Friday, August 16, 2024

कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के हेड कोच बने एच मालातेश

हरियाणा पंचकूला में हो रहे तीन देवासी चैंपियनशिप में आज कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया की टीम ने एक बड़ा फैसला 



लेते हुए इंडिया हेड कोच के पद की बदलाव की है जिसमे एच मालातेश को सर्वसम्मति से इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया है कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट बैकुंठ सिंह एवं जनरल सेक्रेटरी योगेश कालरा ने एच मालातेश को सबके सामने उन्हें नियुक्ति पत्र देकर उन्हें बधाई सुभकामना दी एवं अपने पद पर निष्ठा पूर्वक कार्य करने व पद गरिमा को बरकरार रखने की बात कही इस खुसी के अवसर पर पूरे भारत वर्ष से आए कोच मैनेजर एवं खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी

No comments:

Post a Comment