Monday, March 17, 2025

साइकलिस्ट यश सोनी ने गांव-गांव में पैदल प्रचार कर दिलाई ऐतिहासिक जीत, जनता ने माना भविष्य का विधायक

2025 नगरीय निकाय चुनाव में साइकिलिस्ट यश सोनी ने पैदल घर-घर जाकर प्रचार किया और 150 से अधिक सरपंचों को ऐतिहासिक जीत दिलाई। 



बीते महीने उन्होंने अयोध्या से 4000 किमी की यात्रा पूर्ण की और फिर चुनाव प्रचार में जुट गए। अपने अलग अंदाज में उन्होंने गांव-गांव जाकर कहानी कही भाभी तो कहीं चाची- बहनों के समर्थन में प्रचार किया और जनता के लिए समर्थन मांगा, जिससे उन्होंने न सिर्फ दिल जीता बल्कि इतिहास भी रच दिया। पिछले 8 वर्षों से लगातार जीतते आते रहे हैं सोनी जी गांव वासियो का दिल ।


यश सोनी ने अपने प्रचार अभियान के दौरान स्वच्छता, नशा मुक्ति, और बच्चों को समय से पहले मोबाइल-वाहन न देने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी जागरूकता फैलाई। उनकी मेहनत रंग लाई और सरपंचों ने भी विश्वास दिलाया कि वे जनता के हित में काम करेंगे।इस चुनावी अभियान में उन्होंने भूतपूर्व सांसद और वर्तमान में भारी मतों से विजयी महापौर, श्री मधुसूदन यादव जी का भी प्रचार किया और जनता का भरपूर समर्थन हासिल किया।


यश सोनी की छवि अब दर्जे के विधायक जैसी बन चुकी है, और ग्रामीण उन्हें "साइकिल वाले विधायक बाबू" कहकर पुकारने लगे हैं। लेकिन सोनी जी कहते हैं, "मुझे राजनीति से कोई लेना-देना नहीं, मेरा लक्ष्य केवल देश की सेवा करना है। हर गांव सुरक्षित रहे, सही दिशा में आगे बढ़े – यही मेरा संकल्प है।"

No comments:

Post a Comment