महानदी के त्रिवेणी संगम तट पर अनंत काल से विराजित भगवान श्री शिवरीनारायण जी की पावन धारा में गद्दी महोत्सव का पर्व परंपरागत रूप से मनाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवरीनारायण मठ में
आश्विन शुक्ल पक्ष दशमी (दशहरा महोत्सव) के अवसर पर आयोजित किए जाने वाला गद्दी महोत्सव का पर्व बहुत ही गरिमामय रूप में श्रद्धा- भक्ति पूर्वक मनाया गया। शाम 6:00 बजे शिवरीनारायण मठ से शोभायात्रा मध्य नगरी चौक, हनुमान मंदिर, मेला ग्राउंड होते हुए जनकपुरी के लिए रवाना हुआ। यहां पहुंचकर शमी वृक्ष की पूजा अर्चना की गई, उनकी परिक्रमा करने के पश्चात सभी लोगों ने हनुमान जी का दर्शन पूजन किया और एक दूसरे को सोन पत्ती भेंट करके दशहरा उत्सव की शुभकामना एवं बधाई दी। शोभा यात्रा शाम 7:15 बजे शिवरीनारायण मठ पहुंचा यहां गद्दी स्थल पर होम, हवन, यज्ञ संपन्न होने के उपरांत महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज गद्दी पर विराजित हुए। सबसे पहले जगदीश मंदिर के पुजारी श्री त्यागी जी महाराज ने तिलक लगाकर आरती करके साल, श्रीफल, द्रव्य भेंट कर गुरुदेव महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया तत्पश्चात मठ मंदिर के मुख्तियार श्री सुखराम दास जी ने सपरिवार पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया, इसके बाद नगर एवं आस-पास तथा दूर दराज के क्षेत्र से आए हुए सभी श्रद्धालु भक्तों ने बारी-बारी से उनका दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। अंततः राजेश्री महन्त जी महाराज जगत नियंता भगवान श्री शिवरीनारायण जी के दरबार में हाजिर हुए। दर्शन पूजन बड़े मंदिर के पुजारी हरीश तिवारी जी ने संपन्न कराया। राजेश्री महन्त जी ने विश्व कल्याण की कामना की, फिर वे राम मंदिर, जगदीश मंदिर, पूर्वाचार्यों के चरण पादुका स्थल, तुलसी चौरा आदि सभी देवस्थानों का दर्शन पूजन करते हुए मठ में विराजित हुए। कार्यक्रम में विशेष रूप से वीरेंद्र तिवारी, पूर्णेन्द्र तिवारी, दिलीप तिवारी, योगेश शर्मा, ओम प्रकाश सुल्तानिया, पवन सुल्तानिया, बृजेश केसरवानी, पुरोहित राजू शर्मा जी, कमलेश सिंह, निरंजन लाल अग्रवाल, हरप्रसाद साहू, देवलाल सोनी, उदयराम कैवर्त, शंकर साहू, पुनीत राम केसरवानी, सीताराम शर्मा, सुबोध शुक्ला, अभिषेक शुक्ला, रामलाल यादव,राजेश अग्रवाल, नटवर अग्रवाल, राधेश्याम शर्मा, अशोक शर्मा, आदित्य जी, मनीराम यादव, ज्ञानेश शर्मा,भगत राम शर्मा, राजेश भठ्ठ,भुवनेश्वर दास वैष्णव, गजेंद्र दास वैष्णव, नारायण खंडेलिया, संदीप यादव, प्रतीक शुक्ला, बसंत यादव, पुनि राम साहू, दूजराम प्रधान, ओम प्रकाश शर्मा, बसंत देवांगन, पुरेंद्र सोनी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य नागरिक गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment