Friday, August 16, 2024

शिवरीनारायण में स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति के साथ मनाया नगर के सभी विद्यालय में

सरकारी गैर सरकारी संस्थान , प्रतिष्ठान में शान से लहराया तिरंगा



15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ देशभक्ति के साथ शिवरीनारायण नगर में मनाया गया ज्ञात हो कि सुबह से ही बारिश हो रही थी सभी स्कूल विद्यालय ,नगर पंचायत,थाना, पीडब्ल्यूडी,तहसील,विभिन्न प्रतिष्ठान, नगर के आंगनबाड़ी,सामाजिक मंदिर कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस शान से मनाया गया

सबने आजादी की 78 वी वर्षगांठ में वीर शहीदों को नमन किया छाया चित्र में पुष्प धूप दीप श्रीफल अर्पित की पूरा नगर में घर घर तिरंगा का भी असर दिखा

सभी सरकारी गैर और सरकारी,संस्थान प्रतिष्ठान में जगह जगह बूंदी नारियल की प्रसाद वितरण किया गया

No comments:

Post a Comment