शिवरीनारायण-नगर के टिकरीपारा सरस्वती शिशु मंदिर के पास विराजित भगवान ठाकुर देव मंदिर परिसर में आज मातारानी के ज्योति कलश प्रज्वलित की गई।
30 मार्च 2025 रविवार से मातारानी जगदम्बा के आराधना तथा उपासना का पर्व चैत्र नवरात्री प्रारंभ हो गई है। सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया की मंगलकामनाओं सहित शिवरीनारायण नगर के भगवान ठाकुर देव मंदिर में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर शुभ मुहूर्त में विधि विधान के साथ मंत्रोच्चर करते हुए घट स्थापना की गई एवं ज्याति कलश प्रज्जवलित की गई। आस्था के प्रमुख केंद्र भगवान ठाकुर के मंदिर परिसर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि पर्व में मां आदि शक्ति भवानी के ज्योति कलश प्रचलित किए गए। वार्ड क्रमांक 13 तुस्मा रोड सरस्वती शिशु मंदिर के समीप स्थित भगवान ठाकुर देव मंदिर परिसर में दोनों ही पक्षो, चैत्र नवरात्र तथा कुवार नवरात्र में ज्योत-जवारा के साथ नवरात्र पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता जाता है। श्रद्धालु भक्तजन पूरे नवरात्र भर मातारानी की पूजा अर्चना करेंगें। अलग-अलग दिन मातारानी के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा, अर्चना व उपासना की जायेगी। हवन पूजन के उपरॉत देवी स्वरूप 09 कन्याओं को भोजन कराया जायेगा। इसके पश्चात् मेलान निकाला जायेगा। इसके पश्चात् नगर के माता बहनों तथा श्रद्धालुगण भगवान का दर्शन करेंगें। भक्तिमय वातावरण में पूजा पाठ करने के उपरांत भक्तजन जसगीत टोलियों के द्वारा झॉझ, मॅजीरा और मॉंदर की थाप पर मंदिर परिसर से केरा चौक, सब्जी मार्केट, महाबीर चौक, बड़े मंदिर होते हुए जवारा को त्रिवेणी संगम चित्रोत्पला महानदी में विसर्जन किया जाता है।
इस बार नवरात्रि होगा 8 दिन का
इस साल एक तिथि क्षय होने के कारण यह नवरात्रि 9 दिन की अपेक्षाकृत आठ दिनों का होगा। अन्य वर्षो में नवरात्रि 09 दिनों का होता रहा है। मगर इस वर्ष 8 दिनों का होगा। इस वर्ष चैत्र नवरात्रि पर आदिशक्ति मॉ भवानी जगदम्बा हाथी पर सवार होकर मां दुर्गा का आगमन होगा। हालॉकि माता दुर्गा की सवारी शेर होती है। इसलिए मॉ दुर्गा को शेरावाली व सिंहवाहिनी के नाम से जाना जाता है।
मंदिर परिसर में होगा भोग-भॅडारा का आयोजन
प्रतिवर्षानुसार भगवान ठाकुर देव मंदिर परिसर में इस वर्ष भी भॅडारे का आयोजन किया जोयगा। मिली जानकारी के अनुसार दिनॉक 05 मार्च शनिवार को हवन पूजन के उपरॉत देवी स्वरूप 09 कन्याओं का कुवांरी भोजन का कार्यक्रम किया जायेगा। 06 मार्च रविवार को दोपहर लगभग 01 बजे से भंडारे का आयोजन किया जायेगा। जिसमें नगर सहित आसपास के गॉव से आये हुए भक्तजनों को भोग-भंडारा का प्रसाद वितरण किया जायेगा। सभी श्रद्धालु भक्तजनों से निवेदन भी किया जाता है कि भगवान ठाकुर देव मंदिर परिसर में होने वाले भंडारे में भगवान का प्रसाद पाने हेतु आप सभी सादर आमंत्रित है। सभी श्रद्धालु भक्तजन परिवार सहित मंदिर परिसर में आकर भगवान का प्रसाद ग्रहण कर सकते है। इसी दिन भोग-भंडारा उपरांत शाम को जवारा विसर्जन किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment