धर्म एवं आध्यात्म की नगरी शिवरीनारायण में मारवाड़ी समाज पर आधारित हिंदी फिल्म मोटी सेठानी देखने पहुंचे मारवाड़ी समाज की नारी शक्ति
सबने फिल्म देखकर अपने अधिष्ठात्री रानी सती दादी की जयकारा लगाया
ज्ञात हो कि राजस्थान के कुल देवी रानी सती दादी मारवाड़ी समाज की अधिष्ठात्री देवी है जिंनका महिमा अपार है
पहली बार हिंदी फिल्म मोटी सेठानी के नाम से रिलीज हुआ है जिसे देखने मारवाड़ी समाज की सैकड़ों महिला एक साथ तक्ष मल्टीप्लेक्स सिनेमा पहुंचे सबने फिल्म का आनंद लिया
नारायण खंडेलिया ने बताया कि यह फिल्म धार्मिक सामाजिक है आम जनमानस को बेहतर जीवन जीने की संदेश फिल्म में दिखाया गया है
No comments:
Post a Comment