डॉक्टर राजेश्री महंत राम सुंदर दास महराज के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ
छत्तीसगढ़:- जांजगीर चांपा जिला के टेंपल सिटी शिवरीनारायण में श्याम होलसेल कपड़ों की थोक दुकान का शुभारंभ महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने केरा रोड शिवरीनारायण में श्याम होलसेल का शुभारंभ किया, प्रबंधक पंडित वीरेंद्र तिवारी एवं उनके परिवार को भगवान शिवरीनारायण का तैल चित्र भेंट करके शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस दौरान हर्षवर्धन तिवारी,शशांक तिवारी,अंकित तिवारी,अभिनव तिवारी सबने आगवानी की अतिथि का स्वागत सम्मान किया इस अवसर पर विशेष रूप से योगेश शर्मा, पवन सुल्तानिया, देबू अग्रवाल, सिसोदिया जी, सुखराम दास महराज, त्यागी महाराज, सुबोध शुक्ला, रामखिलावन तिवारी, जगदीश यादव, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव ,प्रतीक शुक्ला ,अजय केवट,उग्रेश्वर गोपाल केवट ,सुदर्शन मानिकपुरी सहित अनेक गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।
इस अवसर राजेश्री महंत राम सुंदर दास महराज ने बधाई देते कहा कि 5 वर्ष पूर्व श्याम कलेक्शन की शुभारंभ हुवा था भगवान शिवरीनारायण मंदिर के ही प्रमुख पुजारी पंडित वीरेंद्र तिवारी के चारों बच्चों ने अथक कड़ी परिश्रम कर एक नया शॉप खोला है जिसका आज श्याम होलसेल के नाम से शुभारंभ हुआ
No comments:
Post a Comment