Sunday, March 23, 2025

शिवरीनारायण - पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह के प्रथम नगर आगमन

 पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. सड़क मार्ग से रायपुर से शिवरीनारायण



 पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह के साथ प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह जुदेव भी थे. नेताद्वय के नगर सीमा में शबरी सेतु पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं और आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया. इसके बाद स्थानीय विश्रामगृह में उन्होंने कार्यकर्ताओं से भेंट की.

बृजभूषण शरण सिंह और प्रबल प्रताप जूदेव विश्रामगृह से सीधे बिलासपुर रोड स्थित आनंदमधाम आश्रम पहुंचे जहाँ उन्होंने आनंदम धाम पीठ वृन्दावन के पीठाधीश्वर संत रितेश्वर जी से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया. उनकी गुरूजी से सनातन विश्वविद्यालयऔर गुरुकुलम में जीवनपयोगी खेलों को सम्मिलित करने पर विस्तृत चर्चा हुई.इस अवसर पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मै यहाँ आ के अभिभूत हूँ और गुरूजी की उपस्थिति में यहाँ जो ऊर्जा की लहर प्रवाहित हो रही है उसको अनुभूत कर रहा हूँ. उन्होंने कहा कि गुरूजी के दर्शन मात्र से प्राणों में ऊर्जा का संचार होने लगता है. वास्तव में सच्चा संत वही होता है कि जो अपने अंतर की अच्छाई को अपने शिष्यों तक पहुंचा दे. उन्होंने संत रितेश्वर जी की सनातन विश्वविद्यालय की परिकल्पना को सराहनीय बताते हुए कहा कि यह परिकल्पना जल्द ही साकार हो ताकि सभी सनातनियों को एक नई दृष्टि मिल सके.इस अवसर पर मल्लखंब प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.कुटराबोड़ पामगढ़ के खिलाड़ियों ने मल्लखम्भ की सजीव और सराहनीय प्रस्तुति दी.बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मिट्टी से जुड़े खेलों से सांस आता है जैसे कबड्डी, कुश्ती, मल्लखंभ आदि. लेकिन युवा पीढ़ी इन खेलों से दूर है और इस तरह अपनी जड़ों से कटती जा रही है. उन्होंने स्वदेशी खेलों को ऊर्जा और स्वास्थ्य से परिपूर्ण बताते हुए कहा कि क्रिकेट जैसे खेल विलासिता से भरे हुए हैं जिन्हें दस बीस लोग खेलते हैं और हजारों लोग देखते हैं. लेकिन इस तरह के खेल देशी खेलों के आगे हेय हैं. उन्होंने 1999 में घटे कंधार विमान अपहरण की घटना को याद करते हुए कहा कि अगर उस विमान में दो चार कुश्ती कबड्डी खेलने वाले लोग होते तो वे अपहर्ताओ का मुकाबला कर सकते थे.उन्होंने कहा कि वे मल्लखंभ को राष्ट्रीय खेलों की सूची में शामिल कराने का प्रयास करेंगे.

इस मौके पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष संजय अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल थवाईत,आशीष सिंह जौनपुर,मंडल अध्यक्ष लोकेश शुक्ला, पार्षद धर्मेन्द्र राम, विक्की सोनी, सतेन्द्र केवट, अंकुर गोयल, ललित कश्यप, विष्णु हरि गुप्ता, ईश्वरी केशरवानी, संजीव बंजारे, संदीप यादव, गौरव केशरवानी, चंदराम साहू, बुधेश्वर केशरवानी सहित बड़ी संख्या में दिल्ली, नागपुर के गुरु भाई एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

No comments:

Post a Comment