Saturday, November 30, 2024

नव दायित्व की घोषणा: विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल की जिला स्तरीय बैठक रामामेट्रो टॉकीज में हुई संपन्न

शिवरीनारायण:-विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की जिला बैठक शिवरीनारायण के रामा मेट्रो सिनेमा में हुई। जहां नव दायित्व की घोषणा की गई। जहां आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई



 विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सीताराम कुंभकार ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से हिंदू समाज की संस्कृति को बनाए रखने के लिए बजरंगी युवाओं को आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि सनातन धर्म से चली आ रही हमारी संस्कृति परंपरा को बनाए रखने के लिए हमेशा तत्पर रहें। उन्होंने बताया कि धर्म व संस्कृति के खिलाफ छेड़छाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा उन्हें हिंदू समाज कड़ा सबक सिखाएगा। बैठक में आज हिंदूजन भारी संख्या में उपस्थित रहे और उपस्थित बजरंगियों ने मातृभूमि, हिंदू बहनों के साथ-साथ धर्म के तीन आधार स्तंभ गौ-गंगा और गीता की रक्षा करने और त्रिशुल दीक्षा को सफल बनाने संकल्प लिया। प्रखंडों के जिले के ओर नगर के कई दायित्वों की घोषणा की गई।


कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

जांजगीर जिला गौ रक्षा प्रमुख सयोजक सूरज यादव, जिला मीडिया प्रमुख आशीष कश्यप, अखाड़ा प्रमुख अंकित तिवारी, जिला सेवा प्रमुख रमेश साहू, जिला सह सेवा प्रमुख शिव प्रसाद साहू, सह संयोजक प्रखंड नवागढ़ से भानु कश्यप, शिवरीनारायण नगर में संयोजक अमन कुंभकार, सह संयोजक अभिषेक यादव गौ रक्षक प्रमुख सूरज केसरवानी, सुरक्षा प्रमुख विवेक यादव, अखाड़ा प्रमुख मनीष गुप्ता महिला शक्ति अन्नू श्रीवास मातृ शक्ति सह संयोजक रोशनी आदित्य को बनाया गया।

No comments:

Post a Comment