धर्म एवं आध्यात्म की नगरी शिवरीनारायण में चैत्र नवरात्र राम नवमी के पावन अवसर पर मेला ग्राउंड शिवरीनारायण में
श्री दुर्गा उत्सव समिति द्वारा शहनाज अख्तर नाइट का आयोजन किया गया,ज्ञात हो कि पिछले शारदीय नवरात्रि में भव्य दुर्गा उत्सव के दौरान पहली बार मनमोहक प्रस्तुति दे चुकी है
समिति और नगरवासियों के मांग पर दूसरी बार सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर की कार्यक्रम का पुनः आयोजन किया गया इस बार शहनाज अख्तर ने होटल रियान पैलेस में मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि शबरी मैया की भक्ति की भूमि शबरी नारायण धाम में दूसरी बार आने का सौभाग्य मिला आयोजन को लेकर श्री दुर्गा उत्सव समिति ने अच्छी तैयारीया की है गोपाल इवेंट द्वारा बेहतर मंच लाइटिंग एल ई डी बेरीकेडिंग व्यवस्था अच्छे से किया गया शहनाज अख्तर ने अपने गीत संगीत से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया मंच पर लाइव कार्यक्रम के दौरान एक से एक गीत गाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया साथ ही उन्होंने मंच में बताया कि भले ही मैं मुस्लिम कुल में जन्म ली हु लेकिन मैं हिन्दू धर्म की देवी देवता को मानती हु मेरा भजन गाना भक्ति करना मुझे पसंद है
जिस समाज में नारी शक्ति की सम्मान नहीं उसे 15 वर्ष पूर्व शहनाज ने छोड़कर हिन्दू सनातन धर्म अपना लिया और कहती है कि मुझे गर्व है कि मैं सनातनी हु अब हिंदू जाग रहा है मध्यप्रदेश की रहने वाली गायिका ने मैया तेरे दरबार में दीवाने आए है,कूदे लंका में बजरंग बली मच गया खलबलि खलबली जो राम का नहीं किसी काम नहीं ,जिसे ओढ़ के नाचे रे बजरंग हे भगवा रंग ,कर दो बेड़ापार मेरे उज्जैन के महाकाल, जैसे अनेक सुंदर गीत की प्रस्तुति दी वही समापन के अवसर पर श्री दुर्गा उत्सव समिति शिवरीनारायण द्वारा पुष्प गुच्छ,एवं भगवान शबरी नारायण जी तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया
No comments:
Post a Comment