Wednesday, November 27, 2024

शिवरीनारायण ॐ अलौकिक आश्रम बोरसी में अब महा औघड़ रौद्र बाबा जी से प्रत्यक्ष रूप से बात करना आसान नहीं रहा

उनके दर्शन से ही सभी समस्याओं का समाधान एवं मनोकामनाओं की पूर्ति हो जाएगी ।प्राप्त समाचार के अनुसार ॐ अलौकिक आश्रम बोरसी में महा औघड़ रौद्र बाबा जी का दिव्य दरबार प्रत्येक रविवार को लगता है



 जहां सैकड़ो की संख्या में भक्तजन पहुंचकर अपनी-अपनी समस्याओं से निजात पाते हैं तथा उनके मनोकामनाओं की पूर्ति अवश्य रूप से होती है। लोगों के जीवन में हुए तरक्की ,उन्नति एवं चमत्कारों की लंबी चौड़ी फेहरिस्त है जिसे यू ट्यूब पर ओम अलौकिक आश्रम बोरसी सर्च करने पर विस्तृत जानकारियां मिल जाती हैं।बाबा जी के दर्शन एवम आशीर्वाद के लिए देश विदेश से लोग पहुंचते हैं।

       लोगों की मान्यता है कि बाबा जी के दरबार  में आए कोई भी भक्त आज तक खाली हाथ वापस नहीं आया। यहां कुछ भी चीज असंभव नहीं है।


    आश्रम के सूत्रों के मुताबिक बाबा जी के दरबार में पहुंचे व्यक्ति अपनी समस्याओं या मनोकामनाओ को मन में बोल देने से ही उन पर बाबा जी की कृपा हो जाती है ।बाबा जी से प्रत्यक्ष रूप से बात करने  की आवश्यकता नहीं है ,परंतु यदि कोई श्रद्धालु या व्यक्ति बाबा जी से प्रत्यक्ष रूप से बात करना चाहता है तो अब वह आसान नहीं रहा।

   यहां बाबा जी का दर्शन एवम आशीर्वाद निशुल्क है।परंतु यदि कोई व्यक्ति बाबा जी से प्रत्यक्ष रूप से मिलकर बाते करना चाहता है,तो उनके लिए  01 मिनट का 20 करोड़ रूपये निर्धारित है, सुनने में यह बहुत ही असहज लगता है,लेकिन कहने का तात्पर्य यह है कि बाबा जी से मिलकर  बाते करने की आवश्यकता नहीं है यहां आश्रम आकर उनके दर्शन मात्र से ही समस्त संतापो, दुखों एवं समस्याओं का समाधान एवं मनोकामनाओं के पूर्ति अवश्य रूप से हो जायेगी ।

No comments:

Post a Comment