Thursday, March 27, 2025

टेंपल सिटी शिवरीनारायण के नए टी आई भास्कर शर्मा का पुलिस थाना स्टॉप ने किया गुलदस्ते भेंट कर आत्मीय स्वागत

 टेंपल सिटी शिवरीनारायण के नए टी आई भास्कर शर्मा का पुलिस थाना  स्टॉप ने किया गुलदस्ते भेंट कर आत्मीय स्वागत 




इस अवसर पर मुख्य रूप से  प्रधान आरक्षक तारकेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक विजय निराला , प्रधान आरक्षक गौरीशंकर कौशिक, आरक्षक लक्ष्मी कांत लहरें,आरक्षक सुंदर लहरें,आरक्षक राजेश कौशिक उपस्थित थे 

सबने एक दूसरे का परिचय देकर अपने नए थाना प्रभारी का स्वागत किया 

नगर सहित पूरे थाना क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था को लेकर टी आई ने कहा सब मिलकर कार्य करेंगे और अपराध की क्रम जो बढ़ रहे उसके रोकथाम के लिए निरन्तर कानून के हिसाब से दोषियों पर कड़ी कड़ी से कार्यवाही की जाएगी

No comments:

Post a Comment