Friday, September 20, 2024

ग्राम छरछेद में टोना जादू के शक में केवट समाज के चार लोग की निर्मम हत्या की

जांच हेतु कांग्रेस कमेटी द्वारा  सात सदस्य टीम गठित किया गया था आज  पीड़ित परिवार से मिलकर हाल चाल जानकर उचित न्याय की बात कही और परिवार को ढांढस बंधाया आज शैलेश नितिन त्रिवेदी ने और पिछले दिन कुंवर सिंह निषाद ने परिवार को आर्थिक रूप से व्यक्तिगत सहयोग राशि प्रदान की 




रायपुर छत्तीसगढ़ केवट निषाद समाज के  प्रदेश अध्यक्ष गुण्डरदेही विधानसभा के विधायक ,ने कहा की छत्तीसगढ़ सरकार मामला को गंभीरता से ले 

इस परिवार के  3 वयस्क और  11 माह की दूध मुंही बच्चे यानी की  कुल  चार सदस्य ही नही  तीन परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है 

इस विषय को गंभीरता से लेते हुए शासन 50 लाख का  मुवावजा प्रदान करे और प्रमुख सदस्य को नौकरी दे जिससे परिवार की सहयोग हो जीविकोपार्जन में दिक्कत न हो  बच्चो की शिक्षा पढ़ाई लिखाई  देखरेख सबको ध्यान देते हुए सरकार उचित न्याय करे 

आज पूरे छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था लचर है 

2 दिन में अगर उचित न्याय मुआवजा नही मिलता है तब 

प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री से निवेदन ,और आगाह करता हु की  मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित न्याय करे नही तो सबसे बड़ा सामाजिक हड़ताल छरछेद कसडोल में करेंगे जिसके जिम्मेदार शासन प्रशासन होंगे

इस अवसर पर मुख्य रूप से

पामगढ़ विधायक श्रीमती शेषराज हरवंश, बिलाईगढ़ विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे,कसडोल विधायक संदीप साहू , पूर्व अध्यक्ष मत्स्य कल्याण बोर्ड के एम आर निषाद,शैलेश नितिन त्रिवेदी ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद ठाकुर,नगर पंचायत अध्यक्ष ,जनपद अध्यक्ष,ग्राम के सरपंच और मल्दा के सरपंच कुलेश्वर निषाद,

श्रीमती गायत्री निषाद,दीपक केवट,डॉक्टर मनहरण केवट,अजय कुमार केवट,उग्रेश्वर गोपाल केवट,प्रवेश निषाद,सहित अनेक जनप्रतिनिधि,गणमान्य उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment