Tuesday, September 17, 2024

जिला निषाद (केवट )समाज बेमेतरा के द्वारा बलौदाबाजार जिला के ग्राम छरछेद विकासखण्ड कसडोल मे

समाज के एक ही परिवार के चार सदस्यों की निर्मम हत्या किया गया है जिसके विरोध मे अतिशीघ्र कार्यवाही को लेकर कलेक्टर बेमेतरा को सौपा ज्ञापन 



बेमेतरा - माननीय श्री विष्णु देव साय जी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं महामहीम राज्यपालछ. ग. शासन के नाम जिला कलेक्टर बेमेतरा एवं पुलिस अधीक्षक बेमेतरा को ग्राम छरछेद तहसील कसडोल जिला बलौदा बाजार केवट (निषाद) परिवार के चार व्यक्तियों की हुई जघन्य हत्या के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने एवं पीड़ित परिवार को 50 लाख सहायता राशि प्रदान करने साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया ज्ञात हो की कुछ दिन पहले समाज के एक ही परिवार के दूध मुही बच्ची के साथ कुल चार केवट जाति के व्यक्तियों की हुई जघन्य एवं निर्मम हत्या की गई जिलाध्यक्ष दिलीप निषाद एवं पूर्व प्रांतीय महासचिव बोधी राम निषाद ने अपनी उदबोधन मे कहा की छत्तीसगढ़ निषाद (केवट) समाज जिला बेमेतरा सहित सम्पूर्ण निषाद (केवट) समाज घटना की कड़ी निंदा करता है, साथ ही कलेक्टर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय और माननीय राज्यपाल महोदय से इस अपराध में संलिप्त अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी कर भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं भारतीय दंड संहिता के तहत कठोर कार्यवाही किया जाए छत्तीसगढ़ के नदी एवं कछारों के किनारे बसे निषाद (केवट) जाति के लोग सरल एवं सीधे स्वभाव के हैं जो रोजमर्रा की जीवन जी रहे हैं साथ ही आज के परिवेश में जादू टोना जैसे दकियानूसी अन्धविश्वास सोच रखने वाले ऐसे अपराधियों को कठोर एवं कड़ी सजा दिलाया जाए, यदि एक सप्ताह के भीतर अपराधियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही नहीं किया जाता है तो जिला निषाद (केवट ) समाज बेमेतरा सहित सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ निषाद (केवट) समाज प्रदेश संगठन सामाजिक स्तर मे आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी। ज्ञापन देने वालों मे प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष निषाद समाज दिलीप निषाद, पूर्व प्रांतीय महासचिव बोधी राम निषाद, कोषाध्यक्ष कंश राम निषाद, संगठन सचिव रेवा राम निषाद, सचिव नरेंद्र कुमार निषाद, कार्यालय सचिव ज्ञान प्रसाद निषाद, ईश्वरी निषाद, राजेन्द्र निषाद, सुखनंदन निषाद, कलाराम निषाद, बुधुराम निषाद, बिमलेश निषाद, राजकुमार निषाद, बुधारू निषाद, भूखन निषाद, शिवबगस, लीला राम, नरेंद्र, भगवानी, संतोष, फुलेश, रामवतार, फागु निषाद पदाधिकारी सहित बहुतो की संख्या मे सामाजिक बंधु गण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment