विधि विधान से संत रविदास जी की प्रतिमा स्थापित किया गया
इस अवसर पर समाज के हजारों लोग पूरे छत्तीसगढ़ राज्य से शामिल हुए मंच से अपनी आशीर्वचन में राष्ट्रीय संत श्री रितेश्वर महराज ने रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डाला और रवि दास समाज को अपने आशीर्वचन उद्बोधन दिया
रवि दास समाज के धर्म गुरु भारत भूषण महराज ने कहा कि आज का यह जयंती कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर का हो गया अलग अलग 5 राज्य से संत का आगमन समाज के लिए गौरव की विषय है
संत शिरोमणि विश्व गुरु रविदास जी महराज की मूर्ति स्थापना एवं जयंती समारोह व जिला परिचय सम्मेलन में सबने अपनी अच्छी भागीदारी निभाया भारत भूषण दास जी महराज ने कहा कि रवि दास जी ने पूरे समाज को गौरवान्वित किया है हम सब उनके वंशज है
इस अवसर पर समाज के प्रदेश अध्यक्ष खेमराज बाकरे,जिला अध्यक्ष,नवागढ़ ब्लॉक अध्यक्ष प्रीति रोहिदास,शिवरीनारायण नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल थवाईत,पामगढ़ विधायक श्रीमती शेषराज हरवंश,जांजगीर के विधायक व्यास कश्यप,सहित रविदास समाज के अनेक अतिथि मंचासिन थे
शिवरीनारायण नगर के समाजसेवी प्रीति रोहिदास ने सबका आभार जताया
No comments:
Post a Comment