारंभ करने हेतु छ.ग. के मुख्यमंत्री माननीय विष्णदेव साय के नाम 

शिवरीनारायण के तहसीलदार जायसवाल को शिवरीनारायण निवासी भरत आदित्य के द्वारा पत्र सौपा गया है। ज्ञात हो कि वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा एवं हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2024 का परीक्षा परिणाम जारी हो चुका है तथा उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसेे पीईटी पीएमटी पीपीटी एसएससी पीएससी यूपीएससी जेईई, नीट तथा व्यवसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) के द्वारा आयोजित होने वाले तमाम सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट़ चुके हैं। इन सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग में अपेक्षाकृत खर्च भी अधिक आता है, तथा बिलासपुर या रायपुर जैसे बड़े शहरों में रहकर ही उनकी कोचिंग की जा सकती है। ग्रामीण अंचल में इस तरह की किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं होती। जिसके कारण कई गरीब प्रतिभावान छात्र एवं छात्राएं इन सभी क्षेत्रों में अपना कैरियर नहीं बना पाते। जिनसे उनका सपना अधूरा रह जाता है।



 जिला जांजगीर चांपा अंतर्गत नगर पंचायत शिवरीनारायण स्थित है जो एक धार्मिक व व्यापारिक नगरी है। जहां आसपास के ग्रामवासीयों का शिवरीनारायण नगर आना जान होता रहता है। यह आसपास की क्षेत्र का केंद्र बिंदु है। कुछ वर्ष पूर्व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी भेंट मुलाकात के दौरान उनका आगमन शिवरीनारायण नगर हुआ था। तब उन्होंने प्रसिद्ध उपन्यासकार के साथ ही साथ शिवरीनारायण के तहसीलदार भी रह चुके श्री ठाकुर जगमोहन सिंह के नाम पर शिवरीनारायण नगर में पुस्तकालय खोलने की घोषणा किए थे। उन्हीं के परिणाम स्वरूप आज शिवरीनारायण में ठाकुर जगमोहन सिंह पुस्तकालय संचालित है जहां आसपास के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सभी विद्यार्थीगण छात्र एवं छात्राएं आकर अपनी सुविधा अनुसार विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों का अध्ययन कर रहे हैं। तथा उनको तैयारी करने में इन सभी पुस्तकों से काफी अच्छा सहयोग भी मिल रहा और उनको आसानी भी हो रही है। मगर उनको केवल पढ़ने को पुस्तकें ही मिल रही हैं। किसी भी प्रकार की कोचिंग या अन्य उचित मार्गदर्शन नही मिल रही है। अगर शिवरीनारायण में उक्त सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग सुविधा छ.ग. शासन द्वारा उपलब्ध करा दी जाए दी जाती है, तो इन सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र एवं छात्राओं को अपनी तैयारी करने में तथा सफलता को प्राप्त करने में काफी सुविधा मिलेगी और इसका निश्चित अच्छा परिणाम सामने आएगा। तथा यह सभी बच्चे अपनें अपनें सपनों को एक नई ऊंचाई प्रदान कर सकते हैं। एक नई दिशा में अपनी उड़ान भर सकते हैं। एक सुनहरे भविष्य की सपना को साकार कर सकते हैं। आर्थिक स्थिती कमजोर होने के कारण या पैसे के अभाव में जो माता पिता अपने बच्चों को बाहर भेजकर इन सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग नही करा सकते उनके सभी पालको माता पिता भी अपने बच्चों को नजदीक में कोचिंग करा सकते हैं। सबसे विचारणीय बात यह होगी कि पैसे के अभाव के कारण जिन होनहार बच्चों के अंदर निहित प्रतिभा सिमटकर रह जाती थी उन सभी प्रतिभाओं को तराशा जा सकता है। तथा वे निखरकर सामने सामने आ सकते है।

नेशनल कराते प्रतियोगिता में बिलासपुर जिले के खिलाड़ीयो ने जीतें पदक

6thचैंपियनशिप ऑफ चैंपियंस कराते प्रतियोगिता का आयोजन केवलॉसिम बीच साउथ गोवा में 25 से 27 को किया गया था

 जिसमे हिस्सा लेने के लिया कराते एसोसिएशन ऑफ़ बिलासपुर के 4 खिलाड़ी साउथ गोवा के लिए रवाना हुए थे मैच शुरू होते ही छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा सहारनीय रहा वंश पाटले ने अपने वजन वर्ग - 84 किलोग्राम में अपने प्रतिद्वंद्वी को फाइनल राउंड में हराकर स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया उसके तत पश्चात काजी हास्नूर को बिहार के खिलाड़ी से फाइनल राउंड में हार का सामना करना पड़ा और रजत पदक अपने नाम किया एवम नमन कुमार व संशुभ पाटले ने अपने वजन वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। पदक प्राप्त खिलाड़ियों को कराते एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुशील कुमार चंद्रा,जनरल सेक्रेटरी श्री अविनाश शेट्टी,टेक्निकल डायरेक्टर श्री नितिन सिंह,जॉइन सेक्रेटरी श्री रामू भैना, ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। टीम कोच के रूप में फिजा बानो टीम का प्रतिनिधित्व किया जिसके  लिए कराते एसोसिएशन ऑफ बिलासपुर के पदाधिकारियो में से प्रतीक सोनी (सचिव) कराते एसोसिएशन ऑफ बिलासपुर ठाकुर कर्ण सिंह (सह सचिव) चोलेश्वर सोनी (सदस्य) संजुक्ता दास (अध्यक्ष वीमेन कमीशन छत्तीसगढ़) राजेश अहिरवार (कोषाध्यक्ष) आर किरण राव जोहन प्रसाद निषाद प्रार्थना खंडेलवाल आदित्य गड़ेवाल ने कोच को व खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने के लिए बधाई व शुभकामनाएं दिया।



Sunday, May 26, 2024

ओबीसी महासभा(छ. ग.)के संभाग उपाध्यक्ष बनाए गए तेजप्रताप सिंह राठौर (निक्की)

 महासभा प्रदेश अध्यक्ष (छ. ग.) राधेश्याम साहू द्वारा कार्यकारिणी संभाग उपाध्यक्ष बिलासपुर संभाग में तेजप्रताप सिंह राठौर 



 ग्राम–सारागांव चांपा जिला जांजगीर चांपा को नियुक्त किया गया। इस मौके पर तेजप्रताप सिंह ने कहा की वह समर्पण अनुशासन ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे। इस कार्यक्रम में बिलासपुर संभाग अध्यक्ष ओबीसी हरीश साहू जनकराम साहू (प्रदेश महासचिव) श्रीमती खिलेश्वरी साहू(प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा) खेमराज कश्यप हेमंत साहू आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे। तेजप्रताप को बिलासपुर संभाग के कार्यकारिणी उपाध्यक्ष बनाए जाने पर से बिलासपुर संभाग सहित पूरे छत्तीसगढ़ ओबीसी महासभा में हर्ष व्यास हैं।

Friday, May 24, 2024

Letter sent to start free computer training in Shivrinarayan

Shivrinarayan-Chhattisgarh to start free computer training in Shivrinarayan Nagar. 

A letter has been sent to Honorable Chief Minister Vishnudev Sai. At present, computers have started being used in all fields. Due to which the demand for computer skills is increasing. By getting training in computer software like Tally, DTP, Corel, photo mixing, video mixing, account book, billing, hotel management, online form filling etc., they can do many other things including letterhead, bill book, Shashthi Sanskar, naming, condolence letter, photo mixing, video mixing etc. Various types of work are done. And due to the problem of increasing unemployment, all the youth can get help in self-employment. By providing them training, they can also get help in getting employment in the times of increasing unemployment.



 If free computer training is provided to educated young unemployed, then Income Certificate, Caste Certificate, Residence Certificate, Marriage Certificate, Death Certificate, Gumasta, Land related B1 are also provided in Common Service Center (C.S.C.) and Public Service Center. All types of certificates, maps etc. are being made or downloads are being provided to the general public. Since Shivrinarayan has been given the status of Tehsil by the government and the Tehsil office is also being operated. If computer trained unemployed people want, they can do the work of writing on stamp paper.

Ajay Kumar Kaivartya Journalist, Media Incharge Kevat Nishad Samaj Shivrinarayan

सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवरीनारायण का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

शिवरीनारायण-चित्रोत्पला शिक्षण समिति द्वारा सॅचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवरीनारायण का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा



यह विद्यालय शिवरीनारायण नगर का सबसे पुराना वह विश्वसनीय है। इस विद्यालय में कक्षा तृतीय से कंप्यूटर की शिक्षा दी जाती है। यह आसपास का एकमात्र विद्यालय है जहॉ ए.टी.एल. लैब की स्थापना की गई है। जहॉ विद्यार्थीगण विभिन्न प्रकार वैज्ञानिकी पद्वधतियों का प्रयोग स्वयं करते है। ज्ञात होगी शिक्षण सत्र 2023-24 की स्थानीय परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है। विद्यालय के प्राचार्य श्री चंद्रा जी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा अरुण से लेकर कक्षा एकादश तक की स्थानीय कक्षाओं की परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है जिसके अनुसार कक्षा 

