Sunday, April 20, 2025

पूर्व संसदीय सचिव शकुंतला साहू पहुंचीं भागवत कथा श्रवण करने

 लाहौद -कसडोल विधानसभा क्षेत्र के बलौदाबाज़ार जिले अंतर्गत ग्राम पंचायत लाहोद हाई स्कूल प्रांगण में श्रीमद्भागवत कथा समिति के तत्वाधान में चल रही श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ



 सप्ताह में पूर्व संसदीय सचिव व पूर्व विधायक (कसडोल ) शकुंतला साहू कथा श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।इस अवसर पर सर्वप्रथम मंच पर पहुंचकर श्रीमद्भागवत पुराण की पूजा अर्चना की एवं कथावाचिका पूजा किशोरी जी को श्रीफल भेंट कर पुष्पहार पहनाया और आशीर्वाद प्राप्त किया।इसके बाद भागवत कथा का रसपान किया।कथावाचिका पूजा किशोरी जी ने बाल लीला गोवर्धन पूजा छप्पन भोग की कथा का विस्तार से वर्णन किया । व्यासपीठ से सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन पर ग्रामीणों एवं आयोजक समिति को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पवन साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत बलौदाबाजार, ईशान वैष्णव जिला पंचायत सदस्य बलौदा बाजार, डी.आर.साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू समाज लाहोद,डॉ.धनेश साहू पूर्व सोसायटी अध्यक्ष लाहोद, हरीश कुमार साहू  सदस्य जनपद पंचायत बलौदाबाजार, योगेश वर्मा जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि, राजेंद्र जायसवाल, रामलाल कुर्रे सरपंच प्रतिनिधि पनगांव,नरेंद्र साहू पूर्व सोसायटी अध्यक्ष लाहोद,एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी श्रद्धालु गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आज़ होगा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का सुदामा चरित्र परीक्षीत मोक्ष कथा विश्राम के साथ समापन।

No comments:

Post a Comment