Friday, October 11, 2024

शिवरीनारायण में भजन गायिका शहनाज अख्तर की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया सबने किया खूब एंजॉय

धर्म एवं आध्यात्म की नगरी शबरीनारायण धाम में नवरात्र की पावन  पर्व की माहौल ही अलग है यहां की भव्यता देखते ही बन रही है




वृंदावन की प्रेम मंदिर की डिजाइन में भव्य और मनमोहक दरबार के अंदर मानो आकाशीय वादियों में मातारानी विराजमान है और भारत देश 12 बारह ज्योतिर्लिंग के दर्शन लाभ भी  मिल रहा है 

नवरात्र के सातवे दिन मध्यप्रदेश की सुप्रसिद्ध गायिका  शहनाज अख्तर की गीतों ने सबको झूमने पर किया मजबूर अपने एक से एक गीत ,भगवा रंग,मैया तेरे दरबार में दीवाने आए है,झूम झूम के ने, कूदे लंका में बजरंग बली, मच गई खलबली खलबली,राम जी की निकली सवारी,मैया पांव पैजनिया, सहित अनेक गीतों से शमा बांधे रखा ,अपनी गीत संगीत से सबका मन मोह लिया पूरे भारतवर्ष में नवरात्रि का पावन पर्व में सभी श्रद्धालु भक्त जो है अपने सुविधा अनुसार आसपास के मंदिरों देवालय,दुर्गा जी की दरबार में   माता रानी की चरणों में अपनी मन्नते लेकर जाते है  सुख शांति समृद्धि की कामना करते है एक अनुमान के मुताबिक शिवरीनारायण में पहली बार श्रद्धालुओं की दर्शन करने क्रम देखते ही बन रहा था शहनाज नाइट को देखने  दर्शकों की संख्या अपार थी एक अनुमान के मुताबिक कल बुधवार को नगर 1 लाख से भी ज्यादाश्रद्धालुओं का आवागमन होता रहा ,दिन भर नगर के प्रमुख गली चौक चौराहों में जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी नवरात्र में माता रानी श्री दुर्गा जी की महिमा अपार है  शहनाज अख्तर नाइट कार्यक्रम को लेकर   श्री दुर्गा महोत्सव समिति ने पूरे जी जान से मेहनत किया पुलिस प्रशासन ,नगर पंचायत प्रशासन,ने सेवाए प्रदान की वही नगर में 10 दिवसीय मेला भी लगा हुवा है 

12 अक्टूबर दशहरे के दिन छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम लहर गंगा की प्रस्तुति है  दशहरे के दिन भी  ऐसे माहौल रहेगा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है 

वही शिवरीनारायण नगर में लगभग 15 जगह दुर्गा जी प्रतिमा  विराजमान किया जाता था लेकिन इस बार 6 जगह जनकपुर,बाबा घाट,केरा चौक,रपटा मार्ग,शनि देव चौक,नाथ बाबा चौक में प्रतिमा विराजमान नही किया है जो की बेहतर संदेश है

भव्य आयोजन को लेकर प्रतिदिन श्रद्धालुओ की आगमन से बाजार में रौनकता दिखाई दे रहा है

No comments:

Post a Comment