Saturday, March 8, 2025

ग्राम पंचायत जोंधरा के सरपंच समारु राम केवट सहित कुल 20 पंच ने ली शपथ

प्रथम सम्मिलन का आयोजन हुआ ग्राम सचिव रहे उपस्थित ज्ञात हो को ग्राम पंचायत जोंधरा की चुनाव  23 फरवरी को संपन्न हुआ था सरपंच पद के  कुल 5 प्रत्याशी मैदान में थे दावेदार थे अपने  करीबी प्रत्याशी  मुरारी यादव को  67 वोट से पराजित कर सरपंच निर्वाचित हुए 



बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत जोंधरा के वार्ड नंबर 14 कुदरी पारा निवासी समारू केवट पूर्व में  2 बार पंच के रूप में सेवा प्रदान  कर चुके थे  पहली बार ही सरपंच चुनाव फाइट किए और  चुनाव में जीत का परचम लहराया सरपंच बने 

जिसे लेकर पूरे गांव में खुशी का माहौल है

ग्राम पंचायत में कुल 12 महिला पंच 8 पुरुष पंच निर्वाचित हुए है 

ग्राम पंचायत में में कुल 4760 मतदाता है और मस्तूरी ब्लॉक का बड़ा ग्राम पंचायत है सोमवार को सबने पद की शपथ ली प्रथम सम्मेलन आयोजित हुआ 

नव निर्वाचित सरपंच समारु केवट ने कहा कि सबके आशीर्वाद सहयोग से चुनाव जीत पाया हु  सबका आभार है पूरे 5 वर्ष विकास की गंगा बहाएंगे सबके सलाह सम्मत से 

ग्राम पंचायत जोंधरा  के सर्वांगीण विकास के लिए पूरे टीम के साथ प्रतिबद्ध रहेंगे ग्राम पंचायत ने  साफ सफाई ,रोड , नाली मंच,पेयजल, पीएम आवास ,या आम जनमानस के सुविधा के लिए जो जरूरी आवश्यक काम होंगे  हम सब तत्पर रहेंगे

वही सरपंच के सुपुत्र युवा नेता विष्णु विराट केवट ने भी सबका आभार जताया और कहा कि सब मिलजुलकर

गांव का बेहतर विकास करेंगे  इसके लिए संकल्पित है

No comments:

Post a Comment