चुनावकेसरवानी भवन, शिवरीनारायण नगर मे केसरवानी महिला समिति का चुनाव हुआ
जिसमे रितु केसरवानी को 8 वी महिला अध्यक्ष चुना गया चुनाव बहुत ही शान्ति पूर्वक हुआ जिसमे 84 महिलाओ ने भाग लिया रितु केसरवानी को 65 मत मिल और विजयी हुई।इसी तरह से सचिव पद के लिए श्री मती द्रौपती केसरवानी निर्विरोध चुनी गई।उपाध्यक्ष- श्री मती मनीषा केसरवानी,सह सचिव श्रीमती दीपमाला केसरवानी,संस्कृतिक सचिव- आभा गुप्ता, ममता केसरवानी,माधुरी केसरवानी,खुशबु केसर वानी,कोषाध्यक्ष-श्री मती सरला केसरवानी,श्री मती रश्मि बेला केसरवानी, श्रीमती माया केसरवानी महामंत्री - श्री मती अर्चना केसरवानी,सह महामंत्री- श्री मती मिनी केसरवानी, श्री मती पायल केसरवानी, उप कोषाध्यक्ष- श्री मती सिम्मी केसरवानी, श्री मती रूबी केसरवानी।संरक्षिका श्री मती रश्मि बेला के मार्ग दर्शन एवं केसरवानी महिला समाज की उपस्थिति मे सु सम्पन्न हुआ।अध्यक्ष ऋतु केसर वानी ने सभी का धन्यवाद कर नये सदस्यो को बधाई देकर मिठाई बांटकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और सभी महिलाये अपने समाज के लिए मिलजुल काम करेंगे इसका आश्वासन दी।
No comments:
Post a Comment