शिवरीनारायण:-तहसील अधिवक्ता संघ शिवरीनारायण का निर्वाचन दिनांक 15/01/2025 को संपन्न हुआ है।
अध्यक्ष पद हेतु तीन प्रत्याशी मैदान में थे, जिसमें संघ के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी, श्याम सुन्दर कश्यप एवं सुभाष कुमार मिरी शामिल थे, निर्वाचन में सुभाष कुमार मिरी को 02 वोट, जितेन्द्र तिवारी को 13 वोट, श्याम सुन्दर कश्यप, को 14 वोट प्राप्त हुये। 01 वोट से श्याम सुन्दर कश्यप विजयी हुये। उपाध्यक्ष पद हेतु अरविन्द कुमार चौधरी, सचिव पद हेतु गजेन्द्र प्रसाद बंजारे, कोषाध्यक्ष पद हेतु देवनारायण माण्डले, सांस्कृतिक एवं कीड़ा सचिव पद हेतु ओमनारायण कश्यप, सहसचिव पद हेतु घनेश कुमार खाण्डेकर, ग्रंथालय सचिव-गजपाल जाहिरे तथा कार्यकारिणी सदस्य हेतु सुरेन्द्र कुमार कश्यप व इतवारी प्रसाद यादव निर्वाचित हुये। अध्यक्ष पद को छोड़कर सभी पद निर्विरोध निर्वाचित हुये हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री भुवनेश्वर प्रसाद बंजारे, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री जीवन लाल कश्यप व श्री रथराम टण्डन ने चुनाव परिणाम की घोषणा किया तथा विजयी हुये नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी तथा सभी अधिवक्ता सदस्यों को निर्वाचन कार्य में सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment