Saturday, November 9, 2024

कलशयात्रा के साथ हुआ श्रीमद्भागवत पाठ का शुभारंभ

 जांजगीर चाम्पा - समीपस्थ नवागढ़ विकासखंड के अन्तर्गत आने वाले मां शंवरीन दाई की पावन धरा अमोरा (महन्त) में आज भव्य कलशयात्रा के साथ श्रीमद्भागवत पाठ का शुभारंभ हुआ



यह कलशयात्रा धार्मिक संकीर्तन के साथ पाठ स्थल से शुरू हुई और गांव के देवरहा मैया तालाब में पानी भरकर गुड़ीपारा होते हुये गांव भ्रमण कर पुन: पाठ स्थल पहुंची। बताते चलें कि अखिल ब्रह्माण्ड नायक श्रीकृष्णचंद्र एवं राधा रानी की महती कृपा और पूर्वजों के पावन आशीर्वाद से अमोरा निवासी पं० मनोहर लाल पाण्डेय के सुपौत्र देवलोकवासी कपिलदेव पाण्डेय की स्मृति में श्रीमद्भागवत ज्ञानयज्ञ पाठ का आयोजन किया गया है।‌ पाठ विश्राम 13 नवम्बर बुधवार को , हवन एवं सहस्त्रधारा 14 नवम्बर गुरूवार को और वार्षिक श्राद्ध 15 नवम्बर शुक्रवार को होगा।‌ इस ज्ञानयज्ञ पाठ के आचार्य पं० सजीवन पाण्डेय , पं० बसंत तिवारी और पं० प्रवीण शर्मा हैं।

No comments:

Post a Comment