Monday, November 18, 2024

ओम शांति भवन खरौद में राष्ट्रीय प्रेस दिवस समारोह संपन्न पत्रकारों का किया गया सम्मान

 ज्ञात हो कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ओम शांति भवन खरौद सेंटर में दिनांक 17 नवम्बर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस



 समारोह सफलता पूर्वक मनाया गया। सभी सम्माननीय पत्रकार साथियों को  शाल और श्रीफल भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया। इसके साथ ही समाचार पत्र का वर्तमान समाज में क्या प्रभाव पड़ता है इसके ऊपर विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने अपने विचारों से अवगत कराया। माउंट आबू से पधारे मीडिया प्रभाग के सदस्य भ्राता बी.के .चक्रधर ने सभी मीडिया बंधुओं को बताया कि हर वर्ष मुख्यालय माउंट आबू में वृहद रूप से कार्यक्रम आयोजित किया जाता हैं उसमें भाग लेने के लिए सभी पत्रकारों को आमंत्रित किया गया ब्रह्माकुमार डॉ. के के तिवारी ने अपने विचारों एवं संस्था में अपने 46 साल के अनुभवों से सबको लाभान्वित किया। खरौद संस्था प्रभारी बीके मंजू दीदी ने सभी पत्रकारों की सराहना करते हुए बताया कि हर आत्मा की मन की शक्ति घट रही है, इसलिए मीडिया कर्मी स्वयं की आत्मा की शक्ति को जागृत कर सुख शांति और समृद्धि की राह समाज को दिखाए, इसके लिए रोज सुबह पहला आधा घंटा स्वयं को सकारात्मक ऊर्जा से चार्ज करें। सभी को मेडिटेशन द्वारा गहन शांति की अनुभूति कराई। मंजु दीदी ने परमात्मा शिव को भोग की मधुर गीतों के साथ ब्रह्मा भोजन का भोग स्वीकार कराया। कार्यक्रम का कुशल संचालन बीके ममता बहन ने किया सभी पत्रकारों ने मीडिया प्रोग्राम की सराहना करते हुए हर वर्ष इसी प्रकार से कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह किया। कार्यक्रम के अंत में सभी पत्रकारों को ब्रह्माभोजन कराया गया राष्ट्रीय प्रेस दिवस कार्यक्रम रखा गया जिसमें आई बी सी 24 न्यूज के संवाददाता राजकुमार साहू, टी वी इंडिया 18 व दैनिक भास्कर संवाददाता मेलाराम कश्यप, नवभारत संवाददाता सुबोध शुक्ला, हरिभूमि संवाददाता मुकेश सोनी, पत्रिका न्यूज संवाददाता चक्रधर , राजस्थान लोक किरण संवाददाता विकास साहू, विस्तार न्यूज संवाददाता हिमांशु साहू, सी एन 24 संवाददाता उग्रेश्वर गोपाल केवट, न्यूज हवर संवाददाता अटल कश्यप, अमृत संदेश संवाददाता अजय केवट, पुष्पराज सिंह दैनिक भास्कर, सुरेश साहू हरिभूमि, बीके डॉ. कृष्णा भाई एवं बड़ी संख्या में भाई बहनें उपस्थित रहें, सभी का श्रीफल व शाल से सम्मानित किया गया

No comments:

Post a Comment