Monday, March 3, 2025

बजट से आमजनता, पेंशनर्स, पटवारियों सहित समस्त कर्मचारियों, में उत्साह का माहौल

 बेमेतरा - राज्य कर्मचारी  संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के संगठन मंत्री एवं जिलाध्यक्ष राजस्व पटवारी संघ जिला बेमेतरा  ने आज वित्त मंत्री  माननीय ओ.पी. चौधरी जी द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा में प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए

 इस बजट को राज्य के  कर्मचारियों के लिए आशाजनक बताया है और पेंशनरों को डीआर देने सहमति हेतु मध्यप्रदेश सरकार को तुरंत पत्र लिखे जाने की मांग की है।




मोदी की गारंटी के अनुसार केंद्र के समान केंद्र द्वारा देय तिथि जुलाई  24 से बकाया 3% डीए को मार्च पेड अप्रेल 25 होने से 8 माह का एरियर देने मामले में बजट में प्रावधान  होने से आम कर्मचारियों,राजस्व विभाग के महत्वपूर्ण कड़ी पटवारियों के लिए संसाधन भत्ता का प्रावधान,पेंशनरों और परिवार में खुशी दुगुनी हो जाती पेंशनरों के मामले में तत्काल मध्यप्रदेश को डीआर देने तत्काल पत्र लिखने की मांग की है।


पदाधिकारी क्रमशःश्री अरुण तिवारी प्रदेश अध्यक्ष, रमऊ लाल सर्वा,रिखी साहू,अरविंद ओझा,हरिसिंह राणा,अश्वनी चेलक , टी  आर देवांगन,धर्मेंद पटनायक, डॉ विनोद वर्मा,राजेश पांडे,प्रकाश सिंह,पी एस धुरिया,गजेंद्र साहू,ओ पी पाल,खुमान सिंह ठाकुर डी एन साहू,शशि भूषण शर्मा ज्ञान सिंह राजपूत,वायल रॉबर्ट,सऊद अंसारी संतोष ध्रुव,रंजिता मिश्रा,सुनीता नामदेव,रंजना ठाकुर,सरोज खोबरागड़े,कशिश मानिकपुरी, खुमान देशमुख, लता दीक्षित, प्रेमप्रकाश तिवारी,अभिषेक माली, निर्जल डिंडोरे,फागू राम साहू, नालेश्वर साहू, कमलेश चेलक, गुरुवचन डिंडोरे, स्वेता मिश्रा, दिनेश ठाकुर, दीपक ठाकुर, विष्णु वर्मा, सुंदर लाल घृतलहरे, रोशन वर्मा, गुरुवचन डेहरे, ऋषि निर्मलकर, नेहराम खुटे, अंकित गुप्ता, शैलेन्द्र जयसवाल, दिलीप रात्रे, धर्मेन्द्र शर्मा सहित समस्त कर्मचारियों ने बजट में कर्मचारी जगत के लिए महंगाई भत्ता 3% प्रतिशत बढ़ाने पर आभार जताते हुये

खुशी जाहिर किए है निश्चित यह बजट  आम जनता सहित कर्मचारियों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।

No comments:

Post a Comment