Friday, March 28, 2025

संत शिरोमणि विश्व गुरु रविदास जी महाराज की मूर्ति स्थापना एवं जयंती समारोह

धार्मिक नगरी टेंपल सिटी शिवरीनारायण में 30 मार्च 2025 दिन रविवार को संत शिरोमणि विश्व गुरु रविदास जी महाराज की मूर्ति स्थापना एवं जयंती समारोह एवं जिला स्तरीय परिचय सम्मेलन शिवरीनारायण में रखा है 




सुबह 9:00 बैराज मार्ग पर स्थित रविदास की मंदिर से शोभायात्रा निकलकर पुल मार्ग से ठाकुर देव चौक अंबेडकर चौक में भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति पर माला अर्पण कर रपटा रोड होते हुए धान मंडी के रास्ते पुनः अपने स्थान पर शोभायात्रा आएगी 11:00 प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन रखा गया है दोपहर 1:00 बजे स्वल्पाहार दोपहर 2:00 बजे अतिथि स्वागत एवं उद्बोधन शाम 4:00 बजे परिचय सम्मेलन शाम 5:00 बजे सम्मान समारोह इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिथि शामिल होंगे 

सद्गुरु श्री रितेश्वर महाराज जी श्री आनंदम धाम पीठ वृंदावन, राजेश्री डॉ महंत राम सुंदर दास महाराज जी,

भारत भूषण दास महाराज जी,

व्यास कश्यप विधायक जांजगीर चांपा,श्रीमती शेषराज हरबंश विधायक पामगढ़,

 नारायण चंदेल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष,अम्बेश जांगड़े  (जिला अध्यक्ष भाजपा जांजगीर,

 संजय अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत शिवरीनारायण,

 राहुल थवाईत अध्यक्ष नगर पंचायत शिवरीनारायण,

श्रीमती सरस्वती मिलाप साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत शिवरीनारायण,

एवं समस्त पार्षदगण नगर पंचायत शिवरीनारायण,

 रमेश मोदी वरिष्ठ भाजपा नेता,

 लोकेश शुक्ला जी मण्डल अध्यक्ष भाजपा शिवरीनारायण,

श्रीमती अंजनी मनोज तिवारी पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत शिवरीनारायण,

रविशेखर भारद्वाज पूर्व लोकसभा प्रत्याशी जांजगीर,

प्रकाश बसंल समाज सेवी शिवरीनारायण,

गोविंद यादव अध्यक्ष नगर पंचायत खरौद,श्रीमती प्रतिभा शैल कश्यप अध्यक्ष नगर पंचायत राहौद,रामेश्वर साहू (रमेश) जि. पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र. 04 छाया प्रत्याशी

सभी की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न होगी

No comments:

Post a Comment