Thursday, April 3, 2025

गुहा निषादराज जन्म जयंती बड़े ही भक्ति पूर्वक मनाया गया

मुख्य अतिथि के रूप में विधायक कविता प्राण लहरें पहुंची जहां समाज के मांग पर मंच और बाउंड्रीवाल के लिए 2+3= 5 लाख की घोषणा की 



इससे पूर्व श्री गुहा निषादराज जयंती के उपलक्ष्य में अमोदी से शिवरीनारायण से रथयात्रा निकाला गया जिसमें स्पेशल डीजे ,में धार्मिक गीत के साथ सुसज्जित रथ में केवट निषाद समाज के आराध्य श्री  गुहा निषादराज जी का छाया चित्र को रथ में विराजित कर बाइक रैली निकाला गया जो अमोदी से हसुवा होते गिधौरी ,शबरी सेतु मार्ग से शिवरीनारायण केवट मंदिर पहुंचा जहां बड़े ही भक्तिभाव पूर्वक पूजा अर्चना कर जयकारा लगाया गया सबको प्रसाद वितरण किया गया 

ज्ञात हो कि चैत्र शुक्ल पंचमी तिथि को गुहा निषादराज का जन्म हुआ था 

2 अप्रैल को महाराज गुहा निषादराज जयंती वीरांगना बिलासा देवी केंवट समृति एवं सामाजिक प्रतिभा सम्मान समारोह का भब्य आयोजन अमोदी सामाजिक भवन में किया गया सभी अतिथियों का स्वागत  शाल श्री फल से किया गया केवट निषाद समाज के  होनहार छात्र छात्राओं को खेल प्रतिभा एवं दसवीं बारहवीं बोर्ड में टापर स्थान बनाने वाले छात्र छात्राओं कौनमोमेंटो प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया  कार्यक्रम की अध्यक्षता मनीराम कैवर्त्य अध्यक्ष परिक्षेत्र अमोदी ने किया। विशिष्ट अतिथि देव प्रसाद गोलू कैवर्त्य सरपंच गिधौरी, ओम कुमार कैवर्त्य सरपंच कोट (रामपुर), वनांचल कांग्रेस अध्यक्ष युधिष्ठर नायक राजमहंत पी के घृतलहरे वरिष्ठ कांग्रेसी सतीश साह, भुनेश्वरी कैवर्त्य केन्द्रीय समिति शिवरीनारायण से सर्वाकार खोलबहरा राम कैवर्त्य, सनत कुमार केंवट, रमेश चंद्र निषाद, गंगाराम कैवर्त्य, धनेश कुमार कैवर्त्य उपाध्यक्ष, मन्नू माधव अध्यक्ष बारापाली केशला परिक्षेत्र, राधेश्याय केंवट उपाध्यक्ष, ओम कुमार, अर्जुन कैवर्त्य, जोहनलाल केंवट सचिव, देवराम निषाद, नारायण निषाद, जीवन लाल कैवर्त्य, कन्हैया कैवर्त्य, रमेशकुमार निषाद, महेत्तर सिंह नाविक, मनोहर लाल केंवट, कमलप्रसाद, बहरताराम, अच्छेराम, संजय सिंह, रामबिलास, राधेश्याय, मोतीलाल, मानसाय, चितम हीरालाल, शोभित, सीताराम, पंचराम, दयाराम, बैशाखू, सिदार सिंह हिच्छाराम, बुटुलाल, लीलक राम आदि सहित समाज के सभी पदाधिकारी, अंचल वासी, प्रेष मिडिया भारी संख्या में शामिल रहे। मंच संचालन गोपाल कैवर्त्य ने किया।

No comments:

Post a Comment