Sunday, August 4, 2024

अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षकों को दिया गया पांच दिवसीय प्रशिक्षण

जांजगीर-चांपा (शिवरीनारायण):- राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद रायपुर एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जांजगीर के निर्देशानुसार सभी प्राथमिक विद्यालयों के अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम स्व० चन्द्रकिरण शर्मा कन्या पूर्व माध्य शाला शिवरीनारायण में आयोजित किया गया। 30 जुलाई से 03 अगस्त तक




प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्मानिय ओमप्रकाश शर्मा (प्रधानपाठक) रोहीत कुमार पटेल एवं एरावत साहू सीएसी शिवरीनारायण के द्वारा मां सरस्वती की छायाचित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात प्रारंभ किया गया। प्रशिक्षण का उद्‌देश्य प्राथमिक स्तर के बच्चो में अंग्रेजी में बोलने हेतु कौशल सृजन करने तथा बोलने का अभ्यास को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मास्टर ट्रेनर्स धनेश्वर प्रसाद देवांगन एवं पिटर अगस्टिन पीटर के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के चतुर्थ दिवस डाइट जांजगीर से प्राध्यापक नेहरू प्रधान एवं पंचम दिवस विजयकुमार लहरे (बी इ ओ), इन्दुमणी सिंह, बसंत देवांगन संकुल प्राचार्य निरीक्षण हेतु उपस्थित हुए  उनके द्वारा परिक्षार्थी शिक्षकों को मोटिवेशनल स्पीच दिया गया साथ ही प्रशिक्षण उपरांत कक्षाओं में सफल क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया। सभी शिक्षक रुचि के साथ गतिविधियों


में शामिल हुए। प्रशिक्षण की विशेषता यह है कि सभी प्रशिक्षार्थी मास्टर ट्रेनर्स आपस में अंग्रेजी में ही वार्तालाप, फीड बैग, प्रस्तुतीकरुण दिया गया । निर्देशित किया गया कि कक्षा में अंग्रेजी विषय पढ़ाते समय अंग्रेजी मे ही बोलने का प्रयास किया जाना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित समय सारिणी के अनुसार संचालित किया गया। निरीक्षण कर्ताओं द्वारा शिक्षकों की गतिविधि में भागीदारी का अवलोकन किया तथा शिक्षकों की उपस्थिति, भोजन व्यवस्था आदि


का जायजा लिया। कार्यक्रम का समापन श्री विजय कुमार बहरे (बी ई ओ)नवागढ़, श्री बंसत कुमार देवांगन (संकुल प्राचार्य एवं श्री इन्दुमणी सिंह (ए बी ई ओ), एवं श्री ओमप्रकाश शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ साथ ही अजीम प्रेमजी फाउन्डेशन के सदस्य मो० अरशद रफी का विशेष सहयोग रहा

No comments:

Post a Comment