Tuesday, April 15, 2025

खरौद में तीन दिवसीय छ.ग.कहरा कहार समाज के अधिवेशन में शामिल हुए सांसद कमलेश जांगड़े एवं पूर्व मत्स्य कल्याण बोर्ड अध्यक्ष एम आर निषाद..

ज्ञात हो कि लक्ष्मणेश्वर धाम खरौद में छत्तीसगढ़  कहरा कहार समाज ने समाज की उत्तरोत्तर विकास उत्थान के लिए तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया 



जहां अनेक प्रतिभाओं का सम्मान प्रमाण पत्र मोमेंटो प्रदान कर किया गया 

इस अवसर पर जांजगीर चांपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने कहा कि आज सब समाज आगे बढ रहा है इसी कड़ी में मछुवारा समाज से कहरा आदित्य समाज भी आगे बढ रहा है चाहे वो सरकारी अधिकारी कर्मचारी हो या प्राइवेट ,साथ ही अनेक जनप्रतिनिधि चुनकर आए है सबको बहुत बहुत बधाई 

वर्तमान समय में हमारी राज्य सरकार सुशासन त्यौहार मना रही है ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से लिखित में आवेदन ,शिकायत,मांग लिया जा रहा है जिसका आगामी दिन में निराकरण होगा केंद्र में मोदी की सरकार ,राज्य में विष्णु देव साय की सरकार सभी वर्ग के हित को ध्यान में देकर काम कार्य कर रही  है 

पूर्व मत्स्य कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एम आर निषाद ने कहा कि मछुवारा के हित के निरंतर सभी प्रयास किया जा रहा है समय समय पर केवट,निषाद,मल्लाह, आदित्य कहरा, धिंवर सभी जाति वर्ग की प्रत्येक वर्ष सभा सम्मेलन का आयोजन होता है इसी कड़ी में प्रत्येक वर्ष राजधानी,और न्यायधानी में विश्व मत्स्य दिवस मनाया जाता जहा सभी मछुवारा वर्ग से संबधित विषय में आवश्यक चर्चा होता है 

आज खरौद में कहरा आदित्य समाज द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन की बधाई प्रदान किया 

इस अवसर पर अनेक अतिथि व आदित्य कहरा समाज के समाज सेवी ,अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे

जांजगीर चांपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने कहरा आदित्य समाज की मांग पर शिवरीनारायण में सामुदायिक भवन आहाता निर्माण के लिए 5 लाख की घोषणा की

मुख्य रूप से अंबेश जांगड़े, गुलाब सिंह चंदेल,गोविंद यादव,राहुल थवाईत,सुबोध शुक्ला,योगेश आदित्य,गौरव केसरवानी,श्रीमती माधुरी नरेश आदित्य,खिलावन आदित्य,रविशंकर कटकवार, भरत आदित्य , केसरवानी,सहित अनेक लोग उपस्थित थे

सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान समाज द्वारा किया गया

No comments:

Post a Comment