अरूण में जानवी साहू भोला प्रसाद साहू 98.5%

उदय में तेजस्वीनी आदित्य सत्यनारायण आदित्य 100%

प्रथम में कुसुम कुम्भकार सियाराम कुम्भकार 98%

द्वितीय में डिम्पल यादव संदीप कुमार यादव 93.5%

तृतीय में कमलेश कुमार आदित्य रामचरण आदित्य 91.5%

चतुर्थ में पुष्पेन्द्र सोनी सतीश कुमार सोनी 89%

पंचम में डिम्पल साहू चिंतामणी साहू 94.5%

षष्ठ में अमन कुमार साहू प्रदीप कुमार साहू 80.3%

सप्तम् में लव कुमार कहरा भरत लाल कहरा 95.8%

अष्टम् में पुष्पांजलि देवांगन अश्वनी देवांगन 89.3%

नवम् में प्रतिभा साहू रामलाल साहू 96%

दशम् में शान्तनु कश्यप रवि कश्यप 94.33%

एकादश में मुस्कान साहू सुभाष साहू 89.4%

द्वादश में शिवम कैवर्त्य मनीराम कैवर्त्य 94.2%

अंक अर्जित कर अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किये है। इनकी सफलता पर पालकगण में हर्ष व्याप्त है।

25 लाख की लागत से बन रहा केवट निषाद समाज का सामाजिक छात्रावास

 ज्ञात हो की शिवरिनारायण मे श्री राम जानकी चौबीस अवतार केवट मंदिर है और केंद्रीय समिती की सामाजिक मुख्य कार्यालय है

समाज प्रमुखो के मांग पर पूर्ववर्ती सरकार 



पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छात्रावास निर्माण के लिए  नगर समिति, केंद्रीय समिति, क्षेत्र समिति के आग्रह पर ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम विश्राम गृह शिवरीनारायण में अनेक समाज के साथ साथ केवट समाज शिवरीनारायण को सौगात के रूप में दिया था  समाज के सभी प्रबुद्ध जनों ने  निर्माणाधीन छात्रावास के निरीक्षण शौचालय निर्माण भोगशाला का जीर्णोद्धार की सर्वे करने अलग अलग दिनों मे सामाजिक पदाधिकारी पहुचे जिसमें 

मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष रामेश्वर केवट,डॉक्टर सनत केवट, रमेशचंद्र केवट,धनेश केवट, खोलबहरा केवट, बहरता केवट, डॉक्टर मनहरण केवट,अजय केवट, गोपाल केवट रामफल केवट,मधु केवट सहित अनेक समाजसेवी ने कार्यस्थल का जायजा लिया

शिवरीनारायण CBSE 10 वी बोर्ड परीक्षा में 88.6 प्रतिशत अंक हासिल कर रश्मि धर्मेंद्र की पुत्री मृडाल राम ने किया नगर का नाम रौशन

जांजगीर-चांपा जिले में CBSE 10 वी बोर्ड परीक्षा में 88.6 प्रतिशत अंक हासिल कर  रश्मि धर्मेंद्र की पुत्री मृडाल राम ने किया

 शिवरीनारायण नगर का नाम रौशन। जी हा आपको बता से कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के परिणाम में नगर के तुस्मा रोड निवासी धर्मेन्द्र राम व रश्मि राम की पुत्री मृडाल राम ने 10वीं की परीक्षा में 88.6 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने माता पिता परिवार सहित नगर को गौरवांवित किया है। मृडाल दिल्ली पब्लिक स्कूल कोरबा में अध्ययनरत है। वह प्रारंभ से ही मेघावी रही है। वह डाक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहती है। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व गुरुजनों को दिया है।



Thursday, May 23, 2024

चैंपियनशिप ऑफ चैंपियंस कराते चैंपियनशिप खेलने बिलासपुर जिले से खिलाड़ी हुए रवाना

6thचैंपियनशिप ऑफ चैंपियंस कराते प्रतियोगिता का आयोजन केवलॉसिम बीच साउथ गोवा में

 25 से 27 को किया जाना है जिसमे हिस्सा लेने के लिया कराते एसोसिएशन ऑफ़ बिलासपुर के 4 खिलाड़ी काजी हसनुर, वंश पाटले, नमन पाटले,संशुब पाटले साउथ गोवा के लिए रवाना हुए। कराते एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुशील कुमार चंद्रा,जनरल सेक्रेटरी श्री अविनाश शेट्टी,टेक्निकल डायरेक्टर श्री नितिन सिंह,जॉइन सेक्रेटरी श्री रामू भैना, ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। टीम कोच के रूप में फिजा बानो टीम का प्रतिनिधित्व करेगी इसके लिए कराते एसोसिएशन ऑफ बिलासपुर के पदाधिकारियो में से ठाकुर कर्ण सिंह,चोलेश्वर सोनी संजुक्ता दास राजेश अहिरवार आर किरण राव जोहन प्रसाद निषाद प्रार्थना खंडेलवाल आदित्य गड़ेवाल के द्वारा टीम कोच को बधाई व शुभकामनाएं दिया गया।