Wednesday, March 26, 2025

शिवरीनारायण मे नवीन प्रतिष्ठान सुशील स्टील का शुभारंभ संत शिरोमणि श्री गोपाल दास महराज जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ

 ज्ञात हो कि धार्मिक एवं व्यापारिक नगरी में नित निरंतर व्यापार में बढ़ोत्तरी हो रहा है यहां सभी प्रकार के छोटे से बड़े दुकान निरंतर बढ़ रहे है 



इसी कड़ी में शिवरीनारायण के व्यापारी रामलाल ,संदीप,सचिन सुल्तानिया ने नवीन प्रतिष्ठान सुशील स्टील के नाम से बिलासपुर मार्ग में  पेट्रोल पंप के आगे नवीन प्रतिष्ठान स्थापित किया है जिनका विधिवत शुभारंभ देवरघटा धाम के  संत शिरोमणि श्री गोपाल दास महराज की मुख्य आतिथ्य में हुआ इस अवसर पर उन्होंने उन्होंने बेहतर उन्नति की शुभ आशीर्वाद बधाई शुभ कामना की 5 मिनट की हरि संकीर्तन किया वही इस प्रतिष्ठान की शुभारंभ की अवसर पर भजन संध्या कार्यक्रम की आयोजन किया गया जिसमे रायपुर के  भजन गायिका श्रीमती राजकुमारी गुप्ता ने सुमधुर मनमोहक  प्रस्तुति दी श्याम भजन की गीत से माहौल को बनाए रखा शुभारंभ के अवसर पर मुख्य रूप से ,अशोक सुल्तानिया ,पवन सुल्तानिया , नारायण खंडेलिया ,राधेश्याम शर्मा,प्रकाश बंसल,निरंजन अग्रवाल,पिंटू भट्ट पूर्व पार्षद ,गप्पू यादव,सुधांशु तिवारी,हेमंत केडिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे  संदीप और सचिन सुल्तानिया ने सबका आभार प्रकट किया

No comments:

Post a Comment