कराते एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में सभी जिलों से लगभग 100 खिलाड़ी हरियाणा पंचकूला के ओलम्पिक भवन में 16 से 18 अगस्त तक होने वाले नेशनल चेम्पियनशिप 2024 के लिए
चयनित किये गए है जिसका तैयारी को लेकर आज बिलासपुर के डीपी विप्र महाविद्यालय में एसोसिएशन के अध्यक्ष शुसील चंद्रा ,सिहान तापेस बोस , रामु भैना,आदिल खान ,प्रतीक सोनी, संजय बंजारे,फिजा बनो, सहित कई अनुभवी कराते मास्टरों के द्वारा सभी खिलाड़ियों को स्पेसल ट्रेनिग दी गई जिसमें सभी बच्चो ने खेल के बारीकियों ध्यान से देखा और शिखा इस अनुभव से वे जीत को निश्चित ही हासिल कर सकते हैं और अपना और अपने राज्य का नाम पुरे भारत मे रौशन कर सकते हैं एसोसिएशन के अध्यक्ष शुसील चंद्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ से हरियाणा पंचकूला जाने वाले सभी महिला और पुरुष खिलाड़ियों को लाने ले जाने के लिए अनुभवी कोच और ऑफीसियल की टीम बनाई गई है जिसमे गर्ल्स कोच के लिए सब जूनियर गर्ल्स के लिए महिला कोच फिजा बानो जूनियर गर्ल्स के लिए पवन कश्यप सीनियर गर्ल्स के लिए रामु भैना को नियुक्त किया गया है वहीं बायस कोच सब जूनियर के लिए काजी हसन जूनियर के लिए अनिल बर्नवाल और सीनियर के लिए मनोज यादव को जिम्मेदार दी गई है ये सभी मास्टर काफी अनुभवी है वंही टीम मेनेजर के लिए तपेश बोस को बनाया गया है और ऑफिसियल के लिए सुशील चंद्रा, अविनाश प्रसाद,आदिल खान,दीपक चौथा,रंजन डे, संजुक्ता दास, प्रतीक सोनी, मुरली नायर जैसे सीनियर और अनुभवी लोगो को महत्वपूर्ण जवाबदारी सौंपी गई है
No comments:
Post a Comment