जनपद पंचायत नवागढ के ग्राम तुस्मा के हृदय स्थल में गंदा पानी गली में बह रहा है
जिसे गांव के जनप्रतिनिधि भी देख रहे है लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है जो इस गंदगियों को सफाई करवा सके आपको बता दे कि ग्राम तुस्मा के बाडा चौक का रास्ता बेहद ही खराब है इस रास्ते से छोटे बच्चे स्कूल को जाते है वहीं ,युवा बुजुर्ग और महिलाओं भी इसी गली से होकर गुजर बसर कर रहे है गांव के सभी लोगों को इस मार्ग से आवागमन करने में इसी गंदे कीचड़ गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता हैं यह गली तुस्मा के प्रमुख मार्गों की जोड़ती है इसी गली में गांव के लोग इसी रास्ते से होकर रोजाना बाजार जाते है और सब्जी खरीदने इसी रास्ते से होकर मजबूरन गुजरना पड़ता है गांव के सरपंच सचिव भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है जिससे स्कूली बच्चे बेहद तकलीफ में है और लोग भी काफी परेशान है।
No comments:
Post a Comment