Monday, October 21, 2024

जोंधरा गांव के बाजार चौक में केवट निषाद समाज द्वारा वीरांगना बिलासा देवी केवट की प्रतिमा का किया गया अनावरण

बिलासपुर संभाग के मस्तुरी विधानसभा अंतर्गत ग्राम जोंधरा के हृदय स्थल  बाजार चौक मे वीरांगना माता बिलासा देवी केवट की  प्रतिमा का अनावरण किया गया



  कार्यक्रम में स्थानीय  विधायक दिलीप लहरिया,साथ ही पामगढ़ विधायक शेष राज हरवंश , बेलतरा विधायक  सुशांत शुक्ला ,एवं पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति  बांधी सहित अनेक अतिथि और समाजसेवी उपस्थित हुए हुए  विधायक दिलीप लहरिया  ने बधाई देते हुए कहा की  केवट निषाद समाज  का पूरे देश भर मे  बहुत ही बड़ा योगदान रहा है, साथ ही कहा  की  तत्कालीन मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने माता बिलासा  देवी केवट एयरपोर्ट नाम दे कर समाज का मान सम्मान गौरव गाथा बढ़ाया हैं विदित हो कि माता बिलासा देवी केवटिन ने अरपा नदी किनारे बिलासपुर नगर बसाया है जिसे  बिलासपुर महानगर के नाम से जाना जाता है बिलासपुर आज विश्वपटल के मानचित्र पर है जो कि केवट निषाद समाज के लिए गौरव की विषय है 

केवंट समाज के लिए तीन लाख रूपये रंग मंच एवं दस लाख रूपये सामुदायिक भवन के लिए मस्तुरी विधायक द्वारा घोषणा किया गया इसी दौरान जोंधरा बाजार चौक मे वीरांगना बिलासा देवी केवट की  प्रतिमा का अनावरण किया गया इसी बीच  बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने केंद्रीय राज्य मंत्री के  प्रतिनिधी के रूप मे पांच लाख रुपये  की रंग मंच हेतु  घोषणा किया  वही मंच के माध्यम से पामगढ़ विधायक शेष राज हरवंश ने भी पामगढ़ विधानसभा अंतर्गत ग्राम ससहा केवट निषाद समाज मंदिर के लिए अहाता निर्माण एवं किचन सेट के लिए आगामी बजट सत्र के बाद अनुदान देने की बात कही

निश्चित ही इन सभी विकास कार्य के राशियों से समाज की उत्तरोत्तर विकास होगी 

मंच संचालन रमेश चंद्र केवट ने की वहीं ससहा भिलोनी के  अध्यक्ष  जयपाल केवट ने आभार प्रदर्शन किया

इस दौरान पूरे ससहा भिलौनी परिक्षेत्र के समस्त पदाधिकारी समाजसेवी उपस्थित रहे साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिले से सामाजिक पदाधिकारी मौजूद रहे...

No comments:

Post a Comment