ज्ञात हो कि नगर पंचायत शिवरीनारायण में गंदगी को देखते हुए नाविक कमेटी के द्वारा निर्णय लिया गया
कि सभी एकजुट होकर महानदी किनारे चौपाटी की गंदगी को सफाई करेंगे और यह कार्य आज शुरू किया गया झाड़ू से सफाई में लग गए सफाई अभियान को देखते हुए नगर पंचायत के अध्यक्ष राहुल थवाईत ने कहा कि कल 10 20 लोग मिलकर पूरे चौपाटी की सफाई करेंगे साथ ही साथ मोटर लगाकर पानी के द्वारा पूरी तरह से सफाई किया जाएगा इस सफाई अभियान में
सुशील कुमार केवट,बड़कू केवट,अजय केवट,चैतराम केवट,सरजू केवट,अनुज केवट,लक्की केवट
खरौद नगर के पार्षद नेहरू राही
पत्रकार अजय कुमार कैवर्त्य के नेतृत्व में सफाई अभियान किया गया
No comments:
Post a Comment