एशोसियन के वरिस्ठ सदस्य ओ.पी .अग्रवाल के सानिध्य मे पुनगठन कर चुनाव संपन्न हुवा
जिसमे सर्वसहमति से गरिमा मेडीकोज के प्रोपाईटर संतोष अग्रवाल को अध्यक्ष के रुप मनोनीत किया गया ।एवं सचिव पंकज केशरवानी ,कोषाध्यक्ष अखिल केशरवानी उपाध्यक्ष संदीप केशरवानी सहसचि्व प्रांशु केशरवानी को चुना गया।
इस अवसर पर सभी सदस्यो का आभार व्यक्त करते हुये अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने कहाकि सभी मिलजुलकर केमिस्ट हित मे कार्य करेगे। व नगर मे स्वास्थय सुविधा व डाक्टरो की कमी क़ो शासन को अवगत कर मांग रखेगें।
बैठक मे अरविद मेडीकल, शिवरात्री मेडीकल,
आर के मेडीकोज,ओ पी मेडिकल, शिवरात्री मेडिकल, महेश मेडिकल, केदारनाथ फार्मेसी, आशीष इंटरप्राईसेस,
अनिल मेडीकल,साई संजी्वनी, पंचराम मेडीकल, चिराग मेडिकल,कुमार मेडीकल खरौद व तोषैन्द्र मेडीकल खरौद उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment