Saturday, April 12, 2025

कांशीगढ में आयोजित सवा लाख पार्थिव शिवलिंग अभिषेक,शिव महा पुराण कथा संपन्न

ज्ञात हो कि शक्ति जिला के  अंतर्गत ग्राम कांसीगढ़ के  भाटापारा मोहल्ला बाजार पारा चौक में  शिव महापुराण कथा 



गढ़ महामाई चंद्रहासिनी के पावन धरा में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग अभिषेक एवं एकादशी का उद्यापन का कार्यक्रम समस्त ग्रामवासी के द्वारा किया गया इस शिव पुराण की कथा को दूर-दूर से सुनने भगवान भोलेनाथ के सभी श्रद्धालु भक्त ने धार्मिक आयोजन में भाग लिया  हैं सबने  अपने जीवन को कृतार्थ किया, पुण्य लाभ अर्जित किया सबने  अपने हाथों से शिवलिंग बनाकर अभिषेक कर शिव पुराण की कथा श्रवण किया परम पुण्य पावन है इस कथा के द्वारा माता बहनों का कल्याण हुआ है 

कथा व्यास धार्मिक नगरी शिवरीनारायण के व्यसाचार्य पंडित दीपक दुबे ने अमृत रूपी कथा का रसास्वादन कराया गांव के सभी नारी शक्ति महिलाएं सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन आरती की थाल लेकर शामिल हुए प्रतिदिन भंडारा का आयोजन सबने मिलकर किया 

वहीं संगीत मय शिव महापुराण कथा में मुंगेली के संगीत टिम

भक्ति की शक्ति मानस मंडली  द्वारा बड़े ही सुंदर ढंग से गीत गायन वादन किया गया सभी श्रद्धालु भक्तिपूर्वक कथा श्रवण किए

No comments:

Post a Comment