नगर पंचायत शिवरीनारायण के वार्ड नंबर 1 जनकपुर के युवकों ने वार्ड की साफ-सफाई का बीड़ा उठाकर मिसाल पेश कर रहे हैं।
वार्ड के युवक रोजाना सुबह उठकर वार्ड की गली मोहल्ला सड़कों में साफ-सफाई कर स्वच्छता की अलख जगा रहे हैं। वार्ड नंबर 1 के युवकों की टोली वार्ड की साफ सफाई के साथ महानदी के घाटों की सफाई भी कर रहे हैं ताकि महानदी घाटों में घूमने आने वाले पर्यटकों को गन्दगी का सामना न करना पड़े। विदित हो कि वार्ड नंबर 1 जनकपुर में फैली गंदगी को लेकर वार्ड के युवकों ने कई बार नगर पंचायत शिवरीनारायण के जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों को अपनी
समस्या बताई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाता देख युवकों ने खुद ही साफ-सफाई की ठानी और सभी युवक सुबह उठकर वार्ड के गली सड़को में सफाई कर वार्ड को स्वच्छ बनाने में जुट गए। वार्ड के युवकों को द्वारा की जा रही नेक पहल की सभी प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं। युवकों ने बताया कि वार्ड की साफ-सफाई के साथ लोगों को अपने आस पास स्वच्छ रखनव सार्वजनिक स्थानों में कचरा नहीं फेंकने की अपील की जा रही है। युवकों में विमल सारथी, मोहन सारथी, विक्रम सारथी, वीरू, किशोर, रोहन, बलराज, अरुण, समीर आदि शामिल हैं।
विमल सारथी ने बताया कि आगे भी सफाई की क्रम चलता रहेगा
जनकपुर वार्ड के सभी युवा साथी बखूबी साथ निभा रहे है
इस कार्य को लेकर नगर में गणमान्य नागरिक प्रशंसा कर रहे है
No comments:
Post a Comment