Thursday, February 20, 2025

वार्ड नंबर 1 जनकपुर शिवरीनारायण से पार्षद निर्वाचित हुए ओम प्रकाश साहू

 385 वोट से जीत दर्ज कर सबका आभार जताया ज्ञात हो कि 30 वर्षीय 



युवा  ओमप्रकाश साहू को कांग्रेस ने टिकट दिया वही भाजपा से पूर्व पार्षद  गोपाल दास मानिकपुरी थे वहीं निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश मानिकपुरी थे 

जहां एक तरफ बीजेपी की तूफान लहर में पूरे नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ने एकतरफा जीत दर्ज की कांग्रेस पार्टी के शिवशंकर सोनी सहित 3 निर्दलीय को हराकर 

नगर पंचायत शिवरीनारायण के अध्यक्ष भाजपा के राहुल थवाईत निर्वाचित हुए वही 10 बीजेपी से  पार्षद निर्वाचित हुए 2 निर्दलीय और कुल 3 कांग्रेस पार्टी से पार्षद निर्वाचित हुए 

वार्ड नंबर 1 जनकपुर  में रिकॉर्ड 630 मत पड़ा जिसमें रिकॉर्ड  501 वोट ओम  प्रकाश साहू को वही गोपाल दास मानिकपुरी को 116 वोट , निर्दलीय मुकेश मानिकपुरी को 8 वोट मिला 

नगर पंचायत शिवरीनारायण में रिकॉर्ड मत से जीतने का रिकॉर्ड ओम प्रकाश साहू ने 385 वोट से बनाया 

जहां नगर पंचायत शिवरीनारायण के वार्ड नंबर 1से पार्षद निर्वाचित होने पर ओम प्रकाश साहू  अपने जीत का श्रेय अपने वार्ड वासी को दिया सभी कार्यकर्ताओं को दिया और  कहा कि वार्ड नंबर 1जनकपुर  के सर्वांगीण विकास कार्य के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा मेरे साथ पूरा युवा टीम है बुजुर्ग की आशीर्वाद नारी शक्ति की आशीर्वाद है सबके सहयोग से वार्ड की समस्या का समाधान करेंगे सुंदर वार्ड बनाएंगे

No comments:

Post a Comment