Thursday, September 26, 2024

श्री महन्त लाल दास जी महाराज को याद किया गया शिवरीनारायण मठ में

शिवरीनारायण मठ मंदिर के श्री महन्त लाल दास जी महाराज को आश्विन कृष्ण पक्ष दशमी पितर श्राद्ध के अवसर पर याद किया गया



सुबह 6:00 बजे श्री शिवरीनारायण मठ पीठाधीश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने महानदी के त्रिवेणी संगम में पितरों को तर्पण किया, तत्पश्चात मठ पहुंचकर उन्होंने हवन करके पितरों को श्रद्धा सुमन अर्पित की। दोपहर 1:00 बजे भगवान की आरती, पूजन संपन्न होने के पश्चात शिवरीनारायण नगर के ब्राह्मणों को ब्राह्मण भोजन कराया गया। साथ ही श्रद्धालु भक्तों ने भी भोजन प्रसाद प्राप्त किया। राजेश्री महन्त जी महाराज ने अपने संदेश में कहा है कि- भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म में पितर तर्पण का विधान है। हमें अपने पूर्वजों को तर्पण अवश्य करना चाहिए इससे वे प्रसन्न होकर अपने वंशजों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं। यह सनातन परंपरा है युग- युगों से चलते आ रहा है, इसका निर्वाह हम सभी को करना ही चाहिए। उल्लेखनीय है कि राजेश्री महन्त जी महाराज पितर पक्ष में प्रत्येक दिन उषा काल में रायपुर स्थित खारुन नदी के महादेव घाट पहुंचकर श्री दूधाधारी मठ एवं शिवरीनारायण मठ के पूर्वाचार्यों को तर्पण करते हैं तथा वे प्रत्येक वर्ष दशमी तिथि को श्री महन्त लाल दास जी महाराज के तिथि के अवसर पर तर्पण करने के लिए शिवरीनारायण में महानदी के संगम पर उपस्थित होते हैं। श्राद्ध के इस कार्यक्रम में विशेष रूप से संत श्री राम गोपाल दास जी महाराज, विधायक शेषराज हरबंस, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, बृजेश केसरवानी, हेमंत दुबे, सुखराम दास जी, त्यागी जी महाराज,पूर्णेन्द तिवारी, कमलेश सिंह, निरंजन लाल अग्रवाल,योगेश शर्मा, ज्ञानेश शर्मा अमर मिश्रा, अनिल शर्मा, शत्रुघ्न शर्मा, संजय शर्मा, देवा लाल सोनी, ओम प्रकाश सुल्तानिया, कल्याण सिंह बर्मन,जगदीश यादव,रामतीरथ दास जी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य जन सम्मिलित हुए।

No comments:

Post a Comment