मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए ओबीसी आयोग अध्यक्ष नेहरु निषाद
ज्ञात हो कि केंद्रीय समिति शिवरीनारायण अंतर्गत सक्ति जिला के बरेकेल परिक्षेत्र केवट निषाद समाज द्वारा ग्राम पंचायत भेडिकोना मे गुहा निषाद राज जयंती बड़े धूमधाम से मनाया गया मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष नेहरू निषाद ने कहा कि श्री राम चन्द्र जी के मित्र गुहा निषादराज जी की जयंती की बधाई दी और कहा कि समाज निरंतर सभी क्षेत्र में प्रगति कर रहा है आज युवक युवती परिचय सम्मेलन ,आदर्श विवाह ,प्रतिभा की सम्मान ऑनलाइन परीक्षा जैसे विविध आयोजन से समाज की एक्टिविटी अच्छी है ,चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव ने निषादराज जयंती की बधाई देते हुए कहा कि ओबीसी वर्ग की अनेक जाति में मात्रा की गलती है जिसे सुधरवाने हेतु निवेदन किया इस ओर कार्य करने की जरूरत जिससे ओबीसी वर्ग को अनेक समस्या से निजात मिलेगा
इस अवसर पर अनेक समाजसेवी पदाधिकारी उपस्थित रहे ...
No comments:
Post a Comment