शिवरीनारायण नगर में मेला का शुभारंभ माघ पूर्णिमा से शुरू हो चुका है
लाखों श्रद्धालु चित्रोतपल्ला गंगा महानदी में स्नान कर शिवरीनारायण भगवान का दर्शन पाकर खुशी का अनुभव करते है वैसे तो इस वर्ष पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में चुनाव का माहौल चल रहा है उसी तारतम्य में हमारे नगर शिवरीनारायण सफाई के लिए चौक चौराहा मोहल्ला वासी परेशान थे जैसे ही राहुल थवाईत नगर पंचायत शिवरीनारायण के अध्यक्ष बनने के तुरंत बाद अपने साफ सफाई को लेकर एक्शन में आए और तत्काल आज से ही सबसे पहले माता सबरी की भूमि सबरी चौक से सफाई अभियान शुरू कर दिए राहुल थवाईत सुबह से ही शिवरीनारायण के सभी जगहों का मुआयना कर सफाई करवाने में भीड़ गए राहुल थवाईत से बात करने पर उन्होंने बताया अभी सफाई कर्मी कम है और जितना भी हो सके बाहर से सफाई कर्मी आ रहे है जितना जल्दी हो सके सफाई से निदान मिले और शिवरीनारायण को स्वच्छ सुंदर बनाया जा सके
No comments:
Post a Comment