Friday, August 16, 2024

शिवरीनारायण में शिव भक्तों ने निकाली शाही सवारी उज्जैन की महाकाल महादेव के तर्ज पर....

शिवरीनारायण नगर शिव भक्ति में झूमते गाते नजर आये बोल बम की जयकारों से गूंज उठा शहर



सर्व हिंदू समाज की तत्वाधान में तीसरा वर्ष भव्य कांवर यात्रा शाही सवारी निकाला गया धर्म एवं आध्यात्म नगरी शबरी धाम शिवरीनारायण से कांशी धाम खरौद में शिव भक्तों ने पंच तत्व पंच अमृत गंगाजल से अभिषेक कर सबकी सुख शांति समृद्धि की कामना की शिव भक्तो ने शाही सवारी उज्जैन महाकाल की तर्ज पर सुसज्जित साज सज्जा वेशभूषा से उत्तरप्रदेश मेरठ,दिल्ली के कलाकारों ने मनमोहक जीवंत झांकी प्रस्तुत की जिसे देखने के लिए पूरा नगर सहित आसपास के क्षेत्रवासी की भीड़ उमड़ पड़ा बोलबम के नारों से ,15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की तिरंगा ध्वज देश भक्ति और शिव भक्ति की थीम पर यह तीसरा वर्ष सुंदर तैयारी के साथ महानदी की जल भर कर रपटा घाट, केरा चौक,बॉम्बे मार्केट,नटराज चौक ,शबरी चौक,होते हुए काशी धाम खरौद नगरी पहुंची जहां पंच तत्व पंच जल गंगाजलअर्पण कर सब की सुख शांति समृद्धि की कामना की इस कार्य में हजारों श्रद्धालु ने सहभागिता निभाया शाही कावर शोभायात्रा में भगवान भोलेनाथ जी सुसज्जित मूर्ति ,भगवान शंकर माता पार्वती और और उनके बाराती भूत पिशाच के रूप में सम्मिलित थे और हजारों की संख्या में शिव भक्त महिला पुरुष युवा सामिल हुए 

भगवान लक्ष्मणेश्वर महादेव मंदिर को आकर्षक फूल माला ओ से सजाया गया था भव्य आतिसबाजी की गई 

डीजे माधव की संगीत धुन आकर्षक लाइटिंग से कार्यक्रम

का शोभा आनंद मय रहा सभी नाचते गाते थिरकते रहे

No comments:

Post a Comment