गौरतलब है कि डॉ भीम राव अम्बेडकर को संविधान के जनक कहा जाता है
उन्होंने भारत के संविधान की रचना करते समय यह सुनिश्चित किया कि देश की प्रत्येक नागरिकों को चाहे वह किसी भी जाती, धर्म या वर्ग से हो समानता, न्याय और स्वतंत्रता का अधिकार प्राप्त हो उनका संविधान आज भी हमारा सबसे मजबूत लोकतांत्रित आधार है। केंद्रीय लोक शिकायत जांच आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष जेल यात्री दीपक मनहर ने बताया कि बाबा साहब की जयंती को बड़े शांति और सौहाद्र पूर्ण से मनाएं है। साथ ही बाबा साहब की चैल चित्र पर माल्यार्पण अर्पित और केक काटकर उन्हें याद किया गया। ज्ञात हो कि बेलारी,रहौद,पामगढ़ में बड़े ही हर्सोल्लास पूर्वक से मनाया गया।
No comments:
Post a Comment