राज्य सरकार मना रहा है सुशासन त्यौहार छत्तीसगढ़ सरकार चार दिवसीय सुशासन तिहार मना रहा है
इसी कड़ी में नगर पंचायत शिवरीनारायण के सत्संग भवन में चार दिवसीय शिविर 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आयोजन किया गया है जिसमें वार्ड 1 से 5
वार्ड 6से10 वार्ड 11 से 15 वार्ड तीनों के अलग अलग काउंटर बनाए गए है शिवरीनारायण नगर के निवासी जो है अपने वार्ड की समस्या रोड, नाली ,पानी, लाइट,साफ सफाई,और अति आवश्यक कार्य जो नगर पंचायत से रिलेटेड है आवश्यक मांग को लिखित में आवेदन जमा कर शासन को अवगत करा सकते हैं इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल थवाईत ने जानकारी साझा किया उन्होंने कहा कि सभी हमारे नगर के नागरिक अधिक से अधिक आवेदन लगाए नगर में क्या कुछ कमी है ,कुछ नया कार्य जो अति आवश्यक इन सब विषय को लेकर के आवेदन अधिक से अधिक लगाए समाधान पेटी भी लगाया गया समस्या का निराकरण 5 मई से 21 मई तक किया जाएगा इस प्रकार जानकारी मीडिया के माध्यम से साझा किए है
No comments:
Post a Comment