Friday, October 18, 2024

शिवरीनारायण में लकी ड्रॉ संपन्न भव्य श्री दुर्गा महोत्सव नवरात्रि की उपहार प्रतिभागियों को प्रदान किया गया

ज्ञात हो कि धर्म एवं आध्यात्म की नगरी शबरी नारायण धाम के महानदी किनारे मेला ग्राउंड में नगर पंचायत के समीप मातारानी श्री दुर्गा जी का भव्य मनमोहक आकर्षक दरबार 



 वृंदावन की श्री प्रेम मंदिर में मां दुर्गा , मां लक्ष्मी, मां सरस्वती,श्री गणेशजी ,श्री कार्तिक जी सहित भारत देश के 12 बारह ज्योतिर्लिंग मानो स्वर्ग की आसमानी वादियों में  विराजित किया गया  था जिसे देखने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ा था पूरे नवरात्र में 10 दिवसीय मेला भी लगा था जहां प्रतिदिन श्रद्धालुओ की संख्या अपार थी

वहीं श्री दुर्गा महोत्सव समिति द्वारा अलग अलग आकर्षक उपहार रखे गए थे सभी श्रद्धालु भक्तों ने 301 रुपए में कूपन लेकर  भाग्य आजमाए थे  जिसका लकी ड्रा 16 अक्टूबर को मातारानी के प्रेम मंदिर की डिजाइन में बने भव्य द्वार के सामने  किया गया सभी मुख्य टॉप टेन ड्रा छोटे छोटे बालिकाओं  ने निकला और शेष 241 ड्रा अन्य बाहर के व्यक्तियों द्वारा निकाला गया  मंच संचालन संदीप सुल्तानिया ने की 

इस अवसर पर सागर केशरवानी ,श्रीमती अंजनी तिवारी ,मनोज तिवारी ,पुरुषोत्तम शर्मा,राजेंद्र यादव,नितेश केशरवानी .,पिंटू भट्ट,शिवशंकर सोनी,गुलजीत गांधी,बिल्लू बंसल, गुड्डू केशरवानी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे इस बीच हजारों की संख्या में आसपास के लोग जिन्होंने कूपन लिए थे सब शामिल हुए 

प्रथम इनाम शिवरीनारायण के राधेश्याम केशरवानी को चमचमाती नया  कार,द्वितीय पुरस्कार पचरी के  राकेश कुमार साहू को बजाज पल्सर बाइक,,तृतीय पुरस्कार शिवरीनारायण के तनिष्क यादव को होंडा एक्टिवा वही चौथे पुरस्कार  धमतरी के संजय कुमार साहू को हीरो एच एफ डीलक्स बाइक मिला इसके बाद क्रमशः  रियान को स्मार्ट टीवी,शत्रुघ्न पटेल को  फ्रिज,,भागवत साहू को कूलर,बलराम केशरवानी को वाशिंग मशीन, पिंकी अग्रवाल को कंप्यूटर,मुकेश अग्रवाल को एसी अन्य प्रतिभागियों को 10 को होम थियेटर, 30 को  मिक्सी,100 को स्मार्ट वाच ,101 को  टिफिन बॉक्स

 सबको प्रदान किया गया पुरस्कार , इनाम वितरण की कार्यक्रम को यूं ट्यूब में लाइव दिखाया गया  इस अवसर पर आसपास के ग्रामीणजन उपस्थित थे

मंच के माध्यम से श्री दुर्गा महोत्सव आयोजन समिति ने सबका आभार जताया  समस्त नगरवासी और सबके  सहयोग से यह नवरात्र महोत्सव सफल सानंद वृहद रूप में संपन्न हुआ

No comments:

Post a Comment